AP 10th Class Hindi Question Paper June 2023 with Solutions

Practice with AP 10th Class Hindi Model Papers and AP 10th Class Hindi Question Paper June 2023 instills confidence in students to face the actual exam.

AP SSC Hindi Question Paper June 2023 with Solutions

Time : 3.15 hours
Max Marks : 1000

भाग – I

सूचना :

  1. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित है।
  2. सभी प्रश्नों के उत्तर, उत्तर पुस्तिका में ही लिखिए ।
  3. प्रश्न पत्र में कुल छः भाग हैं ।

I. निम्न लिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए। (12 × 1 = 12 M)

प्रश्न 1.
शिक्षा ही जीवन का सार है । राजा ने इस सीख का पालन किया ।
(रेखांकित शब्द का तत्भव रूप पहचानकर लिखिए ।)
उत्तर:
सीख

प्रश्न 2.
हिरण तेज़ दौड़ता है । (क्रिया विशेषण शब्द पहचानकर लिखिए | )
उत्तर:
तेज़

प्रश्न 3.
एक हज़ार नौ सौ आठ (संख्याओं में लिखिए ।
उत्तर:
1908

AP 10th Class Hindi Question Paper June 2023 with Solutions

प्रश्न 4.
इक्कीसवीं सदी ………… अब अंत होने वाला था । (सही कारक चिह्न पहचानकर लिखिए )
से / का / की
उत्तर:
का

प्रश्न 5.
इन पैसों से अनगिनत चीजें लाएँगे । ( रेखांकित शब्द का समास पहचानकर लिखिए |)

1. कर्मधारय समास 2. अव्ययीभाव समास

उत्तर:
2. अव्ययीभाव समास

प्रश्न 6.
बेजवाड़े के आगे सूर्योदय हुआ । (रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद कीजिए | )
उत्तर:
सूर्य + उदय

प्रश्न 7.
अनंत / अंतहीन का अर्थ पहचानिए ।

A. जिसका अंत न हो । B. जिसका अंत हो ।

उत्तर:
A. जिसका अंत न हो ।

प्रश्न 8.
सबके दिल में प्यार बसायेंगे | (मुहावरेदार शब्द पहचानकर लिखिए |)

A. दिल में प्यार B. प्यार बसाना

उत्तर:
B. प्यार बसाना

प्रश्न 9.
लड़का बाज़ार जाता है । (लिंग बदलकर फिर से पूरा वाक्य लिखिए |)
उत्तर:
लड़की बाज़ार जाती है ।

प्रश्न 10.
लड़की गाना गा रही है । (वचन बदलकर वाक्य लिखिए |)
उत्तर:
लड़कियाँ गाना गा रही हैं ।

प्रश्न 11.
वे सिनेमा देखते हैं । (वाक्य को भविष्यकाल में बदलकर लिखिए |)
उत्तर:
वे सिनेमा देखेंगे ।

प्रश्न 12.
मुझे बेहद खुशी होते है । – (शुद्ध रूप में लिखिए |)
उत्तर:
मुझे बेहद खुशी होती है ।

भाग – II

II. प्रश्न पत्र संख्या 13 से 16 तक दिये गये गद्यांश, पद्यांश पढ़कर निर्देश के अनुसार उत्तर दीजिए |

13. निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर उत्तर पहचानकर लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में देश को एकता के सूत्र में बाँधने के लिए एक भाषा की आवश्यकता हुई । यह काम हिंदी से ही साध्य हो सका। आज हमें एक से अधिक भाषाएँ सीखना ज़रूरी है । जिनमें हिंदी और अंग्रेजी का स्थान महत्वपूर्ण है | हिंदी से सारे भारत की पहचान अच्छी तरह से कर सकते हैं ।

प्रश्न :

अ) “ईय” प्रत्यय से बना शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
भारतीय

आ) “अनेकता” शब्द का विलोम शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
एकता

इ) हिंदी से हम सारे भारत की पहचान अच्छी तरह से कर सकते हैं ।
(इस वाक्य में सर्वनाम शब्द पहचानकर लिखिए ।)
उत्तर:
हम

