TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

These TS 8th Class Hindi Bits with Answers 7th Lesson त्यौहारों का देश will help students to enhance their time management skills.

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

उचित उत्तर का अक्षर सामने दिए गए कोष्ठक में लिखिए।

I. रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
सावन मनभावन है।
A) मन को पीडा देनेवाला
B) मन को अप्रसन्न करनेवाला
C) मन को प्रसन्न करनेवाला
D) मन को उबानेवाला
उत्तर :
C) मन को प्रसन्न करनेवाला

प्रश्न 2.
राखी के दिन बहिनें खुशी से झूम उठती हैं।
A) रक्षाबन्धन के दिन
B) रक्षा छुडाने के दिन
C) रक्षा करने के दिन
D) रक्षा पाने के दिन
उत्तर :
A) रक्षाबन्धन के दिन

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 3.
दीपाबली के दिन दीप-दान करते हैं।
A) दापों का समूह
B) दीपों का झुंड
C) दीपों की शशी
D) दीपों की पंक्ति
उत्तर :
D) दीपों की पंक्ति

प्रश्न 4.
राखी के दिन बहिन खुशी से, फूली नहीं समाती है।
A) अत्यंत अप्रसन्न होना
B) अन्यंत प्रसन्न होना
C) अत्यंत क्रोधित होना
D) अत्यंत लज्जित होना
उत्तर :
B) अन्यंत प्रसन्न होना

प्रश्न 5.
आजादी के दिबस हमें शहीदों की याद आती है।
A) जो देश के लिए प्राण अर्पण किये
B) जो देश के लिए मान अर्पण किये
C) जो देश के लिए धन अर्पण किये
D) जो देश के लिए तन अर्पण किये
उत्तर :
A) जो देश के लिए प्राण अर्पण किये

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

II. रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए।

प्रश्न 6.
हर वर्ष दशहरा आता है।
A) बारिश, वर्ष
B) वारिस, लावारिस
C) बरस, वत्सर
D) वर्षा, वृष्टि
उत्तर :
C) बरस, वत्सर

प्रश्न 7.
क्रिसमस के दिन बचे उपहार पाते।
A) पुरस्कार, तिरस्कार
B) तोहफा, भेंट
C) सम्मान, अपमान
D) नकद, रोकड
उत्तर :
B) तोहफा, भेंट

प्रश्न 8.
हमारा देश त्यौहारों का देश है।
A) पर्व, ल्योहार
B) जलसा, उत्सव
C) प्रदर्शिनी, मेला
D) संग्रह, आग्रह
उत्तर :
A) पर्व, ल्योहार

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 9.
आजादी के दिबस तिरंगा घर-घर पर लहराता है।
A) अस्वा परतंत्र, अस्वतंत्र
B) परतंत्र, जनतंत्र
C) स्वांत्च्य, स्वतंत्रता
D) दासता, गुलामी
उत्तर :
C) स्वांत्च्य, स्वतंत्रता

प्रश्न 10.
हमको इस देश से प्यार है।
A) असह्य, क्रोध
B) द्वेष, घृणा
C) नफ़रत, द्वेष
D) प्रेम, मोहब्बत
उत्तर :
D) प्रेम, मोहब्बत

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

III. काल पहचानिए।

प्रश्न 11.
सावन आते ही हरियाली छा जाती है।
A) भूतकाल
B) वर्तमान
C) संभाव्य भविष्यत्
D) भविष्यत्
उत्तर :
B) वर्तमान

प्रश्न 12.
दशहरा को खेल – तमाशे होंगे।
A) भविष्यत्
B) भूत
C) वर्तमान
D) अपूर्ण वर्तमान
उत्तर :
A) भविष्यत्

प्रश्न 13.
दीपावली पर दीप-दान हुआ।
A) अपूर्ण वर्तमान
B) वर्तमान
C) भविष्य
D) भूत
उत्तर :
D) भूत

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 14.
वर्षा ॠ्तु में हरियाली छा जायेगी।
A) भूत
B) वर्तमान
C) भविष्य
D) पूर्ण भूत
उत्तर :
C) भविष्य

प्रश्न 15.
हम इससे प्यार करते हैं।
A) वर्तमान
B) भविष्य
C) भूत
D) आसन्न भूत
उत्तर :
A) वर्तमान

IV. रेखांकित शब्द का संज्ञा पहचानिए।

प्रश्न 16.
साबन में हरियाली छा जाती है।
A) द्रव्यवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक
उत्तर :
C) भाववाचक

प्रश्न 17.
क्रिसमस के दिन बच्चे उपहार पाते हैं।
A) द्रव्यवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तिवाचक
उत्तर :
D) व्यक्तिवाचक

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 18.
आजादी के दिन तिरंगा लहराते हैं।
A) जातिवाचक
B) भाववाचक
C) द्रव्यवाचक
D) समूहवाचक
उत्तर :
B) भाववाचक

