Practice with AP 10th Class Hindi Model Papers and AP 10th Class Hindi Question Paper April 2023 instills confidence in students to face the actual exam.
AP SSC Hindi Question Paper April 2022 with Solutions
Time : 3.15 hours
Max Marks : 100
सूचना :
- प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित है।
- सभी प्रश्नों के उत्तर, उत्तर पुस्तिका में ही लिखिए ।
- प्रश्न पत्र में कुल छः भाग हैं ।
भाग – I
I. निम्न लिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए। (12 × 1 = 12 M)
प्रश्न 1.
श्रावण में वर्षा आरंभ होती है। सावन का महीना सुहावना होता है ।
(रेखांकित शब्द का तत्भव रूप पहचानकर लिखिए |)
उत्तर:
सावन
प्रश्न 2.
हवा धीरे – धीरे चलने लगी । (क्रिया विशेषण पहचानकर लिखिए |)
उत्तर:
धीरे-धीरे
प्रश्न 3.
एक हज़ार पांच सौ सत्ताईस । (संख्याओं में लिखिए |)
उत्तर:
1527
प्रश्न 4.
जल हमारे जीवन ……… एक प्रमुख आधार है । (सही कारक चिह्न पहचानिए)
का / ने / की
उत्तर:
का
प्रश्न 5.
ये गुण आपको निस्संदेह आदर्श नागरिक बनायेंगे । (रेखांकित शब्द का समास पहचानिए ।)
1. कर्मधारय समास | 2. अव्ययीभाव समास |
उत्तर:
2. अव्ययीभाव समास
प्रश्न 6.
हिमालय बनकर बाधाएँ गस्ते में खड़ी हो गयी । (रेखांकित शब्द का संधि – विच्छेद कीजिए ।)
उत्तर:
हिम + आलय
प्रश्न 7.
‘ऐतिहासिक’ अर्थ पहचानिए ।
A) इतिहास से संबंध रखनेवाला | B) भविष्य से संबंध रखनेवाला |
उत्तर:
A. इतिहास से संबंध रखनेवाला
प्रश्न 8.
जगनिक ने आल्हा – ऊदल की वीरता का अपने महान काव्य में बखान किया । ( मुहावरेदार शब्द पहचानकर लिखिए | )
A) अपने महान काव्य | B) बखान किया |
उत्तर:
B. बखान किया
प्रश्न 9.
नौकर सामान लाता है । (लिंग बदलकर फिर से पूरा वाक्य लिखिए ।)
उत्तर:
नौकरानी सामान लाती है ।
प्रश्न 10.
आदमी बाज़ार जाता है । (वचन बदलकर फिर से पूरा वाक्य लिखिए |)
उत्तर:
आदमी बाज़ार जाते हैं ।
प्रश्न 11.
राजू पुस्तक पढ़ता है । (वाक्य को भविष्यकाल में बदलकर लिखिए |)
उत्तर:
राजू पुस्तक पढ़ेगा ।
प्रश्न 12.
हम मैदान में दौड़ता है । – (शुद्ध रूप में लिखिए |)
उत्तर:
हम मैदान में दौड़ते हैं
भाग – II
II. प्रश्न संख्या 13 से 16 तक दिये गये गद्यांश, पद्यांश पढ़कर निर्देश के अनुसार उत्तर दीजिए ।
प्रश्न 13.
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर उत्तर अनुच्छेद में ही पहचानकर लिखिए । (5 × 1 = 5 M)
वास्तविक लोकगीत देश के गाँवों और देहातों में हैं । इनका संबंध देहात की जनता से है । बड़ी जान होती हैं। इनमें । चैता, कजरी, बारहमासा, सावन आदि मिर्ज़ापुर, बनारस और उत्तर प्रदेश के पूरबी और बिहार के पश्चिमी (जिलों में गाये जाते हैं। बाउल और भतियाली बंगाल के लोकगीत हैं।
प्रश्न :
अ) “लोग” शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
जनता
आ) “छोटी” शब्द का विलोम शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
बड़ी
इ) “इक” प्रत्यय वाला शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
वास्तविक
ई) “सम्” उपसर्ग वाला शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
संबंध
उ) “लोकगीत बिहार के पश्चिमी जिलों में गाये जाते हैं ।” – इस वाक्य में क्रिया शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
गाये जाते हैं / गाये जाते
प्रश्न 14.
निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए | (5 × 1 = 5 M)
ऊँच-नीच का भेद मिटाकर, दिल में प्यार बसायेंगे।
नफ़रत का हम तोड़ कुहासा, अमृत रस सरसायेंगे ।।
हम निराशा दूर भगाकर, फिर विश्वास जगायेंगे।
हम भारतवासी दुनिया को पावन धाम बनायेंगे ॥
प्रश्न :
अ) भारतवासी किसका भेद मिटाना चाहते हैं ?
A) सत्य-असत्य
B) हिंसा-अहिंसा
C) धर्म-अधर्म
D) ऊँच-नीच
उत्तर:
D) ऊँच-नीच
आ) “अमृत” शब्द का विलोम शब्द क्या है ?
A) विष
B) पीयूष
C) सुधा
D) नफरत
उत्तर:
A) विष
इ) भारतवासी किसको दूर भगाकर विश्वास जगायेंगे ?
A) प्यार
B) निराशा
C) नफ़रत
D) विश्वास
उत्तर:
B) निराशा
ई) दुनिया को कौन पावन धाम बनाना चाहते हैं ?
A) भारतवासी
B) अमेरिकावासी
C) अंतरिक्षवासी
D) लंदनवासी
उत्तर:
A) भारतवासी
उ) उपर्युक्त पद्यांश किस कविता पाठ से लिया गया है ?
A) बरसते बादल
B) हम भारतवासी
C) कण-कण का अधिकारी
D) भक्ति पद
उत्तर:
B) हम भारतवासी
प्रश्न 15.
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए। (5 × 1 = 5 M)
हमें भारत के सभी प्रांतों से जुड़ने के लिए एक भाषा की आवश्यकता होती है जिसे सारे भारत के वासी जानते हैं। वैसी भाषा ही हिंदी है, जो सारे भारतीयों को एकता के सूत्र में बाँधती है । हिंदी अपने शाब्दिक अर्थ से भी | भारतीय कहलाती है । इसलिए देश के वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखकर भारतीय संविधान ने अनुच्छेद 343 (1) के तहत हिंदी को 14 सितंबर, 1949 को राजभाषा के रूप में गौरवान्वित किया है । तब से हम हर वर्ष 14 | सितंबर को हिंदी दिवस मनाते हैं ।
प्रश्न :
अ) भारत को एकता के सूत्र में बाँधने वाली भाषा कौन सी है ?
उत्तर:
भारत को एकता के सूत्र में बांधनेवाली भाषा हिंदी है ।
आ) हिंदी अपने शाब्दिक अर्थ में क्या कहलाती है ?
उत्तर:
हिंदी अपने शाब्दिक अर्थ में भारतीय कहलाती है ।
इ) भारतीय संविधान ने किस अनुच्छेद के तहत हिंदी को राजभाषा के रूप में गौरवान्वित किया ?
उत्तर:
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 (1) के तहत हिंदी को राजभाषा के रूप में गौरवान्वित किया ।
ई) हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर:
हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है ।
उ) यह गद्यांश किस पाठ से दिया गया है
उत्तर:
यह पाठ ” अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी” पाठ से दिया गया है ।
प्रश्न 16.
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (5 × 1 = 5 M)
इक्कीसवीं सदी का अब अंत होने वाला था और बाईसवीं सदी की शुरुआत । पृथ्वी पर मानव ने काफ़ी प्रगति कर ली थी। जनसंख्या पर नियंत्रण कर लिया था । पर्यावरण की समस्या को हल कर लिया गया था। लोग सुख- चैन से रह रहे थे। अचानक एक दिन समाचार-पत्र में एक खबर प्रकाशित हुई, जिसे पढ़कर लोग आश्चर्यचकित हो गए । इस ख़बर के अनुसार एक सर्वेक्षण में बताया गया कि पृथ्वी पर निरंतर पानी की कमी होती जा रही है ।
प्रश्न :
अ) मानव ने काफी प्रगति कहाँ कर ली थी ?