ई) हिंदी और अंग्रेजी का स्थान महत्वपूर्ण है ।
(इस वाक्य में विशेषण शब्द पहचानकर लिखिए |)
उत्तर:
महत्वपूर्ण

उ) यह काम हिंदी से ही साध्य हो सका । (इस वाक्य में संज्ञा शब्द पहचानकर लिखिए |)
उत्तर:
हिंदी

14. निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (5 × 1 = 5 M)

नर समाज का भाग्य एक है,
वह श्रम, वह भुजबल है,
जिसके सम्मुख झुकी हुई,
पृथ्वी, विनीत नभ – तल है ।
जिसने श्रम – जल दिया उसे
पीछे मत रह जाने दो,

प्रश्न :

अ) नर समाज का भाग्य क्या है ?
A) श्रम और भुजबल
B) प्रकृति
C) पृथ्वी
D) सुख
उत्तर:
A) श्रम और भुजबल

आ) श्रमिक के सम्मुख क्या झुके रहते हैं ?
A) भुजबल
B) पृथ्वी और नभ-तल
C) नर समाज
D) भाग्य और धन
उत्तर:
B) पृथ्वी और नभ-तल

इ) श्रम-जल कौन देता है ?
A) आलसी
B) भगवान
C) श्रमिक
D) धनवान
उत्तर:
C) श्रमिक

ई) ‘श्रम’ शब्द का अर्थ पहचानिए ।
A) विनीत
B) विजीत
C) शरम
D) मेहनत
उत्तर:
D) मेहनत

AP 10th Class Hindi Question Paper June 2023 with Solutions

उ) प्रस्तुत पद्यांश किस कविता से दिया गया है ?
A) कण-कण का अधिकारी
B) बरसते बादल
C) हम भारतवासी
D) भक्तिपद
उत्तर:
A) कण-कण का अधिकारी

प्रश्न 15.
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

घर में देखा तो पुरस्कारों और सम्मानों का भंडार पड़ा है । किन्तु इसमें भी विशेष था “हाथी वाला स्मारक ” जो उन्हें उनके इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय कॉलेज की ओर से दिया गया है। उनकी शिक्षा-दीक्षा केरल स्थित अलप्पुझा में हुई । यहीं पर उनका जन्म हुआ था । रक्षा अनुसंधान और विज्ञान को पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था । मगर टेसी थॉमस ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय से पुरूष वर्चस्व वाले क्षेत्र में सफलता के नये शिखर तय किये हैं ।

प्रश्न :

अ) घर में किसका भंडार पड़ा है ?
उत्तर:
घर में पुरस्कारों और सम्मानों का भंडार पड़ा है ।

आ) “हाथी वाला स्मारक” टेसी थॉमस को कब दिया गया ?
उत्तर:
हाथी वाला स्मारक टेसी थॉमस को उनके इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय दिया गया ।

इ) टेसी थॉमस की शिक्षा-दीक्षा कहाँ संपन्न हुई ?
उत्तर:
टेसी थॉमस की शिक्षा-दीक्षा अलप्पुझा में संपन्न हुई ।

ई) रक्षा अनुसंधान और विज्ञान किसका क्षेत्र माना जाता था ?
उत्तर:
रक्षा अनुसंधान और विज्ञान को पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था ।

उ) “धरती के सवाल अंतरिक्ष के जवाब” किस तरह का पाठ है ?
उत्तर:
“धरती के सवाल आंतरिक्ष के जवाब” साक्षात्कार पाठ है ।

प्रश्न 16.
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (5 × 1 = 5 M)

हामिद के पास केवल तीन पैसे हैं । मोहसिन भिश्ती खरीदता है । महमूद सिपाही, नूरे वकील और सिम्मी धोबिन । हामिद खिलौनों को ललचाई आँखों से देखता है । वह अपने आपको समझाता है, “मिट्टी के तो हैं, गिरे तो चकनाचूर हो जाएँ ।” फिर मिठाइयों की दुकानें आती हैं ।

प्रश्न :

