TS Inter 1st Year Hindi Question Paper May 2022

Exploring a variety of TS Inter 1st Year Hindi Model Papers and TS Inter 1st Year Hindi Question Paper May 2022 is key to a well-rounded exam preparation strategy.

TS Inter 1st Year Hindi Question Paper May 2022

Time : 3 Hours
Maximum Marks: 100

सूचनाएँ :

  1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
  2. जिस क्रम में प्रश्न दिये गये हैं, उसी क्रम में उत्तर लिखना अनिवार्य है |

खण्ड – ‘क’
(60 अंक)

I. निम्नलिखित किसी एक पद्य का भावार्थ लिखिए । (1 × 6 = 6)

1. जहाँ दया तहँ धर्म है, जहाँ लोभ तहँ पाप ।
जहाँ क्रोध तहँ काल है, जहाँ छिमा तहँ आप ॥

2. साच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप ।
जाके हिरदे साच है, ता हिरदे गुरु आप ॥

3. तुलसी साथी विपत्ति के, विद्या, विनय, विवेक ।
साहस, सुकृति, सत्य व्रत, राम भरोसो एक ॥

II. निम्नलिखित किसी एक कविता का सारांश 5 – 6 वाक्यों में लिखिए । (1 × 6 = 6)
1) दान-बल
2) समता का संवाद
3) प्रथम रश्मि

III. निम्नलिखित किसी एक पाठ का सारांश 5-6 वाक्यों में लिखिए । (1 × 6 = 6)

1) गिल्लू
2) शिष्टाचार
3) अपराजिता

IV. निम्नलिखित किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर 3-4 वाक्यों में लिखिए । (2 × 4 = 8)

1) प्रदूषण को रोकने के कुछ उपाय लिखिए ।
2) रवीद्र नौकरी क्यों नहीं करना चाहता था ।
3) बाबा भारती का सुल्तान के प्रति लगाव कैसा था ?
4) ध्यानचंद को ‘हॉकी का जादूगर’ क्यों कहा जाता है ?
5) रवींद्र का लक्ष्य क्या था ?

V. निम्नलिखित किन्हीं दो पद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए । (2 × 3 = 6)

1) दान जगत का प्रकृत धर्म है, मनुज व्यर्थ डरता है,
एक रोज तो हमें स्वयं सब कुछ देना पड़ता है ।
बचते वही, समय पर जो सर्वस्व दान करते हैं,
ऋतु का ज्ञान नहीं जिनको वे देकर भी मरते हैं ।

2) प्रथम रश्मि का आना रंगिणि !
तूने कैसे पहचाना ?
कहाँ, कहाँ, हे बाल-विहंगिनि !
पाया तूने वह गाना ?

3) भारत माता का मंदिर यह, समता का संवाद जहाँ ।
सबका शिव कल्याण यहाँ है, पावें सभी प्रसाद यहाँ ।

4) ऋतु के बाद फलों का रुकना डालों का सड़ना है,
मोह दिखाना देय वस्तु पर आत्मघात करना है ।
देते तरु इसलिए कि रेशों में मत कीट समायें,
रहें डालियाँ स्वस्थ और फिर नये-नये फल आयें ।

5) सब तीर्थों का एक तीर्थ यह, हृदय पवित्र बना लें हम ।
आओ यहाँ अजातशत्रु बन, सबको मित्र बना लें हम ।
रेखाएँ प्रस्तुत हैं, अपने, मन के चित्र बना लें हम ।
सौ-सौ आदर्शों को लेकर, एक चरित्र बना लें हम ॥

TS Inter 1st Year Hindi Question Paper May 2022

VI निम्नलिखित किन्हीं दो गद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए । (2 × 3 = 6)

1. काकद्वय की चोंचों के दो घाव उस लघुप्राण के लिए बहुत थे, अतः वह निश्चेष्ट-सा गमले से चिपटा पड़ा था ।
2) ईश्वर सब द्वार एक साथ बंद नहीं करता । यदि एक द्वार बंद करता भी है, तो दूसरा द्वार खोल भी देता हैं ।
3) विनम्रता केवल बड़ों के प्रति नहीं होती । बराबर वालों और अपने से छोटों के प्रति बी नम्रता और स्नेह का भाव होता चाहिए ।
4) रूई की पतली पत्ती दूध से भिगोकर जैसे-जैसे उसके नन्हें से मुँह में लगाई पर मुँह खुल न सका और दूध की बूँदें दोनों ओर ढुलक गई ।
5) भारत त्योहारों का देश है । यहाँ लगभग हर राज्य के अपने-अपने राज्य पर्व हैं ।

VII. निम्नलिखित किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर तीन-चार वाक्यों में लिखिए । (2 × 3 = 6)

1) कबीरदास का संक्षिप्त परिचय लिखिए |
2) तुलसी के अनुसार विपत्ति में साथी कौन होते हैं ?
3) दिनकर के अनुसार दान देने से नंदी को क्या लाभ होता है ?
4) तुलसी के अनुसार मीठे वचन बोलने से क्या लाभ हैं ?
5) सत्गुरु के विषय में कबीर के क्या विचार हैं ?
6) दान-बल कविता में फलों का दान करने से पेड़ को क्या लाभ होता है ?

VIII. निम्नलिखित किन्हीं दो प्रश्नों के उतपतर तीन-चार वाक्यों में लिखिए। (2 × 3 = 6)

1) शिष्टाचार के कितने गुण हैं, वे कौन-कौन से हैं ?
2) चंद्रा की किस विषय में रुचि थी । यह क्या बनना चाहती थी ?
3) महादेवी वर्मा ने गिल्लू की किस पकरकार से सहायता की थी ।
4) बतुकम्मा त्योहार में किन-किन कूलों का उपयोग होता है ? उनके नाम लिखिए ।
5) अनुशासन के पालन पर अपने विचार व्यक्त कीजिए ।
6) ‘बतुकम्मा’ का अर्थ क्या है और यह त्योहार कितने दिनों तक मनाया जाता है ?

