AP 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

Practice with AP 10th Class Hindi Model Papers Set 1 instills confidence in students to face the actual exam.

AP SSC Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

Time : 3. 15 hours
Max. Marks: 100

सूचना :

  1. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित है।
  2. सभी प्रश्नों के उत्तर, उत्तर पुस्तिका में ही लिखें ।
  3. प्रश्न पत्र में छः भाग है ।

भाग – I

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए। (12 × 1 = 12 M)

प्रश्न 1.
आज का सूरज शीतल है । सूर्य हमें रोशनी देता है । (रखांकित शब्द का तत्सम रूप पहचानिए |)
उत्तर:
सूर्य

प्रश्न 2.
लड़के ज्यादा प्रसन्न हैं । (क्रिया विशेषण शब्द पहचानकर लिखिए |)
उत्तर:
ज्यादा

AP 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

प्रश्न 3.
एक हज़ार नौ सौ सैंतालीस । (संख्याओं में लिखिए |)
उत्तर:
1947

प्रश्न 4.
लोकगीतों ……… कई प्रकार हैं । (सही कारक चिह्न पहचानकर लिखिए |)
का / के / की
उत्तर:
के

प्रश्न 5.
मार्ग हिमालय अड़ जाता है । (रेखांकित शब्द का समास पहचानकर लिखिए | )

1. तत्पुरुष समास 2. अव्ययीभाव समास

उत्तर:
1. तत्पुरुष समास

प्रश्न 6.
गंगा पवित्र नदी है । (रेखांकित शब्द का संधि-विच्छेद कीजिए ।)
उत्तर:
पो + इत्र

प्रश्न 7.
निर्धन – (अर्थ पहचानिए |)

A) जिस के पास धैर्य न हो । B) जिस के पास धन न हो ।

उत्तर:
A) जिस के पास धैर्य न हो ।

प्रश्न 8.
मेहमान जो होता है वह जान से प्यारा होता है । ( मुहावरेदार शब्द पहचानकर लिखिए | )

A) जान से प्यारा होना । B) मेहमान जो होता ।

उत्तर:
A) जान से प्यारा होना ।

प्रश्न 9.
लेखक कहानी लिखता है । (लिंग बदलकर वाक्य फिर से लिखिए |)
उत्तर:
लेखिका कहानी लिखती है।

प्रश्न 10.
बादल बरसता है । (वचन बदलकर वाक्य फिर से लिखिए ।)
उत्तर:
बादल बरसते हैं ।

प्रश्न 11.
यह तो कोई यान है । (वाक्य को भूतकाल में लिखिए |)
उत्तर:
यह तो कोई यान था ।

प्रश्न 12.
मेरे को पानी चाहिए । (शुद्ध रूप में लिखिए |)
उत्तर:
मुझे पानी चाहिए ।

भाग – II

II. प्रश्न संख्या 13 से 16 तक दिये गये गद्यांश, पद्यांश पढ़कर निर्देश के अनुसार उत्तर दीजिए ।

प्रश्न 13.
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर उत्तर अनुच्छेद में से ही पहचानकर लिखिए। (5 × 1 = 5 M)

अचानक प्रो. विकास की नज़र एक वस्तु पर पड़ी। उस पर लिखा था, “हमें आशा है कि आप लोगों ने हम अंतरिक्ष जलचोरों को माफ कर दिया होगा। आपसे प्रार्थना है कि आप अपने जलाशयों को साफ और सुरक्षित रखें ताकि आप को भी हमारी तरह जल चोर न बनना पड़ें। ”

प्रश्न :

अ) ‘इत’ प्रत्ययवाला शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
सुरक्षित

आ) ‘दृष्टि’ शब्द का अर्थ पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
नज़र

इ) ‘निराशा’ शब्द का विलोम शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
आशा

ई) अचानक प्रो. विकास की नजर एक वस्तु पर पड़ी । ( इस वाक्य में विशेषण शब्द पहचानकर लिखिए | )
उत्तर:
एक

उ) हम अंतरिक्ष जलचोरों को माफ करें। (इस वाक्य में सर्वनाम शब्द पहचानकर लिखिए।)
उत्तर:
हम

