TS 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

Reviewing TS 10th Class Hindi Model Papers Set 5 can help students identify areas where they need improvement.

TS SSC Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

Parts – A & B

Time : 3.00 Hours
Max. Marks : 80

Instructions :

  1. Read the following question paper and understand every question thoroughly.
  2. Answer all the questions as directed.
  3. Part-‘A’ questions are to be written in the separate Answer Booklet.
  4. Write the answers to the questions under Part-‘B’ on the question paper itself and attach it to the answer booklet of Part-‘A’.

Part – A

Time: 2.30 Hours
Marks : 60

Section – I
I. प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए ।

(अ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक या दो पंक्तियों में लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

उच्च शिक्षा पूरी कर अंबेड्कर भारत लौट आये । यहाँ वडोदरा महाराज के सैनिक सचिव पद पर नियुक्त हुए। बाद में मुंबई जाकर सीडेनहोम कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर नियुक्त हुए। किंतु कुछ लोगों की संकीर्ण विचारधारा से दुखी होकर नौकरी से त्यागपत्र दे दिया । इतना होने पर भी आपका आत्मबल कभी कम नहीं हुआ | आपका दृढ़ विश्वास था, ‘मन के हारे हार है, मन के जीते जीत ।’ सन् 1919 में लंदन जाकर अपने अथक परिश्रम से एम. एस. सी., डी.एससी. और बैरिस्ट्री की उपाधि प्राप्त की ।

प्रश्न :

प्रश्न 1.
भारत लौटने पर अंबेड्कर को किस पद पर नियुक्त किया गया था ।
उत्तर:
भारत लौटने पर अंबेड्कर को बड़ौदा महाराज के सैनिक सचिव के पद पर नियुक्त किया गया ।

प्रश्न 2.
अंबेड्कर को अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर का पद क्यों छोड़ना पड़ा ?
उत्तर:
कुछ लोगों की संकीर्ण विचारधारा से दुखी होने के कारण अंबेडकर को प्रोफेसर का पद छोड़ना पड़ा ।

TS 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

प्रश्न 3.
अंबेड्कर का दृढ़ विश्वास क्या था ?
उत्तर:
अंबेड्कर का दृढ़ विश्वास, “मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।” था।

प्रश्न 4.
अपने अथक परिश्रम से अंबेड्कर ने कौन – कौन सी उपाधियाँ प्राप्त की ?
उत्तर:
अपने अथक परिश्रम से अंबेड़कर ने एम. एस. सी., डी. एस. सी. और बैरिस्ट्री की उपाधियाँ प्राप्त की ।

प्रश्न 5.
उपरोक्त गद्यांश किस पाठ से लिया गया है ?
उत्तर:
उपरोक्त गद्यांश ‘हम सब एक हैं’ पाठ से लिया गया है ।

(आ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक या दो पंक्तियों में लिखिए । (5 × 2 = 10 M)

अपने जीवन में तीन बातों को मैं प्रधान पद देता हूँ । उनमें पहली है – ‘उद्योग’ | अपने देश में आलस्य का भारी वातावरण है । यह आलस्य बेकारी के कारण आया है। शिक्षितों का उद्योग से कोई तालूक ही नहीं रहता, और जहाँ उद्योग नहीं वहाँ सुख कहाँ ।

दूसरी बात जिसकी मुझे धुन है, वह ‘भक्तिमार्ग’ है । बचपन से ही मेरे मन पर यदि कोई संस्कार पड़ा है तो वह भक्तिमार्ग का है । उस समय मुझे माता से शिक्षा मिली । आगे चलकर आश्रम में दोनों वक्त की प्रार्थना करने की आदत पड़ गयी ।

तीसरी एक और बात को मुझे धुन है, पर सबके काबू की वह चीज़ नहीं हो सकती । वह चीज़ है – ‘खूब सीखना और खूब सिखाना ।’ जिसे जो आता है वह उसे दूसरे को सिखाए और जो सीख सके उसे वह सीखे ।

प्रश्न :

प्रश्न 6.
गद्यांश में किन तीन बातों का उल्लेख है ?
उत्तर:
गद्यांश में इन तीन बातों का उल्लेख हैं –

