AP 10th Class Hindi Question Paper April 2023 with Solutions

Practice with AP 10th Class Hindi Model Papers and AP 10th Class Hindi Question Paper April 2023 instills confidence in students to face the actual exam.

AP SSC Hindi Question Paper April 2023 with Solutions

Time : 3.15 hours
Max Marks : 100

सूचना :

  1. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित है।
  2. सभी प्रश्नों के उत्तर, उत्तर पुस्तिका में ही लिखिए ।
  3. प्रश्न पत्र में कुल छः भाग हैं ।

भाग – I

I. निम्न लिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए।

प्रश्न 1.
भारतवासी अमृत रस सरसायेंगे। अमिय देवताओं का पेय है ।
(रेखांकित शब्द का तत्सम रूप पहचानकर लिखिए ।)
उत्तर:
अमिय

प्रश्न 2.
मुन्ना कल शहर जाएगा । (क्रिया विशेषण शब्द पहचानकर लिखिए |)
उत्तर:
कल

AP 10th Class Hindi Question Paper April 2023 with Solutions

प्रश्न 3.
एक हज़ार नौ सौ (संख्याओं में लिखिए |)
उत्तर:
1900

प्रश्न 4.
देश ……… नाम रोशन करो । (सही कारक चिह्न पहचानकर लिखिए)
का / के / की
उत्तर:
का

प्रश्न 5.
दुबारा कभी ऐसा नहीं करना । (रेखांकित शब्द का समास पहचानकर लिखिए |)

1. कर्मधारय समास 2. द्विगु समास

उत्तर:
2 द्विगु समास

प्रश्न 6.
विद्यालय साफ सुथरा होना चाहिए । (रेखांकित शब्द का संधि – विच्छेद कीजिए |)
उत्तर:
विद्या + आलय

प्रश्न 7.
अभागिन – अर्थ पहचानिए |

A. भाग्यहीन नारी B. भाग्यवान नारी

उत्तर:
A. भाग्यहीन नारी

प्रश्न 8.
उन्होंने जान की बाजी लगाकर यह काम किया । (मुहावरेदार शब्द पहचानकर लिखिए)

A. यह काम किया B. जान की बाजी लगाना

उत्तर:
B. जान की बाजी लगाना

प्रश्न 9.
लड़का गाता है । (लिंग बदलकर वाक्य फिर से लिखिए |)
उत्तर:
लड़की गाती है ।

प्रश्न 10.
वह कल आएगा । (वचन बदलकर वाक्य फिर से लिखिए |)
उत्तर:
वे कल आयेंगे / आएंगे ।

11. यह तो कोई यानं है । (वाक्य को भूतकाल में बदलकर लिखिए |)
उत्तर:
यह तो कोई यान था ।

12. सीता गाँव गया । – (शुद्ध रूप में लिखिए |)
उत्तर:
सीता गाँव गई / गयी |

भाग – II (12 × 1 = 12 M)

II. प्रश्न संख्या 13 से 16 तक दिए गए गद्यांश, पद्यांश, पढ़कर निर्देश के अनुसार उत्तर दीजिए ।

13. निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर उत्तर पहचानकर लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

हमारे ग्रह के जल में एक विशेष प्रकार के विषाणुओं के मिल जाने के कारण वह ज़हरीला हो गया है । उसके उपयोग से हमारे ग्रह पर महामारी फैल गई है, जिससे वहाँ के लोग मरने लगे हैं । हमने तो उन विषाणुओं को नष्ट कर दिया है, लेकिन जल में घुले ज़हर को अभी तक पहचान नहीं पाए हैं । जल को विषहीन बनाने में समय लगेगा। पानी के अभाव में हमारे लोग मर रहे थे । अपने अस्तित्व के लिए हमने निर्णय लिया कि हम जल्द – से-जल्द अन्य किसी ग्रह की खोज कर वहाँ का पानी अपने ग्रह पर ले जाएँगे । अपने ग्रह के लोगों का जीवन बचाएँगे । हमारी नज़र आपके नीले ग्रह पर पड़ी, जो हमसे अधिक नज़दीक था । हम यहाँ उतर गए ।

