TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

These TS 8th Class Hindi Bits with Answers 10th Lesson अनमोल रत्न will help students to enhance their time management skills.

TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

I. रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
तुलसीदास ने काया को खेत से तुलना की।
A) शरीर
B) गाज़र
C) मगर
D) अगर
उत्तर :
A) शरीर

प्रश्न 2.
तुलसी के अनुसार मनसा किसान के समान है।
A) अमन
B) बेमन
C) सुमन
D) मन
उत्तर :
D) मन

TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

प्रश्न 3.
पाप-पुण्य दोऊ बीज है।
A) लंगूर
B) अंकुर
C) अंगूर
D) मुंगेर
उत्तर :
B) अंकुर

प्रश्न 4.
रहिमन हीरा कब कहै।
A) नीलमणि
B) प्रवाल
C) वज्र
D) रल
उत्तर :
C) वज्र

प्रश्न 5.
साहस, सुकृति, सुसत्य व्रत, राम भरोसे एक।
A) सच्चे कार्य
B) अच्छे कार्य
C) बुरे कार्य
D) कुकर्म / कुकार्य
उत्तर :
B) अच्छे कार्य

TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

प्रश्न 6.
बिगरी बात बनै नहिं, लाख टका मेरो मोल।
A) बिगरा
B) बिगड़ी
C) बकरी
D) बेगारी
उत्तर :
B) बिगड़ी

II. तत्सम शब्द पहचानना

प्रश्न 7.
मनसा भयो किसान।
A) किशन
B) वृषभ
C) कृषक
D) कृष्ण
उत्तर :
C) कृषक

प्रश्न 8.
तुलसी काया ख़त है।
A) खेती
B) खेती-बाडी
C) क्षेत्र
D) क्षत्रप
उत्तर :
C) क्षेत्र

TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

प्रश्न 9.
रहिमन फाटे दूध को।
A) दुग्ध
B) दुग्धा
C) दूधी
D) दुध
उत्तर :
A) दुग्ध

प्रश्न 10.
लाख टका मेरो मोल।
A) कटाक्ष
B) पक्ष
C) साक्ष
D) लाक्ष
उत्तर :
D) लाक्ष

III. रेखांकित शब्द का बचन बदलिए।

प्रश्न 11.
विपत्ति के समय शिक्षा साथ देती है।
A) विपत्तियें
B) विपत्तियों
C) विपत्ती
D) विपत्तियाँ
उत्तर :
D) विपत्तियाँ

प्रश्न 12.
बात बिगड़ जाती है।
A) बातों
B) बातें
C) बाते
D) बाताओं
उत्तर :
B) बातें

TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

प्रश्न 13.
शरीर ख़्त के समान है।
A) खेतों के
B) खेत के
C) खेत
D) ख़त का
उत्तर :
A) खेतों के

IV. संझ्ञा शब्द के भेद पहचानिए।

प्रश्न 14.
मन किसान के समान होता है।
A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) द्रव्यवाचक
उत्तर :
B) जातिवाचक

प्रश्न 15.
तुलसीदास कहते है कि काया खेत है।
A) द्रव्यवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तियाचक
उत्तर :
D) व्यक्तियाचक

TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

प्रश्न 16.
पाप और पुण्य दोऊ बीज हैं।
A) भाववाचक
B) जातिवाचक
C) समूहवाचक
D) द्रव्यवाचक
उत्तर :
A) भाववाचक

प्रश्न 17.
बडे बडाई न करें।
A) जातिवाचक
B) भाववाचक
C) समूहवाचक
D) व्यक्तिवाचक
उत्तर :
B) भाववाचक

V. रिक्तस्थान में सही कारक पहचानिए।

प्रश्न 18.
दूध मथने भी मक्खन नहीं मिलता।
A) को
B) में
C) पर
D) से
उत्तर :
C) पर

TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

प्रश्न 19.
उसका मोल लाख टके है।
A) का
B) से
C) में
D) के
उत्तर :
A) का

प्रश्न 20.
विपत्ति समय शिक्षा काम आती है।
A) में
B) पर
C) को
D) के
उत्तर :
D) के

प्रश्न 21.
जो बोया जाता है, उसी प्राप्त करना पड़ता है।
A) में
B) से
C) को
D) पर
उत्तर :
C) को

TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

VI. सर्वनाम के भेद पहचानिए।

प्रश्न 22.
हीरा स्वयं कभी नहीं कहता।
A) अनिश्चयवाचक
B) निजवाचक
C) प्रश्नवाचक
D) संबंधवाचक
उत्तर :
B) निजवाचक

प्रश्न 23.
जो सचमुच बड़े होते हैं, बे अपनी बड़ाई नहीं किया करते।
A) संबंधवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) पुरुषवाचक
D) निश्चयवाचक
उत्तर :
A) संबंधवाचक

प्रश्न 24.
उसे मथने पर भी मक्खन नदीं बनता।
A) पुरुषवाचक
B) निजवाचक
C) निश्चयवाचक
D) प्रश्नवाचक
उत्तर :
C) निश्चयवाचक

TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

प्रश्न 25.
उसका मोल लाख टके का है।
A) निजवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) संबंधवाचक
D) निश्चयवाचक
उत्तर :
D) निश्चयवाचक

VII.
प्रश्न 26.
’28’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) उनतीस
B) अट्रईस
C) सत्ताईस
D) तेईस
उत्तर :
B) अट्रईस

प्रश्न 27.
’72’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) चौहत्तर
B) चौरासी
C) चौरानवे
D) बहत्तर
उत्तर :
D) बहत्तर

TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

प्रश्न 28.
‘छियालीस’ – अंकों में पहचानिए।
A) 49
B) 43
C) 46
D) 48
उत्तर :
C) 46

प्रश्न 29.
‘पचपन’ – अंकों में पहचानिए।
A) 656
B) 66
C) 50
D) 55
उत्तर :
D) 55

VIII.
प्रश्न 30.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) फाटे दूध को मथे न माखन होय।
B) दूध का न मथे फाटे माखन होय।
C) न मथे दूध को फाटे माखन होय।
D) मथे न फाटे दूध को माखन होय।
उत्तर :
A) फाटे दूध को मथे न माखन होय।

प्रश्न 31.
सही क्रमबाला वाक्य पहचानिए।
A) पाप,पुण्य और दो बीज हैं।
B) दो बीज और पाप,पुण्य हैं।
C) पाप और पुण्य दो बीज है।
D) दो बीज है और पाप, पुण्य
उत्तर :
C) पाप और पुण्य दो बीज है।

TS 8th Class Hindi Bits 10th Lesson अनमोल रत्न

प्रश्न 32.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) अपनी प्रशंसा न करना स्वयं
B) स्वयं अपनी प्रशंसा न करना।
C) प्रशंसा करना न स्वयं अपनी।
D) अपना न स्वय करना प्रशंसा।
उत्तर :
B) स्वयं अपनी प्रशंसा न करना।

प्रश्न 33.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) मन समान के होता किसान है।
B) किसान के समान होता है मन।
C) समान के होता मन किसान है।
D) मन किसान के समान होता है।
उत्तर :
D) मन किसान के समान होता है।

Leave a Comment