  1. उद्योग
  2. भक्तिमार्ग और
  3. खूब सीखना और खूब सिखाना ।

प्रश्न 7.
आलस्य का कारण क्या है ?
उत्तर:
आलस्य का कारण है ‘बेकारी’ |

प्रश्न 8.
लेखक को उनकी माता ने क्या शिक्षा दी थी ?
उत्तर:
लेखक को उन की माता ने भक्तिमार्ग की और दोनों वक्त प्रार्थना करने की शिक्षा दी थी ।

प्रश्न 9.
किस बात को लेखक ने सबके लिए कठिन माना है ?
उत्तर:
खूब सीखने और खूब सिखाने की बात को लेखक ने सब के लिए कठिन माना है ।

प्रश्न 10.
गद्यांश के लिए उचित शीर्षक लिखिए |
उत्तर:
गद्यांश के लिए उचित शीर्षक है ‘तीन बातें’ ।

इ) निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

आने तो दे, धुल जाएगा सारा का सारा रूखीला अहसास
अकड़ीला मिज़ाज जो चिपका है घर की सारी की सारी दीवारों
बंद दरवाज़ों खिड़कियों में ।
तेरी आँखों में तैरते ये समुंदर ये आसमान के अक्स
मैंने देख लिए हैं माँ ।
माँ ……. जा सकती हूँ मैं दूर पार उस झिलमिलाती दुनिया में
ला सकती हूँ वहाँ से चमकीले टुकड़े तेरे सपनों के,
समुंदर की लहरों के थपेड़ों में ढूंढ़ सकती हूँ मैं
मोती और सीपी और नाविकों के किस्से ।
कर सकती हूँ माँ, मैं सब कुछ जो रोशनी – सा चमकीला
रंगों – सा चटकीला हो, पर आने तो दे, डर मत माँ …….. मुझे आने

प्रश्न :

प्रश्न 11.
मोती, सीपी और नाविकों के किस्से कहाँ होते हैं ?
उत्तर:
मोती, सीपी और नाविकों के किस्से समुद्र की लहरों के थपेडों में होते हैं ।

प्रश्न 12.
माँ के डरने का कारण क्या है ?
उत्तर:
सामाजिक विषमता ही माँ के डरने का कारण है ।

TS 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

प्रश्न 13.
घर के भीतर घमंड विद्यमान रहने की बात किस पंक्ति से प्रकट होती है ?
उत्तर:
अकडीला मिज़ाज जो चिपका है घर की सारी की सारी दीवारों – इस दूसरी पंक्ति से घर के भीतर घमंड़ विद्यमान रहने की बात प्रकट होती है ।

प्रश्न 14.
झिलमिलाती दुनिया से लड़की क्या लाना चाहती है ?
उत्तर:
झिलमिलाती दुनिया से लड़की माँ के सपनों के चमकीले टुकड़े लाना चाहती है ।

प्रश्न 15.
उपर्युक्त पद्यांश किस कविता से लिया गया है ?
उत्तर:
उपर्युक्त पद्यांश “माँ मुझे आने दे !?” | नामक कविता से लिया गया है ।

Section – II
II. अ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन – चार पंक्तियों में लिखिए । (4 × 4 = 16)

प्रश्न 16.
कवि बिहारीलाल का परिचय अपने शब्दों में लिखिए ।
उत्तर:

  • कवि विहारीलाल का जीवन काल 1595 से 1663 है ।
  • आपकी प्रसिद्ध रचना ‘बिहारी सतसई’ है ।
  • इनके दोहे नीतिपरक होते हैं ।
  • इनके दोहों के लिए ” गागर में सागर” भर देने वाली बात कही जाती है ।

प्रश्न 17.
बेटियों की पढ़ाई की आवश्यकता के बारे में अपने विचार लिखिए ।
उत्तर:
आज की बेटियाँ कल की महिलाएँ हैं महिलाएँ परिवार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। परिवारों को जोड़कर ही समाज बनता है । यदि महिलाएँ साक्षर होंगी तो घर की समस्याओं का अंत हो जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो समाज का विकास होगा। जनसंख्या दर को धीमी करने के लिए महिलाओं का साक्षर होना आवश्यक है। यदि महिला शिक्षित होगी तो वह अपने पूरे परिवार को शिक्षित बना सकती है। वैसे भी माँ को ही पहली अध्यापिका होने का गौरव प्राप्त है । इससे महिलाएँ रोज़गार कर सकती है। वे नौकरी भी कर सकती हैं। इससे महिलाओं के विकास को बी बल मिलेगा ।