A) अंबर
B) धन
C) पृथ्वी
D) सागर
उत्तर:
C) पृथ्वी
आ) मानव ने किस समस्या को लगभग हल कर लिया था ?
A) पर्यावरण
B) स्वास्थ्य
C) बेरोज़गारी
D) भ्रष्टाचार
उत्तर:
A) पर्यावरण
इ) जनसंख्या पर किसने नियंत्रण कर लिया ?
A) दानव
B) देवता
C) मानव
D) वैज्ञानिक
उत्तर:
C) मानव
ई) पृथ्वी पर निरंतर किसकी कमी होती जा रही है ?
A) अन्न
B) पानी
C) हवा
D) मकान
उत्तर:
B) पानी
उ) इस गद्यांश के लेखक कौन है ?
A) सुमित्रानंदन पंत
B) आर.पी. निशंक
C) प्रेमचंद
D) श्री प्रकाश
उत्तर:
D) श्री प्रकाश
भाग – III
III. सूचना के अनुसार निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दिजिए । (1 × 4 = 4 M)
प्रश्न 17.
जोड़ी बनाइए ।
उत्तर:
D, A, B, C
प्रश्न 18.
निम्न जानकारी पढ़कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (1 × 4 = 4 M)
काका कालेलकर का पूरा नाम दत्तात्रेय बालकृष्ण कालेलकर है । उनका जन्म सन् 1885 में और मृत्यु सन् 1991 में हुई । इन्होंने आजीवन गांधीवादी विचारधारा का पालन किया । इन्होंने हिंदुस्तानी प्रचार सभा, वर्धा के माध्यम से हिंदी की खूब सेवा की। वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं ।
A) ………. का पूरा नाम दत्तात्रेय बालकृष्ण कालेलकर है ।
उत्तर:
काका कालेलकर
B) इनका जन्म ………. मे हुआ ।
उत्तर:
1885
C) इन्होंने आजीवन गांधीवादी ……… का पालन किया ।
उत्तर:
विचारधारा
D) वे हिंदुस्तानी प्रचार सभा के माध्यम से ………. की सेवा की ।
उत्तर:
हिंदी
भाग – IV
IV. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन या चार वाक्यों में लिखिए। (8 × 3 = 24 M)
प्रश्न 19.
अपने जीवन में आने वाली उलझनों से बचे रहने के लिए हम क्या – क्या कर सकते हैं?
उत्तर:
अपने जीवन में आने वाली उलझनों से बचे रहने के लिए हम यह कर सकते हैं
- अपने जीवन में आने वाली उलझनों से बचे रहने के लिए पहले हमें वास्तविकता को समझना चाहिए ।
- उलझनों के आने पर हमें हिम्मत नही हारना चाहिए ।
- निराशा छोड़कर, मन में विश्वास जगाकर आगे बढ़ना चाहिए ।
प्रश्न 20.
मीरा के गुरु ने उसे कौन सी अमोलक वस्तु दी है ?
उत्तर:
- मीरा के गुरु ने उसे राम नाम की अमोलक वस्तु ।
- यह मीरा के जन्म-जन्म की पूँजी है ।
- यह वस्तु न कभी घटेगी और न इसकी चोरी होगी ।
प्रश्न 21.
भारत के अलावा किन-किन देशों में हिन्दी की माँग बढ़ती ही जा रही है ?
उत्तर:
- भारत के अलावा कई देशों में हिंदी की माँग बढ़ती जा रही है ।
- जापान, जर्मन, अमेरिका, इग्लैण्ड जैसे प्रमुख देशों में हिंदी की मांग बढ़ रही है ।
- यहाँ के विश्वविद्यालयों में भी हिंदी पढ़ाई जा रही है ।
प्रश्न 22.
लेखक को गोदावरी का जल कैसा लगा होगा ?
