TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

These TS 8th Class Hindi Bits with Answers 5th Lesson धरती की आँखें will help students to enhance their time management skills.

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

उचित उत्तर का अक्षर सामने दिए गए कोष्ठक में लिखिए।

I. रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
राजा का यश फैलता गया।
A) निंदा
B) अपमान
C) बदनाम
D) कीतिं
उत्तर :
D) कीतिं

प्रश्न 2.
राजा सपना पूरा करने के लिए अपने ख़ज़ाने का मुँह खोल देता।
A) राजकोश
B) गजभंडाग
C) गजभवन
D) रार्णीबास
उत्तर :
A) राजकोश

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 3.
सफल होने पर उसको सम्मानित करता।
A) विरोध
B) प्रशंसा
C) गौग्बान्वित
D) अपमानित
उत्तर :
C) गौग्बान्वित

प्रश्न 4.
राजा के व्यवहार से सभी खुश थे।
A) प्रयास
B) आचरण
C) रीति-रिवाज
D) प्रयल
उत्तर :
B) आचरण

प्रश्न 5.
राजा को अपने जहाज़ों पर होने वाले हूमलों की सूचना मिल्ली।
A) अतिवृष्टि
B) आक्रमण
C) दुर्घटना
D) हिमपात
उत्तर :
B) आक्रमण

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 6.
उसे सहायता भेजने में विलंब होता था।
A) जल्दबाजी
B) थकावट
C) देरी
D) आलस्य
उत्तर :
C) देरी

प्रश्न 7.
इससे बढिया जासूस कौन हो सकता।
A) चराचर
B) अचग
C) नभचर
D) गुप्तचर
उत्तर :
D) गुप्तचर

II. रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।

प्रश्न 8.
आज अकेला चाँद ही हमारी धरती की आँख नहीं है।
A) विकल
B) दुकेला
C) अलग से
D) सामूहिक
उत्तर :
B) दुकेला

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 9.
अंतरिक्ष में सैकडों कृत्रिम उपग्रह चक्कर काट रहे हैं।
A) सहज
B) अकृत्रिम
C) असहज
D) बनावटी
उत्तर :
A) सहज

प्रश्न 10.
चाँद पर बैट कर राजा आसानी से अपने राज्य को देख सकेगा।
A) सरल
B) कठिन
C) मुशिकल
D) व्यस्त
उत्तर :
C) मुशिकल

प्रश्न 11.
दरबार में बुद्विमान लोगों को अपना सपना सुनाता।
A) गुणवान
B) महान
C) बलवान
D) बुद्धिहीन
उत्तर :
D) बुद्धिहीन

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 12.
कृत्रिम उपग्रह आने बाले खतरों से सावधान कर देते हैं।
A) असावधान
B) व्यवधान
C) समाधान
D) सबिधा
उत्तर :
A) असावधान

III. रेखांकित शब्द का अन्य वचन पहचानिए।

प्रश्न 13.
वह नित्य नये सपने देखते।
A) वे
B) उनको
C) उनमें
D) उनके लिए
उत्तर :
A) वे

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 14.
राजा कमी को पूरा कर देता।
A) कमियाँ को
B) कमिये को
C) कमियों को
D) कमी को
उत्तर :
C) कमियों को

प्रश्न 15.
राजा नयी बस्तियाँ बसाता था।
A) बस्ति
B) वस्ती
C) बस्तियों
D) बस्तियाँ
उत्तर :
B) वस्ती

प्रश्न 16.
उसने एक विचिन्न सपना देखा।
A) सपनों
B) सपना
C) सपनाएँ
D) सपने
उत्तर :
D) सपने

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 17.
इससे बढ़िया जासूस भला कौन हो सकता है।
A) इनसे
B) इसको
C) इसे
D) इनको
उत्तर :
A) इनसे

प्रश्न 18.
इन उपग्रहों की नजर बड़ी तेज़ है।
A) नज़रों
B) नज़रियाँ
C) नज़रें
D) नज़र
उत्तर :
C) नज़रें

प्रश्न 19.
एक वृद्ध दरबारी ने उपाय बताया।
A) दग्बारी ने
B) द्रबारियों ने
C) दर्बारियाँ
D) दर्बारी
उत्तर :
B) द्रबारियों ने

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 20.
अब बे हमारे लिए शिक्षक का कार्य कर रहा है।
A) कार्य
B) कार्यों
C) कायों पर
D) कार्यों पर
उत्तर :
A) कार्य

