TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

These TS 8th Class Hindi Bits with Answers 3rd Lesson प्यारा गाँव will help students to enhance their time management skills.

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

I. रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
गर्मी की छुट्टियों में दादाजी आये।
A) दिन
B) वर्ष
C) अवकाश
D) महीना
उत्तर :
C) अवकाश

प्रश्न 2.
किसान दिन रात मेहनत करते हैं।
A) कृषि
B) परिश्रम
C) प्रयत्न
D) प्रयास
उत्तर :
B) परिश्रम

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 3.
वास्तव में भारत गाँवों में ही बसता है।
A) झूठ
B) भ्रम
C) गलत फहमी
D) सच
उत्तर :
D) सच

प्रश्न 4.
कमलेश काका को प्रणाम किया।
A) नमस्कार
B) प्रमाण
C) इगडा
D) अभिनंदन
उत्तर :
A) नमस्कार

प्रश्न 5.
बंसोर बाँस से झूले बनाता है।
A) सूप
B) पालना
C) टोकरी
D) खिल्लोने
उत्तर :
B) पालना

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

II. रेखांकित शब्द का तत्सम शब्द पहचानिए।

प्रश्न 6.
आपका गाँब बड़ा प्यारा है।
A) गरम
B) ग्रम
C) ग्राम
D) देहात
उत्तर :
C) ग्राम

प्रश्न 7.
सुनार सोने का काम करता है।
A) स्वर्णकार
B) सुनोर
C) स्वर्णार
D) बंसोर
उत्तर :
A) स्वर्णकार

प्रश्न 8.
कुम्हार मादी से सामान बनाता है।
A) स्वर्णकार
B) बंसोर
C) जुलाहा
D) कुंभकार
उत्तर :
D) कुंभकार

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 9.
गाँब के खेत हरे-भरे हैं।
A) जगह
B) इमारत
C) क्षेत्र
D) स्थान
उत्तर :
B) इमारत

प्रश्न 10.
गाँच में कई घर हैं।
A) मनुष्य
B) गृह
C) वृक्ष
D) इमारत
उत्तर :
B) गृह

III. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

प्रश्न 11.
कमलेश काका लोहे का काम करनेवाला है।
A) लुहार
B) लाहोर
C) सोनार
D) बंसोर
उत्तर :
A) लुहार

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 12.
गाँव में कई सोने के काम करने वाले रहते हैं।
A) बंसोर
B) कुम्हार
C) बढई
D) सुनार
उत्तर :
D) सुनार

प्रश्न 13.
कपड़े बुनने बाले आ रहे हैं।
A) जुलाहा
B) जलाहा
C) जलेबीवाला
D) जुल्हा
उत्तर :
A) जुलाहा

प्रश्न 14.
वे लकड़ी से काम करनेवाले यहाँ बैंठ गये।
A) बंसोर
B) लकडहरा
C) बढ़ई
D) कुंभकार
उत्तर :
C) बढ़ई

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 15.
वह मिट्टी से बर्तन बनाने वालों का मुखिया है।
A) स्वर्णकार
B) कुम्हार
C) बंसोर
D) बढ़ई
उत्तर :
B) कुम्हार

IV. रेखांकित शब्द का लिंग पहचानिए।

प्रश्न 16.
दादाजी हमें गाँव ले चले।
A) चाची जी
B) मामी जी
C) नानी जी
D) दादी जी
उत्तर :
D) दादी जी

प्रश्न 17.
जुलाहा कपड़े बुनता है।
A) जुलाही
B) जुलाहिन
C) जुलाहिनी
D) जुलेहिन
उत्तर :
B) जुलाहिन

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 18.
सोने से अभूषण बनाने वाले को सुनार कहते हैं।
A) सुनारिन
B) सुनारी
C) सुनारनी
D) सुनरी
उत्तर :
A) सुनारिन