उत्तर:
लेखक गोदावरी के जल को बहुत पवित्र मानते हैं। वे विश्वास करते हैं कि उस जल में अमोघ शक्ति है इसके जलपान हमारा जन्म धन्य होता है। यही नहीं माता गोदावरी ने ही राम-लक्ष्मण और सीता से लेकर बूढ़े जटायु तक सबको स्तन्य-पान कराया है। इसलिए लेखक कहते हैं कि गोदावरी के जल का एक बूँद का सेवन भी व्यर्थ नहीं जाता।
प्रश्न 23.
जल स्त्रोतों को सुरक्षित रखने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?
उत्तर:
- जल का दुरुपयोग न करें ।
- कूड़ा-कचरा नदी, नालों में न बहाएँ ।
- तालाबों और जलाशयों को सूखने न दें ।
- वर्षा के पानी को जमा करने के लिए सोखने वाले गड्ढे खोदें ।
प्रश्न 24.
शांति की परिभाषा क्या हो सकती है ? अपने शब्दों में बताइए ।
उत्तर:
- मन को काबू में रख कर सच्चाई के रास्ते पर चलना शांति है ।
- जितना मिले उसी में खुश रहना शांति है ।
- दुःख, पीड़ा, लालच आदि को मिटाने का साधन शांति है ।
प्रश्न 25.
राजू के प्रति नये स्कूल के साथियों का व्यवहार कैसा था ?
उत्तर:
- नये स्कूल के साथी राजू को उसकी कमज़ोरी पर मज़ाक उड़ाते थे ।
- वे उसे गँवार और बुद्ध समझते थे ।
- वे उसे अपने से दूर रखते थे ।
प्रश्न 26.
अकाल की समस्या को दूर करने के लिए राजा कुमारवर्मा ने क्या-क्या उपाय सोचे होंगे ?
उत्तर:
- राजा पड़ोसी राज्यों से अनाज उधार लेकर लोगों में बाँटा होगा ।
- बुद्धिमान, ज्योतिष, एवं विद्वानों को बुलाकर समस्या का हल ढूँढने का प्रयास किया होगा ।
- पड़ोसी राजाओं की सलाह ली होगी ।
उपरोक्त उपाय राजा ने सोचे होंगे ।
भाग – V
V. निम्नलिखित निबंधात्मक प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार
प्रश्न 27.
किसी एक प्रश्न का उत्तर 10 पंक्तियों में लिखिए। लिखिए। (1 × 10 = 10 M)
अ) सुमित्रानंदन पंत प्रकृति सौंदर्य चित्रण में बेजोड़ कवि हैं । ” बरसते बादल” पाठ के द्वारा सिद्ध कीजिए ।
(अथवा )
आ) मेहनत ही सफलता की कुंजी है। ” कण-कण का अधिकारी” कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
अ)
- सुमित्रानंदन पंत का जन्म आल्मोडा जिले के कौसानी गाँव में 20 मई 1900 में हुआ ।
- चिदंबरा काव्य के लिए उन्हें “ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
- वीणा, ग्रंथि, पल्लव, गुंजन, युगांत, ग्राम्या, स्वर्णकिरण आदि इनकी प्रमुख रचनाएँ हैं ।
- उत्तम साहित्य लेखन के लिए उन्हें साहित्य अकादमी, और सोवियत रूस पुरस्कार भी प्राप्त हुए ।
- 1977 में इनकी मृत्यु हुई ।
विषय विस्तार :
- वर्षा ऋतु का सुंदर वर्णन करते हुए कवि कहते हैं कि सावन के मेघ झम-झम बरसते हैं ।
- वर्षा के समय आसमान में घने बादल छा जाते हैं ।
- घने बादलों के उस अंधकार में बिजली का चमकना, दिन में ही सपनों का जागना उल्लास वर्धक होता है ।
- दादुर, झिल्ली, मोर और चातक के गण की आवाज सुन कर मन उमंग से भर जाता है ।
- रिमझिम बरसनेवाली बूँदों के स्वर में अनेक भाव व्यक्त होते हैं ।
- उस सुंदर प्रकृति को देखने की खुशी में शरीर के रोम सिहर उठते हैं ।
