TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

These TS 8th Class Hindi Bits with Answers 6th Lesson दिल्ली से पत्र will help students to enhance their time management skills.

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

उचित उत्तर का अक्षर सामने दिए गए कोष्ठक में लिखिए।

I. रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
हमारी यात्रा बहुत अच्छी रही।
A) सैर
B) भ्रमण
C) सफ़र
D) पैदल
उत्तर :
C) सफ़र

प्रश्न 2.
कुतुबमीनार बहुत पुरानी इमारत है।
A) आधुनिक
B) नवीन
C) अर्वाचीन
D) प्राचीन
उत्तर :
D) प्राचीन

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 3.
इसे जयपुर के नरेश ने बनवाया।
A) राजा
B) मानव
C) मनुज
D) अधिकारी
उत्तर :
A) राजा

प्रश्न 4.
कल सुबह नाश्ता करके हम दिल्ली में सैर करने निकले।
A) प्रार्थना
B) जलपान
C) स्नान
D) मंजन
उत्तर :
B) जलपान

प्रश्न 5.
रात को हमने दिल्ली का विशेष व्यंजन छोले-भदूरे खाया।
A) पकवान
B) सब्जी
C) सालन
D) मिठाई
उत्तर :
A) पकवान

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

II. रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए।

प्रश्न 6.
हम परसों सकुशल दिली पहुँच गये।
A) आडंबखपूर्वक, गर्वोली
B) ठाठ, वैभव
C) ठीक-ठाक, गलत
D) सही सलामत, खैरियत
उत्तर :
D) सही सलामत, खैरियत

प्रश्न 7.
इसके ऊपर पहुँचने के लिए 379 सीढ़ियाँ हैं।
A) मार्ग, पंथ
B) प्रवेशद्वार, फाटको
C) सोपान, जीना
D) चबूतर, कबूतर
उत्तर :
C) सोपान, जीना

प्रश्न 8.
इसे देख कर मैं दुंग रह गया।
A) चुप, चप
B) आश्चर्य चकित, अचंभित होना
C) खामोश, चुप
D) हैरान, दुखित
उत्तर :
B) आश्चर्य चकित, अचंभित होना

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 9.
सूर्य की किरणों के आधार पर यह यंत्र काम करता है।
A) अंशु, कर
B) रश्मी, राशी
C) धूप, गर्मी
D) रेखा, पंक्ति
उत्तर :
A) अंशु, कर

प्रश्न 10.
बापू की समाधि राजघाट भी देखा।
A) गुंबद, दर्गा
B) भित्ती, कुद्य
C) स्मारक, इमारत
D) कब्र, गोरी
उत्तर :
D) कब्र, गोरी

प्रश्न 11.
दिल्ली दुनिया के प्रसिद्ध नगरों में एक है।
A) मशहूर, नामी
B) महान, तुछुछ
C) महत्वपूर्ण, महत्वहीन
D) पुराना, प्राचीन
उत्तर :
A) मशहूर, नामी

II. रेखांकित शब्द का विपरीतार्थक या विलोम शब्द पहचानिए :

प्रश्न 12.
यह बहुत पुरानी इमारत है।
A) नवीन
B) नूतन
C) आधुनिक
D) नयी
उत्तर :
D) नयी

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 13.
कुतुबमीनार के ऊपर चढने पर दिली के दृश्य बहुत सुंदर दिखायी देता है।
A) अवरोहण
B) आरोहण
C) उतरना
D) कूदना
उत्तर :
C) उतरना

प्रश्न 14.
दिल्ली के दृश्य बहुत सुंदर दिखते हैं।
A) कुरूप
B) असुंदरी
C) खूबसूरत
D) बदसूरत
उत्तर :
A) कुरूप

प्रश्न 15.
यह पृथ्वी पर स्वर्ग है।
A) जन्नत
B) नरक
C) जहन्नुम
D) भूलोक
उत्तर :
B) नरक

प्रश्न 16.
कल सुबह हम दिली पहुँच गये।
A) दोपहर को
B) दिन में
C) शाम को
D) रात को
उत्तर :
C) शाम को

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

III. काल पहचानिए।

प्रश्न 17.
अध्यापकों ने हमारा बहुत ध्यान रखा।
A) वर्तमान
B) भविष्यत
C) अपूर्ण वर्तमान
D) भूत
उत्तर :
D) भूत

