TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

These TS 8th Class Hindi Bits with Answers 8th Lesson चावल के दाने will help students to enhance their time management skills.

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

उचित उत्तर का अक्षर सामने दिए गए कोष्ठक में लिखिए।

I. रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
मेरा आपसे केवल एक निवेदन है।
A) चुनौती
B) सूचना
C) नैवेद्य
D) अनुरोध
उत्तर :
D) अनुरोध

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 2.
महाराज से तेनालीराम की मुलाकात हुई।
A) प्यार
B) भेंट
C) घृणा
D) द्वेप
उत्तर :
B) भेंट

प्रश्न 3.
सिर्फ चावल के दाने चाहिए।
A) केवल
B) असली
C) नकली
D) सच्च्ची
उत्तर :
A) केवल

प्रश्न 4.
आपने एक महान विजय हासिल की ।
A) गँवाना
B) हडपना
C) प्राप्त करना
D) झपटना
उत्तर :
C) प्राप्त करना

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 5.
में उसे ही अपना इनाम समझूँगा।
A) पुर्कार
B) संपत्ति
C) जायदाद
D) खज़ाना
उत्तर :
A) पुर्कार

II. रेखांकित शब्द का विपरीतार्थक या विलोम शब्द पहचानिए।

प्रश्न 6.
राजा को उनकी कविता पसंद्ध आयी।
A) पसंदीदा
B) अपसंद
C)अनपसंद
D) न पसंद
उत्तर :
D) न पसंद

प्रश्न 7.
राजा से मिलने तेनाल्लीराम हंपी पहुँचे।
A) जुडना
B) अलग होना
C) तोडना
D) विभाजन होना
उत्तर :
B) अलग होना

प्रश्न 8.
छोटी-छोटी चीजें भी महत्वपूर्ण होती हैं।
A) अमहत्वपूर्ण
B) नमहत्वपूर्ण
C) महत्वहीन
D) अमहान
उत्तर :
C) महत्वहीन

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 9.
तेनाली राम ने विनम्रता से कहा।
A) उद्धण्डता
B) नम्रता
C) उदारता
D) घमंड
उत्तर :
A) उद्धण्डता

प्रश्न 10.
“महाराज, क्ष्पा करें।”
A) इनकार
B) पुरस्कार
C) तिरस्कार
D) दंड
उत्तर :
D) दंड

III. रेखांकित शब्द का बचन पहचानिए :

प्रश्न 11.
उन्हें राजदरबार में पेश किया गया।
A) उससे
B) उसे
C) उनको
D) उन पर
उत्तर :
B) उसे

प्रश्न 12.
राजा ने उनको एक कविता सुनाने को कहा।
A) कवितें
B) कविते
C) कबिताएँ
D) कविताओं
उत्तर :
C) कबिताएँ

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 13.
मेरा आपसे केवल एक निवेदन है।
A) अनेक निवेदन
B) अनेक निवेदनों
C) अनेक निवेदनाएँ
D) अनेक निवेदनें
उत्तर :
A) अनेक निवेदन

प्रश्न 14.
वही मेरी हार्दिक कामना है।
A) कामनाओं
B) कामने
C) कामनाएँ
D) कामना
उत्तर :
C) कामनाएँ

प्रश्न 15.
यह दृश्य देखकर राजदरबार में सभी हैरान थे।
A) ये दृश्य
B) इन दृश्यों
C) इस दृश्य
D) इन दूश्य
उत्तर :
A) ये दृश्य

IV. रिक्तस्थान में कारक चिस्न पहचानिए।

प्रश्न 16.
तेनालीराम …………. उन्हें रोका।
A) पर
B) में
C) के
D) ने
उत्तर :
D) ने

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 17.
आप ……….. एक निवेद्न है।
A) के
B) से
C) में
D) पर
उत्तर :
B) से

प्रश्न 18.
राजा ……….. उसकी कविता पसंद आयी ।
A) में
B) पर
C) को
D) के लिए
उत्तर :
C) को

प्रश्न 19.
राजा ने तेनालीराम ………….. प्रश्न किया।
A) को
B) में
C) ने
D) से
उत्तर :
D) से

प्रश्न 20.
राजदरबार …………… सभी हैरान बे।
A) में
B) के लिए
C) पर
D) को
उत्तर :
A) में

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

V. भिन्न शब्द अलग करना :

प्रश्न 21.
A) कबड्डी
B) शंतरज
C) खो-खो
D) टेन्निस
उत्तर :
B) शंतरज

प्रश्न 22.
A) नक्षत्र
B) मेघ
C) घन
D) बादल
उत्तर :
A) नक्षत्र

प्रश्न 23.
A) जैतून का तेल
B) मूँगफली का तेल
C) मिट्टी का तेल
D) सरसों का तेल
उत्तर :
C) मिट्टी का तेल