अ) हामिद के पास कितने पैसे हैं ?
A) तीन
B) एक
C) चार
D) पाँच
उत्तर:
A) तीन

आ) मोहसिन क्या खरीदता है ?
A) सिपाही
B) भिश्ती
C) वकील
D) धोबन
उत्तर:
B) भिश्ती

इ) नूरे क्या खरीदता है ? ( )
A) धोबल
B) सिपाही
C) वकील
D) भिश्ती
उत्तर:
C) वकील

ई) खिलौने किससे बनी है ?
A) लोहे
B) चाँदी
C) सोने
D) मिट्टी
उत्तर:
D) मिट्टी

उ) इस गद्यांश के लेखक कौन है ?
A) प्रेमचंद
B) श्री प्रकाश
C) भगवत शरण उपाध्याय
D) कालेलकर
उत्तर:
A) प्रेमचंद

भाग – III (1 × 4 = 4 M)

III. सूचना के अनुसार निम्न लिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये ।

प्रश्न 17.
जोड़ी बनाइए ।
AP 10th Class Hindi Question Paper June 2023 with Solutions 1
उत्तर:
B, D, A, C

प्रश्न 18.
निम्न जानकारी पढ़कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (1 × 4 = 4 M)

पाठ का शीर्षक : लोकगीत
लेखक का नाम : भगवतशरण उपाध्याय
जन्मस्थान : बलिया जिला – उजियापुर गाँव
जीवनकाल : 1910-1982
रचना : विश्व साहित्य की रूप-रेखा, कालिदास का भारत, इँठा आम, गंगा गोदावरी आदि ।
लेखक विशेषता : कहानी, कविता, रिपोर्ताज, निबंध, बाल-साहित्य |

A) लेखक का नाम ……….. है |
उत्तर:
भगवतशरण उपाध्याय

B) इनका जन्म ……………… गाँव में हुआ ।
उत्तर:
उजियापुर

C) इनका जीवनकाल …………… है ।
उत्तर:
1910 – 1982

D) ठूंठा आम इनकी एक प्रसिद्ध ………… है ।
उत्तर:
रचना

भाग – IV

IV. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन-चार वाक्यों में लिखिए। (8 × 3 = 24 M)

प्रश्न 19.
कवि रामधारी सिंह के अनुसार कण-कण का अधिकारी कौन है ? क्यों ?
उत्तर:

  1. कवि दिनकर के अनुसार श्रम जल देनेवाला ही कण-कण का अधिकारी होता है ।
  2. क्योंकि श्रमिक की मेहनत के द्वारा ही हमारी सुविधाओं का निर्माण होता है ।
  3. हम जो अन्न खा रहे हैं, वह भी श्रमिक के श्रम का फल है । इसलिए प्रकृति की संपत्ति पर उसका ही पहला अधिकार होता है ।

प्रश्न 20.
रहीम के अनुसार सच्चा मित्र कौन है ?
उत्तर:

  1. कवि रहीम के अनुसार विपत्ति में साथ देनेवाला ही सच्चा मित्र है ।
  2. हमारे पास जब संपत्ति होती है, तब हर कोई हमारे मित्र बनने की कोशिश करते हैं ।
  3. सुख में साथ देना कोई महान कार्य नही है ।
  4. सुख के साथ दुःख में भी जो हमारा साथ दे सकता है, वही सच्चा मित्र है ।

प्रश्न 21.
गोदावरी के टापुओं की क्या विशेषता है ?
उत्तर:

  1. गोदावरी नदी के टापू बहुत प्रसिद्ध हैं ।
  2. कुछ टापू स्थिर रूप में जमे हुए हैं। कुछ टापू हर क्षण बदलते हुए नवीनता उत्पन्न करते हैं ।
  3. इन टापुओं में बगुले निवास करते हैं ।
  4. वहाँ चलते हुए बगुले अपने पैरों के गहरे निशान छोड़ देते हैं ।
  5. इन चरण चिह्नों द्वारा दिशा की सूचना मिलती है ।

प्रश्न 22.
अंतरिक्ष यात्री कहाँ से आये थे ? क्यों ?
उत्तर:

  1. अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी से एक प्रकाश वर्ष दूर के ग्रह से आये थे ।
  2. उनके ग्रह के जल में विषाणुओं के घुलने के कारण जल विषैला हो गया था ।
  3. उस जल के कारण लोग मर रहे थे ।
  4. इसलिए अंतरिक्ष यात्री जल चुराने पृथ्वी पर आये थे ।