प्रश्न 18.
लोकगीत और शास्त्रीय संगीत में क्या अंतर है ?
उत्तर:
लोकगीत अपनी लोच, ताज़गी और लोकप्रियता में शास्त्रीय संगीत से भिन्न है ।

  • लोकगीत सीधे जनता के संगीत है । लोकगीत घर, गाँव और नगर की जनता के गीत है।
  • त्यौहारों और विशेष अवसरों पर ये गाये जाते हैं ।

इनके अलावा शास्त्रीय संगीत के लिए तो कई साधनों की ज़रूरत होती है। शास्त्रीय संगीत के लिए साधना की भी ज़रूरत है ।

प्रश्न 19.
ईदगाह कहानी के आधार पर अन्य बच्चों के स्वभाव पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर:
ईदगाह कहानी के आधार पर अन्य बच्चों का स्वभाव हामिद के स्वभाव से भिन्न था। क्योंकि मोहसिन ने भिश्ती, महमूद ने सिपाही, नूरे ने वकील और सम्मी ने धोबिन के खिलौने खरीदे। साथ ही कई प्रकार की मिठाइयाँ भी खरीदीं। क्योंकि उन्होंने केवल अपने ही बारे में सोचा था । दूसरों या बड़े बुज़ुर्गों के बारे में सोचना उनका स्वभाव नहीं था । उनमें हामिद की तरह त्याग, विवेक, प्रेम आदि गुण नहीं हैं ।

आ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर आठ-दस पंक्तियों में लिखिए । (3 × 8 = 24)

प्रश्न 20.
धर्मराज को भीष्म पितामह द्वारा दिये गये संदेश पर आज के समाज को दृष्टि में रखकर अपने विचार व्यक्त कीजिए ।
उत्तर:
धर्मराज को भीष्म पितामह के द्वारा श्रम के महत्त्व के बारे में संदेश दिया गया है। आज के समाज को दृष्टि में रखकर इस पर मेरे ये विचार हैं –

  • भाग्यवाद से कर्मवाद अच्छा है ।
  • नरसमाज का भाग्य केवल एक ही है – वह श्रम है। वह भुजबल है ।
  • भुजबल या श्रम- जल के सम्मुख पृथ्वी, विनीत नभ तल झुकते हैं ।
  • श्रम के बल पर हम सब कुछ हासिल कर सकते हैं ।
  • श्रम जल देनेवाले को पीछे मत रहने दो ।
  • विजीत प्रकृति से पहले उसे सुख पाने देना चाहिए ।
  • न्यस्त प्रकृति में जो कुछ है वह मनुज मात्र का धन है ।
  • कण कण का अधिकारी श्रमिक ही है ।

(या)

सावन के महीने में वर्षा का सुंदर चित्रण पंत जी के शब्दों में लिखिए ।
उत्तर:
‘“बरसते बादल” नामक कविता के कवि हैं श्री सुमित्रानंदन पंत । प्रस्तुत इस कविता पाठ में आप बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम उत्पन्न कराते हैं । इस कविता में प्रकृति का रमणीय तथा सुंदर चित्रण है ।

वर्षा ऋतु हमेशा से सबकी प्रिय ऋतु रही है । वर्षा के समय प्रकृति की सुंदरता देखने लायक होती है । पेड़- पौधे, पशु पक्षी, मनुष्य और यहाँ तक कि धरती भी खुशी से झूम उठती है ।

सावन (श्रावण) के मेघ आसमान में झम झम झम बरसते हैं । बूँदें छम-छम पेडों पर गिरती हैं | चम चम बिजली चमक रही है । जिसके कारण अंधेरा होने पर भी उजाला है |

दादुर टर – टर करते रहते हैं । झिल्ली झन झन बजती है मोर म्यव – म्यव नाच दिखाते हैं । चातक के गण “पीउ’ ‘पीउ’ कहता मेघों की ओर देख रहे हैं । आर्द सुख से क्रंदन करते सोनबालक उड़ते हैं । मेघ गगन में गर्जन करते घुमड घुमड कर गिर रहे हैं ।

