TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

These TS 8th Class Hindi Bits with Answers 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ will help students to enhance their time management skills.

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

उचित उत्तर का अक्षर सामने दिए गए कोष्ठक में लिखिए।

I. रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
मैं प्रोजेक्टर से चलता हूँ।
A) संक्षेपक
B) प्रक्षेपक
C) निक्षेपक
D) विक्षेपक
उत्तर :
B) प्रक्षेपक

प्रश्न 2.
देश-विदेश के समाचार-पत्रों में फाल्के की प्रशंसा की गयी।
A) छुट्टी-पत्र
B) पर्चे
C) अखबर
D) अखबार
उत्तर :
D) अखबार

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 3.
मुझे लाने का श्रेय अपने पितामह फाल्के को जाता है।
A) दादाजी
B) परदादाजी
C) नानाजी
D) परनानाजी
उत्तर :
A) दादाजी

प्रश्न 4.
उनकी मेहनत पर ही मेरा भविष्य निर्भर करता है।
A) अचल
B) स्थिर
C) आधारित
D) अस्थिर
उत्तर :
C) आधारित

प्रश्न 5.
आजकल कुछ लोग मेरा पाइरेटेड रूप दिखा रहे हैं।
A) कल
B) फिलहाल
C) परसों
D) तरसों
उत्तर :
B) फिलहाल

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

II. रेखांकित शब्द का विलोम शब्द से खाली जगह भरना।

प्रश्न 6.
उसीने मुझे निर्जीब से बनाया।
A) सजीव
B) अजीव
C) सुजीव
D) अर्जाव
उत्तर :
A) सजीव

प्रश्न 7.
बह मुझे निराकार से रूप देता है।
A) अविकार
B) विकार
C) सविकार
D) साकार
उत्तर :
D) साकार

प्रश्न 8.
दुनिया में और बुराई दोनों भी है।
A) सच्चाई
B) अच्छा
C) अच्छाई
D) सच्चा
उत्तर :
C) अच्छाई

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 9.
पैरेसी सी.डी. बेचना और दोनों अपराध है।
A) खरीदना
B) खरीद
C) विक्री
D) क्रय
उत्तर :
A) खरीदना

प्रश्न 10.
अच्छाई का स्वीकार करो, बुराई का करो।
A) ललकार
B) तिरस्कार
C) आनकर
D) नकार
उत्तर :
B) तिरस्कार

III. रेखांकित शब्द का लिंग पहचानिए।

प्रश्न 11.
सिनेमा के लिए संगत निर्देशक ने अच्छे सुर बनाये।
A) निर्देशन
B) निर्देशकी
C) निर्देश
D) निर्देशिका
उत्तर :
D) निर्देशिका

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 12.
वह सिनेमा नायक के अभिनय बल से चलता है।
A) नायकी
B) नायिकी
C) नायिका
D) नायिकी
उत्तर :
C) नायिका

प्रश्न 13.
संबाद लेखक द्वारा रचे कधोपकथन इस फिल्म की जान है।
A) संवाद लेखिका
B) संबाद लेखकी
C) संवाद लेखिकी
D) संबाद लेखनी
उत्तर :
A) संवाद लेखिका

प्रश्न 14.
इस फिल्म का कथाकार बहुत पदु है।
A) कथकारी
B) कथाकारिणी
C) कथाकारी
D) कथिका
उत्तर :
B) कथाकारिणी

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 15.
दादा साहब फाल्के मेरे पितामह हैं।
A) मातामह
B) मातामही
C) पितामहा
D) पितामही
उत्तर :
D) पितामही

IV. रेखांकित शब्द का क्रिया – विशेष ण के भेद पहचानिए।

प्रश्न 16.
मुझे देखना अच्छा लगता है।
A) परिमाणवाचक
B) कालवाचक
C) रीतिवाचक
D) स्थानवाचक
उत्तर :
C) रीतिवाचक

प्रश्न 17.
तुम मेरी बात अवश्य मानोगी।
A) स्थानवाचक
B) रीतिवाचक
C) कालवाचक
D) परिमाणवाचक
उत्तर :
B) रीतिवाचक

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 18.
तुमने सही बताया।
A) रीतिवाचक
B) स्थानवाचक
C) कालवाचक
D) परिमाणवाचक
उत्तर :
A) रीतिवाचक