प्रश्न 23.
कलाम के अनुसार छात्र में कौन-से गुण होने चाहिए ?
उत्तर:

  1. कलाम के अनुसार हर एक छात्र को अपने प्रति ईमानदारी और दूसरों के प्रति आदर का गुण अपनाना चाहिए ।
  2. पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए खूब परिश्रम करना चाहिए ।
  3. जीवन में एक लक्ष्य बनाकर उसकी प्राप्ति के लिए ज्ञान और अनुभव प्राप्त करना चाहिए ।
  4. बाधाओं से लड़ते हुए आगे बढ़ना, निरंतर प्रयत्नशील रहना, जरूरतमंदों की मदद करना, आदि गुणों को ग्रहण करना चाहिए ।

प्रश्न 24.
नेल्सन मंडेला के जीवन से हमें क्या संदेश मिलता है ?
उत्तर:

  1. शांति के दूत नेल्सन मंडेला का जीवन पूरी दुनिया के लिए आदर्श एवं अनुसरणीय है ।
  2. उनके जीवन से साहस, लचीलापन, माफी (क्षमागुण) समर्पण भाव आदि गुणों को विकसित करने का संदेश मिलता है ।
  3. जीवन में आने वाले संघर्षों से लड़ते हुए, लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा उनके जीवन से मिलती है ।

प्रश्न 25.
अरुणा की ममता पर अपने विचार बताइए ।
उत्तर:

  1. अरुणा ममता की प्रतिमूर्ति है ।
  2. वह अपनी सहेली चित्रा से बेहद प्यार करती है ।
  3. गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाती है ।
  4. बाढ़ ग्रस्त लोगों के लिए चंदा जमा करती है ।
  5. भिखारिन के मर जाने पर उसके दोनों अनाथ बच्चों को गोद लेती है
  6. अपने खुद के बच्चों की तरह उनका पालन पोषण कर उन्हें नया जीवन देती है ।

प्रश्न 26.
राजू ने अपने पुराने स्कूल को किस तरह का उपहार समर्पित किया ?
उत्तर:

  1. राजू को नया स्कूल का वातावरण अच्छा नही लगता है ।
  2. नये स्कूल के बच्चे उसकी कमजोरी पर मजाक उड़ाते थे ।
  3. अध्यापक लोग भी पुरानी पाठशाला का नाम सुनकर परिहास करने लगते थे ।
  4. ऐसी हालत में राजू जी तोड़ मेहनत करके वार्षिक परीक्षा में प्रथम आता है ।
  5. इस तरह राजू ने पुराने स्कूल का नाम रोशन करके एक सुंदर और समुचित उपहार समर्पित किया।

भाग – V

V. निम्नलिखित निबंधात्मक प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए।

प्रश्न 27.
किसी एक प्रश्न का उत्तर 8-10 पंक्तियों में लिखिए । (1 × 10 = 10 M)

अ) भारतवासी दुनिया को पावन धाम बनाना चाहते हैं । “हम भारतवासी” कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।
(अथवा )
आ) मीराबाई की भक्ति भावना कैसी थी ? अपने शब्दों में लिखिए |
उत्तर:
अ) कवि परिचय : “हम भारतवासी” कविता के कवि डॉ. आर. पी. निशंक आधुनिक हिंदी साहित्यकारों में विशिष्ठ स्थान
रखते हैं । इनकी रचनाओं का मुख्य प्रतिपाद्य ‘देशभक्ति’ है ।

