AP Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023

Access to a variety of AP Inter 2nd Year Hindi Model Papers and AP Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023 allows students to familiarize themselves with different question patterns.

AP Inter 2nd Year Hindi Question Paper March 2023

Time : 3 Hours
Max Marks : 100

सूचनाएँ :

  1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
  2. जिस क्रम में प्रश्न दिये गये हैं, उसी क्रम से उत्तर लिखना अनिवार्य है ।

खंड – क ( 60 अंक)

1. निम्नलिखित दोहे की पूर्ति करते हुए भावार्थ सहित विशेषताएँ लिखिए। (1 × 8 = 8)

एक भरोसो ………………..
…………………. तुलसीदास ।।

(अथवा)

कागद पर …………………
…………………… की बात !

II. किसी एक कविता का सारांश 20 पंक्तियों में लिखिए । (1 × 6 = 6)

1) हिमाद्रि से

2) कोशिश करनेवालों की कभी हार नहीं होती

III. किसी एक पाठ का सारांश 20 पंक्तियों में लिखिए । (1 × 6 = 6)

1) अपना – पराया

2) नंबरोंवाली तिजोरी

IV. किसी एक एकांकी का सारांश लिखिए । (1 × 6 = 6)

1) महाभारत की एक साँझ

2) रीढ़ की हड्डी

V. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए। (2 × 4 = 8)

1) अमर्त्य वीर पुत्र हो दृढ़ प्रतिज्ञ सोच लो,
प्रशस्त पुण्य पंथ है, बढ़े चलो, बढ़े चलो |

2) सखे, जाओ तुम हँसकर भूल,
रहूँ में सुध करके रोती ।

3) नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है ।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है ।
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती ।

4) यह दान वृथा वह कभी नहीं लेती है,
बदले में कोई दूब हमें देती है ।

VI. निम्नलिखित में से किन्हीं दो गद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए। (2 × 4 = 8 )

1) यह बेमतलब का क्रंदन, बेराग, बेस्वर, सन्नाटे को चीरकर आता हुआ उसके कानों में बहुत अप्रिय लगा ।
2) युवा पुरुषों के लिए इससे अच्छा कोई दूसरा उपदेश नहीं है कि ‘कभी आलस्य न करो ।’
3) कई वर्ष पूर्व मैंने निश्चय किया कि अब हिरन नहीं पालूंगी, परंतु आज उस नियम को भंग किये बिना इस कोमल प्राण जीव की रक्षा संभव नहीं हैं ।
4) आप अगर बुरा न मानें तो मैं आपके हिस्से में से दस ऊँट ले लूँ । आप तो जानते ही हैं कि मेरे जैसे सांसारिक लोगों के लिए धन काही महत्व होता है ।

VII. निम्नलिखित में से किन्हीं दो लघु प्रश्नों के उत्तर लिखिए | (2 × 2 = 4)

1) कौन-सा व्यक्ति संसार में गौरव पा सकता है ?
2) हिरन को किन-किन नामों से पुकारते थे ?
3) खलीफ़ा ने क्या कहा ?
4) किसान के दो ईश्वर कौन हैं ?

VIII. निम्नलिखित में से किन्हीं दो लघु प्रश्नों के उत्तर लिखिए | (2 × 2 = 4)

1) जल में छिपा बैठा दुर्योधन को युधिष्ठिर ने कैसे पुकारा ?
2) शर्मा के अनुसार डॉक्टर साहब क्या जानना चाहेंगे ?
3) उमा किसकी ‘रीढ़ की हड्डी’ की बात करती है और क्यों ?
4) रीता को फूल तोड़ते समय क्या हुआ ?

IX. निम्नलिखित प्रश्नों का एक वाक्य में उत्तर लिखिए । (5 × 1 = 5)

1) तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ ?
2) बिहारी के ग्रंथ का नाम क्या था ?
3) प्रसाद जी का प्रमुख काव्य क्या है ? 4) ऊर्मिला के पति कौन हैं ?
5) भारत – भर का मित्र कौन है ?

X. निम्नलिखित प्रश्नों का एक वाक्य में उत्तर लिखिए । (5 × 1 = 5)
1) लोगों को किस बात का ध्यान बचपन से ही रखना चाहिए |
2) सौंदर्य के प्रति किसका आकर्षण नहीं रहता ?
3) बाबा अब्दुल्ला कहाँ पैदा हुआ था ?
4) तिजोरी किस पेड़ के नीचे है ?
5) श्रीकृष्ण क्या बजाता था ?