- प्रकृति के कण कण पुलकित होते ।
- आसमान में इंद्रधनुष सुंदर झूले की तरह नज़र आता है ।
- सभी को उस झूले में झूलने की इच्छा जागृत होती है ।
इस प्रकार कवि सुमित्रानंदन पंत ने वर्षा ऋतु का अनुपम वर्णन किया था ।
(अथवा)
आ) कवि परिचय : “कण-कण का अधिकारी” कविता के कवि डॉ. रामधारी सिंह दिनकर हैं । उनका जन्म 1908 में के सिमरिया गाँव में हुआ ।
- राष्ट्र कवि के रूप में विख्यात दिनकर जी को “उर्वशी” काव्य पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ।
- रेणुका, कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, परशुराम की प्रतीक्षा, रसवंती आदि इनकी प्रमुख रचनाएँ हैं ।
विषय विस्तार : कवि दिनकर कहते हैं कि मेहनत करनेवाला व्यक्ति कभी भी असफल नहीं होता है । समाज के
लोग पाप कार्य करते हुए धन इकट्ठा करते हैं ।
- भाग्यवाद के नाम पर, छल के साथ दूसरा कोई उस धन को भोगता है ।
- कवि का यही अटल विश्वास है कि मेहनत ही व्यक्ति का एक मात्र भाग्य है ।
- वही सफलता की कुंजी है ।
- मेहनत करने वालों के आगे पूरा विश्व झुक जाता है।
- अपनी अपूर्ण इच्छाओं और कल्पनाओं को मेहनत ही साकार करती है ।
- श्रम करने वाले व्यक्ति हमेशा हर कार्य में सफलता ही प्राप्त करते हैं ।
- प्रकृति के कण-कण पर उस श्रामिक का ही अधिकार होता है ।
प्रश्न 28.
किसी एक प्रश्न का उत्तर 10 पंक्तियों में लिखिए। (1 × 10 = 10 M)
अ) हामिद के मन में अपनी दादी के प्रति आदर, श्रद्धा और स्नेह की भावनाएँ थी । ‘ईदगाह’ कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।
(अथवा )
आ) भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए और बाल मजदूरी की समस्या को समाप्त करने के लिए अब्दुल कलाम जी ने क्या-क्या सुझाव दिए ?
उत्तर:
अ)
- ईदगाह कहानी के लेखक प्रेमचंदजी है ।
- हामिद 4-5 साल का दुबला-पतला गरीब लड़का वह अपनी दादी अमीना के साथ रहता है ।
- ईदगाह जाते समय उसके पास केवल 3 पैसे है ।
- फिर भी वह बहुत खुश है ।
- वह अपने साथियों के साथ ईदगाह जाता है ।
- वहाँ पर वह अपने लिए कुछ भी न खरीदकर दादी के लिए चिमटा खरीदता है ।
- चिमटा देख कर दादी डाँटती है; किन्तु बाद में वास्तविकता जानकर खुश होती है ।
- इसी से पता चलता है कि हामिद के मन में अपनी दादी के प्रति आदर श्रद्धा एवं स्नेह की भावनाएँ थी ।
(अथवा)
आ)
- भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए व्यापक आंदोलन की आवश्यकता है ।
- कलाम जी ने कहा- यह आंदोलन घर और विद्यालय से आरंभ हो ।
- माता, पिता और प्राथमिक विद्यालय के आध्यापक इसमें सहायक बनें ।
- संकल्प लें कि सदा हम ईमानदारी से और भ्रष्टाचार मुक्त जीवन बिताएँ ।
- बाल मजदूरी करवाना एक अपराध है ।
- छात्र अपने अभिभावकों को नशाखोरी से मुक्ति दिलाने की योजना बनाएँ ।
- काम लेनेवाले मालिकों में आत्म नियंत्रण की प्रवृत्ति का विकास करें ।
भाग – VI
VI. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए। (1 × 8 = 8 M)
प्रश्न 29.
किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए ।
अ) अपने द्वारा की गई किसी शैक्षणिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए।
(अथवा)
आ) आवश्यक पुस्तकें माँगते हुए किसी पुस्तक विक्रेता के नाम पर एक पत्र लिखिए |
उत्तर:
अ)
विजयवाड़ा,
दि.XX.XX.XXXX
प्रिय मित्र रमेश,
मैं यहाँ कुशल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी सकुशल हो। मैं पिछले सप्ताह शैक्षणिक यात्रा पूरी करके लौटा हूँ। उसी के बारे में तुम्हें पत्र लिख रहा हूँ ।
मैं और मेरे विद्यालय के बीस छात्र पिछले सप्ताह शैक्षणिक यात्रा पर हैदराबाद गये। हमारे साथ हमारे दो अध्यापक भी आये। वहाँ हमने उस्मानिया विश्वविद्यालय, सालार्जंग मूसियम, नेहरू जुलॉजिकल पार्क, हई कोर्ट आदि देखे । हमारे अध्यापकों ने कई ज्ञानवर्धक बातें बतायीं। चारमीनार, बालाजी मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थल भी देखे । हमारी यात्रा बहुत लाभदायक रही।
तुम्हारे माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना ।
तुम्हारा मित्र,
के. विजय ।
पता
के. रमेश
पिता के. रंगाराव,
घर में 15-10-6,
मेइन रोड, तेनालि।
(या)
आ)
तिरुपति ।
दि.XX.XX.XXXX
प्रेषक:
पी. भगवान,
दसवीं कक्षा / सी,
विश्व भारती हाईस्कूल,
तिरुपति।
सेवा में
श्री व्यवस्थापक,
पुस्तक बिक्री विभाग,
श्री राघवेन्द्र बुक डिपो,
विजयवाड़ा – 1.
मान्य महोदय,
सादर प्रणाम। निवेदन है कि मुझे कुछ पुस्तकों की आवश्यकता है। आपसे प्रार्थना भी है कि निम्न लिखित पुस्तकें मेरे पते पर वी.पी.पी. द्वारा भेजने की कृपा करें। अग्रिम के तौर पर डेढ़ सौ रुपये भेज रहा हूँ। निम्न लिखित किताबें तुरंत भेजिए ।
- हिंदी निबंध प्रवेशिका – 2 प्रतियाँ,
- काव्यमाला – 2 प्रतियाँ,
- हिंदी तेलुगु कोश – 2 प्रतियाँ,
- व्यासमंजरी – 2 प्रतियाँ,
- सरल हिंदी व्याकरण – 3 प्रतियाँ
आपका,
पी. भगवान ।
प्रश्न 30.
संकेत शब्दों के आधार पर निम्न दिए गए शब्दों को चुनकर किसी एक निबंध के रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (1 × 8 = 8 M)
अ) राजभाषा हिंदी :
(सशक्त, अखंडता, राष्ट्रभाषा, सभ्यता, प्रादेशिक, घोषित, विचार विनिमय, आसान, हिंदी, आपत्तियों, संख्या, लगभग, साहित्य, आज़ादी, देश, पुराना)
मानवों के बीच …….. (1) के लिए एक भाषा आवश्यक है। एक प्रांत में बोली जानेवाली भाषा ……….. (2) भाषा कहलाती है। संपूर्ण राष्ट्र की मान्यता प्राप्त करनेवाली भाषा …….. (3) कहलाती है। भारत की राजभाषा ………. (4) है, क्योंकि इसे बोलनेवाले और जाननेवालों की ……. (5) सब से अधिक है।
देश की एकता और ……… (6) की रक्षा के लिए राष्ट्रभाषा की आवश्यकता है। राष्ट्रभाषा माने समूचे राष्ट्र के लोगों की राष्ट्रीय विचारधारा प्रकट करनेवाली भाषा है | हिंदी …….. (7) भारत के सभी प्रांतों में बोली जाती है। एक बात में कहें, तो भारत को एक बनाये रखने में हिंदी …….. (8) है।
