TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023

Self-assessment with TS Inter 2nd Year Hindi Model Papers and TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023 allows students to take charge of their own learning.

TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023

Time : 3 Hours
Max Marks : 100

सूचनाएँ :

  1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
  2. जिस क्रम में प्रश्न दिये गये हैं, उसी क्रम में उत्तर लिखना अनिवार्य है ।

खण्ड – ‘क’ (60 अंक)

I. निम्नलिखित किसी एक पद्य का भावार्थ लिखिए । (1 × 6 = 6)

1. खैर, खून, खाँसी, खुसी, बैर, प्रीति, मदपान |
रहिमन दाबै ना दबै, जानत सकल जहान ||

अथवा

2. समै- समै सुंदर सबै, रूप कुरूप न कोय |
मन की रुचि जेती जितै, तित तेती रुचि होय ||

II. निम्नलिखित किसी एक कविता का सारांश 5-6 वाक्यों में लिखिए | (1 × 6 = 6)

1. जो बीत गयी2.

2. ‘बच्छे काम पर जा रहे हैं

TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023

III. निम्नलिखित किसी एक पाठ का सारांश 5-6 वाक्यों में लिखिए । (1 × 6 = 6)

1. उपभोक्तावाद की संस्कृति

2. पहाड़ से ऊँचा आदमी

IV. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो के उत्तर 34 वाक्यों में लिखिए । (2 × 4 = 8)

1) ‘गाँव का ईश्वर’ एकांकी का उद्देश्य क्या है ?

2) ‘अंधेर नगरी’ एकांकी के अंत में फाँसी पर कौन चढ़ा और क्यों ?

3) रतन कौन है ? उसके बारे में तीन-चार वाक्य लिखिए |

V. निम्नलिखित पद्यांशों में से किन्हीं दो की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए ।

1) प्राइवेट बस का ड्राइवर है तो क्या हुआ,
सात साल की बच्ची का पिता तो है ।
सामने गियर से ऊपर
हुक से लटका रक्खी हैं
काँच की चार चूड़ियाँ गुलाबी ।

2) कितने इसके तारे टूटे,
कितने इसके प्यारे छूटे,
जो छूट गए फिर कहाँ मिले;
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है ।
जो बीत गई सो बात गई !

3) कोहरे से ढकी सड़क पर बच्चे काम पर जा रहे हैं
सुबह सुबह
बच्चें काम पर जा रहे हैं

4) कुदरत की इस पवित्रता को तुम निहार लो
इनके गुणों को अपने मन मे तुम उतार लो

VI. निम्नलिखित गद्यांशों में से किन्हीं दो की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए । (2 × 3 = 6)

1) उपभोक्तवादी संस्कृति हमारी सामाजिक नींव को ही हिला रही है । यह एक बड़ा ख़तरा है । भविष्य के लिए यह एक बड़ी चुनौती है ।

2) पहाड़ मुझे उतना ऊँचा कभी नही लगा जितना लोग बताते हैं। मनुष्य से ज़्यादा ऊँचा कोई नहीं होता ।

3) कहते हैं, जो पेंसिल ये एक बार खरीदती थीं, वह जब तक इतनी छोटी न हो जाती कि उनकी पकड़ में भी न आए तब तक उससे काम लेती थीं ।

4) हमारा देश किसानों का देश है, खेती हमारा राष्ट्रीय पेशा है, खेतिहर होना हमारे लिए सबसे गर्व की बात है ।

VII. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर तीन-चार वाक्यों में लिखिए। (2 × 3 = 6)

1) रहीम का संक्षिप्त परिचय लिखिए |

2) बिहारी के अनुसार दुःख में हमें किस तरह रहना चाहिए ।

3) नागार्जुन का संक्षिप्त परिचय लिखिए |

4) बीत गयी सो बात गयी कविता में प्रकृति के माध्यम से क्या प्रेरणा मिलती है ?

VIII. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर तीन-चार वाक्यों में लिखिए। (2 × 3 = 6)

1) उपभोक्तावाद संस्कृति का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है ?

2) दशरथ माँझी ने पहाड़ तोड़ने की बात क्यों सोची ?

3) सयानी बुआ के व्यक्तित्य का संक्षिप्त परिचय दीजिए ।

4) तेलंगाना की राजधानी क्या है ? उसके बारे में लिखिए ।

TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023

IX. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए ।

1) रहीम का पूरा नाम क्या है ?

2) ‘गुलाबी चूड़ियाँ’ कविता में कौनसा रस है ?

3) बिहारी किनके दरबारी कवि थे ?

4) हालावाद के प्रयर्तक कौन थे ?

5) बच्चे काम पर जा रहे हैं कविता के कवि कौन है ?

X. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए । (5 × 1 = 5)

1) उपभोक्तवाद की संस्कृति पाठ के लेखक कौन हैं ?