प्रश्न 14.
निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (5 × 1 = 5 M)

एक मनुज संचित करता है,
अर्थ पाप के बल से,
और भोगता उसे दूसरा,
भाग्यवाद के छल से ।
नर समाज का भाग्य एक है,
वह श्रम, वह भुजबल हैं,
जिसके सम्मुख झुकी हुई –
पृथ्वी, विनीत नभ-तल है ।

प्रश्न :

अ) पाप के बल पर मनुज क्या संचित करता है ?
A) भूमि
B) पुण्य
C) अर्थ
D) सोना
उत्तर:
C) अर्थ

आ) नर समाज का भाग्य क्या है ?
A) धन
B) भवन
C) श्रम और भुजबल
D) भाग्य
उत्तर:
C) श्रम और भुजबल

AP 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

इ) श्रम और भुजबल के सम्मुख कौन झुकी है ?
A) पृथ्वी
B) पर्वत
C) नदियाँ
D) ईश्वर
उत्तर:
A) पृथ्वी

ई) ‘पृथ्वी’ शब्द का अर्थ क्या है ?
A) आकाश
B) हवा
C) पर्यावरण
D) भूमि
उत्तर:
D) भूमि

उ) यह पद्यांश किस कविता से दिया गया है ?
A) बरसते बादल
B) कण-कण का अधिकारी
C) हम भारतवासी
D) भक्तिपद
उत्तर:
B) कण-कण का अधिकारी

प्रश्न 15.
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

हमें भारत के सभी प्रांतों से जड़ने के लिए एक भाषा की आवश्यकता होती है जिसे सारे भारत के वासी जानते हैं। वैसी भाषा ही हिंदी है जो सारे भारतीयों को एकता के सूत्र में बाँधती है। हिंदी अपने शाब्दिक अर्थ से भी भारतीय कहलाती है। इसलिए देश के वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखकर भारतीय संविधान ने अनुच्छेद 343 (1) के तहत हिंदी को 14 सितंबर, 1949 को राजभाषा के रूप में गौरवान्वित किया है। तब से हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस | मनाते हैं।

प्रश्न :

अ) सभी प्रांतों से जुड़ने के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?
उत्तर:
सभी प्रांतों से जुड़ने के लिए एक भाषा की आवश्यकता है ।

आ) भारतीयों को एकता के सूत्र में बाँधनेवाली भाषा क्या है ?
उत्तर:
भारतीयों को एकता के सूत्र में बाँधने वाली भाषा हिंदी है ।

इ) हिंदी दिवस कब मनाते हैं ?
उत्तर:
सितंबर 14 को हिंदी दिवस मनाते हैं ।

ई) ‘भारतीय’ शब्द में प्रत्यय क्या है ?
उत्तर:
ईय

उ) उपर्युक्त अनुच्छेद किस पाठ से दिया गया है ?
उत्तर:
उपर्युक्त अनुच्छेद ‘ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी’ पाठ से दिया गया है।

प्रश्न 16.
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए | (5 × 1 = 5 M)

वास्तविक लोकगीत देश के गाँवों और देहातों में है। इनका संबंध देहात की जनता से है। बड़ी जान होती है इनमें | चैता, कजरी, बारहमासा, सावन- आदि मिर्ज़ापुर, बनारस और उत्तर प्रदेश के पूरबी और बिहार के पश्चिमी जिलों में गाये जाते है। बाउल और भतियाली बंगाल के लोकगीत है। पंजाब में माहिया आदि इसी प्रकार के हैं। हीर राँझा, सोहनी – महीवाल संबंधी गीत पंजाबी में और ढोला-मारू आदि के गीत राजस्थानी में बड़े चाव से गाये जाते हैं ।

प्रश्न :

अ) वास्तविक लोकगीतों का संबंध किसके साथ होता है ?
A) शहर की जानता से
B) द्वीपों की जनता से
C) विदेशी जनता से
D) देहात की जनता से
उत्तर:
D) देहात की जनता से

