Self-assessment with TS Inter 2nd Year Hindi Model Papers and TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper May 2022 allows students to take charge of their own learning.
TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper May 2022
Time : 3 Hours
Max Marks : 100
सूचनाएँ :
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
- जिस क्रम में प्रश्न दिये गये हैं, उसी क्रम में उत्तर लिखना अनिवार्य है ।
खण्ड – ‘क’ (60 अंक)
I निम्नलिखित किसी एक पद्य का भावार्थ लिखिए ।
1. रहिमन विपदा ही भली, जो थोरे दिन होय ।
हित अनहित या जगत में, जानि परत सब कोय |
2. समै- समै सुंदर सबै, रूप कुरूप न कोय ।
मन की रुचि जेती जितै, तित तेती रुचि होय ॥
3. खैर, खून, खाँसी, खुसी, बैर, प्रीति, मदपान ।
रहिमन दाबै ना दबै, जानत सकल जहान |
II. निम्नलिखित किसी एक कविता का सारांश 5-6 वाक्यों में लिखिए । (1 × 6 = 6)
1) जो बीत गयी
2) ‘बच्छे काम पर जा रहे है’
3) गुलाबी चूड़ियाँ
III. निम्नलिखित किसी एक पाठ का सारांश 5-6 वाक्यों में लिखिए । (1 × 6 = 6)
1) पहाड़ से ऊँचा आदमी
2. सयानी बुआ
3) उपभोक्तावाद की संस्कृति
IV. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो के उत्तर 3-4 वाक्यों में लिखिए । (2 × 4 = 8 )
1) ‘गाँव का ईश्वर’ एकांकी का उद्देश्य क्या है ?
2) ‘अंधेर नगरी’ एकांकी के अंत में फाँसी पर कौन चढ़ा और क्यों ?
3) गोबरधनदास के बारे में आप क्या जानते हैं ?
4) रतन कौन है ? उसके बारे में तीन-चार वाक्य लिखिए |
V. निम्रलिखित पद्यांशों में से किन्हीं दो पद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए |
1) कितने इसके तारे टूटे,
कितने इसके प्यारे छूटे,
जो छूट गए फिर कहाँ मिले;
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है ।
जो बीत गई सो बात गई
2) हाँ भाई, मैं भी पिता हूँ
वो तो बस यूँ ही पूछ लिया आपसे
वरना किसे नहीं भाएँगी ?
नन्हीं कलाइयों की गुलाबी चूड़ियाँ ।
3) प्राइवेट बस का ड्राइवर है तो क्या हुआ,
सात साल की बच्ची का पिता तो है ।
सामने गियर से ऊपर
हुक से लटका रक्खी हैं
काँच की चार चूड़ियाँ गुलाबी
4) क्या अंतरिक्ष में गिर गई हैं सारी गेंदें
क्या दीमकों ने खा लिया है
सारी रंग विरंगी किताबों को
5) सूखी कितनी इस की कलियाँ
मुर्झई कितनी वल्लरियाँ,
जो मुर्झई फिर कहाँ खिलीं;
पर बोलो सुखे फूलों पर
कब मधुवन शोर मचाता है ।
जो बीत गई सो बात गई !?
