AP Inter 1st Year Hindi Question Paper April 2022

Exploring a variety of AP Inter 1st Year Hindi Model Papers and AP Inter 1st Year Hindi Question Paper April 2022 is key to a well-rounded exam preparation strategy.

AP Inter 1st Year Hindi Question Paper April 2022

Max. Marks : 100
Time : 3Hours

सूचनाएँ :

  1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
  2. जिस क्रम में प्रश्न दिये गये हैं, उसी क्रम में उत्तर लिखना अनिवार्य हैं ।

खण्ड – क
(60 अंक)

I. किसी एक दोहे का कवि परिचय देते हुए भावार्थ लिखिए । (1 × 6 = 6)

पोथि पढि पढि जग मुआ, पंडित भया न कोय |
ढाई अक्षर प्रेम का, पढे सो पंडित होय ||

(अथवा)

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोडो झटकाय ।
टूटे से फिर ना जुरे, जेरे गाँठ पड जाया ||

II. किस एक कविता का सारांश लिखिए । (1 × 8 = 8)

1) सुख-दुःख
2) फूल की चाह

III. किसी एक पाठ का सारांश लिखिए । (1 × 8 = 8)

1) पर्यावरण और प्रदूषण
2) शिवाजी का सच्चा स्वरूप

AP Inter 1st Year Hindi Question Paper April 2022

IV. किसी एक कहानी का सारांश लिखिए । (1 × 8 = 8)

1) चीफ की दावत
2) पूस की रात

v. किन्हों दो पद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए । (2 × 5 = 10)

1) पेट – पीठ दोनों मिलकर हैं एक
चल रहा लकुटिया टेक ।
मुट्ठी भर दाने को भूख मिटाने को
मुँह फटी – पुरानी झोली का फैलाता
दो टूक कलेजे को करता पछताता पथ पर आता ।

2) चाह नहीं में सुरबाला के गहनों में गूँथा जऊँ,
चाह नहीं प्रेमी – माला में बिंध प्यारी को ललचाऊँ,
चाह नहीं सम्राटों के शव पर हे हरि डाला जाऊँ,
चाह नहैं देवों के सिर पर चढूँ, भाग्य पर इठलाऊँ ॥

3) मैं नहीं चाहता चिर- सुख
मैं नहीं चाहता चिर- दुःख
सुख दुःख की खेल मिचौनी
खेल जीवन अपना मुख !

4) साथ दो बच्चे भी हैं सदा हाथ फैलाए,
बाँ से वे मलते हुए पेठ चलते हैं,
और दाहिना दया – दृष्टि पाने की ओर बढाए ।

VI. किन्हीं दो गद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए । (2 × 5 = 10)

1) आजकल पर्यावरण प्रदूषण के कारण यह संतुलन बिगड रहा हैं ।
2) 28 फरवरी 1928 को चन्द्रशेखर वेंकटरामन् ने रामन् प्रभाव की खोज की, उस खोज के उपलक्ष में इस दिन को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है |
3) पर-स्त्री तो हरेक के लिए माता के समान है । जो अधिकार प्राप्त जन है, जो सरदार हैं, या राजा
उन्हें ………. उन्हें तो इस संबंध में विवेक, सबसे अधिक विवेक रखना आवश्यक है ।
4) जलयान से स्वदेश लौटते समय भूमध्य सागर के जल में उसका अनोखा नीला व दूधियापन देख

VII. एक शब्द में उत्तर दीजिए । (5 × 1 = 5)

1) कबीरदास के माता पिता का नाम क्या था ?
2) रहीम ने सज्जन की तुलना किससे की ?
3) सुरबाला के गहनों में गूँथा जाने की इच्छा किसको नहीं है ?
4) पंत जी को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला ?
5) भिक्षुक किसके सहारे खडे हो जाता है ?

VIII एक शब्द में उत्तर दीजिए । (5 × 1 = 5)

1) अबाजी सोनदेव कौन थे ?
2) पर्यावरण दिवस कब मनाते हैं ?
3) सी.वी. रामन का पूरा नाम क्या है ?
4) मानव जीवन का अभिन्न अंग क्या है ?
5) किस क्षेत्र में रामन् को नोबेल पुरस्कार दिया है ?

खण्ड – ‘ख’
(40 अंक)

IX. निम्नलिखित में से कोई एक पत्र लिखिए । (1 × 5 = 5)

पुस्तक विक्रेता के नाम एक पत्र लिखिए ।

(अथवा)

नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखिए ।

AP Inter 1st Year Hindi Question Paper April 2022

X. किन्हीं पाँच (5) शब्दों के विलोम शब्द लिखिए । (5 × 1 = 5)

1) आय
2) मान
3) निर्गुण
4) सुख
5) नवीन
6) हँस
7) उचित
8) स्वतंत्र
9) एक
10) संयोग

XI. किन्हीं पाँच (5) शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए । (5 × 1 = 5)

1) फूल
2) पुत्र
3) गुरु
4) वन
5) शरीर
6) पानी
7) आदमी
8) हवा
9) सूर्य
10) राजा

XII. किन्हीं पाँच (5) शब्दों की शुद्ध वर्तनी लिखिए । (5 × 1 = 5)

1) भाशा
2) मरन
3) धरम
4) भानू
5) गोपीयाँ
6) अज
7) पती
8) जन्ता
9) चात्र
10) भारत

XIII. किन्हीं पाँच (5) परिभाषिक शब्दों का हिन्दी में अनुवाद कीजिए । (5 × 1 = 5)

1) Editor
2) Assembly
3) Governor
4) Speech
5) Energy
6) Advance
7) History
8) Constitution
9) Speaker
10) Light

XIV. कारक चिह्नों की सहायता से पाँच (5) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (5 × 1 = 5)

1) हिन्दी भारत ……….. राजभाषा है ।
2) घर ………… चार कमरे ।
3) यह मणि …… बेटी है !
4) मौनिका पाठशाला ….. जाती है ।
5) मैं कलम …….. लिखता हूँ ।
6) राम रहीम ……. रोटी लाया ।
7) सिर ……… बाल है |
8) मोहन ………… मिठाई खायी ।
9) कृष्ण ने कंस ……….. मारा ।
10) धर्मराज भीम …… बडे भाई हैं ।

XV. सूचना के अनुसार वाक्य में परिवर्तन कीजिए । (5×1 = 5)

1) नौकर बगीचे में काम कर रहा है ।
(रेखांकित शब्द का लिंग बदलकर लिखिए |)
2) मैं पाठशाला जाता हूँ ।
(रेखांकित शब्द का वचन बदलकर लिखिए |)
3) प्रेमचन्द सफल कहानीकार थे ।
(रेखांकित शब्द में उपसर्ग क्या है ?)
4) शिवाजी बहुत शक्तिशाली राजा थे ।
(रेखांकित शब्द में प्रत्यय क्या है ?)
5) मोहन दूध पीता है ।
(भूतकाल में लिखिए | )

AP Inter 1st Year Hindi Question Paper April 2022

XVI. सूचना के अनुसार भाषा विभाग को पहचानिए । (5×1 = 5)

1) राम ने सीता के लिए फल लाया ।
(इस वाक्य में संज्ञा क्या है ?)

2) जो करेगा सो भरेगा ।
(इस वाक्य में सर्वनाम क्या है ?)

3) गरम चाय पिओ ।
(इस वाक्य में विशेषण क्या है ?)

4) महेश मैदान में दौडता है ?
(इस वाक्य में क्रिया क्या है ?)

5) वह धीरे-धीरे आता है ।
(इस वाक्य में क्रियाविशेषण क्या है ?)

Leave a Comment