Exploring a variety of AP Inter 1st Year Hindi Model Papers and AP Inter 1st Year Hindi Question Paper March 2023 is key to a well-rounded exam preparation strategy.
AP Inter 1st Year Hindi Question Paper March 2023
Time : 3 Hours
Max. Marks : 100
सूचनाएँ :
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
- जिस क्रम से प्रश्न दिये गये हैं, उसी क्रम में उत्तर लिखना अनिवार्य है ।
I. किसी एक दोहे का कवि परिचय देते हुए, भावार्थ लिखिए । (1 × 6 = 6)
गुरु गोविंद दोऊ खडे, काके लागौ पाँय ।
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय ||
अथवा
तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहि न पान |
कहि रहीम परकाज हित, संपत्ति संचहि सुजान ॥
II. किसी एक कविता का सारांश लिखिए । (1 × 8 = 8)
1. फूल की चाह
2. भिक्षुक
III. किसी एक पाठ का सारांश लिखिए । (1 × 8 = 8)
1. शिवाजी का सच्चा स्वरूप
2. पर्यावरण और प्रदूषण
IV. किसी एक कहानी का सारांश लिखिए । (1 × 8 = 8)
1. पूस की रात
2. वापसी
V. किन्हीं दो पद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए ।
1. मुझे तोड लेना वनमाली ।
उस पथ पर देना तुम फेंक ।
मातृ – भूमि पर शीश चढाने,
जिस पथ जावें वीर अनेक ।
2. मैं नहीं चाहता चिर-सुख
मैं नहीं चाहता चिर-दुःख
सुख-दुःख की खेल मिचौनी
खेल जीवन अपना मुख !
3. साथ दो बच्चे भी हैं सदा हाथ फैलाए,
बाएँ से वे मलते हुए पेट चलते हैं,
और दाहिना दया-दृष्टि पाने की ओर बढ़ाए ।
4. दाने आए घर के अंदर कई दिनों के बाद ।
धुआँ उठा आँगन के ऊपर कई दिनों के बाद ||
VI. किन्हीं दो गद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए । (2 × 5 = 10)
1. भारतीय संस्कृति का सौंदर्य बोध नारी रूप से अविच्छिन्न संबंध से जुड़ा हुआ है ।
2. वह देश में हिन्दू राज्य नहीं, सच्चे स्वराज्य की स्थापना चाहता है ।
3. इतना कहने से अब कोई संदेह नहीं रह गया कि घुमक्कड धर्म से बढ़कर दुनियाँ में कोई धर्म नहीं है ।
4. जलयान से स्वदेश लौटते समय भूमध्य सागर के जल में उसका अनोखा नीला व दूधियापन देखा …
VII. एक शब्द में उत्तर दीजिए । (5 × 1 = 5)
1. कबीरदास के गुरु कौन थे ?
2. रहीम किसके दरबारी कवि थे ?
3. पंतजी का जन्म कब हुआ ?
4. निराला का पहला काव्य संग्रह क्या है ?
5. बहुत दिनों के बाद घर में क्या आया ?
VIII. एक शब्द में उत्तर दीजिए । (5 × 1 = 5)
1. “भारतीय संस्कृति और नारी” निबंध के निबंधकार कौन हैं ?
2. शिवाजी कौन थे ?
3. जैन धर्म के प्रतिष्ठापक कौन थे ?
4. तेलुगु संस्कृति का दूसरा नाम क्या है ?
5. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
IX. निम्नलिखित में से कोई एक पत्र लिखिए । (1 × 5 = 5)
आवश्यक पुस्तकों की सूची भेजते हुए पुस्तक विक्रेता के नाम पत्र लिखिए ।
(अथवा)
छुट्टी के लिए प्राचार्य को पत्र लिखिए ।
X. किन्हीं पाँच शब्दों के विलोम शब्द लिखिए । (5 × 1 = 5)
1) आय
2) अपना
3) एक
4) कठोर
5) जय
6) पवित्र
7) नवीन
8) सुंदर
9) वीर
10) सफल
XI. किन्हीं पाँच शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए । (5 × 1 = 5)
1) आदमी
2) सरस्वती
3) राजा
4) पानी
5) वन
6) पुत्र
7) शरीर
8) सूर्य
9) फूल
10) हवा
XII. किन्हीं पाँच शब्दों की शुद्ध वर्तनी लिखिए । (5 × 1 = 5)
1) खिला
2) अज
3) रीती
4) जावो
5) भाशा
6) मरन
7) सुरज
8) दिवाली
9) पूल
10) कवी
XIII. किन्हीं पाँच पारिभाषिक शब्दों का हिन्दी में अनुवाद कीजिए । (5 × 1 = 5)
1) Training
2) Class
3) Assembly
4) Prime Minister
5 ) Editor
6) Arts
7) Maths
8) Sound
9) Award
10) Nurse
XIV. कारक चिह्नों की सहायता से पाँच रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (5 × 1 = 5)
1) जेब …….. रूपये हैं ।
2) मेज ………… पुस्तक है।
3) हिन्दी भारत ……….. राजभाषा है ।
4) घर ………. चार कमरे हैं ।
5) मैं कलम ……….. लिखता हूँ ।
6) वृक्ष ……….. फल गिरा ।
7) यह मणि …….. बेटा है ।
8) दुकान ……. सामान हैं।
9) सिर ………. बाल हैं ।
10) राजा सिंह ………. मारता है ।
XV. सूचना के अनुसार वाक्य में परिवर्तन कीजिए । (5 × 1 = 5)
1) कवि कविता लिखता है । (रेखांकित शब्द का लिंग बदलकर पूरा वाक्य लिखिए)
2) मैं पाठशाला जाता हूँ । (रेखांकित शब्द का वचन बदलकर पूरा वाक्य लिखिए)
3) रमेश निडर है । (रेखांकित शब्द में उपसर्ग पहचानकर लिखिए)
4) भीम बलशाली है । (रेखांकित शब्द में प्रत्यय पहचानकर लिखिए)
5) मोहन दूध पीता है । (वाक्य को भविष्यत्काल में लिखिए)
XVI. सूचना के अनुसार भाषा विभाग पहचानिये | (5 × 1 = 5)
1) मौनिका पुस्तक पढ़ती है। इस वाक्य में संज्ञा शब्द पहचानकर लिखिए ।
2) सभा में कौन बोल रहे हैं ? इस वाक्य में सर्वनाम शब्द पहचानकर लिखिए ।
3) गरम चाय पिओ । इस वाक्य में विशेषण शब्द पहचानकर लिखिए |
4) कल मोहन पुस्तक लाएगा। इस वाक्य में क्रिया शब्द पहचानकर लिखिए ।
5) वह धीरे- धीरे आता है । इस वाक्य में क्रिया – विशेषण पहचानकर लिखिए ।