आ) लोकगीतों में क्या होती / होता है ?
A) जान
B) मधुर
C) प्रेम
D) कला
उत्तर:
A) जान

इ) ‘बाउल ‘ और ‘ भतियाली’ कहाँ के लोकगीत है ?
A) पंजाब
B) बंगाल
C) बनारस
D) राजस्थानी
उत्तर:
B) बंगाल

ई) ‘देहात’ शब्द का पर्यायी शब्द लिखिए ।
A) गाँव
B) शहर
C) नगर
D) देश
उत्तर:
A) गाँव

उ) राजस्थानी में बड़े चाव से कौन से गीत गाये जाते हैं ?
A) माहिया
B) बाउल
C) ढोला-मारू
D) बारहमासा
उत्तर:
C) ढोला-मारू

भाग- III

III. सूचना के अनुसार निम्न लिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये | (1 × 4 = 4 M)

प्रश्न 17.
जोड़ी बनाइए ।
AP 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions 1
उत्तर:
C, D, A, B

प्रश्न 18.
निम्न जानकारी पढ़कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (1 × 4 = 4 M)

★ श्री प्रकाश हिंदी के जाने-माने लेखक हैं । इन्होंने विज्ञान विषय संबंधी ढ़ेर सारे निबंध लिखे हैं । इनके निबंध विचारोत्तेजक हैं । प्रस्तुत रचना “संचार माध्यमों के लिए विज्ञान” नामक पुस्तक से ली गयी है ।

A) श्री प्रकाश हिंदी के …….. लेखक है ।
उत्तर:
जाने-माने

B) प्रस्तुत पाठ ……… से ली गयी है ।
उत्तर:
‘संचार माध्यामों के लिए विज्ञान’.

C) इन्होंने विज्ञान विषय संबंधी ढ़ेर सारे ……. लिखे हैं ।
उत्तर:
निबंध

D) इनके निबंध ……… हैं ।
उत्तर:
विचारोत्तेजक

भाग – IV

IV. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन या चार पंक्तियों में लिखिए। (8 × 3 = 24 M)

प्रश्न 19.
धरती की शोभा का प्रमुख कारण वर्षा है। इस पर अपने विचार व्यक्त कीजिए ।
उत्तर:
वर्षा ऋतु हमेशा से सब की प्रिय ऋतु रही है। वर्षा के समय प्रकृति की सुंदरता देखने लायक होती है। बारिश के कारण मिट्टी के कण-कण से कोमल अंकुर फूटते हैं। वहाँ की शोभा देखने लायक बनती है। वर्षा के कारण किसान भी खुश हो जाते हैं। अच्छी खासी फ़सलें उगती हैं। इससे खेतों की हरियाली बढ़ेगी। तब जनता की खुशी देख सकते हैं।

प्रश्न 20.
रैदास ने भक्त और भगवान की तुलना किन-किन चीजों से की थी ?
उत्तर:
कवि रैदास ने अपने आराध्य की याद करते हुए उनसे अपनी तुलना की है। वे स्वीकार करते हैं कि उनका प्रभु चंदन है तो वे स्वयं पानी हैं। इसीलिए उनके अंग-अंग में उसकी गंध समाई हुई है। उनका प्रभु वर्षा से भरा घना बादल है तो वे स्वयं मोर हैं। वे उनकी ओर ठीक उसी तरह निहार रहे हैं जैसे चकोर चाँद को निहारता है। उनका प्रभु यदि मोती है तो वह धागा है जिसमें वह मोती पिरोया हुआ है। उनका प्रभु स्वामी है तो वे उसके दास हैं।

प्रश्न 21.
कुछ लोकगीतों के नाम बताइए ।
उत्तर:
लोकगीत कई प्रकार के है – वे गढवाल, किन्नौर काँगडा, बिदेसिया, चैता, कजरी, बारहमासा, सावन, बाउल और भतियाली, माहिया, हीर राँझा, सोहनी महीवाल, ढोला- मारु, आल्हा, गरबा आदि प्रमुख हैं।

