TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

These TS 8th Class Hindi Bits with Answers 2nd Lesson राजा बदल गया will help students to enhance their time management skills.

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

उचित उत्तर का अक्षर सामने दिए गए कोष्ठक में लिखिए।

I. रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
राजेश को रास्ते में एक सोने का सिक्का मिला।
A) सोने का गिलास
B) सोने की तावीद
C) सोने की मोहर
D) सोने की चीज
उत्तर :
C) सोने की मोहर

प्रश्न 2.
जरुर कोई बात रही होगी।
A) आवश्यकता
B) अवश्य
C) मुश्किक
D) आसान
उत्तर :
B) अवश्य

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 3.
राजा ने आश्चर्य के साथ पूछा।
A) अचरज
B) हैरानी
C) भयभीत
D) नाराजगी
उत्तर :
A) अचरज

प्रश्न 4.
राजा ने अपनी संपत्ति लोगों में बाँट दी।
A) जायदाद
B) कमाई
C) सोना
D) वस्तु
उत्तर :
A) जायदाद

प्रश्न 5.
उन्होंने सेना को बापस लौटने का आदेश दिया।
A) शासन
B) धनादेश
C) खत
D) आज्ञा
उत्तर :
D) आज्ञा

II. रेखांकित शब्द का लिंग पहचानिए।

प्रश्न 6.
एक लड़का था।
A) लड़की
B) लड़कियाँ
C) लड़के
D) लड़का
उत्तर :
A) लड़की

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 7.
उसे रास्ते में एक साधु मिले।
A) साधी
B) साधुनी
C) साधुवी
D) साध्वी
उत्तर :
D) साध्वी

प्रश्न 8.
भाई! आपके राजा कहाँ जा रहे थे।
A) देवरानी
B) बहन
C) चाची
D) भाभी
उत्तर :
B) बहन

प्रश्न 9.
आपके राजा कहाँ जा रहे थे ?
A) राजानी
B) राइ्ती
C) रानी
D) राजी
उत्तर :
C) रानी

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 10.
जो सबसे गरीब दिखे, उसे बह सिक्का दे देना।
A) गरीबी
B) गरीबा
C) गरीबों
D) गरीबिनी
उत्तर :
D) गरीबिनी

III. रेखांकित शब्द का बचन लिखिए।

प्रश्न 11.
राजेश ने सिक्के को साधु के दिया।
A) सिक्कों को
B) सिक्का को
C) सिक्काओं को
D) सिके को
उत्तर :
A) सिक्कों को

प्रश्न 12.
राजेश की बात राजा को समझ में आयी।
A) बातों
B) बाते
C) बातें
D) बात
उत्तर :
C) बातें

प्रश्न 13.
बेटा! मुझे क्यों देना चाहते हो?
A) हमे
B) मुझको
C) हमने
D) हमें
उत्तर :
D) हमें

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 14.
इतनी बड़ी सेना लिये कहाँ जा रहे हैं?
A) सेनाओं
B) सेनाएँ
C) सेना
D) सेनाओं को
उत्तर :
B) सेनाएँ

प्रश्न 15.
साधु की बात सुनकर राजेश आगे चला।
A) साधुओं
B) साधुएँ
C) साधु
D) साधुओं ने
उत्तर :
C) साधु

IV. रिक्तस्थान में उचित कारक चिह्न पहचानिए।

प्रश्न 16.
वह जंगल …………. जा रहा था।
A) ने
B) पर
C) के
D) में
उत्तर :
D) में

प्रश्न 17.
राजा पड़ोसी देश ………… आक्रमण कर रहा था।
A) में
B) को
C) पर
D) ने
उत्तर :
C) पर

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 18.
इतनी बड़ी सेना …………. देख कर बह सोचने लगा।
A) पर
B) को
C) से
D) का
उत्तर :
B) को

प्रश्न 19.
आप ………… राजा इतनी सेना लेकर कहाँ जा रहे हैं ?
A) के
B) का
C) की
D) को
उत्तर :
A) के

प्रश्न 20.
राजा क्रोध …………. बोला।
A) पर
B) का
C) में
D) के
उत्तर :
C) में

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

V. रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।

प्रश्न 21.
राजा ने राजेश की प्रशंसा की।
A) तुलना
B) इलजाम
C) अपमान
D) निंदा
उत्तर :
D) निंदा