IV. रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए।

प्रश्न 21.
राज्य के पूर्व में उत्तब मनाया जाता है।
A) त्यौहार, मेला
B) प्रतियोगिता
C) पर्ब, बैठक
D) जलसा, समारोह
उत्तर :
D) जलसा, समारोह

प्रश्न 22.
राजा ने अनेक प्रयास किये।
A) अनायास, आयास
B) कोशिश, प्रयत्न
C) बारिश, वर्षा
D) उत्तराधिकारी
उत्तर :
B) कोशिश, प्रयत्न

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 23.
एक दिन राजा चाँदनी की रात का मज़ा ले रहा था।
A) चंद्रकला, चंदन
B) चाँद, शशि
C) चंद्रिका, ज्योत्स्ना
D) चंद्रमा, चाँद
उत्तर :
C) चंद्रिका, ज्योत्स्ना

प्रश्न 24.
राजा की कठिनाइयाँ भी बढ गयीं।
A) ऊकावटें, बनावट
B) बाधाएँ, बिपदा
C) विघ्न, पीडा
D) पतन, उत्थान
उत्तर :
B) बाधाएँ, बिपदा

प्रश्न 25.
शीघ्र ही सहायता के लिए सेना भेजो।
A) जल्दी, तुर्त
B) अविलंब, विल्लंब
C) सहसा, अचानक
D) धीरे-धीरे, जल्द्री-जल्द्री
उत्तर :
A) जल्दी, तुर्त

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

V. सर्वनामों के भेद पहचानिए।

प्रश्न 26.
ये सैकड़ों मील की ऊँचाई से चित्र खींचते हैं।
A) निजवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) अनिश्चयवाचक
D) पुरुषवाचक
उत्तर :
D) पुरुषवाचक

प्रश्न 27.
कोई भयानक स्थिति पैदा हो जाती।
A) पुरुषवाचक
B) संबंधवाचक
C) अनिश्चयवाचक
D) प्रश्नवाचक
उत्तर :
C) अनिश्चयवाचक

प्रश्न 28.
आपका यह सपना अवश्य पूरा होगा।
A) निश्चयवाचक
B) अनिश्चयवाचक
C) निजवाचक
D) पुरुषवाचक
उत्तर :
D) पुरुषवाचक

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 29.
राज्य पर किसीने हमला किया है।
A) पुरुषवाचक
B) अनिश्चयवाचक
C) निजवाचक
D) संबोधवाचक
उत्तर :
B) अनिश्चयवाचक

प्रश्न 30.
बे राजा के लिए सब कुछ करने को तैयार रहते।
A) निजबाचक
B) पुरुषवाचक
C) अनिश्चयवाचक
D) निश्ययवाचक
उत्तर :
B) पुरुषवाचक

VI. जो भिन्न है उसे कोष्ठक में लिखना

प्रश्न 31.
A) साइकल
B) ट्रक
C) रेल
D) मोबाइल
उत्तर :
D) मोबाइल

प्रश्न 32.
A) नाव
B) मोटर गाडी
C) पनडुब्बी
D) जहाज
उत्तर :
B) मोटर गाडी

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 33.
A) सूरजमुखी
B) चमेली
C) गुलाब
D) गेंदा
उत्तर :
A) सूरजमुखी

प्रश्न 34.
A) सेवक
B) राजा
C) सम्राट
D) चक्रवर्ती
उत्तर :
A) सेवक

प्रश्न 35.
A) नाक
B) पैर
C) आँख
D) कान
उत्तर :
B) पैर

VII. संज्ञा शब्दों के भेद पहचानना

प्रश्न 36.
राजा की हँसी के पीछे निराशा थी।
A) जातिवाचक
B) भाववाचक
C) गुणवाचक
D) परिमाणवाचक
उत्तर :
B) भाववाचक

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 37.
हिमालय पर्वत भारत के उत्तर में स्थित है।
A) जातिवाचक
B) समूहवाचक
C) द्रव्यवाचक
D) व्यक्तिवाचक
उत्तर :
D) व्यक्तिवाचक

प्रश्न 38.
असफलता पर निराश नहीं होता।
A) भाववाचक
B) द्रव्यवाचक
C) समूहवाचक
D) जातिवाचक
उत्तर :
A) भाववाचक

प्रश्न 39.
चाँद को देख कर राजा सोचने लगा।
A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक
उत्तर :
C) जातिवाचक