AP 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

प्रश्न 22.
हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ? और क्यों ?
उत्तर:
भारत में हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। भारत के वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखकर भारतीय संविधान ने अनुच्छेद 343 (1) के अनुसार हिंदी को राजभाषा का गौरव दिया। 14 सितंबर 1949 से यह लागू किया गया है। इसलिए तब से यह मनाया जा रहा है।

प्रश्न 23.
जल संरक्षण के लिए हम क्या – क्या कर सकते हैं ?
उत्तर:

  1. भूमि पर रहनेवाले सभी प्राणियों के लिए पानी जीवनाधार है।
  2. पानी का संरक्षण करना तथा सही और आवश्यकतानुसार उपयोग करना हमारा कर्त्तव्य है ।
  3. गाँव में पीने के पानी का प्रबंध करना चाहिए ।
  4. हरेक को पेयजल मिलने की व्यवस्था गाँव के पंचायत द्वारा करनी चाहिए ।
  5. गाँव के कुएँ तथा तालाबों को सुरक्षित रखना, साफ़ रखने का प्रबंध करना चाहिए ।
  6. गाँव में वॉटर टैंक की सुविधा हो तो हफ्ते में एक बार उसकी सफ़ाई का प्रबंध करना चाहिए।
  7. वर्षा के पानी को बचाने के लिए छोटी खाइयाँ खुदवानी चाहिए ।
  8. पानी अनमोल है। इसकी रक्षा करना सभी लोगों की जिम्मेदारी है ।

प्रश्न 24.
शांति की परिभाषा क्या हो सकती है ?
उत्तर:
शांति मधुरता और भाईचारे की अवस्था है। इसमें वैर भाव बिल्कुल नहीं रहता । शांति के बिना जीवन का आधार ही नहीं है। यह एक पवित्र भावना है। संपत्ति और स्वास्थ्य से भी अधिक मूल्यवान मन की शांति है। युद्ध का विलोम ही शांति है। मन को बुरे रास्ते पर चलने से नियंत्रित करना ही शांति है।

प्रश्न 25.
राजू के प्रति नये स्कूल के साथियों का व्यवहार कैसा था ?
उत्तर:
राजू के नये स्कूल में प्रवेश करते ही छात्र राजू की ओर इशारा करके हँसने लगे। उसकी टाँगों की ओर संकेत करके हँसते हुए उसका मज़ाक भी उड़ाते थे। जब वर्ग में राजू से उसका परिचय पूछा गया तो उसने बताया कि वह एक गाँव स्कूल से आया है। इस पर छात्रों को हँसी आयी। इस तरह राजू को नये स्कूल में हर क़दम, हर पल अपने साथियों का हँसी-मज़ाक सहना पड़ता था ।

प्रश्न 26.
राजा कुमारवर्मा की जगह पर यदि तुम होते तो अकाल की समस्या से कैसे जूझते ?
उत्तर:
राजा कुमारवर्मा की जगह पर यदि मैं होता, तो मैं सारे गाँववालों को एक जगह पर इकट्ठा करूँगा। पहले सबको अनाज बाँदूँगा। बाद में उनके पेशे के अनुसार काम कराऊँगा। जो चीजें वे बनाएँगे, उनको दूसरे शहरों में भेजकर बेचने के लिए सलाह दूँगा। इसी बीच में, मैं भी पड़ोसी खुशहाल राज्यों के शासन का अध्ययन करके राज्य की स्थिति को सुधारने की कोशिश करूँगा ।