प्रश्न 18.
इसमें धूप घड़ी रहती है।
A) वर्तमान
B) आसन्न भूत
C) भविष्यत्
D) संभाव्य भविष्यत्,
उत्तर :
A) वर्तमान

प्रश्न 19.
यहाँ मुझे बहुत मज़ा आयेगा।
A) तात्कालिक वर्तमान
B) भविष्यत्
C) भूत
D) हेतु हेतु मद भूत
उत्तर :
B) भविष्यत्

प्रश्न 20.
यह नगर किसी का भी मन मोह लेता है।
A) भूत
B) भविष्यत्
C) सामान्य वर्तमान्
D) अपूर्ण भूत
उत्तर :
C) सामान्य वर्तमान्

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 21.
यह लाल पत्थर का बना हुआ है।
A) वर्तमान
B) संदिग्ध भविष्य
C) भविष्य
D) भूत
उत्तर :
D) भूत

IV. विशेषण के प्रकार बनाना।

प्रश्न 22.
गुलाम वंश के प्रथम सुत्तान कुतुदुदूदीन ऐबक था।
A) सार्वनामिक
B) परिमाणवाचक
C) संख्यावाचक
D) संकेतवाचक
उत्तर :
C) संख्यावाचक

प्रश्न 23.
यह एक मजबूत और सुंदर किला है।
A) गुणवाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संख्यावाचक
उत्तर :
A) गुणवाचक

प्रश्न 24.
यह यंत्र आपको सही-सही समय बताता है।
A) गुणवाचक
B) सार्वनामिक
C) संख्यावाचक
D) परिमाणवाचक
उत्तर :
B) सार्वनामिक

प्रश्न 25.
निज़ामुदूदीन की दरगाह भी दर्शनीय स्थान है।
A) सार्वनामिक
B) गुणबाचक
C) संख्यावाचक
D) परिमाणबाचक
उत्तर :
B) गुणबाचक

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 26.
मुझे तो यहाँ बहुत मजा आया।
A) समूहवाचक
B) द्रव्यवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संकेतवाचक
उत्तर :
C) परिमाणवाचक

V. सबसे भिन्न शब्दों को पहचान कर लिखना।

प्रश्न 27.
A) इंडिया गेट
B) जंतर-मंतर
C) लोटस टेंपुल
D) चारमीनार
उत्तर :
D) चारमीनार

प्रश्न 28.
A) चेन्नै
B) विजययाडा
C) बंगलूर
D) मुंबई
उत्तर :
B) विजययाडा

प्रश्न 29.
A) छोले-भटूरे
B) बड़ा-पाब
C) पेठा
D) पुलिहोरा
उत्तर :
D) पुलिहोरा

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 30.
A) भगवद्गीता
B) खुरान-ए-शरीफ
C) हेरीपोटर
D) त्रिपीठिका
उत्तर :
C) हेरीपोटर

प्रश्न 31.
A) ॠण्वेद
B) श्रीमद्भागबत्
C) अधर्वणवेद
D) सामवेद
उत्तर :
B) श्रीमद्भागबत्

VI.
प्रश्न 32.
’46’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) छियालीस
B) पैंतालीस
C) तैंतालीस
D) बयालीस
उत्तर :
A) छियालीस

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 33.
’54’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) इक्कावन
B) चौवन
C) तिरपन
D) छप्पन
उत्तर :
B) चौवन

प्रश्न 34.
’63’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) इकसट
B) बासठ
C) तिरसठ
D) चौसठ
उत्तर :
C) तिरसठ

प्रश्न 35.
’39’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) उनचास
B) उनचालीस
C) उनसठ
D) उनतीस
उत्तर :
B) उनचालीस

प्रश्न 36.
’26’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) छब्बीस
B) छत्तीस
C) छियालीस
D) छण्पन
उत्तर :
A) छब्बीस

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

VII. संज्ञा शब्द के भेद बनाना :

प्रश्न 37.
कुतुबमीनार कुतुबुदूदीन ऐबक से बनावाया गया था।
A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) द्रव्यवाचक
उत्तर :
A) व्यक्तिवाचक