प्रश्न 19.
यह चंद्रय्या चाचा का घर है।
A) चाचाइन
B) चाचानी
C) चाची
D) चाचिनी
उत्तर :
C) चाची

प्रश्न 20.
यहाँ सभी तरह के काम करनेबाले रहते हैं।
A) काम करनेवाले
B) काम करनेवाली
C) काम करनेवालियाँ
D) काम करनेवालों
उत्तर :
C) काम करनेवालियाँ

V. रेखांकित शब्द का बचन पहचानिए।

प्रश्न 21.
आपका गाँव बडा प्यारा है।
A) गाँवों
B) गाँच
C) गाँचें
D) गाँवएँ
उत्तर :
B) गाँच

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 22.
देखो! बेटा आ गया।
A) बेटे
B) बेटो
C) बेटाओं
D) बेटा
उत्तर :
A) बेटे

प्रश्न 23.
बंसोर ने झूला बनाया।
A) झूल्ना
B) झूलो
C) झूल्लौ
D) झूले
उत्तर :
D) झूले

प्रश्न 24.
वास्तव में भारत गाँवों में ही बसता है।
A) गाँच
B) गाँब में
C) गाँबओं में
D) ग्रामों में
उत्तर :
B) गाँब में

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 25.
उसकी भूख मिटाते हैं।
A) उनकी
B) वे की
C) उसके
D) उन्हें
उत्तर :
A) उनकी

VI. रिक्त स्थान में उचित कारक चिह्न पहचानिए।

प्रश्न 26.
बंसोर बाँस ………. टोकरी बनाता है।
A) का
B) में
C) पर
D) से
उत्तर :
D) से

प्रश्न 27.
सच ……. गाँव बहुत प्यारे होते हैं।
A) के लिए
B) पर
C) में
D) की
उत्तर :
C) में

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 28.
कपड़ा बुनने बाले ………… जुलाहा कहते हैं।
A) से
B) को
C) पर
D) के लिए
उत्तर :
B) को

प्रश्न 29.
दामोदर दादा गाँववालों ……….. मिट्टी के बरतन बनाता है।
A) के लिए
B) में
C) ने
D) पर
उत्तर :
A) के लिए

प्रश्न 30.
गर्मी ………… छुट्टियों में दादाजी आये।
A) का
B) के
C) को
D) की
उत्तर :
D) की

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

VII. काल पहचानिए।

प्रश्न 31.
दादाजी ने बहुत लाड़-प्यार किया।
A) वर्तमान
B) भविष्यत्
C) भूत
D) तात्कालिक वर्तमान
उत्तर :
C) भूत

प्रश्न 32.
कमलेश काका काम करते हैं।
A) भविष्य
B) संभाव्य भविष्यत
C) वर्तमान
D) भूत
उत्तर :
C) वर्तमान

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 33.
देश की तरक्की होगी।
A) भविष्यत्
B) भूत
C) वर्तमान
D) अपूर्णभूत
उत्तर :
A) भविष्यत्

प्रश्न 34.
बच्चों को देख कर दादाजी खुश हुए।
A) संदिग्ध वर्तमान
B) भविष्यत्
C) वर्तमान
D) भूत
उत्तर :
D) भूत

प्रश्न 35.
शाम तक गाँब पहुँच जायेंगे।
A) भविष्यत्
B) भूत
C) वर्तमान
D) हेतु-हेतु मद भूत
उत्तर :
A) भविष्यत्

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

VIII. रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।

प्रश्न 36.
आपने सही कहा।
A) झूठ
B) असत्य
C) गलत
D) सत्य
उत्तर :
C) गलत

प्रश्न 37.
पेशेवर अपने-अपने कामों से देश के विकास में भाग लेते हैं।
A) दुर्गति
B) पतन
C) अवनति
D) हास
उत्तर :
D) हास

प्रश्न 38.
बे बच्चों को देख कर खुश हुए।
A) खुशी
B) नाखुश
C) दुखी
D) अखुशी
उत्तर :
B) नाखुश