भाग – V

V. निम्नलिखित निबंधात्मक प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए। (1 × 10 = 10 M)

प्रश्न 27.
किसी एक प्रश्न का उत्तर दस पंक्तियों में लिखिए।
अ) कवि सुमित्रानंदन पंत जी के अनुसार सब की प्रिय ऋतु वर्षा है। इस पर अपने विचार लिखिए ।
(अथवा)
आ) ‘मीरा के पद’ का भाव अपने शब्दों में लिखिए ।
उत्तर:
अ) कवि परिचय : ‘बरसते बादल’ कविता के कवि श्री सुमित्रानंदन पंत हैं। वे छायावाद के प्रमुख कवि माने जाते हैं। उनको चिदंबर काव्य पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
रचनाएँ : वीणा, ग्रंथि, पल्लव, गुंजन, युगांत, ग्राम्या, स्वर्ण किरण, कला और बूढ़ा चाँद तथा चिदंबरा आदि । कविता का सारांश : इस कविता में प्रकृति का सुंदर चित्रण है। श्रावण मास के मेघ झम-झम बरसते हैं। वृक्षों से बूँदें छम-छम गिरती हैं। बादलों के अंधकार में बिजली चमक रही है। दिन के तम में मन के सपने जगते हैं।
आसमान में जब काले बादल छा जाते हैं, तब मेंढक टर्राते हैं, मोर कूकते हैं, चातक भी खुशी के मारे आवाज़ करते हैं। सोनबालक आर्द्र सुख से रोते हुए बढ़ते हैं। आसमान में बादल घुमड़ते हुए गर्जन करते हैं।
बूँदें सीधे मन को छूती हैं। इससे मन झूम उठता है। धरती पर जल की धाराएँ बहकर मिट्टी के कण- कण में हर तिनके को खुश करती हैं। तब पानी की धारा पकड़कर इंद्रधनुष के झूले में मन झूलना चाहता है । कवि का मन करता है – सब लोग मिलकर सावन के गीत गाएँ । मनभावन सावन को अपने अपने जीवन में फिर-फिर आने की कल्पना करें ताकि सब के जीवन में उल्लास और उत्साह बना रहें।
नीति : वर्षा सभी प्राणियों के लिए जीवनाधार है ।

(अथवा)

आ) मीराबाई भक्तिकाल की सगुण भक्ति धारा की कवयित्री थी । उसका जीवनकाल सन् 1498 – 1573 है। उसका आराध्य
देव श्रीकृष्ण थे। वह बचपन से ही श्रीकृष्ण की आराधना कर रही थी। श्रीकृष्ण के प्रति उसकी भक्ति में विनय, विरह, दिखता था। उसकी भक्ति माधुर्य भाव की थी । दास्य भक्ति भी कह सकते हैं। सुंदर और मधुर राजस्थानी मिश्रित ब्रज भाषा में वह लिखती थी।
मीराबाई श्रीहरि की लगन में दीवानी होकर कहती हैं कि मैंने तो राम नाम के रतन धन पा लिया है। मेरे सतगुरु ने अपनी कृपा से मुझे अनमोल वस्तु दी है। उनकी कृपा को मैंने प्रसन्नतापूर्वक अपना लिया। मैं जन्म-जन्म की पूँजी- ‘भक्ति को पाकर, इस संसार की मोह-माया को खो चुकी हूँ। यह न तो खर्च होगी और न ही चोर इसे चुरा सकेगा। यह तो दिन-दिन बढ़ती ही जाती है। सतगुरु सत्य की नौका का नाविक होता है। तभी भवसागर को पार भी कर लिया जाता है।
मीराबाई कहती हैं कि हे मेरे प्रभु गिरिधर नगर ! तुम्हारी लीला अवर्णनीय है, असीम है। तुम्हारे गुणों का वर्णन करते हुए मुझे अत्यंत सुख की अनुभूति होती है।