प्रश्न 38.
यह एक ऊँची ड्मारत है।
A) समूहवाचक
B) द्रव्यवाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तिवाचक
उत्तर :
C) जातिवाचक

प्रश्न 39.
मुझे यहाँ बहुत मजा आया।
A) समूहवाचक
B) भाववाचक
C) द्रव्यवाचक
D) जातिवाचक
उत्तर :
B) भाववाचक

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 40.
दिल्ली भारत की राजधानी है।
A) जातिवाचक
B) द्रव्यवाचक
C) समूहवाचक
D) व्यक्तिवाचक
उत्तर :
D) व्यक्तिवाचक

प्रश्न 41.
यह शहर यमुना नदी की गोद में है।
A) द्रव्यवाचक
B) समूहवाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) भाववाचक
उत्तर :
C) व्यक्तिवाचक

VIII. शुद्ध वर्तनीवाले शब्द पहचानना :

प्रश्न 42.
A) चारमिनार
B) झंतर-मंतर
C) सभान
D) दर्शनीय
उत्तर :
D) दर्शनीय

प्रश्न 43.
A) परिसिद्ध
B) छोले-भटूरे
C) अपारधाम
D) राजधानि
उत्तर :
B) छोले-भटूरे

प्रश्न 44.
A) दील्लि
B) हेदरबाद
C) मंबय
D) कर्नाटका
उत्तर :
D) कर्नाटका

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 45.
A) योग्य
B) पर्णाम
C) विषेश
D) वरंजन
उत्तर :
A) योग्य

प्रश्न 46.
A) आधूनिक
B) राष्टपति
C) प्रसिद्ध
D) पयार
उत्तर :
C) प्रसिद्ध

IX. क्रिया शब्दों के भेद पहचानना :

प्रश्न 47.
दिल्ली शहर यमुना नदी के किनारे पर बसा हुआ है।
A) अकर्मक
B) सकर्मक
C) प्रेरणार्थक
D) रंजक
उत्तर :
A) अकर्मक

प्रश्न 48.
यह यंत्र आपको सही-सही समय बता देता है।
A) द्विकर्मक
B) अकर्मक
C) रंजक
D) सकर्मक
उत्तर :
D) सकर्मक

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 49.
मुझे तो यहाँ बहुत मज़ा आया।
A) रंजक
B) पूर्वकालिक
C) अकर्मक
D) सकर्मक
उत्तर :
C) अकर्मक

प्रश्न 50.
अध्यापक हमें अच्छी बातें बतायेंगे।
A) सकर्मक
B) रंजक
C) अकर्मक
D) सहायक
उत्तर :
A) सकर्मक

प्रश्न 51.
नाश्ता करके हम सैर करने निकले ।
A) द्विकर्मक
B) सकर्मक
C) अकर्मक
D) पूर्वकालिक
उत्तर :
C) अकर्मक

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

X. क्रिया विशेषण के प्रकार बनाना :

प्रश्न 52.
हम परसों सकुशल दिल्ली पहुँच।
A) स्थानवाचक
B) परिमाणवाचक
C) द्रव्यवाचक
D) कालवाचक
उत्तर :
D) कालवाचक

प्रश्न 53.
हमारी यात्रा बहुत अच्छी रही।
A) परिमाणवाचक
B) कालवाचक
C) रीतिवाचक
D) स्थानवाचक
उत्तर :
C) रीतिवाचक

प्रश्न 54.
मुझे तो यहाँ बहुत मज़ा आया।
A) स्थानवाचक
B) कालवाचक
C) परिमाणवाचक
D) रीतिवाचक
उत्तर :
A) स्थानवाचक

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 55.
सबसे पहले हमने कुतुबमीनार देखा।
A) परिमाणवाचक
B) रीतिवाचक
C) स्थानवाचक
D) कालवाचक
उत्तर :
D) कालवाचक

XI.
प्रश्न 56.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) भारत यह सबसे मसजिद् बड़ी है।
B) मसजिद बड़ी भारत सबसे यह है।
C) यह भारत की सबसे मसजिद है।
D) है मसजिद्ध बड़ी भारत सबसे
उत्तर :
C) यह भारत की सबसे मसजिद है।