प्रश्न :

अ) “दुरुपयोग” शब्द का विलोम शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
उपयोग

आ) “पानी” का पर्याय शब्द पहचानकर लिखिए |
उत्तर:
जल

इ) “ईला’ प्रत्यय से बना हुआ शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
ज़हरीला

ई) हमने विषाणुओं को नष्ट कर दिया । इस वाक्य में सर्वनाम शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
हमने

उ) हम यहाँ उतर गए। इस वाक्य में क्रिया शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
उतर गए

14. निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए | (5 × 1 = 5 M)

रिमझिम रिमझिम क्या कुछ कहते बूँदों के स्वर,
रोम सिहर उठते छूते वे भीतर अंतर ।
धाराओं पर धाराएँ झरती धरती पर,
रज के कण-कण में तृण- तृण को पुलकावली थर ॥

प्रश्न :

अ) बूँदों का स्वर कैसा हैं ?
A) रिमझिम रिमझिम
B) डम-डम-डम-डम
C) कण-कण
D) तृण – तृण – तृण – तृण
उत्तर:
A) रिमझिम रिमझिम

आ) बूँदों के स्वर कहाँ छूते हैं ?
A) भीतर अंतर
B) भीतर बाहर
C) भीतर और धरती पर
D) भीतर और थर पर
उत्तर:
A) भीतर अंतर

AP 10th Class Hindi Question Paper April 2023 with Solutions

इ) धाराओं पर धाराएँ कहाँ झरती हैं ?
A) पर्वत पर
B) घर पर
C) धरती पर
D) जंगल में
उत्तर:
C) धरती पर

ई) ‘रज’ शब्द का अर्थ क्या है ?
A) सोना
B) चाँदी
C) तांबा
D) मिट्टी
उत्तर:
D) मिट्टी

उ) प्रस्तुत पद्यांश के कवि कौन हैं ?
A) सुमित्रानंदन पंत
B) निशंक
C) दिनकर
D) रैदास
उत्तर:
A) सुमित्रानंदन पंत

15. निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

पश्चिम की तरफ नज़र फैलाई तो दूर-दूर तक पहाड़ियों की श्रेणियाँ नज़र आई । आसमान में बादल घिरे रहने से सूरज की धूप का कहीं नामोंनिशान तक न था । बादलों का रंग साँवला होने के कारण गोदावरी के धूलि – धूसरित मटमैले जल की झाँई और भी गहरी हो रही थी ।

प्रश्न :

अ) लेखक ने किस ओर नज़र फैलाई ?
उत्तर:
लेखक ने पश्चिम की ओर नज़र फैलाई।

आ) दूर-दूर तक किसकी श्रेणियाँ नज़र आई ?
उत्तर:
दूर-दूर तक पहाड़ियों की श्रेणियाँ नज़र आई ।

इ) आसमान किससे घिरे थे ?
उत्तर:
आसमान बादलों से घिरे थे ।

ई) बादलों का रंग कैसा था ?
उत्तर:
बादलों का रंग साँवला था ।

(उ) प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से दिया गया है ?
उत्तर:
प्रस्तुत गद्यांश ” दक्षिणी गंगा गोदावरी” पाठ से दिया गया है ।

16. निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (5 × 1 = 5 M)

कानूनन बाल मज़दूरी करवाना एक अपराध है । इस दशक के अतं तक हमें इसे जड़ से समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए । भारतीय संसद ने संविधान संशोधन अधिनियम 2002 के माध्यम से 6 से 14 वर्ष बच्चों के लिए शिक्षा | पाने के अधिकार के रूप में घोषित कर दिया गया है। यह बहुत जरूरी है कि बच्चे अभिभावकों नशाखोरी से मुक्ति दिलाने के लिए मुहिम चलायें और प्रौढ़ शिक्षा के माध्यम से उन्हें शिक्षित करने की व्यवस्था भी करें

प्रश्न :