हिंदी राजभाषा होने से कई लाभ हैं। यह हमारे ………. (9) की भाषा है। हिंदी सीखना और पढ़ना बहुत ……. (10) है। हिंदी सीखने से सारे भारत में हम बड़ी आसानी से घूम सकते हैं। इस भाषा का साहित्य बहुत ….. (11) और विशिष्ट है। इस ………… (12) के माध्यम से हमारे देश की संस्कृति और ……. (13) का ज्ञान हमें मिलता है।
यद्यपि कुछ …………. (14) के रहने पर भी हिंदी ही राजभाषा बनने की शक्ति रखती है। इससे ही देश की एकता और अखंडता बनी रहेगी। इसी ………. (15) से आज़ादी पाने के बाद हिंदी ही भारत की राजभाषा ……. (16) की गयी ।
(अथवा)
आ) मनोरंजन का प्रमुख साधन : दुरदर्शन
(ग्रीक भाषा, जानकारी, दूरदर्शन, विस्तार, टेलिविजन, हानियाँ, मनोरंजन, आविष्कार, वैज्ञानिकों, उच्च शिक्षा, आवश्यक, प्रतिबिंब, समाचार, आमदनी, रुकावटें, योगदान)
आजकल के वैज्ञानिक और मनोरंजक साधनों में ……… (1) स्थान प्रमुख है । इसे ……… (2) भी कहते हैं। टेलिविजन ……. (3) का शब्द है । “टेली” का अर्थ है दूर और “विजन” का अर्थ है ……… (4)। इंग्लैंड के जे. एल. बयर्ड और जेकिंस नामक …….. (5) ने दूरदर्शन का ……… (6) किया। भारत में तो इस का आरंभ 15 सितंबर 1959 को हुआ ।
मानव काम करते-करते थक जाते हैं । ऐसी दशा में मनोरंजन पाने की इच्छा रखते हैं। मानव को ……….. देनेवाले साधनों में दूरदर्शन सशक्त और महत्वपूर्ण साधन है । आज तो इसका …… (8) बहुत बढ़ गया है । दूरदर्शन से कई लाभ हैं। घर बैठे ही हम संसार भर के ……… (9) सुन और देख सकते हैं । सब विषयों की ………. (10) प्राप्त कर सकते हैं । व्यापार क्षेत्र में इसका ………. (11) महत्वपूर्ण है। इस में देनेवाले विज्ञापनों के द्वारा बहुत ……….. (12) मिल रही है। प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों से लेकर ………(13) प्राप्त करनेवालों के लिए भी उपयोगी कार्यक्रम प्रसारित होते हैं। खेल-कूद, गीत-संगीत, नृत्य, धारावाहिक आदि कई विषय देख सकते हैं ।
दूरदर्शन से कुछ …….. (14) भी हैं। बच्चों की पढ़ाई में दूरदर्शन से कुछ …….. (15) आती हैं। लगातार और नज़दीक से देखनेवालों की आँखें ख़राब हो सकती हैं ।
जो भी हो, दूरदर्शन का रहना ……… (16) है । इसके बिना मानव को मनोरंजन मिलना नामुमकिन है। इसलिए हमें चाहिए कि कुछ आवश्यक कार्यक्रम ही देखें । सचमुच दूरदर्शन एक महान् आविष्कार है ।
उत्तर:
अ) 1. बीच विचार-विनिमय के
2. भाषा प्रादेशिक भाषा
3. भाषा राष्ट्रभाषा कहलाती
4. राजभाषा हिंदी है
5. की संख्या सब
6. और अखंडता की
7. हिंदी लगभग भारत
8. हिंदी सशक्त है।
9. हमारे देश की
10. बहुत आसान है ।
11. बहुत पुराना
12. इस साहित्य के
13. और सभ्यता का
14. कुछ आपत्तियों के
15. इसी आशय से
16. राजभाषा घोषित
आ) 1. दूरदर्शन का
2. इसे टेलिविजन भी
3. टेलिविजन ग्रीक भाषा का
4. है प्रतिबिंब । इंग्लैंड
5. नामक वैज्ञानिकों ने
6. का आविष्कार किया।
7. को मनोरंजन देनेवाले
8. इसका विस्तार बहुत
9. के समाचार सुन
10. की जानकारी प्राप्त
11. इसका योगदान महत्वपूर्ण
12. बहुत आमदनी मिल
13. लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त
14. कुछ हानियाँ भी
15. कुछ रुकावटें आती
16. रहना आवश्यक है ।