प्रश्न 28.
किसी एक प्रश्न का उत्तर दस पंक्तियों में लिखिए । (1 × 10 = 10 M)
अ) हामिद के अंदर अपनी दादी के प्रति आदर, श्रद्धा और प्रेम की भावनाएँ थीं। ईदगाह कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
आ) टेसी याँमस अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानती हैं। क्यों ?
उत्तर:
अ) कहानीकार का परिचय : ‘ईदगाह’ कहानी के कहानीकार श्री प्रेमचंद हैं। वे आदर्शोन्मुख यथार्थवादी कहानीकार हैं। इन्हें “उपन्यास सम्राट” भी कहा जाता है।
कहानी का सारांश : रमज़ान के पूरे तीस रोजों के बाद ईद आयी । सारा वातावरण सुंदर था । सब लोग ईदगाह जाने की तैयारियाँ कर रहे थे । हामिद चार पाँच साल का दुबला-पतला लड़का था। उनके माता पिता मर चुके थे । वह अपनी बूढ़ी दादी अमीना के साथ रहता था । सब बच्चों के साथ हामिद भी ईदगाह जाकर मेले में भाग लेना चाहता था । इसलिए वह बहुत खुश था । मगर अमीना को अपनी गरीबी और हामिद की चिंता सता रही थी । हामिद अपने दोस्त महमूद, मोहसिन, नूर, सम्मी के साथ मिलकर ईदगाह पहुँचा। उसके पास केवल तीन पैसे ही थे ।
हामिद ईद की नमाज़ के बाद मेले में जाकर वहाँ अपने साथियों के साथ मिठाइयाँ और खिलौने की दुकानों पर जाकर देखता रहता था । उनके साथी अपने अपने मनपसंद मिठाइयाँ, खिलौने खरीदते थे। मगर हामिद कुछ भी नहीं खरीदता । उनके साथी कितने ललचाने पर भी वह कुछ नहीं खरीदता ; क्योंकि उसके पास केवल तीन ही पैसे थे । उसने लोहे की दुकान के पास जाकर अपनी दादी माँ के लिए एक लोहे का चिमटा खरीदा था; क्योंकि चिमटा नहीं होने के कारण रोटियाँ सेंकते समय उसकी दादी माँ के हाथ की उँगिलयाँ जल जाती थी। इसलिए उसने अपने आप को खिलौने, मिठाइयाँ न खरीदकर अपनी बूढ़ी दादी माँ के लिए चिमटा खरीदा ।
घर वापस पहुँचकर हामिद अपनी दादी माँ को चिमटा दिखाता है। दादी पहले तो नाराज हो गई। बाद में दादी माँ का क्रोध स्नेह में बदल गया । बच्चे का त्याग, सद्भावना, विवेक पर वह मुग्ध होती है। हामिद को दुआएँ देती है । इस तरह प्रेमचंद हामिद और अमीना के बीच के मानवता पूर्ण मार्मिक प्रेम को इस कहानी के द्वारा दर्शाता है ।
नीति / शिक्षा : इस कहानी से छात्रों में त्याग, सद्भाव व विवेक जैसे संवेदनशील और कर्त्तव्य बोध संबंधी गुणों का विकास होता है।

(अथवा)

आ) टेसी थॉमस अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने में गर्व का अनुभव करती है; क्योंकि आज जब कहीं अंतरिक्ष . विज्ञान और मिसाइल की बात की जाती है, तब सभी के मस्तिष्क में अब्दुल कलाम का नाम ही गूँजता है। सच्चे अर्थों में वे देश के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के आदर्श हैं। उन्होंने दुनिया के मानचित्र में भारत को जो स्थान दिलाया है. उसके लिए भारतवासी उनके ऋणी हैं। टेसी थॉमस गर्व के साथ कहती हैं कि वे उनके गुरु हैं। कलाम जी ने ट्रेसी थॉमस को प्रेरेणा के अग्निपंख दिये हैं। टेसी थॉमस की राय में कलाम जी महाने थे। महान है और महान रहेंगे। कलाम की नेतृत्व क्षमता बेमिसाल है।

भाग – VI

VI. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए। (1 × 8 = 8 M)

प्रश्न 29.
किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए ।

अ) आवश्यक पुस्तकें खरीदने के लिए पुस्तक विक्रेता के नाम पत्र लिखिए |
(अथवा)
आ) चंद्रयान- 3 की सफलता के बारे में बताते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए ।
उत्तर:
अ)

तिरुपति,
दि. XXXX

प्रेषक
पी. भगवान,
दसवीं कक्षा / सी,
विश्वभारती हाईस्कूल,
तिरुपति ।
सेवा में
श्री व्यवस्थापक,
पुस्तक बिक्री विभाग,
श्री राघवेन्द्र बुक डिपो,
विजयवाड़ा – 1.
मान्य महोदय,