अ) कानूनन कौन-सी मज़दूरी करवाना अपराध है ?
A) बाल मज़दूरी
B) युवा मज़दूरी
C) वृद्ध मज़दूरी
D) गुलामी
उत्तर:
A) बाल मज़दूरी

आ) शिक्षा पाने का मौलिक अधिकार किसे हैं ?
A) बूढ़ों को
B) बच्चों को
C) दूसरों को
D) धनवानों को
उत्तर:
B) बच्चों को

इ) अभिभावकों को कौन-सी शिक्षा के माध्यम से शिक्षित करें ?
A) नैतिक
B) निजी
C) प्रौढ़
D) स्कूली
उत्तर:
C) प्रौढ़

ई) नशाखोरी से किसे मुक्ति दिलाने की मुहिम चलाएँ ?
A) बच्चों को
B) युवाओं को
C) वृद्धों को
D) अभिभावकों को
उत्तर:
D) अभिभावकों को

उ) ‘धरती के सवाल अंतरिक्ष के जवाब’ किस तरह का पाठ है ?
A) साक्षात्कार
B) एकांकी
C) यात्रा वृत्तांत
D) कहानी
उत्तर:
A) साक्षात्कार

भाग – III

सूचना के अनुसार निम्न लिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये ।

प्रश्न 17.
जोड़ी बनाइए । (1 × 4 = 4 M)
AP 10th Class Hindi Question Paper April 2023 1
उत्तर:
B, C, D, A

प्रश्न 18.
निम्न जानकारी पढ़कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (1 × 4 = 4 M)

लेखक प्रेमचंद का हिंदी साहित्य में महत्वपूर्ण स्थान है । आपका जन्म 31 जुलाई 1880 को काशी में हुआ। गरीब परिवार के प्रेमचंद ने कई कष्टों को झेलते अपना विद्याध्ययन पूरा किया | हिंदी में आपने लगभग एक दर्जन उपन्यास और तीन सौ से अधिक कहानियों की रचना की ।

A) प्रेमचंद का हिंदी साहित्य में ……… स्थान है ।
उत्तर:
महत्वपूर्ण

B) आपका जन्म ………. को हुआ ।
उत्तर:
31 जुलाई 1880

C) प्रेमचंद ……. परिवार के थे ।
उत्तर:
गरीब

D) उन्होंने हिंदी में एक दर्जन ………. लिखें |
उत्तर:
उपन्यास

भाग – IV (8 × 3 = 24 M)

IV. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 3-4 वाक्यों में लिखिए।

प्रश्न 19.
रहीम के अनुसार सच्चे मित्र की पहचान कब होती है ?
उत्तर:

  1. कवि रहीम के अनुसार विपत्ति के समय सच्चे मित्र की पहचान होती है |
  2. जब हमारे पास संपत्ती होती है तब हर कोई हमारे मित्र बनने की कोशिश करते है ।
  3. सुख में कोई भी हमारा साथ देते हैं जो सुख के साथ दुःख में भी हमारा साथदे सकता है, वही सच्चा मित्र है।

प्रश्न 20.
कवि दिनकर के अनुसार कण-कण का अधिकारी कौन हैं ? क्यों ?
उत्तर:

  1. कवि दिनकर के अनुसार श्रमजल देने वाला श्रमिक ही कण-कण का अधिकारी, है ।
  2. क्योंकि उसके श्रम द्वारा ही हमारी सुविधाओं का निर्माण होता है ।
  3. हम अपना जीवन बचाने हेतु जो अन्न खा रहे हैं, वह भी श्रमिक के श्रम का फल है ।
  4. इसलिए प्रकृति की संपत्ती पर उसका ही पहला अधिकार होता है ।

प्रश्न 21.
हामिद ने मेले में क्या खरीदा ? क्यों खरीदा ?
उत्तर:

  1. हामिद चार-पाँच साल का दुबला पतला नादान बच्चा था ।
  2. इतने छोटे उम्र में ही उसके माँ बाप की मृत्यु हुई ।
  3. तभी से वह दादी अमीना के पास पल रहा था । वह अपनी दादी को ही अपना सब कुछ मानता था ।
  4. हर दिन रोटियाँ बनाते समय दादी की उँगलियाँ जल जाना उससे सहा नही जाता ।
  5. इसलिए उसने दादी के लिए चिमटा खरीद लिया ।

प्रश्न 22.
हिंदी रोजगार पाने का माध्यम है । कैसे ?
उत्तर:

  1. हिंदी केवल एक भाषा न होकर रोजगार पाने का बहुत बड़ा माध्यम भी है ।
  2. वर्तमान में अनेक क्षेत्रों में हिंदी की माँग बढ़ गई है ।
  3. दूरदर्शन, सिनेमा तथा विज्ञापनों के क्षेत्र में हिंदी के लिए बहुत सारी संभावनाएँ हैं ।
  4. विदेशी लोग भी हिंदी के प्रति आकृष्ट हो रहे हैं, हम घर बैठे उन्हें हिंदी सिखाने का काम भी कर सकते हैं ।

प्रश्न 23.
अंतरिक्ष यात्री कहाँ से आए थे ? किस लिए आए थे ?
उत्तर:

  1. अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी से एक प्रकाश वर्ष दूर के ग्रह से आए थे
  2. उनके ग्रह के जल में विषाणुओं के घुलने के कारण जल- विषैला हो गया था ।
  3. उस जल को पीकर लोग मर रहे थे ।
  4. इसलिए अंतरिक्ष यात्री जल चुराने पृथ्वी पर आए थे ।

प्रश्न 24.
नेल्सन मंडेला के जीवन से हमें क्या संदेश मिलता है ?
उत्तर:

  1. शांति के दूत नेल्सन मंडेला का जीवन पूरी दुनिया के लिए आदर्श एवं अनुसरणीय है ।
  2. उनके जीवन से साहस, लचीलापन, माफी (क्षमागुण) समर्पण भाव आदि गुणों को विकसित करने का संदेश मिलता है ।
  3. जीवन में आने वाले संघर्षों से लड़ते हुए, लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा उनके जीवन से मिलती है।

प्रश्न 25.
अरुणा की ममता पर अपने विचार बताइए ।
उत्तर:

  1. अरुणा ममता की प्रतिमूर्ती है ।
  2. वह अपनी सहेली चित्रा से बेहद प्यार करती है ।
  3. गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाती है ।
  4. बाढ़ ग्रस्त लोगों के लिए चंदा जमा करती है ।
  5. भिखारिन के मर जाने पर उसके दोनों अनाथ बच्चों को गोद लेती है ।
  6. अपने खुद के बच्चों की तरह उनका पालन पोषण कर उन्हें नया जीवन देती है।

प्रश्न 26.
राजू ने अपने स्कूल को किस तरह का उपहार समर्पित किया ?
उत्तर:
राजू को नया स्कूल का वातावरण अच्छा नही लगता था ।

  1. नये स्कूल के बच्चे उसकी कमजोरी पर मज़ाक उड़ाते थे ।
  2. अध्यापक लोग भी उसकी पुरानी पाठशाला का नाम सुनकर परिहास करने लगते थे ।
  3. ऐसी हालत में राजू जी तोड़ मेहनत करके वार्षिक परीक्षा में प्रथम आता है ।
  4. इस तरह राजू अपने पुराने स्कूल का नाम रोशन करके, एक सुंदर और समुचित उपहार समर्पित किया ।

भाग – V

V. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए।

प्रश्न 27.
किसी एक प्रश्न का उत्तर 8-10 पंक्तियों में लिखिए। (1 × 10 = 10 M)

अ) भारतवासी दुनिया को पावन धाम कैसे बनाएँगे? ‘हम भारतवासी’ कविता के आधार पर लिखिए।
(या)
आ) भक्तिकालीन कवि रैदास का परिचय देते हुए उनके पदों का भाव स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
अ)