प्रश्न 22.
राजा ने अपनी संपत्ति जनता की सेवा में खर्च करना आरंभ कर दिया।
A) कामना
B) कमाना
C) पूँजी लगाना
D) गँवाना
उत्तर :
B) कमाना

प्रश्न 23.
राजा ने जनता की सेवा आरंभ कर दिया।
A) प्रारंभ
B) शुरुआत
C) खतम
D) अंत
उत्तर :
D) अंत

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 24.
उसने जवाब दिया।
A) सवाल
B) प्रश्न
C) आज्ञा
D) आदेश
उत्तर :
A) सवाल

प्रश्न 25.
राजा सबसे गरीब दिखे।
A) गनी
B) रंक
C) मंत्री
D) दरिद्र
उत्तर :
A) गनी

प्रश्न 26.
राजेश ने राजा को गरीब समझा।
A) धनवान
B) जर्मींदार
C) अमीर
D) शहंशाह
उत्तर :
C) अमीर

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

VI. संज्ञा शब्द के प्रकार पहचानिए।

प्रश्न 27.
यह सिक्का मेरा तो है ही नहीं।
A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) द्रव्यवाचक
D) जातिवाचक
उत्तर :
D) जातिवाचक

प्रश्न 28.
राजा इतनी बडी सेना लिये कहाँ जा रहे हैं ?
A) द्रव्यवाचक
B) समूहवाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) भाववाचक
उत्तर :
B) समूहवाचक

प्रश्न 29.
राजा ने आशचर्य से देखा।
A) भाववाचक
B) द्रव्यवाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) समूहवाचक
उत्तर :
A) भाववाचक

प्रश्न 30.
उसने जबाब दिया।
A) व्यक्तिवाचक
B) द्रव्यवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक
उत्तर :
C) जातिवाचक

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 31.
उसे रास्ते में एक सोने का सिक्का मिला।
A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) समूहवाचक
D) द्रव्यवाचक
उत्तर :
D) द्रव्यवाचक

प्रश्न 32.
राजेश नामक एक लड़का था।
A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक
उत्तर :
A) व्यक्तिवाचक

VII. विशेषण शब्द पहचानिए।

प्रश्न 33.
सूरसिंह पड़ोसी देश पर आक्रमण करने जा रहा था।
A) आक्रमण
B) देश
C) सूरसिंह
D) पड़ोसी
उत्तर :
D) पड़ोसी

प्रश्न 34.
ज़रूर कोई बात रही होगी।
A) बात
B) होगी
C) कोई
D) जस्रर
उत्तर :
C) कोई

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 35.
राजा दूसरे देश को लूटने के लिए जा रहे थे।
A) लूटने को
B) राजा
C) देश
D) दूसरे
उत्तर :
D) दूसरे

प्रश्न 36.
राजेश नामक एक लड़का था।
A) नामक
B) लडका
C) एक
D) राजेश
उत्तर :
C) एक

प्रश्न 37.
इतनी बड़ी सेना को देख कर वह सोचने लगा।
A) सेना को
B) इतनी बड़ी
C) सोचने लगा
D) देखकर
उत्तर :
B) इतनी बड़ी

VIII. सर्बनाम शब्द पहचानिए।

प्रश्न 38.
उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ।
A) हुआ
B) अहसास
C) उन्हें
D) गलती
उत्तर :
C) उन्हें

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 39.
मुझे क्यों देना चाहते हो ?
A) देना
B) क्यों
C) चाहते
D) मुझे
उत्तर :
D) मुझे

प्रश्न 40.
एक साधु महराज उसे मिले।
A) उसे
B) एक
C) महराज
D) साधु
उत्तर :
A) उसे

प्रश्न 41.
जो सबसे गरीब दिखे उसे यह सिक्का दे देना।
A) गरीब
B) जो,उसे
C) सिक्का
D) दे देना
उत्तर :
B) जो,उसे

IX. शुद्ध वर्तनीवाले शब्द पहचानिए।

प्रश्न 42.
A) तिन
B) तूम
C) कोध
D) प्रशंसा
उत्तर :
D) प्रशंसा

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 43.
A) समज
B) वाफस
C) संपत्ति
D) संपति
उत्तर :
C) संपत्ति

प्रश्न 44.
A) अशचर्य
B) आश्चर्य
C) सिकका
D) उनहोंने
उत्तर :
B) आश्चर्य

प्रश्न 45.
A) अमिर
B) अमीर
C) जनात
D) अरंभ
उत्तर :
B) अमीर

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

X. रेखांकित क्रिया के प्रकार पहचानिए।

प्रश्न 46.
इतनी बडी सेना लेकर कहाँ जाते हैं ?
A) सकर्मक
B) एककर्मक
C) द्विकर्मक
D) अकर्मक
उत्तर :
D) अकर्मक