  1. समर्पण, नवंकुर, मुझे विधाता बनना है, तुम भी मेरे साथ चलो, जीवन पथ में, मातृभूमि के लिए, कोई मुश्किल नहीं आदि इनकी बहुचर्चित रचनाएँ हैं ।
  2. कवि कहते हैं कि भारतवासी दुनिया को पावन बनाना चाहते हैं ।
  3. उक्त लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वे अपने मन में श्रद्धा और प्रेम का अद्भुत दृश्य दिखाना चाहते हैं।
  4. समाज में व्याप्त ऊँच-नीच के भेद भावों को मिटाकर दिल में प्यार – बसाना चाहते हैं ।
  5. नफरत का कुहासा तोड़कर, निराशा को दूर भगाकर, मन में विश्वास जगाने का संकल्प लेते हैं ।
  6. जीवन पंथ से भटकनेवालों को सही रास्ता दिखाना चाहते हैं ।
  7. जग के सारे क्लेश मिटाकर धरती को स्वर्ग बनाना चाहते हैं ।
  8. ऐसी पवित्र भावनाओं को मन में रखकर भारतवासी पूरी दुनिया में खुशियाँ फैलाना चाहते हैं ।

कविता की विशेषता : इस कविता के द्वारा छात्र देश भक्ति, विश्व बंधुत्व की भावना, विश्व शांति, अहिंसा, त्याग, समर्पण जैसे उत्तम गुणों को अपने मन में विकसित करने की प्रेरणा पाते हैं ।

(अथवा )

आ)

  1. मीराबाई भक्तिकाल की सगुण भक्ति धारा की सर्वश्रेष्ठ कवयित्री मानी जाती हैं ।
  2. सन् 1498 – सन् 1573 के बीच इनका जीवन काल माना जाता है ।
  3. मीरा बचपन से ही अपने आराध्य कृष्ण की भक्ति में तल्लीन होकर असंख्य पदों की रचना की थी ।
  4. ये पद मीराबाई पदावली के नाम से विख्यात हुए ।
  5. मीरा के पदों में भगवान कृष्ण के प्रति विनय की भावना नज़र आती है ।
  6. भगवान को अपना पति मानकर आराधना करना नवधा भक्ति का एक मार्ग है, जो माधुर्य भक्ति कहलाती है । मीरा ने भी इसी प्रकार की भक्ति को चुन लिया ।
  7. मीरा की भक्ति भावना में बचपन से ही जिस माधुर्य भाव के बीज थे, उसका अंकुरण ही आगे चलकर हुआ ।
  8. वह निरंतर कृष्ण के विरह में बेचैन रहती है ।
  9. गोपियों की भक्ति भावना ही मीरा के लिए आदर्श है । फलतः उनके पदों में माधुर्य भक्ति उमड़ पड़ती है ।
  10. कृष्ण प्रेम, कृष्ण सौंदर्य, कृष्ण लीला आदि विषयों के लिए मीरा ने प्रधानता दी थी ।
  11. मीरा का हृदय इतना विशाल है कि, वह राम और कृष्ण में कोई भेद नहीं मानती है ।
  12. राम-नाम के रत्न पाकर मीरा का मन सब कुछ पा जाने का अनुभव करता है ।

AP 10th Class Hindi Question Paper June 2023 with Solutions

प्रश्न 28.
किसी एक प्रश्न का उत्तर 8-10 पंक्तियों में लिखिए। (1 × 10 = 10 M)

अ) लोकगीत मनोरंजन का साधन हैं । भारत के विभिन्न प्रांतों में गाये जाने वाले लोकगीतों के बारे में लिखिए ।
(अथवा )
आ) रानी लक्ष्मीबाई स्वराज्य के नींव का पत्थर बनी । “स्वराज्य की नींव ” एकांकी के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
अ)

  1. प्रस्तुत प्रश्न लोकगीत नामक निबंध पाठ से दिया गया है ।
  2. “लोकगीत” निबंध के लेखक श्री भगवतशरण उपाध्याय हैं ।
  3. इस निबंध के द्वारा लग भग भारत के सभी प्रांतों के लोकगीतों की जानकारी मिलती है ।
  4. लोकगीत शास्त्रीय संगीत से भिन्न हैं ।
  5. लोकगीतों को गाने के लिए अभ्यास की आवश्यकता नहीं होती ।
  6. इसके रचनाकार अधिकतर ग्रामीण स्त्रियाँ होती हैं ।
  7. पहाड़ियों के अपने गीत “पहाड़ी” होते हैं जो गढ़वाल, कांगड़ा आदि प्रांतों में गाए जाते हैं
  8. सावन, बारहमासा बनारस में तथा हीर-रांझा पंजाब में ढोलामारू राजस्थान में गाए जाते हैं ।
  9. पीलू, सारंग, सोरठ, बिरहा आदि इनके मन भावन राग होते हैं ।
  10. विभिन्न अवसरों पर लोकगीत गाए जाते है जैसे त्यौहार, जन्मोत्सव, विवाह पर मटकोड़, ज्योनार, सोहर, बानी, सोहरा आदि गीत गाए जाते हैं ।
  11. ऋतुओं, त्यौहारों के विशेष लोकगीत होते हैं ।
  12. “ गरबा ” गुजरात का विशेष लोकगीत है जो वास्तव में नृत्य ही होता हैं ।
  13. लोकगीत हमारे जीवन को नीरसा से रसमय बना देते हैं ।