  1. प्रस्तुत कविता आर.पि.निशंक “मातृभूमि के लिए” नामक चर्चित कृति से ली गयी है ।
  2. समर्पण नवंकुर, मूझे विधाता बनना है, तुम भी मेरे साथ चलो जीवन-पथ में, कोई मुश्किल नहीं आदि इनकी बहुचर्चित रचनाएँ हैं |
  3. कवि कहते हैं कि भारतवासी दुनिया को पावन बनाना चाहते हैं ।
  4. उक्त लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वे अपने मन में श्रद्धा और प्रेम का अद्भुत दृश्य दिखाना चाहते हैं ।
  5. समाज में व्याप्त ऊँच-नीच के भेद भावों को मिटाकर दिल में प्यार – बसाना चाहते हैं ।
  6. नफरत का कुहासा तोड़कर, निराशा को दूर भगाकर, मन में विश्वास जगाने का संकल्प लेते हैं।
  7. जीवन पथ से भटकनेवालों को सही रास्ता दिखाना चाहते हैं ।
  8. जग के सारे क्लेश मिटाकर धरती को स्वर्ग बनाना चाहते हैं ।
  9. ऐसी पवित्र भावनाओं को मन में रखकर भारतवासी पूरी दुनिया में खुशियाँ फैलाना चाहते हैं ।

कविता की विशेषता : इस कविता के द्वारा छात्र देश भक्ति, विश्व बंधुत्व की भावना, विश्व शांति, अहिंसा, त्याग, समर्पण जैसे उत्तम गुणों को अपने मन में विकसित करने की प्रेरणा पाते हैं ।

आ)

  1. भक्तिकाल के ज्ञानमार्गी शाखा के कवियों में रैदास का स्थान सर्वोपरि है ।
  2. सन् 1482 – सन् 1527 के बीच इनका जीवनकाल माना जाता है ।
  3. इनके पद ” गुरु ग्रंथ साहिब” में संकलित हैं ।
  4. प्राचीन काल से ही भारत में भगवत स्मरण एवं भगवत् भक्ति को महत्व दिया जा रहा है ।
  5. रैदास भगवान को समर्पण भाव से स्वीकारते हुए, खुद को उनका दास और भगवान को अपने स्वामी मानते थे ।
  6. वे कहते हैं कि – हे प्रभूजी, आप चंदन के समान हैं, तो हम पानी के समान हैं। जिस को शरीर पर लगाने से सारे अंग सुगंधित होते हैं ।
  7. प्रभुजी, आप बादल के समान है, हम उस बादल को देखकर पुलकित होनेवाले मोर के समान हैं । आसमान में बादल देखते ही, मोर नाच उठता है, वैसा ही भगवान को देखकर भक्त का दिल झूम उठता है ।
  8. प्रभु, आप मोती है तो, हम धागा है जिसमें वह मोती पिरोया हुआ है । आप हमारे मालिक है हम आपके दास हैं ।
  9. इस प्रकार कवि रैदास इस चौपाई के द्वारा भगवान के प्रति अपनी सुंदर भावनाएँ प्रकट करते हैं।

AP 10th Class Hindi Question Paper April 2023 with Solutions

प्रश्न 28.
किसी एक प्रश्न का उत्तर 8-10 पंक्तियों में लिखिए। (1 × 10 = 10 M)

अ) लोकगीत ग्रामीण जनता के मनोरंजन का साधन है । भारत के विभिन्न प्रांतों में गाये जाने वाले लोकगीतों के बारे में लिखिए |
(या)
आ) वीरांगना लक्ष्मीबाई स्वराज्य के नींव का पत्थर बनी । ‘स्वराज्य की नींव’ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
अ)