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 39.
वास्तव में भारत गाँबों में ही रहता है।
A) कल्पना
B) वास्तविक
C) असत्य
D) सत्य
उत्तर :
A) कल्पना

प्रश्न 40.
सच में गाँव बहुत प्यारे हैं।
A) गाँवों
B) शहर
C) नगर
D) कस्बा
उत्तर :
B) शहर

IX. रेखांकित शब्द का समानार्थक शब्द पहचानिए।

प्रश्न 41.
वह आभूषण सोने का बना हुआ है।
A) चाँदी, अव्रक
B) लोहा, ग्राफैट
C) कांचन, स्वर्ण
D) पीतल, मैंगनीस
उत्तर :
C) कांचन, स्वर्ण

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 42.
चंद्रग्या चाचा के घर के पास ही बय्या का घर भी है।
A) निकट, समीप
B) बीच में, पीछे
C) अंदर, बाहर
D) ऊपर, नीचे
उत्तर :
A) निकट, समीप

प्रश्न 43.
वास्तब में भारत गाँवों का देश है।
A) कल्पना में, भ्रम में
B) अस्तेय में, परिग्रह में
C) व्यथा में, दुख में
D) दरअसल में, यथार्थ में
उत्तर :
D) दरअसल में, यथार्थ में

प्रश्न 44.
ये एक दूसरे की सहायता करते हैं।
A) मदद, हाथ बँटाना
B) विद्रोह, द्रोह
C) निंदा, परिहास
D) मज़ाक, विनोद
उत्तर :
A) मदद, हाथ बँटाना

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 45.
बे दादाजी के साथ गाँव घूमने गये।
A) शहर, नगर
B) देहात, ग्राम
C) घर, गृह
D) नगर, कख्बा
उत्तर :
B) देहात, ग्राम

X. शुद्ध वर्तनीवाले शब्द पहचानिए।

प्रश्न 46.
A) हथेड़ा
B) कुहाडी
C) फवडा
D) खुरुी
उत्तर :
D) खुरुी

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 47.
A) मिट्टि
B) मिट्टी
C) मिटी
D) मट्टि
उत्तर :
B) मिट्टी

प्रश्न 48.
A) सटेशन
B) दादजी
C) जुलहा
D) प्यार
उत्तर :
D) प्यार

प्रश्न 49.
A) बेलगाडी
B) प्रणाम
C) बतरन
D) खिलैना
उत्तर :
B) प्रणाम

प्रश्न 50.
A) घुट्ठि
B) रानि
C) चूड़ी
D) चूडि
उत्तर :
C) चूड़ी

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

XI.
प्रश्न 51.
‘उनहत्तर’ को अंकों में पहचानिए।
A) 49
B) 59
C) 69
D) 79
उत्तर :
C) 69

प्रश्न 52.
‘अट्ठावन’ को अंकों में पहचानिए।
A) 58
B) 68
C) 78
D) 88
उत्तर :
A) 58

प्रश्न 53.
‘सैंतालीस’ को अंकों में पहचानिए।
A) 27
B) 37
C) 57
D) 47
उत्तर :
D) 47

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 54.
‘छत्तीस’ को अंकों में पहचानिए।
A) 26
B) 36
C) 46
D) 56
उत्तर :
B) 36

प्रश्न 55.
‘पच्चीस’ को अंकों में पहचानिए।
A) 15
B) 20
C) 25
D) 30
उत्तर :
C) 25

XII.
प्रश्न 56.
’50’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) पंद्रह
B) पच्चीस
C) पैंतीस
D) पचास
उत्तर :
D) पचास

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 57.
’60 ‘ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) सठ
B) साठ
C) सत्तर
D) अस्सी
उत्तर :
B) साठ