प्रश्न 19.
राखी के दिन बहन खुशी से फूली नहीं समाती।
A) समूहवाचक
B) द्रव्यवाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तिवाचक
उत्तर :
C) जातिवाचक

प्रश्न 20.
हम इस देश से प्यार करते हैं।
A) भाववाचक
B) समूहवाचक
C) द्रव्यवाचक
D) कालवाचक
उत्तर :
A) भाववाचक

V. विशेषण के प्रकार बनाना :

प्रश्न 21.
दशहरा हर वर्ष आता है।
A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संकेतवाचक
उत्तर :
A) संख्यावाचक

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 22.
सावन मन भावन है।
A) संकेतवाचक
B) परिणामवाचक
C) गुणबाचक
D) संख्यावाचक
उत्तर :
C) गुणबाचक

VI. रेखांकित शब्द का वचन पहचानिए।

प्रश्न 23.
दशहरे के समय खेल-तमाशा होता है।
A) तमाशों
B) तमाशे
C) तमाशाएँ
D) तमाशा
उत्तर :
B) तमाशे

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 24.
दीपावली के दिन फूल्लझडियाँ जलाते है।
A) फूलझडि
B) फूलझडों
C) फलझडें
D) फूलझडी
उत्तर :
D) फूलझडी

प्रश्न 25.
बच्चे खेल – खिलौने पाते हैं।
A) खित्लौनियाँ
B) खिलौनों
C) खिलीना
D) खिलौनें
उत्तर :
C) खिलीना

प्रश्न 26.
हमको याद दिलाता है।
A) तुझको
B) तुमको
C) हमसे
D) मुझे
उत्तर :
D) मुझे

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 27.
राखी के दिन बहिन खुशी से झूम उठती।
A) बहिनें
B) बहिने
C) बहिनों
D) बहिनाएँ
उत्तर :
A) बहिनें

VII. रिक्त स्थान में कारक चिहून पहचानिए।

प्रश्न 28.
हमारा भारत त्यौहारों देश है।
A) के
B) को
C) का
D) से
उत्तर :
C) का

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 29.
ईद सबके मन भाती।
A) की
B) को
C) पर
D) के लिए
उत्तर :
B) को

प्रश्न 30.
बच्चे क्रिसमस उपहार पाते हैं।
A) के
B) का
C) की
D) पर
उत्तर :
A) के

प्रश्न 31.
आजादी के दिवस हमें शहीदों गाथाएँ याद दिलाता है।
A) के
B) का
C) की
D) से
उत्तर :
C) की

प्रश्न 32.
घर-घर तिरंगा लहराता।
A) से
B) को
C) में
D) पर
उत्तर :
D) पर

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

VIII. शुद्ध वर्तनी बाले शब्द पहचानना :

प्रश्न 33.
A) वर्श
B) दसहरा
C) पहीद
D) क्रिसमस
उत्तर :
D) क्रिसमस

प्रश्न 34.
A) धीपावली
B) गाथा
C) याध
D) आजाधी
उत्तर :
B) गाथा

प्रश्न 35.
A) दीपावली
B) आज़ादी
C) तमाशे
D) पूलझड़ियाँ
उत्तर :
C) तमाशे

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 36.
A) देष
B) खुपी
C) राकी
D) उपहार
उत्तर :
D) उपहार

प्रश्न 37.
A) त्यौहार
B) खिलैना
C) प्यार
D) दोश
उत्तर :
A) त्यौहार

IX. भिन्न शब्दों को अलग करना :

प्रश्न 38.
A) क्रिसमस
B) दीपावा्ली
C) ईस्टर
D) गुड़ फ्रैडे
उत्तर :
B) दीपावा्ली

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 39.
A) फुलझड़ी
B) लक्ष्मी औट
C) अणुबम
D) फटाके
उत्तर :
C) अणुबम

प्रश्न 40.
A) मई
B) दिसंबर
C) फरवरी
D) वैशाख
उत्तर :
D) वैशाख

प्रश्न 41.
A) टेलिविजन
B) कैलिक्युलेटर
C) मोबाइल फोन
D) कंप्यूटर
उत्तर :
A) टेलिविजन

प्रश्न 42.
A) पजामा
B) अचकन
C) धोती
D) पतलून
उत्तर :
C) धोती

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

X.
प्रश्न 43.
‘सडसट’ को अंकों में लिखिए।
A) 37
B) 47
C) 57
D) 67
उत्तर :
D) 67

प्रश्न 44.
‘चौंतीस’ को अंकों में लिखिए।
A) 24
B) 34
C) 44
D) 54
उत्तर :
B) 34

प्रश्न 45.
‘बाईस’को अंकों में लिखिए।
A) 20
B) 21
C) 22
D) 23
उत्तर :
C) 22

प्रश्न 46.
‘इकतीस’ को अंकों में पहचानिए।
A) 31
B) 21
C) 11
D) 41
उत्तर :
A) 31

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 47.
‘बहत्तर’ को अंकों में पहचानिए।
A) 62
B) 42
C) 52
D) 72
उत्तर :
D) 72