प्रश्न 24.
A) कंकड़ी
B) तुरई
C) बैंगन
D) लौकी
उत्तर :
C) बैंगन

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 25.
A) कबूतर
B) तोता
C) मैना
D) उल्लू
उत्तर :
D) उल्लू

VI. शुद्धवर्तनीवाले शब्द पहचानिए।

प्रश्न 26.
A) महराज
B) बिसात
C) वीजय
D) महोन
उत्तर :
B) बिसात

प्रश्न 27.
A) हार्दिक
B) चवल
C) राजबंडार
D) दुसरे
उत्तर :
A) हार्दिक

प्रश्न 28.
A) अष्ठदिगज
B) पामिल
C) यकीन
D) उनहोंने
उत्तर :
C) यकीन

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 29.
A) पतरंज
B) राजद्रभार
C) भढता
D) हंपी
उत्तर :
D) हंपी

प्रश्न 30.
A) पिछले
B) आगले
C) इघारा
D) वषमा
उत्तर :
A) पिछले

VII. संज्ञा शब्दों के भेद पहचानिए।

प्रश्न 31.
तेनालीराम तेनाली के रहनेवाले थे।
A) द्रव्यवाचक
B) व्यक्तिवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक
उत्तर :
B) व्यक्तिवाचक

प्रश्न 32.
तेनालीराम ने विनम्रता से कहा।
A) जातिवाचक
B) व्यक्तिवाचक
C) द्रव्यवाचक
D) भाववाचक
उत्तर :
D) भाववाचक

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 33.
सिर्फ चावल के दाने चाहिए, सोना नहीं।
A) द्रव्यवाचक
B) समूहवाचक
C) भाबवाचक
D) जातिवाचक
उत्तर :
A) द्रव्यवाचक

प्रश्न 34.
महाराज ने सेवक को आदेश दिया।
A) समूहवाचक
B) जातिवाचक
C) द्रव्यवाचक
D) भावबाचक
उत्तर :
B) जातिवाचक

प्रश्न 35.
श्रीकृष्णदेवराय विजयनगर के प्रतापी राजा थे।
A) जातिवाचक
B) भाववाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) द्रव्यवाचक
उत्तर :
C) व्यक्तिवाचक

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

VIII. विशेषण के भेद पहचानिए।

प्रश्न 36.
यह घटना उन दिनों की है।
A) परिमाणवाचक
B) संख्यावाचक
C) गुणवाचक
D) सार्वनामिक
उत्तर :
D) सार्वनामिक

प्रश्न 37.
तेनाली ने एक सुंदर कविता सुनायी।
A) गुणवाचक
B) सार्वनामिक
C) संख्यावाचक
D) परिमाणवाचक
उत्तर :
A) गुणवाचक

प्रश्न 38.
मेरा आपसे केवल एक निवेदन है।
A) परिमाणवाचक
B) संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) गुणवाचक
उत्तर :
B) संख्यावाचक

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 39.
इस प्रकार शतरंज की आधी बिसात भर गयी।
A) सार्वनामिक
B) संख्यावाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक
उत्तर :
C) परिमाणवाचक

प्रश्न 40.
इसी प्रकार आप अधिक विजय प्राप्त करें।
A) गुणवाचक
B) सार्वनामिक
C) परिमाणवाचक
D) संख्यावाचक
उत्तर :
D) संख्यावाचक

IX. रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए।

प्रश्न 41.
तेनालीराम बिनम्रता से कहा।
A) विनयता, क्रूरता
B) नम्रता, हाठ
C) शालीनता, विनीतता
D) गर्बित,घमंडी
उत्तर :
C) शालीनता, विनीतता

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 42.
आप इसी प्रकार अधिक बिजय प्राप्त करें।
A) जीत, जय
B) हार, जीत
C) अपजय, पराजय
D) उन्नति, पतन
उत्तर :
A) जीत, जय

प्रश्न 43.
तेनालीराम बिसात की ओर इशारा किया।
A) गौर करना, एकटकी, देखना
B) इंगित करना, संकेत करना
C) आँखे उठाना, आँखें लाल करना
D) नज़र दौडाना, आँखें मिलाना
उत्तर :
B) इंगित करना, संकेत करना

प्रश्न 44.
उन्हें राजदरबार में पेश किया गया।
A) लिवा लो गया, प्रवेश दिया गया
B) बैठाया गया, लिटाया गया
C) प्रवेश दिया गया, निर्गमन करना
D) प्रस्तुत किया गया, उपस्थित किया गया
उत्तर :
D) प्रस्तुत किया गया, उपस्थित किया गया

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 45.
कोई दूसरा मार्ग न रहा।
A) पद, शब्द
B) पथ, रास्ता
C) राहगिर, पथिक
D) पंथी, ग्रंथि
उत्तर :
B) पथ, रास्ता