  1. प्रस्तुत प्रश्न लोकगीत नामक निबंध पाठ से दिया गया है ।
  2. “लोकगीत” निबंध के लेखक श्री भगवतशरण उपाध्याय हैं ।
  3. इस निबंध के द्वारा लग भग भारत के सभी प्रांतों के लोकगीतों की जानकारी मिलती है।
  4. लोकगीत शास्त्रीय संगीत से भिन्न हैं ।
  5. लोकगीतों को गाने के लिए अभ्यास की आवश्यक्ता नहीं होती ।
  6. इसके रचनाकार अधिकतर ग्रामीण स्त्रियाँ होती हैं ।
  7. पहाड़ियों के अपने गीत “पहाड़ी” होते हैं जो गढ़वाल, कांगड़ा आदि प्रांतों में गाए जाते हैं ।
  8. सावन, बारहमासा बनारस में तथा हीर-रांझा पंजाब में ढोलामारू राजस्थान में गाया जाता है ।
  9. पीलू, सारंग, सोरठ, बिरहा आदि इनके मन भावन राग होते है ।
  10. विभिन्न अवसरों पर लोकगीत गाए जाते है जैसे त्योहार, जन्मोत्सव, विवाह पर मटकोड़, ज्योनार, सोहर, बानी, सेहरा आदि गीत गाए जाते है ।
  11. ऋतुओं, त्योहारों के विशेष लोकगीत होते हैं ।
  12. ” गरबा ” गुजरात का विशेष लोकगीत है जो वास्तव में नृत्य ही होता है ।
  13. लोकगीत हमारे जीवन को नीरसा से रसमय बना देते हैं ।

आ)

  1. स्वराज्य की नींव पाठ के लेखक श्री विष्णु प्रभाकर’ हैं ।
  2. इन्हें प्रेमचंद परंपरा का आदर्शोन्मुख यथार्थवादी लेखक कहा जाता है ।
  3. “आवारा मसीहा ” नामक रचना पर इन्हें “ सोवियत लैंड नेहरू” पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
  4. प्रस्तुत एकांकी के अनुसार महारानी लक्ष्मीबाई आज़ादी के लिए लड़ रही थी ।
  5. लेकिन उसकी सेना में अनुशासन हीनता और विलास प्रियता देखकर चिंतित थी ।
  6. आदर्श वीरांगना लक्ष्मीबाई आपत्तियों और अड़चनों से घबरानेवाली नही थी । उसका लक्ष्य उदार और उच्च था ।
  7. बाबा गंगादास ने रानी से कहा कि जब तक देश में विलास प्रियता, छुआछूत और ऊँच नीच का भेद भाव नही मिटेगा, तब तक स्वराज की नींव डालना असंभव है ।
  8. स्वराज्य केवल बलिदान, सेवा, तपस्या और त्याग से ही मिल सकता है । लक्ष्मीबाई इन सब गुणों को अपना कर आगे बढ़ रही थी !
  9. लक्ष्मीबाई के सेनापति तात्या राव साहेब को अपना स्वामी मानता था । इसलिए वह विलासों में डूब गया था ।
  10. रानी के फटकारने पर वह सही राह पर आया था । इस हालत में लक्ष्मीबाई ने राज्य की सुरक्षा को दृष्टि में रखकर स्त्री सेना को तैयार किया । रघुनाथराव और तात्या को अपना कर्तव्य याद दिलाकर वह स्वयं रण भूमि में कूद पड़ी ।
  11. रानी अपने राज्य की रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान देकर स्वतंत्रता की सच्ची आधारशिला बनी थी ।

भाग – VI

VI. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए। (1 × 8 = 8 M)

प्रश्न 29.
किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए।

अ) आवश्यक पुस्तकें खरीदने के लिए पैसे माँगते हुए पिताजी के नाम पत्र लिखिए ।
(या)
आ) किसी कालेज में प्रवेश पाने के लिए प्राचार्य के नाम पत्र लिखिए ।
उत्तर:
अ)

पलासा,
दि. XX.XX.XXXX.

पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम।

मैं यहाँ कुशल हूँ। आशा करता हूँ कि आप सब वहाँ सकुशल हैं। मैं अच्छी तरह पढ़ रहा हूँ। परीक्षाओं में अच्छे अंक पाने की कोशिश कर रहा हूँ। इसके लिए मुझे कुछ और किताबें पढ़ना जरूरी है। उन्हें खरीदने के लिए ₹ 500/- चाहिए।
अतः आप से विनती करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द पैसे भेजने की कोशिश करें।
सबको मेरा प्रणाम कहिए।

आपका प्रिय पुत्र,
बी. धीरज,
X – कक्षा,
Z.P. उन्नत पाठशाला,
पलासा ।

पता :
श्री बी. वेंकटेश्वर्लु,
D.No. 76-12-2/3,
जनार्दन स्ट्रीट, आनंदपुरम्,
श्रीकाकुलम् ।

(अथवा)

आ)

विजयवाड़ा,
दि. XX.XX.XXXX.

प्रेषक
एस. रमणा,
गाँधी कॉलनी,
D.No. 6-7-8,
भवानीपुरम, विजयवाड़ा – 12.
सेवा में
श्रीमान प्राचार्य,
अक्षरा कॉलेज, काकिनाड़ा |
मान्य महोदय,

विषयः कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए प्रार्थना पत्र |
***

नमस्कार | सविनय निवेदन है कि मैं मार्च XXXX में एस.एस.सी परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ । मुझे 90% अंक मिले हैं । मैं विनम्र तथा अच्छा विद्यार्थी हूँ । मुझे मन लगाकर पढ़ने की इच्छा है । ‘मैंने सुना है कि आप के कॉलेज में अनुभवी प्राध्यापक हैं। इसलिए आपके कॉलेज में इंटरमीडियट M.P. C. में दाखिल होना चाहता हूँ । कृपया मुझे अनुमति दें ।
धन्यवाद ।

आपका विनम्र छात्र,
एस. रमणा ।

पता :
श्रीमान प्राचार्य,
अक्षरा कॉलेज,
काकिनाड़ा |

प्रश्न 30.
संकेत शब्दों के आधार पर निम्न दिये गए शब्दों में से सही शब्दों को चुनकर किसी एक निबंध के रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (1 × 8 = 8 M)

अ) स्वच्छ भारत अभियान :

(लक्ष्य, भावना, सपने, व्यवहार, सुविधाओं, भारत, साकार, कार्यक्रम, प्रधानमंत्री, निर्मल, स्वच्छता, जन्मदिवस, इरादा, पूरा, हकीकत, उद्देश्य)

महात्मा गाँधीजी के दो …… (1) थे। वे हैं – भारत की आज़ादी और स्वच्छ भारत। उनमें से एक को ……..(2) में बदलने में लोगों ने मदद की। हालांकि, स्वच्छ भारत का दूसरा सपना अब भी ………. (3) होना बाकी है। इसीलिए कम से कम 2019 में गाँधी की 150 वीं जयंती मनाए जाने तक उनके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए ……… (4) श्री नरेंद्र मोदी ने गाँधी के ……… (5) 2 अक्तूबर 2014 को इस अभियान का आरंभ किया। इसका …….. (6) गलियों, सड़कों आदि को साफ-सुथरा रखना है। यह हमारे …….. (7) सरकार के राष्ट्रीय स्तर का अभियान है।
ग्रामीण क्षेत्रों में …….. (8) भारत अभियान के द्वारा लोगों की ……… (9) संबंधी आदतों को बेहतर बनाना, स्वच्छता सुविधाओं की माँग उत्पन्न करना और स्वच्छता ………. (10) को उपलब्ध करना है। इससे ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का ……… (11) है।
इसका लक्ष्य पाँच वर्षों में भारत को खुला शौच से मुक्त देश बनाना है।
शहरी क्षेत्रों में इस ……… (12) खुले में शौच, अस्वच्छ शौचालयों को फ्लश शौचालय में बदलने, मैला धोने की प्रथा का उन्मूलन करने, नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वस्थ एवं स्वच्छता से जुड़ी प्रथाओं के संबंध में लोगों के ………… (13) में बदलाव लाना आदि शामिल हैं।
इसके अलावा स्कूल और कॉलेज के छात्रों में भी पूरे ज़ोर से इस अभियान के ……… (14) को पहुँचाने के लिए अनेक कार्यक्रम किए और उनसे करवाए।
आशा है हम सब मिलकर महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को ……… (15) करेंगे। इस अभियान को सब देश-भक्ति की ……….(16) से देखेंगे। एक भारतीय नागरिक होने की खातिर यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है। एक क़दम स्वच्छता की ओर / यही हमारा नारा है।