VI. निम्नलिखित गद्यांशों में से किन्हीं दो गद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए । (2 × 3 = 6)
1) पहाड़ मुझे उतना ऊँचा कभी नही लगा जितना लोग बताते हैं । मनुष्य से ज़्यादा ऊँचा कोई नहीं होता ।
2) उपभोक्ता संस्कृति हमारी सामाजिक नींव को ही हिल रही है । यह एक बड़ा ख़तरा है । भविष्य के लिए यह एक बड़ी चुनौती है ।
3) ङमारे सीमित संसाधनों का घोर अपव्यय हो रहा है । जीवन की गुणवत्ता आलू के चिप्स से नहीं सुधरती । न बहुविज्ञापित शीतल पेयों से भले ही वे अंतरर्राष्ट्रीय हों ।
4) यों बुआजी की गृहस्थी जमे पंद्रह वर्ष बीत चुके थे, पर उनके घर का सारा सामान देखकर लगता था, मानों सब कुछ अभी कल ही खरीदा हो ।
5) गेलौर से वजीरगंज जाने की 90 किलोमीटर की दूरी को 13 किलोमीटर ला देने वाला यह रास्ता एक श्रमिक के प्यार की निशानी है । एक अंग्रेज पत्रकार ने लिखा: ‘पूअरमैंस ताजमहल’ ।
VI. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर तीन-चार वाक्यों में लिखिए। (2 × 3 = 6)
1) बिहारी का संक्षिप्त परिचय लिखिए ।
2) बीत गयी सो बात गयी कविता में प्रकृति के माध्यम से क्या प्रेरणा मिलती है ?
3) ‘बच्छे काम पर जा रहे हैं’ कविता में कवि क्या प्रश्न पूछता हा ?
4) हरिवंशराय बच्चन का संक्षिप्त परिचय दीजिए ।
5) रहीम का संक्षिप्त परिचय लिखिए ।
6) नागार्जुन का संक्षिप्त परिचय लिखिए |
VIII. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर तीन-चार वाक्यों में लिखिए। (2 × 3 = 6 )
1) दशरथ माँझी ने पहाड़ तोड़ने की बात क्यों सोची ?
2) मन्नू भंडारी के बहुचर्चित उपन्यास कौनसे हैं ? उनकी विशेषता क्या है ?
3) उपभोक्तावाद संस्कृति का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है ?
4) तेलंगाना की राजधानी क्या है ? उसके बारे में लिखिए ।
5), सोलंगाना के किसी एक मनपसंद दर्शनीय स्थल के बारे में लिखिए
6) ‘पहाड़ से ऊँचा आदमी’ पाठ से हम क्या सीखते हैं ?
IX. निम्नलिखित प्रश्नों का एक वाक्य में उत्तर लिखिए ।
1) रहीम फिमके दरबारी कवि थे ?
2) बिहारी की रचना का नाम लिखिए ।
3) ‘गुलाबी चूड़ियाँ’ कविता के कवि कौन हैं ?
4) नागार्जुन का असली नाम क्या है ?
5) ‘गुलाबी चूड़ियाँ’ कविता में कौनसा रस है ?
X. निम्नलिखित प्रश्नों का एक वाक्य में उत्तर लिखिए । (5 × 1 = 5)
1) दशरथ माँझी ने पहाड़ को किससे काटा ?
2) भद्राचलम में किसका मंदिर है ?
3) दशरथ माँझी की पत्नी का नाम क्या था ?
4) उपभोक्तवाद की संस्कृति पाठ के लेखक कौन हैं ?
5) ‘सयानी बुआ’ नामक कहानी की लेखिका कौन हैं ?
खण्ड – ‘ख’ (40 अंक)
XI. निम्नलिखित में से एक पत्र लिखिए । (1 × 5 = 5)
1) तीन दिन का अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य के नाम पत्र लिखिए।
2) विज्ञान यात्रा पर जाने के लिए पिताजी से रूपये माँगने हेतु पत्र लिखिए |
3) उच्च शिक्षा के लिए टी. सी. (स्थानांतरण पत्र) तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र की आवश्यकता हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए ।
XII. निम्नलिखित में से किन्ही आठ शब्दों का सन्धि विच्छेद कीजिए । (8 × 1 = 8)
1) हिमालय
2) एकैक
3) नयन
4) महेंद्र
5) सज्जन
6) मनोनुकूल
7) सदैव
8) नरेश
9) जगदीश
10) रवीन्द्र
11) पुस्तकालय
12) पवन
13) ज्ञानोपदेश
14) महश
15) विद्यार्थी
16) सम्मान
XIII. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच शब्दों के समास के नाम लिखिए । (5 × 1 = 5)
1) भरपेट
2) आजीवन
3) शरणागत
4) राजकुमार
5) चक्रधर
6) सतसई
7) कमलनयन
8) जलज
9) नवग्रह
10) माता-पिता
XIV. निम्नलिखित विज्ञापन पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए । (4 × 1 = 4)
1) फ्लैग डे कब मनाया जाता है ?
2) दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फौज़ कौनसी है ?
3) फ्लैग डे के दिन किसके कल्याण के लिए फण्ड एकत्रित करते है ?
4) दुनिया की सबसे बडी वालिंटियर सेना किसके पास है ?
आ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए । (4 × 1 = 4 )
एच. आई. वी. एक अतिसूक्ष्म विषाणु हैं जिसकी वजह से एड्स हो ‘सकता है। एड्स स्वयं में कोई रोग नहीं है बल्कि एक संलक्षण है । यह मनुष्य की अन्य रोगों से लड़ने की नैसर्गिक प्रतिरोधक क्षमता को घटा देता हैं । प्रतिरोधक क्षमता के क्रमशः क्षय होने से कोई भी अवसरवादी संक्रमण, यानिळाम सर्दी जुकाम से ले कर फुफ्फुस प्रदाह, टीबी, क्षय रोग, कर्क रोग जैसे रोग तक सहजता से हो जाते हैं और उनका
इलाज करना कठिन हो जाता हैं और मरीज़ की मृत्यु भी हो सकती है। यही कारण है कि एड्स परीक्षण महत्वपूर्ण है। सिर्फ एड्स परीक्षण से ही निश्चित रूप से संक्रामण का पता लगाया जा सकता है। एड्स एक तरह का संक्रामक यानी की एक से दूसरे को और दूसरे से तीसरे को होने वाली एक गंभीर बीमारी है। एड्स का पूरा नाम ‘एक्वायर्ड ईम्यूनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम’ (Acquired Immuno Deficiency Syndrome) है और यह एक तरह के विषाणु जिसका नाम HIV (Human Immuno Deficiency Virus) है, से फैलती हैं, अगर किसी को HIV है तो ये जरूरी नहीं की उसको एड्स भी है। HIV वायरस की वजह से एड्स होता है अगर समय सहते वायरस का इलाज़ कर दिया गया तो एड्स होने खतरा कम हो जाता है ।
1) एच.आई.वी. कैसा विषाणु है ?
2) किसका परीक्षण महत्वपूर्ण है ?.
3) AIDS का पूर्ण रूप क्या है ?
4) एड्स का खतरा कैसे कम हो सकता है ?
XV.
अ ) निम्नलिखित में से किन्ही चार मुहावरों के अर्थ लिखिए | (4 × 1 = 4)
1) अंगूठा छाप होना
2) पेट में चूहे कूदना
3) अंधे की लाठी
4) ईद का चाँद होना
5) तारे तोड़ लाना
6) कमर कसना
7) हौसला बढ़ाना
8) आँखों का तारा
आ) निम्नलिखित में से किन्ही चार लोकोक्तियों के अर्थ लिखिए । (4 × 1 = 4)
1) उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
2) यथा राजा तथा प्रजा
3) एक पंथ दो काज
4) ऊँट के मुँह में जीरा
5) अन्धा क्या चाहे दो आँखें
6) साँप मरे और लाठी न टूटे
7) अधजल गगरी छलकत जाय
8) ओखली में सिर दिया तो मूसल से क्या डरना
XVI. निम्नलिखित वाक्यों में से किन्ही तीन वाक्यों का वाच्य बदलिए । (3 × 2 = 6 )
1) राम पुस्तक पढ़ता है ।
2) वह रोटी खाता है ।
3) उससे खेला जाता है ।
4) राम नहीं सोता है ।
5) मोहन पाठ पढ़ता है ।
6) सीता नहीं बैठती |
7) वह कविता सुनती है ।
8) अखिला से सोया नहीं जाता है ।