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 40.
कृत्रिम उपग्रह हमारे लिए शिक्षक हैं।
A) जातिवाचक
B) समूहवाचक
C) द्रव्यवाचक
D) व्यक्तिवाचक
उत्तर :
A) जातिवाचक

VIII. तत्सम शब्द बनाना

प्रश्न 41.
राजा नित्य नये सपने देखता था।
A) सपना
B) स्वप्न
C) स्वाप्निक
D) सोपान
उत्तर :
B) स्वप्न

प्रश्न 42.
राज्य दिन दुगुनी रात चौगुनी उन्नति करता था।
A) रात्रि
B) रात्री
C) राती
D) रात
उत्तर :
A) रात्रि

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 43.
सोचते-सोचते राजा को नींद् आ गयी।
A) निर्द्य
B) निधान
C) निंदा
D) निद्रा
उत्तर :
D) निद्रा

प्रश्न 44.
चाँद अपनी बड़ी-बड़ी आँखों से इधर-उधर देख रहा है।
A) अख
B) आँख
C) अक्ष
D) अक्षय
उत्तर :
C) अक्ष

प्रश्न 45.
वे हमारे किसानों को नयी-नयी बाते सिखा रहे हैं।
A) कृषी
B) कृषक
C) किशन
D) कृष्ण
उत्तर :
B) कृषक

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

IX. काल पहचानिए।

प्रश्न 46.
सुबह हुई।
A) भविष्यत्
B) वर्तमान
C) अपूर्ण वर्तमान
D) भूत
उत्तर :
D) भूत

प्रश्न 47.
आज वह राजा होता तो अपना सपना सच होता।
A) वर्तमान
B) भूत
C) भविष्यत्
D) अपूर्ण वर्तमान
उत्तर :
B) भूत

प्रश्न 48.
बह अपना मार्ग बदल लें।
A) भविष्यत
B) वर्तमान
C) भूत
D) सामान्य वर्तमान
उत्तर :
A) भविष्यत

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 49.
बे सब देख लेते हैं।
A) आसन्न भूत
B) भविप्यत्
C) भूत
D) वर्तमान
उत्तर :
D) वर्तमान

प्रश्न 50.
बच्चों को नई-नई बातें सिखा रहे हैं।
A) संभाव्य भविष्यत्
B) भूत
C) वर्तमान
D) भविष्यत्
उत्तर :
C) वर्तमान

X. क्रिया विशेषण के भेद पहचानिए।

प्रश्न 51.
अब बे हमारे लिए शिक्षक का भी काम कर रहे हैं।
A) रीतिवाचक
B) कालवाचक
C) स्थानवाचक
D) परिमाणवाचक
उत्तर :
B) कालवाचक

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 52.
चाँद अपनी आँखों से इधर-उधर देखता रहता।
A) स्थानवाचक
B) कालवाचक
C) रीतिबाचक
D) परिमाणवाचक
उत्तर :
A) स्थानवाचक

प्रश्न 53.
उसे तुरंत सूचना नहीं मिल पाती।
A) परिमाणवाचक
B) स्थानवाचक
C) कालवाचक
D) रीतिबाचक
उत्तर :
C) कालवाचक

प्रश्न 54.
राजा वहाँ बैठ-कर पूरे राज्य को आसानी से देखता।
A) कालवाचक
B) स्थानवाचक
C) परिमाणवाचक
D) रीतिवाचक
उत्तर :
D) रीतिवाचक

XI.
प्रश्न 55.
वाक्य का सही क्रम पहचानिए।
A) पुरानी बात बहुत है।
B) बात बहुत पुरानी है।
C) पुरानी है बहुत बातें
D) बहुत पुरानी बात है।
उत्तर :
D) बहुत पुरानी बात है।

प्रश्न 56.
बाक्य का सही क्रम पहचानिए।
A) राजा के नाव समुद्र में डूब गए।
B) समुद्र के नाव राजा के डूब गए।
C) नाव समुद्र में राजा का डूब गए।
D) समुद्र के नाव में राजा हूब गए।
उत्तर :
D) समुद्र के नाव में राजा हूब गए।

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 57.
वाक्य का सही क्रम पहचानिए।
A) का उपग्रह पृथ्वी चंद्रमा है।
B) चंद्रमा पृथ्वी का है उपग्रह ।
C) चंद्रमा पृथ्वी का उपग्रह है।
D) पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा है।
उत्तर :
A) का उपग्रह पृथ्वी चंद्रमा है।