वर्षा की बूँदों से रिमझिम – रिमझिम का स्वर निकल रहा है। उन्हें छूने पर किसी भेद के बिना सबके रोम सिहर उठते हैं । वर्षा की धाराओं पर धाराएँ धरती पर झरती हैं । इस कारण मिट्टी के कण-कण से पृण पृण (कोमल अंकुर) फूट रहे हैं ।

कवि कहते हैं कि वर्षा की धाराओं को पकडने से उसका मन झूलता है । वह सबको संबोधित करते हुए कहते हैं कि उसे घेर ले और सावन के गीत गालें । इंद्रधनुष के झूले में सब मिलकर झूलें | अंत में कवि यह सावन जीवन में फिर फिर आकर मनभावन करने के लिए कहते हैं ।

इसलिए इस कविता के सारांश के आधार पर हम कह सकते हैं कि पंतजी प्रकृति सौंदर्य चित्रण में बेजोड कवि हैं ।

प्रश्न 21.
‘स्वराज्य की नींव ‘ एकांकी की ऐतिहासिकता अपने शब्दों में लिखिए ।
उत्तर:

  • झाँसी पर अंग्रेज़ी लोग अपना अधिकार रखना चाहते थे ।
  • सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक परिस्थितियों का पतन हुआ था ।
  • राजा विलास प्रिय थे । राजाओं में एकता नहीं थी ।
  • स्वतंत्रता के लिए संघर्षमय वातावरण था ।
  • स्त्रियों की सेना बनाकर झाँसी लक्ष्मीबाई युद्ध के लिए प्रयत्न कर रही थी ।
  • लक्ष्मीबाई स्वराज्य की नींव डालना चाहती थी ।
  • लक्ष्मीबाई अंग्रेज़ों से कहती है कि मैं अपनी झाँसी कभी नहीं दूँगी ।
  • झाँसी 1857 के विद्रोह का एक प्रमुख केंद्र बन गया था ।
  • झाँसी की सुरक्षा के लिए लक्ष्मीबाई ने युद्ध करना शुरु कर दिया ।
  • 18 जून, 1858 को लक्ष्मीबाई ने वीरगति प्राप्त की ।

(या)

टेसी थॉमस के जीवन से हमें कैसी प्रेरणा मिलती है ?
उत्तर:
टेसी थॉमस के जीवन से हमें ये प्रेरणाएँ मिलती हैं ।

  • भारतीय संस्कृति की छाप को अपनाना, सादगी जीवन बिताना ।
  • मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय से सफलता के नये शिखर तय करना ।
  • अध्यापकों के सहयोग और सच्ची लगन से सफ़लता की बुलंदियों को प्राप्त करना ।
  • गुरु भक्ति से रहना । गुरु का आदर करना ।
  • जोभी पढ़े ध्यान से पढ़ें। मेहनत करें और लक्ष्य प्राप्त करने तक रुके नहीं ।
  • जो हमें पसंद हैं उस में अपना जी जान लगा देना | कमर कसकर तैयार होना |

TS 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

प्रश्न 22.
अपनी पसंद के त्यौहार के संबंध में मित्र से वार्तालाप कीजिए ।
उत्तर:
मेरा नाम रामू है और मेरे मित्र का नाम सोमू है। हम दोनों के बीच में अपनी पसंद का त्यैहार दीपावली के बारे में वार्तालाप इस प्रकार हुई है ।
सोमू : अरे, रामू ! तुम कहाँ से आ रहे हो ? हाथ में यह थैली क्या है ?
मैं / रामू : अरे ! कल तो दीपावली है न ? दीपावली त्यैहार के लिए पटाखें जलाने बाज़ार से पटाखें खरीद कर आ रहा हूँ ।
सोमू : कल दीपावली क्यों मनाते हैं ?
मैं / रामू : पूराने ज़माने में नरकासुर नामक एक राक्षस था । उसे श्रीकृष्ण भगवान ने सत्यभामा समेत युद्ध करके मार डाला । इसलिए लोग इस त्यौहार को मनाते हैं।
सोमू : यह किनका त्यौहार है ?
मैं / रामू : यह हिंदुओ का त्यौहार है ।
सोमू : लोग इस दिन क्या करते हैं ?
मैं / रामू : लोग इस दिन बहुत सबेरे ही उठते हैं। सिरो स्नान करते हैं । अच्छे – अच्छे पकवान बनाते हैं | नये वस्त्र पहनते हैं ।
सोमू : अरे ! इस दिन लोग किसकी पूजा करते हैं ?
मैं / रामू : इस दिन लोग धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं ।
सोमू : अतिशबाजी कब होती है ?
मैं / रामू : रात को अतिशबाजी होती है। इसीलिए मैं थैली भर के ये पटाखें खरीद कर घर ले जा रहा हूँ |
सोमू : अच्छा ! मैं भी अभी बाज़ार जाकर पटाखें खरीदूँगा । बै….. बै ……….