(अथवा )

आ)

  1. स्वराज्य की नींव पाठ के लेखक श्री विष्णु प्रभाकर हैं ।
  2. इन्हें प्रेमचंद परंपरा का आदर्शोन्मुख यथार्थवादी लेखक कहा जाता है ।
  3. ” आवारा मसीहा ” नामक रचना पर इन्हें “सोवियत लैंड नेहरू” पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
  4. प्रस्तुत एकांकी के अनुसार महारानी लक्ष्मीबाई आज़ादी के लिए लड़ रही थी ।
  5. लेकिन उसकी सेना में अनुशासन हीनता और विलास प्रियता देखकर चिंतित थी ।
  6. आदर्श वीरांगना लक्ष्मीबाई आपत्तियों और अड़चनों से घबराने वाली नही थी । उसका लक्ष्य उदार और उच्च था ।
  7. बाबा गंगादास ने रानी से कहा कि जब देश में विलास प्रियता, छुआछूत और ऊँच नीच का भेद भाव नहीं मिटेगा, तब तक स्वराज्य की नींव डालना असंभव है ।
  8. स्वराज्य केवल बलिदान, सेवा, तपस्या और त्याग से ही मिल सकता है । लक्ष्मीबाई इन सब गुणों को अपना कर आगे बढ़ रही थी ।
  9. लक्ष्मीबाई के सेनापति तात्या राव साहेब को अपना स्वामी मानता था । इसलिए वह विलासों में डूब गया था ।
  10. रानी के फटकारने पर वह सही राह पर आया था ।
  11. इस हालत में लक्ष्मीबाई ने राज्य की सुरक्षा को दृष्टि में रखकर स्त्री सेना को तैयार किया । रघुनाथराव और तात्या को अपना कर्तव्य याद दिलाकर वह स्वयं रण भूमि में कूद पड़ी ।
  12. रानी ने अपने राज्य की रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान देकर स्वतंत्रता की सच्ची आधार शिला बनी थी ।

भाग – VI

VI. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना अनुसार लिखिए। (1 × 8 = 8 M)

प्रश्न 29.
किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए |

अ) अपनी मोटर साइकिल चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस अधिकारी के नाम पत्र लिखिए |
(अथवा)
आ) शैक्षणिक यात्रा पर जाने के लिए अनुमति माँगते हुए पिताजी के नाम पत्र लिखिए |
उत्तर:
अ)

विशाखपट्टणम ।
दि. XX.XX.XXXX

प्रेषक
रामकुमार
D.No. 7-8-9,
जगदांबा सेंटर,
विशाखपट्टणम,
सेवा में
श्रीमान थाना अधिकारी,
थाना तिलक मार्ग,
विशाखापट्टणम ।
महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आज एक शपथ पत्र बनवाने के लिए जिला न्यायालय गया था । न्यायालय के मुख्य द्वार के पास मैंने अपना स्कूटर खड़ा कर दिया था ।
महोदय, जब मैं शपथ-पत्र बनवाकर न्यायालय के मुख्य द्वार पर आया तो मेरा स्कूटर गायब था। मैंने आस-पास ‘लोगों से काफ़ी पूछताछ की, किंतु स्कूटर का पता नहीं चला । मेरे बजाज स्कूटर का रंग नीला है और उसका नंबर AP 16 AP 2380 है ।
महोदय, आपसे निवेदन है कि इस संबंध में कार्यवाही करने की कृपा करें ।
संधन्यवाद,

भवदीय,
रामकुमार ।

(अथवा)

आ)

एलूरु,
दि. XX.XX.XXXX.