2) दशरथ माँझी की पत्नी का नाम क्या था ?

3) ‘सयानी बुआ’ नामक कहानी की लेखिका कौन हैं ?

4) बूढी काकी ने अपनी संपत्ति किसके नाम कर दी ?

खण्ड ‘ख’ (40 अंक)

XI. निम्नलिखित में से एक पत्र लिखिए । (1 × 5 = 5)

1) परीक्षा में अच्छे अंक पाने पर भाई को बधाई देते हुए पत्र लिखिए |

2) तीन दिन की छुट्टी माँगते हुए प्रधानाचार्य के नाम पत्र लिखिए ।

XII. निम्नलिखित में से किन्ही आठ शब्दों का सन्धि विच्छेद की जिए ।

1) हिमालय

2) मुनींद्र

3) महेश

4) ज्ञानोपदेश

5) वनौषधि

6) मनोबले

7) उल्लास

8) विद्यार्थी

9) सम्मान

10) निराशा

11) पुस्तकालय

12) निराहर

XIII. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच शब्दों के समास के नाम लिखिए | (5 × 1 = 5)

1) त्रिलोक

2) गंगाजल

3) चंद्रमुखी

4) कमलनयन

5) पंकज

6) नवग्रह

7) जलज

8) माता-पिता

XIV. निम्नलिखित विज्ञापन पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए । (4 × 1 = 4)

TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023 1
Flag Day
(7 दिरांबर)
भारत के
पास दुनिया
की तीसरी
सबसे बड़ी
फौज है ।

TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023 2

यह दिन भारतीय सशस्त्र बल
से जुड़े जवानो के कल्याण के
लिए फंड एकत्र करने को
समर्पित है ।

दुनिया की
सबसे बडी
वॉलिंटियर सेना
भी हमारे पास
है ।

TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023 3

1) फ्लैग डे कब मनाया जाता हैं ?

2) दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फौज़ कौनसी है ?

TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023

3) फ्लैग डे के दिन किसके कल्याण के लिए फण्ड एकत्रित करते है ?

4) दुनिया की सबसे बडी वालिंटियर सेना किसके पास है ?

आ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए | (4 × 1 = 4)

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में समान अनुपात में तीन क्षैतिज पट्टियाँ है, गहरा केसरिया रंग सबसे ऊपर, सफेद बीच में और हरा रंग सबसे नीचे हैं। ध्वज की लंबाई चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है । सफेद पट्टी के बीच में नीले रंग का चक्र है ।

‘शीर्ष में गहरा केसरिया रंग देश की ताकत और साहस को दर्शाता हैं । बीच में स्थित सफेद पट्टी धर्म चक्र के साथ शंति और सत्य का संकेत है । हरा रंग देश के शुभ, विकास और उर्वरता को दर्शाता है ।

इसका प्ररूप सारनाथ में अशोक सिंह स्तभ पर बने चक्र स लिया गया है । इसका व्यास सफेद पट्टी की चौड़ाई के लगभग बराबर है और इसमें 24 तीलियां है । राष्ट्रीय ध्वज श्री पिंगली वेंकय्या जी ने डिजाइन किया था। भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई 1947 को अपनाया ।

1) भारत के झंडे कितने रंग है ?

2) तिरंगे का चक्र किसके नाम पर रखा गया है ?

3) चक्र में कितनी तिलियाँ होती है ?

4) सफेद पट्टी किसका संकेत है ?

XV.

अ) निम्नलिखित में से किन्ही चार मुहावरों के अर्थ लिखिए । (4 × 1 = 4)

1) आँधे की लाठी

2) अपने पाँव पर आप कुल्हाड़ी मारना

3) खाल खींचना

4) आकाश – पाताल एक करना

5) ईद का चाँद होना

6) कुएँ का मेंढ़क

7) आग में घी डालना

8) पेट में चूहे कूदना

आ) निम्नलिखित में से किन्ही चार लोकोक्तियों के अर्थ लिखिए । (4 × 1 = 4)

1) एक हाथ से ताली नही वजती

2) यथा राजा तथा प्रजा

3) पाँचों उँगलियाँ घी में होना

TS Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023

4) अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है

5) इस हाथ दे, उस हाथ ले

6) ऊँट के मुँह में जीरा

7) काला अक्षर भैंस बराबर

8) अब पछताए होत क्या जब चिडियाँ चुग गई खेत

XVI. नीचे दिए गए वाक्यों में से किन्ही तीन के वाच्य बदलिए । (4 × 1 = 4)

1) राजु ने गीत लिखा ।’

2) सीता कहानी लिखती है ।

3) वह कविता सुनती है ।

4) अखिला से सोया नहीं जाता है ।

5) वह पत्र देता है ।

6) अखिला से फल खाया जाता है ।

Leave a Comment