(या)

गर्मी के कारण आने वाली बीमारियाँ और उनसे बचने के उपाय बताते हुए एक करपत्र तैयार कीजिए ।
उत्तर:

करपत्र

गर्मी के कारण आनेवाली बीमारियाँ और उनसे बचने के उपाय बताते हुए एक करपत्र तैयार कीजिए

गर्मी के कारण आने वाली बीमारियाँ निवारण उपाय
1. धूप और लू लगना चेहरे व सिर को ढ़क कर बाहर जाना । साथ में पानी की बोतल ले जाना । आम तथा पुदीने का शरबत पीना ।
2. हीट स्ट्रोक पानी अधिक पीना, खुले शरीर से धूप में न चलना । भाग दौड़ न करना ।
3. डीहाइड्रेशन ग्लूकोज, नारियल का पानी, नींबू का पानी नमक या चीनी मिला कर पीना ।
4. एलर्जी, घमोरियाँ निकलना । हल्के एवं ढ़ीले तथा साफ कपड़े पहने जिनसे गर्मी तथा पसीने से बचे । प्रिक्ली हीट पाउडर का उपयोग करना ।
5. मलेरिया, डेंगु, टाइफाइड मच्छरों का निवारण मार्ग अपनाना । कीडे – पतंगों को दूर भगाना | ताज़े फल, अंगूर, संतरा हरी सब्जियाँ खाना ।

Part – B

Time: 30 Minutes
Marks : 20

Instructions :

  1. Answer all the questions of Part – B on the question paper itself & attach it to the Answer Booklet of Part – A.
  2. Candidates must write CAPITAL LETTERS (A, B, C or D) while answering the Multiple choice questions.

निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर चुनकर सामने दिये गये कोष्ठक में लिखिए । (20 x 1 = 20)

प्रश्न 1.
शास्त्रीय संगीत के सामने लोकगीत को हेय समझा जाता था ।
(रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए ।)
A) सुंदर
B) कम
C) कठिन
D) लोकप्रिय
उत्तर:
B) कम

प्रश्न 2.
आपके आते ही वातावरण शांत हो गया ।
(रेखांकित शब्द का विलोम रूप पहचानिए ।)
A) जा रही
B) जाते
C) जाती
D) जायेंगे
उत्तर:
B) जाते

प्रश्न 3.
हामिद की माँ परलोक सिधार गयी । (रेखांकित शब्द में उपसर्ग पहचानिए ।)
A) पर
B) प
C) लोक
D) क
उत्तर:
A) पर

प्रश्न 4.
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए |
A) राष्ट्रपिता
B) राष्टरपिता
C) राष्ट्रपीता
D) राष्ट्रपिता
उत्तर:
D) राष्ट्रपिता

प्रश्न 5.
अच्छा काम करने वाले बड़ी बड़ी बातें नहीं करते । (पुनरुक्त शब्द पहचानिए ।)
A) अच्छा
B) काम
C) बड़ी
D) करते
उत्तर:
C) बड़ी

प्रश्न 6.
बेमेल शब्द पहचानिए ।
A) दादी
B) नानी
C) चाचा
D) बालक
उत्तर:
D) बालक

प्रश्न 7.
सूर्य, हवा और पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती ।
(रेखांकित शब्द के पर्यायवाची पहचानिए ।)
A) चाँद, सितारे
B) पवन, वायु
C) रवि, प्रभाकर
D) तरु, पेड़
उत्तर:
C) रवि, प्रभाकर