सादर प्रणाम । निवेदन है कि मुझे कुछ पुस्तकों की आवश्यकता है। आपसे प्रार्थना है कि निम्न लिखित पुस्तकें मेरे पते पर वी.पी.पी. द्वारा भेजने की कृपा करें। अग्रिम के तौर पर डेढ़ सौ रुपये भेज रहा हूँ। निम्न लिखित किताबें तुरंत भेजिए-

  1. हिंदी निबंध प्रवेशिका – 2 प्रतियाँ,
  2. काव्यमाला 2 प्रतियाँ,
  3. हिंदी तेलुगु कोश – 2 प्रतियाँ
  4. व्यासमंजरी – 2 प्रतियाँ,
  5. सरल – हिंदी व्याकरण – 3 प्रतियाँ

आपका,
पी. भगवान ।

(अथवा)

आ)

विजयवाड़ा,
दि. XXXX

प्रिय मित्र,
मैं आशा करता हूँ कि आप वँहा कुशल है । मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूँ ताकि आपको चंद्रयान-3 की सफलता के बारे में बता सकूं । चंद्रयान- 3 भारत का तीसरा चंद्र मिशन था, जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा लॉन्च किया गया था । यह मिशन 23 आगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफट लॉड करने में सफल रहा, जो एक ऐसा क्षेत्र है जिसे पहले कभी नहीं खोजा गया था ।
चंद्रयान-3 के सफल होने से भारत अंतरिक्ष अन्वेषण में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में सफल रहा है। यह मिशन हमें चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा, जो एक क्षेत्र है जो पानी और अन्य खनिजों से समृद्ध हो सकता है |
मैं इस मिशन के सफल होने के लिए इसरो और सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूँ । यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और मुझे विश्वास है कि यह मिशन हमें अंतरिक्ष अन्वेषण में और भी अधिक ऊँचाइयों तक ले जाएगा। आपसे जल्द ही मुलाकात की उम्मीद है ।

तुम्हारा प्रिय मित्र,
एन. सुरेश ।

पता :
एम. राम,
घर क्र : 5-6/20
गांधी नगर,
भीमवरम |

AP 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

प्रश्न 30.
संकेत शब्दों के आधार पर निम्न दिये गए शब्दों में से सही शब्दों को चुनकर किसी एक निबंध के रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (1 × 8 = 8 M)

अ) भारत की विकट समस्या – जनसंख्या :
(स्वतंत्रता, नौकरियाँ, संक्रामक, पंचवर्षीय, जनसंख्या, हरित क्रांति, देश, नियंत्रण, सौ करोड़, मकान, बेरोज़गारी, कपड़े, उत्पादन, विकास, भरपेट, सरकार)
आज़ादी मिलने के समय हमारे ……. (1) की आबादी 40 करोड़ थी; पर आज हमारे देश की आबादी ………. (2) से ऊपर पहुँच चुकी है । इतनी ….(3) योजनाएँ लागू होने के बावज़ूद भारत की गिनती आज भी दुनिया के पिछड़े हुए देशों में होती है। इसका सबसे बड़ा कारण है- देश की लगातार बढ़ती हुई ………… (4) ।
बढ़ती जनसंख्या ने देश के ……….. (5) को पंगु बना दिया है । विज्ञान के विकास से जो लाभ मिले, वे आबादी की बाढ़ में बह गये । …….. (6) के बाद देश में विशाल बाँध बने । सिंचाई की सुविधा से देश में ……. (7) हुई । अनाज का ……. (8) बढ़ा । पर आबादी इतनी बढ़ी कि आज भी सबको ……….. (9) अन्न नहीं मिलता, शरीर ढ़कने के लिये ……… (10) नहीं मिलते और न ही रहने के लिये ………. (11) मिलते हैं। बढ़ती जनसंख्या ………. (12) के लिये सिरदर्द बनती जा रही है। विकास कार्यों के बावजूद लोगों को ……. (13 ) नहीं मिल रही हैं। ……….. (14) की समस्या आज विकराल रूप धारण कर चुकी है ।