प्रश्न 48.
‘तिरासी’ को अंकों में पहचानिए।।
A) 63
B) 73
C) 83
D) 93
उत्तर :
C) 83

प्रश्न 49.
‘बानवे’ को अंकों में पहचानिए।
A) 92
B) 93
C) 94
D) 95
उत्तर :
A) 92

XI.
प्रश्न 50.
24 को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) चौबीस
B) छब्ब्बस
C) सत्ताईस
D) अटढठाईस
उत्तर :
A) चौबीस

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 51.
42 को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) बाईस
B) बत्तीस
C) बयालीस
D) बावन
उत्तर :
C) बयालीस

प्रश्न 52.
85 को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) पच्चीस
B) पचास
C) पचासी
D) पैंतालीस
उत्तर :
C) पचासी

प्रश्न 53.
97 को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) पचानवे
B) छियानवे
C) सत्तानवे
D) अट्ठानवे
उत्तर :
C) सत्तानवे

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 54.
48 को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) उड़तीस
B) अड़ताल्लीस
C) अड़हत्तर
D) अड़सठ
उत्तर :
B) अड़ताल्लीस

प्रश्न 55.
99 को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) निन्यानवे
B) इक्कानवे
C) बानवे
D) तिरानवे
उत्तर :
A) निन्यानवे

XII.
प्रश्न 56.
सही क्रमबाला वाक्य पहचानिए।
A) तिरंगा घर-घर पर लहराता है।
B) लहराता है तिरंगा घर-घर पर
C) है तिरंगा लहराता घर-घर पर
D) तिरंगा लहराता है घर-घर पर
उत्तर :
A) तिरंगा घर-घर पर लहराता है।

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 57.
सही क्रमवाला बाक्य पहचानिए।
A) संदेशा भाईचारे का ईंद लाती है।
B) ईद भाईचारे का ले आती संदेशा
C) ईद भाईचारे का संदेश लाती है।
D) भाई चारे का संदेशा है ले आती ईद
उत्तर :
C) ईद भाईचारे का संदेश लाती है।

प्रश्न 58.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) का है देश भारत त्यौहारों
B) भारत त्यौहारों का देश है।
C) भारत देश त्यौहारों का है
D) देश ल्यौहारों का भारत है।
उत्तर :
B) भारत त्यौहारों का देश है।

प्रश्न 59.
सही क्रमबाला वाक्य पहचानिए।
A) सावन मनभावन लगता है।
B) मन भावन सावन लगता है।
C) लगता है सावन मन भावन
D) है लगता सावन मन भावन
उत्तर :
A) सावन मनभावन लगता है।

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

XII.
प्रश्न 60.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) बीर शहीदों की गाथाएँ याद्ध दिलाता है।
B) तिरंगा वीर शहीदों की गाथाएँ याद दिलाता है।
C) वीर शहीदों का गाथाएँ याद दिलारी है।
D) बीर शहीदों के पाथाएँ याद दिलाते हैं।
उत्तर :
A) बीर शहीदों की गाथाएँ याद्ध दिलाता है।

प्रश्न 61.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) सावन ने आते ही हरियाली छा गयी।
B) सावन के आता तो हरियाली छा जाती है।
C) सावन आते ही हरियाली छा जाती है।
D) सावन को आते ही हरियाली फैल जाती है।
उत्तर :
C) सावन आते ही हरियाली छा जाती है।

प्रश्न 62.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) बहिन बाँधता राखी भाई ने
B) बहिन भाई को राखी बाँधती है।
C) बहिन भाई को राखी बाँधता है।
D) भाई बहन को राखी बाँधता है।
उत्तर :
B) बहिन भाई को राखी बाँधती है।

प्रश्न 63.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) ईद भाईचारे का संदेश ले आती है।
B) ईद भाई का संदेश ले आती है।
C) ईद भाईचारे की संदेश ले आता है।
D) ईद भाईचारों का संदेश ले आते हैं।
उत्तर :
A) ईद भाईचारे का संदेश ले आती है।

TS 8th Class Hindi Bits 7th Lesson त्यौहारों का देश

प्रश्न 64.
निम्न वाक्यों में से शुद्ध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) दीपाबली के दिन घरों को दीपों से सजाते है।
B) दीपावली को घर दीपों से सजाते हैं।
C) दीपावली का घर दीपों में सजाते हैं।
D) दीपावली को दीपों से सजाते हैं।
उत्तर :
A) दीपाबली के दिन घरों को दीपों से सजाते है।

प्रश्न 65.
निम्न वाक्यों में से शुद्ध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) प्रधानमंत्रीजी तिरंगा लहराते हैं।
B) प्रधानमंत्रीजी तिरंगा लहराता है।
C) प्रधानमंत्री ने तिरंगा लहराता है।
D) प्रदानमंन्री से तिरंगा लहराते हैं।
उत्तर :
A) प्रधानमंत्रीजी तिरंगा लहराते हैं।

Leave a Comment