प्रश्न 58.
’80’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) साठ
B) सत्तर
C) अस्सी
D) नब्बे
उत्तर :
C) अस्सी

प्रश्न 59.
’40’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) तीस
B) चालीस
C) पचास
D) साठ
उत्तर :
B) चालीस

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 60.
’49’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) पचास
B) उसचालीस
C) उनतीस
D) उनचास
उत्तर :
D) उनचास

XIII.
प्रश्न 61.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) सोने-चाँदी वे हैं काम करते
B) काम करते हैं वे सोने-चाँदी का
C) वे सौने-चाँदी का काम करते हैं
D) वे का सोना करते हैं।
उत्तर :
C) वे सौने-चाँदी का काम करते हैं

प्रश्न 62.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) गाँव प्यार बड़ा आपका है।
B) बड़ा प्यारी है आपका गाँव
C) है आपका प्यारा बड़ा गाँव
D) आपका गाँव बड़ा प्यारा है।
उत्तर :
D) आपका गाँव बड़ा प्यारा है।

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 63.
सही क्रमबाला वाक्य पहचानिए।
A) खेतों में काम कर रहे थे किसान
B) खेतों में किसान काम कर रहे थे।
C) किसान खेतों में कर काम रहे थे
D) काम कर रहे थे किसान खेतों में
उत्तर :
B) खेतों में किसान काम कर रहे थे।

प्रश्न 64.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) रानी पता बेटी सब कुछ है।
B) सब कुछ पता है रानी बेटी को
C) बेटी को रानी सब कुछ पता है।
D) रानी बेटी को तो सब कुछ पता है।
उत्तर :
D) रानी बेटी को तो सब कुछ पता है।

प्रश्न 65.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) बसता है गाँवों में ही भारत वास्तव में
B) वास्तब में भारत गाँवों में ही बसता है।
C) भारत में वास्तव में गाँव ही बसता है।
D) भारत वास्तव गाँव में ही बसता है।
उत्तर :
B) वास्तब में भारत गाँवों में ही बसता है।

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

XIV.
प्रश्न 66.
निम्न बाक्यों में से शुद्ध रूपवाला बाक्य पहचानिए।
A) गाड़ी में बड़े भीड़ें थ्थे।
B) गाड़ी में बड़ी भीड़ था।
C) गाड़ी में बड़ी भीड़ थी।
D) गाड़ी में बड़ा भीड़ थे।
उत्तर :
C) गाड़ी में बड़ी भीड़ थी।

प्रश्न 67.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) पशु चर रहा शे।
B) पशु चर रही था।
C) पशु चर रही थी।
D) पशु चर रहे थे।
उत्तर :
D) पशु चर रहे थे।

प्रश्न 68.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) आपके गाँव बड़ी प्रयारी है।
B) आपकी गाँव बड़ा प्रयारे हैं।
C) आपका गाँच बड़ा प्यारा है।
D) आपके गाँच बढ़े प्यारे हैं।
उत्तर :
C) आपका गाँच बड़ा प्यारा है।

TS 8th Class Hindi Bits 3rd Lesson प्यारा गाँव

प्रश्न 69.
निम्न वाक्यों में से शुद्ध रुपवाला वाक्य पहचानिए।
A) दादीजी ने बहुत लाड़-घ्यार करेगी।
B) दादीजी ने बहुत लाड़ प्यार किया।
C) दादीजी ने बहुत लाड़ प्यार करती।
D) दादीजी ने बहुत लाड़ प्यार कर रही।
उत्तर :
B) दादीजी ने बहुत लाड़ प्यार किया।

प्रश्न 70.
निम्न वाक्यों में से शुद्ध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) महात्मा गाँधीजी ने कहे थे।
B) महात्यामा गाँधीजी ने कही थी।
C) महात्मा गाँधीजी ने कहा था।
D) महात्मा ने कहे थे।
उत्तर :
C) महात्मा गाँधीजी ने कहा था।

Leave a Comment