प्रश्न 19.
निर्माता ने फिल्म का आधा भाग ही पूरा कर सका।
A) स्थानवाचक
B) कालवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणबाचक
उत्तर :
D) परिमाणबाचक

प्रश्न 20.
आप उधर बैठिये, इधर नहीं।
A) कात्लवाचक
B) रीतिवाचक
C) स्थानवाचक
D) परिमाणवाचक
उत्तर :
C) स्थानवाचक

V. रेखांकित शब्द का बचन पहचानिए।

प्रश्न 21.
मैं परदे पर दिखता हूँ।
A) परदाओं
B) परदों पर
C) परदा पर
D) परदे पर
उत्तर :
B) परदों पर

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 22.
कहानीकार अच्छी कविता लिखता है।
A) कविताएँ
B) कविताओं
C) कविते
D) कविता
उत्तर :
A) कविताएँ

प्रश्न 23.
मुझ्रे सिनेमा घरों में ही देखो।
A) हमसे
B) मुझको
C) तुम्हें
D) हमें
उत्तर :
D) हमें

प्रश्न 24.
मुझसे उसकी जीविका चलती है।
A) उसके
B) उनसे
C) उनकी
D) उनको
उत्तर :
C) उनकी

प्रश्न 25.
मुझ में कल्पना है।
A) कल्पनों
B) कल्पनाएँ
C) कल्पनाओं
D) कल्पने
उत्तर :
B) कल्पनाएँ

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

VI. रिक्तस्थान में सही कारक पहचानिए।

प्रश्न 26.
उसने बोलने ………… क्षमता भर दी।
A) में
B) की
C) को
D) पर
उत्तर :
B) की

प्रश्न 27.
मुझ ……. उनकी जीविका चलती है।
A) से
B) में
C) के लिए
D) को
उत्तर :
A) से

प्रश्न 28.
दुनिया ……………. अच्छाई और बुराई दोनों हैं।
A) पर
B) ने
C) की
D) में
उत्तर :
D) में

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 29.
मुझे इस तरह ………… न देखो।
A) का
B) को
C) से
D) पर
उत्तर :
C) से

प्रश्न 30.
मुझे बनाने में हजारों लोगों ……….. मेहनत जुड़ी रहती है।
A) की
B) के
C) का
D) के लिए
उत्तर :
A) की

VII. क्रिया भेद पहचानना।

प्रश्न 31.
वह मुझे साकार रूप देता है।
A) सकर्मक
B) अकर्मक
C) सहायक
D) पूर्वकालिक
उत्तर :
A) सकर्मक

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 32.
मुझसे उनकी जीविका चलती है।
A) प्रेरणार्थक
B) सकर्मक
C) द्विकर्मक
D) अकर्मक
उत्तर :
D) अकर्मक

प्रश्न 33.
इस तरह मुझ़े देखना और दिखाना अपराध है।
A) पूर्वकालिक
B) अकर्मक
C) सकर्मक
D) रंजक
उत्तर :
C) सकर्मक

प्रश्न 34.
निर्माता ने मुझ़े सजीव बनाया।
A) सकर्मक
B) द्विकर्मक
C) सहायक
D) प्रेरणार्थक
उत्तर :
A) सकर्मक

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 35.
निर्माता निर्देशक की सहायता लेता है।
A) पूर्वकालिक
B) सकर्मक
C) प्रेरणार्थक
D) अकर्मक
उत्तर :
B) सकर्मक

VIII. रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद करना।

प्रश्न 36.
उन्होंने मेरा भविष्य उज्ज्यल किया।
A) उज् + अवल
B) उज् + वल
C) उज्ज् + वल
D) उत् + ज्चल
उत्तर :
D) उत् + ज्चल

प्रश्न 37.
वह मेरे भविष्य का तारा है।
A) भव + इष्य
B) भो + विष्य
C) भो + इष्य
D) भौ + इष्य
उत्तर :
C) भो + इष्य

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 38.
उसीने मुझे सजीव से निर्जिव बनाया।
A) निः + जीव
B) निर + जीव
C) नि + रजीव
D) निह + जीव
उत्तर :
A) निः + जीव

प्रश्न 39.
फिल्म देखने से दर्शकों को संतोष मिलता है।
A) सन् + तोष
B) सम् + तोष
C) सम + तोष
D) स + तोष
उत्तर :
B) सम् + तोष