(या)

आ) मनपसंद त्योहार दीपावली ।

(अभ्यंग स्नान, शक्तियाँ, तीन, विशेषता, हिंदुओं, धन तेरस, प्रतीक, प्रांतों, समूह, नगर, पर्व, राक्षस, रावण, याद, जलाकर, अश्विन)

भारत पर्वों का देश है । ये पर्व हमारे जीवन में प्रेरक ……… (1) लेकर आते हैं । प्रत्येक पर्व की अपनी …….. (2) होती है। त्योहार हमारे नीरस जीवन को आनंद और उमंग से भर देते हैं। पर्व हमारी आस्तिकता के …… (3) हैं । दीपावली भी भारत का एक सांस्कृतिक ……. (4) है । इसलिए यह मेरा प्रिय त्योहार है ।

दीपावली का अर्थ है – दीपों का …….. (5)। यह ……… (6) अमावस्या के दिन मनाया जाता है। यह ….. (7) का प्रमुख त्योहार है। भारत के सभी
…… (8) में यह त्योहार बड़े वैभव के साथ मनाया जाता है।
इस पर्व के संबंध में अनेक कथाएँ प्रचलित हैं –
1. प्राचीन काल में नरकं नामक ……… (9) लोगों को बहुत सताता था । तब श्रीकृष्ण ने उसका वध करके लोगों को मुक्त कराया। तब से इस दिन को दीप ………….. (10) खुशियों के साथ एक त्योहार के रूप में मनाते हैं।

2. पुराने जमाने में दशरथ नंदन श्रीराम अनाचारी …………. (11) का वध कर अयोध्या लौटे थे । इस खुशी में लोगों ने सारे ………… (12) में दीप जलाकर उत्सव के रूप में मनाया था। हर साल इसी तरह यह उत्सव दीपावली के रूप में आज भी उस दिन की ……… (13) में मनाते आ रहे हैं ।
दीवाली खासकर ……. (14) दिन मनानेवाला त्योहार है । पहले दिन …….. (15) के रूप में, दूसरे दिन नरक चतुर्दशी के रूप में और तीसरे दिन दीपावली के नाम से मनाते हैं । उस दिन लोग प्रातः काल में ………. (16) करते हैं । नये कपड़े पहनते हैं, मंदिर जाते हैं । व्यापारी लोग लक्ष्मी की विशेष पूजा करते हैं । आय-व्यय देखते हैं । तरह-तरह की मिठाइयाँ बनाकर खाते हैं । शाम को दीप जलाकर पटाके उड़ाते हैं । सर्वत्र जगमगाहट होती हैं ।
उत्तर:
अ) 1. दो सपने थे।
2. को u>हकीकत में
3. भी पूरा होना
4. लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी
5. के जन्मदिवस 2 अक्तूबर 2014 को
6. इसका उद्देश्य गलियों
7. हमारे भारत सरकार
8. में निर्मल भारत
9. की स्वच्छता संबंधी
10. स्वच्छता सुविधाओं को
11. का इरादा है।
12. इस कार्यक्रम खुले
13. के व्यवहार में
14. के लक्ष्य को
15. को साकार करेंगे।
16. की भावना से

(अथवा)

आ)
1. प्रेरक शक्तियाँ लेकर
2. अपनी विशेषता होती
3. के प्रतीक हैं ।
4. सांस्कृतिक पर्व है ।
5. का समूह
6. यह अश्विन अमावस्या
7. यह हिंदुओं का
8. सभी प्रांतों में
9. नामक राक्षस लोगों
10. दीप जलाकर खुशियों
11. अनाचारी रावण का
12. सारे नगर में
13. की याद में
14. खासकर तीन दिन
15. दिन धन तेरस के
16. में अभ्यंग स्नान करते

Leave a Comment