IX एक शब्द में उत्तर लिखिए । (5 × 1 = 5)

1) कबीर ने दुर्जन की तुलना किससे की है ?
2) तुलसी ने कया की तुलना किससे की है ?
3) समता शब्द का अर्थ क्या है ?
4) तुलसीदास के गुरु कौन थे ?
5) कबीर की एक मात्र प्रामाणिक रचना का नाम क्या है ?

X. एक शब्द में उत्तर लिखिए । (5 × 1 = 5)

1) चंद्रा की कार कौन चलाती थीं ?
2) ‘गिल्लू’ किसका बच्चा है ?
3) शिष्टाचार का सबसे पहला गुण क्या है ?
4) तेलंगाणा का राज्य पर्व क्या है ?
5) बतुकम्मा का विसर्जन कहाँ करते हैं ?

खंड – ‘ख’
(40 अंक)

XI. निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए । (5 × 1 = 5)

बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई और रिज़ल्ट आने में दो महीने का समय था । कारखाने में भरती पूरे जोश में थी । गाँव के दूसरे नौजवान कारखाने में भारती हो रहे थे, लेकिन रवीन्द्र ने अपना लक्ष्य आई.ए.एस. रख लिया था, वह नौकरी के लिए तैयार नहीं था। घर में खाली बैठे पुत्र को कोई बरदाश्त नहीं करता है । उसे घर देख माँ ने पिता से कहा, “अजी सुनते हो, गाँव के सारे लड़के कारखाने में भरती हो रहे हैं । अपना रबी घर पड़ा है, कुछ बात करो उससे । अपना रबी तो प्रथम आता है, फेल लड़के सारे भरती हो गए हैं, सुना है पाँच-पाँच हज़ार रूपये महीना तनख्वाह मिल रही है, इसको तो अधिक तनख्वाह मिलेगी ।”

1) किस परीक्षा के परिणाम आने में दो महीने का समय था ?
2) रवींद्र क्या बनना चाहता था ?
3) रवींद्र क्या नहीं करना चाहता था ?
4) कारखाने में कितना वेतन मिल रहा है ?
5) इस गद्यांश के लेखक का नाम क्या है ?

XII. सूचना के अनुसार लिखिए

1. निम्नलिखित किन्ही चार शब्दों के विलोम शब्द लिखिए । (4 × 1 = 4)

i) प्रकाश
ii) अपना
iii) एक
iv) अमृत
v) गर्मी
vi) दिन
vii) हिंसा
viii) जन्म

2. निम्नलिखित किन्ही चार शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए । (4 × 1 = 4)

(i) धरती
(ii) आग
iii) नदी
iv) कमल
(v) नारी
vi) फूल
vii) माता
viii) जल

XIII. निम्नलिखित किन्हीं आठ शब्दों की शुद्ध वर्तनी लिखिए । (8 × 1 = 8)
1) भासा
2) बालीका
3) दन
4) भूक
5) दूद
6) भूमी
7) पाणी
8) रविन्दर
9) आरंब
10) रवीवार
11) भारथ
12) अदिकार
13) सोर
14) परचित
15) तेत
16) शक्ती

XIV. निम्नलिखित कारर चिह्नों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (8 × 1 = 8 )

1) मेज ……………. पुस्तक है। (पर, में)
2) आशा ………………. गीत गाया । (ने, से)
3) पेड ……………… फल गिरा । (में, से)
4) मेरा घर दिल्ली ……………… है । (पर, में)
5) राम कलम …………….. लिक्खता है। (से, का)
6) ! कितना सुंदर दृश्य है । (हाथ !, बाह!)
7) रमेश ……………… बेटी बीमार है। (का, की)
8) पिता पुत्र ……………. समझाता है । (को, में)

XV. सूचना के अनुसार किन्ही छः वाक्यों को बदलिए । (6 × 1 = 6)

1) मोर सुंदर पक्षी है । ( रेखांकित शब्द लिंग बदलकर वाक्य लिखिए ।)
2) माली बगीसे में बैठा है । ( रेखांकित शब्द लिंग बदलकर वाक्य लिखिए ।)
3) वह रुपये लाया । ( रेखांकित शब्द वचन बदलकर वाक्य लिखिए ।)
4) वह पुस्तक पढ़ता है । ( रेखांकित शब्द वचन बदलकर वाक्य लिखिए ।)
5) सीता हरदिन पढ़ती है । (रेखांकित शब्द में उपसर्ग क्या है ?)
6) वह दुर्बल है । (रेखांकित शब्द में उपसर्ग क्या है ? )
7) डॉ. चंद्रा धैर्यशाली है । (रेखांकित शब्द में प्रत्यय क्या है ? )
8) वह साहसी लड़का है । (रेखांकित शब्द में प्रत्यय क्या है ? )
9) मुझे बाज़ार जाना था । (वर्तमान काल )
10) उसने खेलना चाहिए । ( वाक्य शुद्ध कीजिए)
11) वह पढ़ते है । ( वाक्य शुद्ध कीजिए )
12) मैं मेरे गाँव जाऊँगा । ( वाक्य शुद्ध कीजिए)

XVI निम्नलिखित किन्ही पाँच वाक्यों का हिन्दी में अनुवाद कीजिए । (5 × 1 = 5 )

1) India is a country of villages.
2) Boys went to school.
3) He has helped me.
4) They are my books.
5) Don’t go home.
6) It was terrible hot.
7) I have a pen.
8) He can do anything
9) Bring those books.
10) We should be a good citizen.

Leave a Comment