प्रश्न 57.
वाक्य का सही क्रम पहचानिए।
A) शाहजहाँ बादशाह ने बनवाया मुगल
B) मुगल बादशाह शाहजहाँ ने इसे बनवाया था।
C) शाहजहाँ बादशाह ने मुगत था
D) मुगल शाहजहाँ ने बनवाया था।
उत्तर :
B) मुगल बादशाह शाहजहाँ ने इसे बनवाया था।

प्रश्न 58.
वाक्य का सही क्रम पहचानिए।
A) प्रणाम माता को मेंरे।
B) मेरे प्रणाम माता को।
C) माताजी को मेंरे प्रणाम।
D) माता मेरे को प्रणाम
उत्तर :
C) माताजी को मेंरे प्रणाम।

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 59.
वाक्य का सही क्रम पहचानिए।
A) जंगर-मंतर भी पुराने भवनों में लायक है देखने।
B) पुराने भवनों में जंतर-मंतर भी देखने लायक है।
C) भवनों में लायक जंतर-मंतर भी पुराने देखने हैं।
D) देखने भवनों पुराने जंतर मंतर भी लायक है।
उत्तर :
B) पुराने भवनों में जंतर-मंतर भी देखने लायक है।

प्रश्न 60.
वाक्य का सही क्रम पहचानिए।
A) यहाँ बहुत तो आया मुझे
B) बहुत तो मजा आया यहाँ
C) आया मज़ा मुझे यहाँ तो
D) मेझे तो यहाँ बहुत मज़ा आया
उत्तर :
D) मेझे तो यहाँ बहुत मज़ा आया

XII.
प्रश्न 61.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) हम परसों सकुशल दिल्ली पहुँच गयी है।
B) हम परसों सकुशल दिल्नी पहुँच गया है।
C) हम परसों सकुशल दिल्नी पहुँच गये।
D) हम परसों सकुशल दिल्ली पहुँचा।
उत्तर :
C) हम परसों सकुशल दिल्नी पहुँच गये।

प्रश्न 62.
निम्न वाक्यों में से शुद्ध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) हमारा यात्रा बहुत अच्छी रही।
B) हमारी यात्रा बहुत अच्छी रही।
C) हमारी यात्रा बहुत अच्छा रही।
D) हमारी यात्रा बहुत अच्छी रहा।
उत्तर :
B) हमारी यात्रा बहुत अच्छी रही।

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 63.
निम्न वाक्यों में से शुद्ध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) मेरी आश्चर्य की ठिकाना न थी।
B) मेरी आश्रर्य का ठिकाना न था।
C) मेरी आश्चर्य का ठिकाना न थी।
D) मेरे आश्चर्य का ठिकाना न था।
उत्तर :
D) मेरे आश्चर्य का ठिकाना न था।

प्रश्न 64.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रुपवाला वाक्य पहचानिए।
A) ये बहुत पुरानी इमारत है।
B) ये बहुत पुराना इमारत है।
C) यह बहुत पुरानी इमारत है।
D) यह बहुत पुराना इमारत है।
उत्तर :
C) यह बहुत पुरानी इमारत है।

प्रश्न 65.
निम्न बाक्यों में से शुद्ध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) अध्यापकों ने हमारा ध्यान रखा।
B) अध्यापकों हमारा ध्यान रखी।
C) अध्यापकों हमारा ने ध्यान रखे।
D) अध्यापकों ने हमारी ध्यान रखी।
उत्तर :
A) अध्यापकों ने हमारा ध्यान रखा।

XIII.
प्रश्न 66.
‘तीस’ को अंकों में पहचानिए।
A) 20
B) 30
C) 40
D) 50
उत्तर :
B) 30

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 67.
‘सौ’ को अंकों में पहचानिए।
A) 10
B) 1000
C) 100
D) 200
उत्तर :
C) 100

प्रश्न 68.
सत्तासी को अंकों में पहचानिए।
A) 85
B) 86
C) 88
D) 87
उत्तर :
D) 87

प्रश्न 69.
चौंसठ को अंकों में पहचानिए।
A) 64
B) 63
C) 62
D) 61
उत्तर :
A) 64

TS 8th Class Hindi Bits 6th Lesson दिल्ली से पत्र

प्रश्न 70.
इक्कासी को अंकों में पहचानिए।
A) 21
B) 31
C) 61
D) 81
उत्तर :
D) 81

Leave a Comment