प्रिय पिताजी,

सादर नमस्कार । मैं यहाँ कुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आप सब कुशल है ।

मैं आपसे शैक्षणिक यात्रा पर जाने की अनुमति माँगता हूँ। यह यात्रा मेरे अध्ययन और ज्ञान को विस्तार करने में, मदद करेगी, जिससे मैं अपने विद्यार्थी जीवन में उत्तरोत्तर उन्नति कर सकूँगा । मैं इस यात्रा के दौरान नियमित शैक्षणिक कार्यक्रमों और विद्यालयी दृष्टिकोन के साथ अपना गहन अध्ययन करने की योजना रखता हूँ ।

“मैं यह शैक्षणिक यात्रा संबंधित विषयों पर अध्ययन करने, नए अनुसंधानों को जानने, और अन्य विद्यार्थियों से विचार-विमर्श करने के लिए इस्तेमाल करूँगा । मैं इस यात्रा के दौरान बिना आपकी अनुमति के दूसरे किसी व्यक्ति के साथ जाने की कोई भी कोशिश नहीं करूँगा |

मैं इस यात्रा के लिए आपके सहयोग का इंतज़ार करता हूँ और आपसे आपकी अनुमति की प्रार्थना करता हूँ । आपकी स्वीकृति के बिना, मैं यात्रा पर नहीं जा सकता हूँ और आपकी अनुमति के साथ ही इस यात्रा की तिथि और समय तय करूँगा ।

धन्यवाद ।

आपका पुत्र,
राकेश |

पता :
श्री बी. रामाराव,
42 / 3, गाँधी नगर,
काकिनाड़ा |

AP 10th Class Hindi Question Paper June 2023 with Solutions

प्रश्न 30.
संकेत शब्दों के आधार पर निम्न दिये गए शब्दों में से सही शब्दों को चुनकर किसी एक निबंध के रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (1 × 8 = 8 M)

अ) प्रिय त्योहार ।

(मिठाइयाँ, चतुर्दशी, मुक्त, सताता, मंदिर, श्रीराम, याद, कथाएँ, अस्तिकता, वैभव, मनानेवाला, खुशियों, सांस्कृतिक, अमावस्या, शक्तियाँ, हिंदुओं)

भारत पर्वों का देश है । ये पर्व हमारे जीवन में प्रेरक …….. (1) लेकर आते हैं । प्रत्येक पर्व की अपनी विशेषता होती है। त्योहार हमारे नीरस जीवन को आनंद और उमंग से भर देते हैं। पर्व हमारी …………. (2) के प्रतीक हैं | दीपावली भी भारत का एक ………. (3) पर्व है । इसलिए यह मेरा प्रिय त्योहार है ।

दीपावली का अर्थ है – दीपों का समूह। यह अश्विन ……….. (4) के दिन मनाया जाता है। यह ………. (5) का प्रमुख त्योहार है। भारत के सभी प्रांतों में यह त्योहार बड़े ………… (6) के साथ मनाया जाता है। इस पर्व के संबंध में अनेक …….. (7) प्रचलित हैं –

1. प्राचीन काल में नरक नामक राक्षस लोगों को बहुत लोगों को बहुत ……. (8) था । तब श्रीकृष्ण ने उसका वध करके लोगों को ………. (9) कराया । तब से इस दिन को दीप जलाकर ……. (10) के साथ एक त्योहार के रूप में मनाते हैं।
2. पुराने जमाने में दशरथ नंदन ………. (11) अनाचारी रावण का वध कर अयोध्या लौटे थे । इस खुशी में लोगों ने सारे नगर में दीप जलाकर उत्सव के रूप में मनाया था । हर साल इसी तरह यह उत्सव दीपावली के रूप में आज भी उस दिन की ……….. (12) में मनाते आ रहे हैं ।
दीवाली खासकर तीन दिन ………. (13) त्योहार है । पहले दिन धन तेरस के रूप में, दूसरे दिन नरक ……….. (14) के रूप में और तीसरे दिन दीपावली के नाम से मनाते हैं । उस दिन लोग प्रातःकाल में अभ्यंग स्नान करते हैं । नये कपड़े पहनते हैं, ………. | (15) जाते हैं । व्यापारी लोग लक्ष्मी की विशेष पूजा करते हैं । आय-व्यय देखते हैं । तरह-तरह की ……… (16) बनाकर खाते हैं। शाम को दीप जलाकर पटाके उड़ाते हैं। सर्वत्र जगमगाहट होती है ।