प्रश्न 40.
इस फिल्म में नायिका का पात्र मुख्य है।
A) नई + का
B) ने + अक
C) नै + इका
D) ने + इका
उत्तर :
C) नै + इका

IX. काल पहचानिए।

प्रश्न 41.
उनकी मेहनत पर मेरा भविष्य निर्भर करता है।
A) भविष्यत्
B) भूत
C) आसन्न भूत
D) वर्तमान
उत्तर :
D) वर्तमान

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 42.
तुम मेरी बात अवश्य मानोगे।
A) भविष्यत्
B) वर्तमान
C) भूत
D) पूर्ण भूत
उत्तर :
A) भविष्यत्

प्रश्न 43.
मुझे उतना ही देखो जितने से तुम्हें आनंद मिले।
A) संभाव्य भूत
B) वर्तमान
C) संभाव्य भविष्यत्
D) भूत
उत्तर :
C) संभाव्य भविष्यत्

प्रश्न 44.
मुझे भी तुम्हें आनंदित करना अच्छा लगता है।
A) भूत
B) वर्तमान
C) पूर्णभूत
D) भविष्यत्
उत्तर :
B) वर्तमान

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 45.
उन्होंने मेरा भविष्य उज्जवल कर दिया।
A) पूर्ण भूत
B) वर्तमान
C) संभाव्य भविष्यत्
D) भूत
उत्तर :
D) भूत

X. भिन्न शब्दों को अलग करना :

प्रश्न 46.
A) निर्माता
B) अध्यापक
C) संगीतकार
D) अभिनेता
उत्तर :
B) अध्यापक

प्रश्न 47.
A) निर्देशक
B) कथाकार
C) संवाद लेखक
D) पटकथाकार
उत्तर :
A) निर्देशक

प्रश्न 48.
A) परदा
B) सेल्युलाइड
C) श्यामपट
D) प्रक्षेपक
उत्तर :
C) श्यामपट

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 49.
A) प्रयत्न
B) सफलता
C) प्रयास
D) कोशिश
उत्तर :
B) सफलता

प्रश्न 50.
A) एस-एम-एस
B) खत
C) एम-एम-एस
D) जी.मेइल
उत्तर :
B) खत

XI.
प्रश्न 51.
’66’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) छियासट
B) सहसठ
C) छ्पन
D) छब्बीस
उत्तर :
A) छियासट

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

प्रश्न 52.
’78’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) अठासी
B) अठहत्तर
C) बहत्तर
D) अस्सी
उत्तर :
B) अठहत्तर

प्रश्न 53.
‘सलासी’ – अंकों में पहचानिए।
A) 57
B) 77
C) 67
D) 87
उत्तर :
D) 87

प्रश्न 54.
‘चौवन’ – अंकों में पहचानिए।
A) 65
B) 26
C) 54
D) 53
उत्तर :
C) 54

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

XII.
प्रश्न 55.
सही क्रमवाला बाक्य पहचानिए।
A) मेरा जन्म बिदेश में हुआ।
B) बिदेश में मेरा हुआ जन्म
C) जन्म मेरा बिदेश में हुआ।
D) विदेश मेरा जन्म हुआ।
उत्तर :
A) मेरा जन्म बिदेश में हुआ।

प्रश्न 56.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) अच्छी कहानी लिखता कहानीकार एक है।
B) कहानीकार लिखता है कहानी एक अच्छी।
C) कहानीकार एक अच्छी कहानी लिखता है।
D) लिखता है एक अच्छी कहानीकार कहानी।
उत्तर :
C) कहानीकार एक अच्छी कहानी लिखता है।

TS 8th Class Hindi Bits 9th Lesson मैं सिनेमा हूँ

XIII.
प्रश्न 57.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रुपवाला वाक्य पहचानिए।
A) दुनिया के अच्छाई और बुराई दोनों भी हैं।
B) दुनिया से अच्छाई और बुराई दोनों भी हैं।
C) दुनिया इस अच्छाई और बुराई दोनों भी हैं।
D) दुनिया में अच्छाई और बुराई दोनों भी हैं।
उत्तर :
D) दुनिया में अच्छाई और बुराई दोनों भी हैं।

Leave a Comment