TS 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

प्रश्न 8.
कक्षा के सभी छात्रों ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कमर बाँधी है ।
(वाक्य में प्रयुक्त मुहावरा पहचानिए ।)
A) अच्छे अंक प्राप्त करना
B) कमर बाँधना
C) सभी छात्र
D) परीक्षा में
उत्तर:
B) कमर बाँधना

प्रश्न 9.
‘जल में रहने वाली प्राणी’ (इसके लिए एक शब्द पहचानिए)
A) जलन
B) जलद
C) जलचर
D) जल्दी
उत्तर:
C) जलचर

प्रश्न 10.
नगर में दिन-ब-दिन भिखारियों की संख्या बढ़ती जा रही है ।
(रेखांकित शब्द का तत्सम पहचानिए ।)
A) सरकारी
B) भूख
C) भूखार
D) भिक्षुक
उत्तर:
D) भिक्षुक

प्रश्न 11.
महारानी को अपना स्वामी मानती हूँ और महारानी से भी बढ़कर अपने देश को अपना स्वामी मानती हूँ । (रचना के आधार पर वाक्य का प्रकार पहचानिए ।)
A) संयुक्त
B) मिश्र
C) साधारण
D) सरल
उत्तर:
A) संयुक्त

प्रश्न 12.
राजा को यह बात अच्छी लगी । वाक्य का काल पहचानिए |
A) भूत
B) भविष्य
C) वर्तमान
D) संदिग्ध
उत्तर:
A) भूत

प्रश्न 13.
हमें अपने पडोसियों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए ।
(रेखांकित शब्द का वचन बदलने पर यह होगा ।)
A) पड़ोसी
B) पड़ोस
C) पड़ोसि
D) पड़ोसन
उत्तर:
A) पड़ोसी

प्रश्न 14.
लेखिका ने प्रधानमंत्री का साक्षात्कार लिया । (कर्मवाच्य में परिवर्तित रूप )
A) लेखिका का प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार लिया ।
B) लेखिका द्वारा प्रधानमंत्री का साक्षात्कार लिया गया ।
C) प्रधानमंत्री का लेखिका ने साक्षात्कार लिया ।
D) प्रधानमंत्री ने लेखिका का साक्षात्कार लिया ।
उत्तर:
B) लेखिका द्वारा प्रधानमंत्री का साक्षात्कार लिया गया ।

प्रश्न 15.
‘गुरुदक्षिणा’ शब्द का विग्रह कीजिए ।
A) गुरु द्वारा दक्षिणा
B) गुरु से दक्षिणा
C) गुरु के लिए दक्षिणा
D) गुरु के समान दक्षिणा
उत्तर:
C) गुरु के लिए दक्षिणा

प्रश्न 16.
त्यौहार के समय सारे गाँव में हर्षोल्लास छा जाता है ।
(रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद कीजिए ।)
A) हर्षोल + लास
B) हर्षोल + आस
C) हर्षो + उल्लास
D) हर्ष + उल्लास
उत्तर:
D) हर्ष + उल्लास

प्रश्न 17.
शुद्ध वाक्य पहचानिए ।
A) आप समय पर कार्यालय पहुँच जाइए ।
B) आप समय पर कार्यालय पहुँचो ।
C) आप समय को कार्यालय पहुँचिए ।
D) तुम समय पर कार्यालय पहुँच जाइए ।
उत्तर:
A) आप समय पर कार्यालय पहुँच जाइए ।

TS 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

प्रश्न 18.
बच्चा स्वयं अपनी पढ़ाई जारी रखे। (सेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए ।)
A) विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया
उत्तर:
C) सर्वनाम

प्रश्न 19.
यह मेरे जीवन ……….. अंतिम युद्ध है । (रिक्त स्थान के लिए उचित काकर पहचानिए ।)
A) में
B) से
C) को
D) का
उत्तर:
D) का

प्रश्न 20.
मैं तेलंगाणा राज्य का निवासी हूँ ।
(वाक्य को प्रश्नवाचक बनाने के लिए किस शब्द का प्रयोग होगा ?)
A) क्या
B) कब
C) कहाँ
D) कैसे
उत्तर:
C) कहाँ

Leave a Comment