X. काल पहचानिए :

प्रश्न 46.
करोड से भी ज्यादा तक पहुँच चुकी थी।
A) वर्तमान
B) भविष्यत्
C) भूत
D) सामान्य वर्तमान
उत्तर :
C) भूत

प्रश्न 47.
तेनालीराम हंपी पहुँचता है।
A) वर्तमान
B) भूत
C) भविष्यत्
D) संभाव्य भविष्यत्
उत्तर :
A) वर्तमान

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 48.
हर अगले खाने में पिछले खाने से दुगुना रखते जायें।
A) भविष्यत्
B) वर्तमान
C) आसन्न भूत
D) भूत
उत्तर :
A) भविष्यत्

प्रश्न 49.
“तो ऐसा ही होगा।”
A) पूर्ण भूत
B) भविष्यत्
C) भूत
D) वर्तमान
उत्तर :
B) भविष्यत्

प्रश्न 50.
में आपसे कुछ नहीं चाहता।
A) भविष्यत्
B) अपूर्ण वर्तमान
C) भूत
D) वर्तमान
उत्तर :
D) वर्तमान

XI.
प्रश्न 51.
’99’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) नवारी
B) छियानवे
C) निन्यानवे
D) उनहत्तर
उत्तर :
C) निन्यानवे

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 52.
’42’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) इक्तालीस
B) बयालीस
C) छियालीस
D) बावन
उत्तर :
B) बयालीस

प्रश्न 53.
‘1000’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) सौ
B) करोड
C) लाख
D) हजार
उत्तर :
D) हजार

प्रश्न 54.
’82’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) बयासी
B) अठासी
C) बानवे
D) बलीस
उत्तर :
A) बयासी

प्रश्न 55.
‘पाँच सी बारह’ – अंकों में पहचानिए।
A) 5012
B) 512
C) 307
D) 511
उत्तर :
B) 512

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 56.
‘अडतालीस’ – अंकों में पहचानिए।
A) 49
B) 48
C) 47
D) 41
उत्तर :
B) 48

प्रश्न 57.
‘अट्टावन’ – को अंकों में पहचानिए।
A) 59
B) 89
C) 58
D) 95
उत्तर :
C) 58

XII.
प्रश्न 58.
सही क्रमबाला बाक्य पहचानिए।
A) तेनालीराम तेनाली के रहने वाला थे।
B) तेनालीराम रहनेवाले थे तेनाली के।
C) तेनाली के तेनालीराम रहनेवाले थे।
D) रहनेवाले थे तेनाली के रहनेवाले।
उत्तर :
A) तेनालीराम तेनाली के रहने वाला थे।

प्रश्न 59.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) आपसे मेरा निवेदन केवल एक है।
B) मेरा आपसे केवल एक निवेदन है।
C) केबल एक निवेदन आपसे मेरा है।
D) एक निवेदन अपसे मेरा एक है।
उत्तर :
B) मेरा आपसे केवल एक निवेदन है।

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

प्रश्न 60.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) एक सुंदर कविता सुनाथी तेनाली ने।
B) तेनाली ने एक सुंदर कविता सुनाथी।
C) सुंदर कविता ने तेनाली एक सुनाथी।
D) एक सुंदर कविता तेनाली से सुनार्थी।
उत्तर :
B) तेनाली ने एक सुंदर कविता सुनाथी।

प्रश्न 61.
सही क्रमबाला बाक्य पहचानिए।
A) सिर्फ चावल के दाने चाहिए।
B) चावल के दाने सिर्फ चाहिए।
C) दाने चाहिए के चावल सिर्फ
D) चाबल दाने के सिर्फ चाहिए।
उत्तर :
A) सिर्फ चावल के दाने चाहिए।

प्रश्न 62.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) सेवक ने महाराज को आदेश दिया।
B) महाराज ने सेवक आदेश को दिया।
C) आदेश महाराज ने सेवक को दिया।
D) महाराज ने सेवक को आदेश दिया।
उत्तर :
D) महाराज ने सेवक को आदेश दिया।

TS 8th Class Hindi Bits 8th Lesson चावल के दाने

XIII.
प्रश्न 63.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) तेनालीराम हंपी से पहुँचे।
B) तेनालीराम ने हंपी पहुँचे।
C) तेनालीराम के पंपी पहुँचे।
D) तेनालीराम हंपी पहुँचे।
उत्तर :
D) तेनालीराम हंपी पहुँचे।

प्रश्न 64.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) मैं आपसे कुछ बी चाहता।
B) तुम आपसे कुछ नहीं चाहता।
C) मैं आपसे कुछ नहीं चाहता।
D) मेरा आपसे कुछ नहीं चाहना।
उत्तर :
C) मैं आपसे कुछ नहीं चाहता।

Leave a Comment