हमारे देश में जनसंख्या वृद्धि के कई कारण हैं । महामारियों और ………… (15) रोगों का अब पहले जैसा प्रकोप नहीं रहा । अधिकांश रोगों पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है । स्वास्थ्य तथा खान-पान के प्रति लोगों में जागरूकता आई है | आयुसीमा बढ़ने और मृत्युदर घटने से आबादी में निरंतर वृद्धि हो रही है ।

जनसंख्या पर …….. (16) करना आज समय की सबसे बड़ी माँग है । देशवासियों का कर्तव्य है कि वे ‘ जनसंख्या को नियंत्रित करने में सहयोग करें। परिवार नियोजन के आदर्श को अपनायें । देश में सुख, शांति और प्रगति के लिये जनसंख्या का सीमित रहना ज़रूरी है |

आ) विषाणु जनित रोग – करोना :
(सामाजिक, विषाणु, विश्व स्वास्थ संगठन, मृत्यु, महामारी, मास्क, गरम, कोशिश, सतर्क, पौष्ठिक, प्रभावित, टीका, दुनियाभर, चीन, तैयारियाँ, मुँह)

कोविड- 19 एक ……… (1) जनित रोग है । इसने ………… (2) का रूप ले लिया है। इसका संक्रमण ………. (3) में तेजी से फैल रहा है। इसका संक्रमण दिसंबर 2019 में ………. (4) के वुहान में शुरू हुआ था। यह स्वसन तंत्र को बुरी तरह से ……. (5) करती है। इससे रोगी की ……… (6) भी हो जाती है।
कोविड – 19 के संक्रमण से बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ़, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। छोटे बच्चे, बुजुर्ग या जिन लोगों को पहले से अस्थमा, मधुमेह या हृदय संबंधी बीमारी है, उनके मामले में खतरा गंभीर हो सकता है। ……….. (7) ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है।
इससे बचने के लिए निम्न काम करना चाहिए।

1. हमेशा अपने हाथ धोएँ ।
2. अपने ……….. (8) को बार-बार न छुएँ।
3. एक दूसरे से एक मीटर की ……….. (9) दूरी बरतनी चाहिए।
4. ………… (10) अवश्य लगाएँ।
5. लोगों से हाथ न मिलाएँ।
6. ………… (11) पानी का सेवन करें।
7. अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करें।
8. हर दिन …….. (12) भोजन लें और व्यायाम, योग का अभ्यास करें।
कोविड- 19 एक जान लेवा बीमारी है। यह कभी भी और किसी को भी हो सकती है। इसलिए संक्रमण की स्थिति में खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी सरकारी कोविड अस्पताल में सूचित करें। इसलिए बतायी गयी सावधानियाँ अवश्य बरतें और ……. (13) रहें। अब तक इस विषाणु को फैलने से रोकने वाला कोई …….. (14) नहीं बना है। सरकार भी पूरी तरह से इसी …….. (15) लगी है और इससे निपटने के लिए कई तरह की …………. (16) की है। अतः खुद की सुरक्षा से करोना विषाणु से निपटा जा सकता है ।
उत्तर:
अ)
1. हमारे देश की
2. आबादी सौ करोड़ से
3. इतनी पंचवर्षीय योजनाएँ
4. हुई जनसंख्या
5. के विकास को
6. स्वतंत्रता के
7. में हरित क्रांति हुई ।
8. का उत्पादन बढ़ा ।
9. सबको भरपेट अन्न
10. लिये कपडे नहीं
11. लिये <मकान मिलते हैं।
12. जनसंख्या सरकार के
13. को नौकरियाँ नहीं
14. हैं। बेरोजगारी की
15. और संक्रामक रोगों
16. पर नियंत्रण करना

(अथवा)

आ)
1. एक विषाणु जनित
2. इसने महामारी का
3. संक्रमण दुनियाभर में तेज़ी
4. में चीन के
5. से प्रभावित करती
6. की मृत्यु भी
7. है । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने
8. अपने मुँह को
9. की सामाजिक दूरी
10. चाहिए । मास्क
11. मिलाएँ । गरम पानी
12. दिन पौष्टिक भोजन
13. और सतर्क रहें
14. कोई टीका नहीं
15. इसी कोशिश में
16. की तैयारियाँ की

Leave a Comment