(अथवा)

आ) स्वच्छ भारत अभियान ।

(सपने, आज़ादी, जयंती, उन्मूलन, बेहतर, साफ सुथरा, स्वच्छ भारत, मुक्त, बदलाव, उत्पन्न, सरकार, अभियान, प्रबंधन, अस्वच्छ, उपलब्ध, क्षेत्रों)

महात्मा गाँधीजी के दो सपने थे। वे हैं – भारत की ……… (1) और स्वच्छ भारत । उनमें से एक को हकीकत में बदलने में लोगों ने मदद की। हालांकि, स्वच्छ भारत का दूसरा सपना अब भी पूरा होना बाकी है। इसीलिए कम से कम 2019 में गाँधी की 150 वीं ……… (2) मनाए जाने तक उनके ……… (3) के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गाँधी के जन्मदिन 2 अक्तूबर 2014 को इस ……… (4) का आरंभ किया।
इसका उद्देश्य गलियों, सड़कों आदि को …….. (5) रखना है। यह हमारे भारत …… (6) के राष्ट्रीय स्तर का अभियान है।

ग्रामीण ………… (7) में निर्मल भारत अभियान के द्वारा लोगों की स्वच्छता संबंधी आदतों को …….. (8) बनाना, स्वच्छता सुविधाओं की माँग …… (9) करना और स्वच्छता -सुविधाओं को …….. (10) करना है। इससे ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का इरादा है।

इसका लक्ष्य पाँच वर्षों में भारत को खुला शौच से ………. (11) देश बनाना है ।

शहरी क्षेत्रों में इस कार्यक्रम खुले में शौच, …….. (12) शौचालयों को फ्लश शौचालय में बदलने, मैला धोने की प्रथा का ………. (13) करने, नगरपालिका ठोस अपशिष्ट ……. (14) और स्वस्थ एवं स्वच्छता से जुड़ी प्रथाओं के संबंध में लोगों के व्यवहार में …. (15) लाना आदि शामिल हैं।

आशा है हम सब मिलकर महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के …….. (16) को साकार करेंगे। इस अभियान को सब देश-भक्ति की भावना से देखेंगे। एक भारतीय नागरिक होने की खातिर यह हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी भी है।

एक क़दम स्वच्छता की ओर । यही हमारा नारा है।
उत्तर:
अ)
1. प्रेरक शक्तियाँ लेकर
2. हमारी आस्तिकता के
3. एक सांस्कृतिक पर्व
4. अश्विन अमावस्या के
5. यह हिंदुओं का
6. बड़े वैभव के
7. अनेक कथाएँ प्रचलित
8. बहुत सताता था
9. को मुक्त कराया ।
10. जलाकर खुशियों के
11. नंदन श्रीराम अनाचारी
12. की याद में
13. अनेक कथाएँ प्रचलित
14. दिन मनानेवाला त्योहार
15. पहनते है, मंदिर जाते हैं ।
16. की मिठाइयाँ बनाकर ( अथवा )

आ) 1. की आज़ादी और
2. 150 वीं जयंती मनाए
3. उनके स्वच्छ भारत के
4. इस अभियान का
5. साफ-सुथरा रखना है।
6. भारत सरकार के राष्ट्रीय
7. ग्रामीण क्षेत्रों में
8. को बेहतर बनाना,
9. माँग उत्पन्न करना
10. को उपलब्द करना
11. मुक्त देश
12. शौच, अस्वच्छ शौचालयों
13. का उन्मूलन करने,
14. अपशिष्ट प्रबंधन और
15. में बदलाव लाना
16. सपने को

Leave a Comment