खण्ड ‘ख’ (40 अंक)

XI. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए। (5 × 2 = 10 )

भारत एक प्रजातांत्रिक देश है । इस विशाल भारत में 1652 भाषाएँ बोली जाती हैं । भारत की मुख्य भाषा हिंदी है। हिंदी सभी देशवासियों को एक सूत्र में जोडती है। हिंदी मीठी तथा जनमानस भाषा है। यह एक वैज्ञानिक भाषा है। इसमें जो बोला जाता है वही लिखा जाता है । हिन्दी भारत की राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा है। हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में 14 सितंबर, 1949 को स्वीकार किया गया । इसके बाद संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 तक राजभाषा के संबंध में व्यवस्था की गई । इसकी स्मृति को ताजा रखने के लिए या स्मृति के रूप में 14 सितंबर का दिन हर साल ‘हिन्दी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है । धारा 341(1) के अनुसार भारतीय संघ की भाषा ‘हिंदी’ एवं लिपि ‘देवनागरी’ है और संघ के शासकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग होनेवाले अंकों का रूप, भारतीय अंकों का रूप अंतर्राष्ट्रीय रूप होगा । भारतीय संविधान की धारा 341 के अनुसार 14 सितंबर, 1950 को राष्ट्रभाषा के रूप में हिंदी को घोषित किया गया। भारत में सैकडों भाषाएँ बोले जाने पर भी जिनमें से 15 भाषाओं को संविधान में राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता दी गई है जो भारत की करेंसी या मुद्रा पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 भाषाओं का प्रयोग होता है ।

प्रश्न :
1) भारत की राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा क्या थी ?
2) हिंदी को राजभाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया ?
3) ‘हिंदी दिवस’ कब मनाया जाता है ?
4) भारत की करेंसी या मुद्रा पर कितनी भाषाओं का प्रयोग होता है ?
5) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए ।

XII. निम्नलिखित शब्दों में से किन्हीं पाँच शब्दों का संधि-विच्छेद कीजिए । (5 × 1 = 5)

1) देवालय
2) रजनीश
3) सूक्ति
4) देवर्षि
5) अत्युतम
6) दिगम्बर
7) सनमार्ग
8) संभावना
9) मनोहर
10) तपोबल

XIII. निम्नलिखित शब्दों में से किन्हीं पाँच शब्दों के समास का नाम लिखित। (5 × 1 = 5)

1) यथाशक्ति
3) चौमासा
2) बीस-पच्चीस
4) असंभव
5) पवनपुत्र
7) नवरत्न
9) लम्बोदर
6) मृगनयन
8) पाप-पुण्य
10) पंकज

XIV. अ) निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं पाँच वाक्यों का हिंदी में अनुवाद कीजिए । (5 × 1 = 5)

1) My name is Mohan.
2) He is going.
3) Rama killed Ravana.
4) Peacock is beautiful bird.
5) Don’t tell lies.
6) What is your name ?
7) Visakhapatnam is a beautiful city.
8) Cow gives milk.
9) Respect your teachers.
10) Work is worship

आ) निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं पाँच वाक्यों का शुद्ध रूप लिखिए। (5 × 1 = 5)

1) मैं स्कूल जाता / जाती है ।
2) श्रीदेवी पाठ पढ़ता है ।
3) गोदावरी का पानी मीठी है ।
4) मैं ने कल गाँव गया ।
5) अध्यापक जी ने बोलें ।
6) मैं मेरा काम करता हूँ ।
7) देवेश देवेश की पुस्तक पढ़ता है ।
8) हम हिंन्दी सीखनी चाहिए |
9) राम वन जाना पडा ।
10) जेब पर रुपये हैं ।

XV. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर संक्षिप्तीकरण कीजिए | (1 × 5 = 5)

वैदिक काल से हिमालय के पहाड़ बहुत पवित्र माने जाते हैं । इसमें कोई संदेह नहीं कि हिमालय के पहाड़ों का दृश्य अति सुंदर हैं । उनकी विशालता को देखकर मन को आनंद और कृतज्ञाता की लहर उठती है । ऐसा लगता है कि यह विशाल सृष्टि कैसी अनुपम देन है । सारी सृष्टि के प्रति समभाव जागृत होता है। वस्तुतः यह दृष्टि कोरी कल्पनात्मक या आध्यात्मिक नहीं है । देखा जाए तो सारे भारत की जलवायु का समतौल करने वाले यह हिमालय श्रृंग हैं, विशेषकर उत्तरी भारत को वर्षा और पानी देने वाले यही है । गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्री, केदार को तीर्थ माना जाता है, जो व्यर्थ कल्पना नहीं है । उन स्थानों से निकलने वाली पवित्र नदियाँ ही वास्तव में हमारी प्राणदायिनी रही हैं।

XVI. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच वाक्यों का वाच्य बदलिए । (5 × 1 = 5)

1) मोहन ने आम खाया ।
2) माधुरी ने सिनेमा देखा ।
3) शारदा पाठ पढ़ती है ।
4) महेश से पुस्तक पढ़ी जाती है।
5) मुरली रस पीता है ।
6) मैं प्रतिदिन व्यायाम करता हूँ ।
7) कृष्णा से बाँसुरी बजायी जाती है ।
8) हम फिल्म देखेंगे |
9) कवि कविता लिखेगा ।
10) वह नहीं सोता ।

Leave a Comment