प्रश्न 58.
वाक्य का सही क्रम पहचानिए।
A) देते है मौसम की जानकारी उपग्रह
B) मौसम की जानकारी उपग्रह देते हैं ।
C) उपग्रह मौसम की जानकारी देते है।
D) जानकारी मौसम की उपग्रह देते हैं।
उत्तर :
C) उपग्रह मौसम की जानकारी देते है।

प्रश्न 59.
वाक्य का सही क्रम पहचानिए।
A) राजा ने चाँद को किया धन्यवाद
B) चाँद ने किया राजा को धन्यबाद
C) राजा ने धन्यवाद चाँद को किया।
D) राजा ने चाँद को धन्यवाद किया।
उत्तर :
D) राजा ने चाँद को धन्यवाद किया।

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

XII.
प्रश्न 60.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) नज़रें उपग्रहों कीबड़ी तेज़ है।
B) उपग्रहों की नज़र बड़ी तेज़ है।
C) उपग्रह बड़े तेज होते हैं।
D) नज़रें बड़ी तेज़ है उपग्रहों की।
उत्तर :
B) उपग्रहों की नज़र बड़ी तेज़ है।

प्रश्न 61.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) रानी हमेशा सपने देखते थी।
B) रानी हमेशा सपने देखता था।
C) राज़ा हमेशा सपने देखता था।
D) राजा सपने हमेशा देखता था।
उत्तर :
D) राजा सपने हमेशा देखता था।

प्रश्न 62.
निम्न वाक्यों में से शुदुध रुपवाला वाक्य पहचानिए।
A) हमारा यात्रा सफल रहा।
B) हमारी यात्रा सफल रही।
C) हमारी यात्रा सफल रहे।
D) हमें यात्रा सफल रही।
उत्तर :
B) हमारी यात्रा सफल रही।

प्रश्न 63.
निम्न वाक्यों में से शुद्ध रुपवाला वाक्य पहचानिए।
A) चाँद की सहायता राजा ने की।
B) चाँद ने रजा की सहायता किया।
C) चाँद ने राजा की सहायता की।
D) चाँद सहायता करता है।
उत्तर :
C) चाँद ने राजा की सहायता की।

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 64.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रुपवाला वाक्य पहचानिए।
A) राजा चाँदनी रात का आनंद ले रही थी।
B) राजा ने चाँदनी रात की आनंद लिया।
C) राजा चाँदनी रात में आनंद लिया।
D) राजा चाँदनी गत का आनंद ले रहा था।
उत्तर :
D) राजा चाँदनी गत का आनंद ले रहा था।

प्रश्न 65.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) राजा को व्यवहार से सभी खु़ थे।
B) राजा की ब्यवहार से सभी खुश थे।
C) राजा के व्यवहार से सभी खुश थे।
D) राजा का व्यवहार में सभी खुश थे।
उत्तर :
C) राजा के व्यवहार से सभी खुश थे।

XIII.
प्रश्न 66.
अडसठ को अंकों में पहचानिए।
A) 58
B) 68
C) 78
D) 88
उत्तर :
B) 68

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 67.
उन्नासी को अंकों में पहचानिए।
A) 59
B) 69
C) 79
D) 89
उत्तर :
C) 79

प्रश्न 68.
अठासी को अंकों में पहचानिए।
A) 89
B) 88
C) 87
D) 86
उत्तर :
B) 88

प्रश्न 69.
तिहत्तर को अंकों में पहचानिए।
A) 53
B) 63
C) 73
D) 83
उत्तर :
C) 73

प्रश्न 70.
बाबन को अंकों में पहचानिए।
A) 22
B) 32
C) 42
D) 52
उत्तर :
D) 52

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

XIV.
प्रश्न 71.
43 को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) इकतालीस
B) बयालीस
C) तैंतालीस
D) चवालीस
उत्तर :
C) तैंतालीस

प्रश्न 72.
38 को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) अट्ठाईस
B) अडतीस
C) अडतालीस
D) अट्ठावन
उत्तर :
B) अडतीस

प्रश्न 73.
55 को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) पचपन
B) छब्वन
C) सत्तावन
D) उनसठ
उत्तर :
A) पचपन

प्रश्न 74.
98 को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) अड़सठ
B) अट्ठावन
C) अट्ठानवे
D) अट्ठासी
उत्तर :
C) अट्ठानवे

TS 8th Class Hindi Bits 5th Lesson धरती की आँखें

प्रश्न 75.
70 को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) अस्सी
B) बीस
C) दस
D) सत्तर
उत्तर :
D) सत्तर

Leave a Comment