प्रश्न 47.
राजा आश्चर्य से पुछता है।
A) सकर्मक
B) अकर्मक
C) रंजक क्रिया
D) सहायक
उत्तर :
A) सकर्मक

प्रश्न 48.
राजा करुणा स्वर में बोला।
A) द्विकर्मक
B) अकर्मक
C) सकर्मक
D) सहायक
उत्तर :
C) सकर्मक

प्रश्न 49.
उसने राजेश की प्रशंसा की ।
A) सकर्मक
B) द्विकर्मक
C) रंजक क्रिया
D) अकर्मक
उत्तर :
A) सकर्मक

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 50.
आप इसे रख लीजिए।
A) प्रेरणार्थक
B) द्विकर्मक
C) अकर्मक
D) सकर्मक
उत्तर :
D) सकर्मक

XI. रेखांकित शब्द का समानार्थक शब्द पहचानिए।

प्रश्न 51.
बह बडी सेना लेकर जा रहा था।
A) टुकडा, पटात्ल
B) फौज, लश्कर
C) प्रजा, राजा
D) जनता,लोग
उत्तर :
B) फौज, लश्कर

प्रश्न 52.
राजा ने प्रशंसा की।
A) गण्पे लडना
B) खुशामदी करना, चापलूसी करना
C) तारीफ़ करना, सराहना
D) ढाढस देना, विशावास भरना
उत्तर :
C) तारीफ़ करना, सराहना

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 53.
राजा पडोसी देश पर आक्रमण करने जा रहा था।
A) धावे बोलना, मुकाबला करना
B) मार्ना, पीटना
C) पीटना, बैठना
D) सजा देना, द्ण्ड देना
उत्तर :
A) धावे बोलना, मुकाबला करना

प्रश्न 54.
इसे तो किसी गरीब को दो।
A) खराब, जुराब
B) शराब, शरबत
C) रंक, दरिद्र
D) अमीर, घनवान
उत्तर :
C) रंक, दरिद्र

प्रश्न 55.
राजा क्रोध में बोले।
A) शांत, अमन
B) करुणा, कृपा
C) ईप्या, द्वेण
D) गुस्सा, नाराज
उत्तर :
D) गुस्सा, नाराज

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

XII.
प्रश्न 56.
‘तेईस’ को अंकों में पहचानिए।
A) 22
B) 23
C) 24
D) 25
उत्तर :
B) 23

प्रश्न 57.
‘पैंतालीस’ को अंकों में पहचानिए।
A) 44
B) 43
C) 45
D) 46
उत्तर :
C) 45

प्रश्न 58.
छियासठ को अंकों में पहचानिए। अंकों में पहचानिए।
A) 66
B) 65
C) 64
D) 62
उत्तर :
A) 66

प्रश्न 59.
‘दो हज़ार’ को अंकों में पहचानिए।
A) 20
B) 200
C) 20000
D) 2000
उत्तर :
D) 2000

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 60.
‘सात सौ’ को अंकों मे पहचानिए।
A) 70
B) 700
C) 7000
D) 77
उत्तर :
B) 700

XIII.

प्रश्न 61.
’28’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) अठारह
B) अड़तीस
C) अट्ठाईस
D) अड़तालीस
उत्तर :
C) अट्ठाईस

प्रश्न 62.
’37’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) सत्रह
B) सत्ताईस
C) तैंतालीस
D) सैंतीस
उत्तर :
D) सैंतीस

प्रश्न 63.
’44’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) चवालीस
B) पैंतालीस
C) छियालीस
D) तैंतालीस
उत्तर :
A) चवालीस

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 64.
’76’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) पचहत्तर
B) छिहत्तर
C) सड़हत्तर
D) अठहत्तर
उत्तर :
B) छिहत्तर

प्रश्न 65.
’65’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) तिरसठ
B) छस्साठ
C) अडसठ
D) पैंसठ
उत्तर :
D) पैंसठ

XIV.
प्रश्न 66.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) पास राजेश के राजा गया।
B) राजेश राजा के पास गया।
C) गया पास राजेश राजा के
D) राजा गया पास राजेश का
उत्तर :
B) राजेश राजा के पास गया।

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 67.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) चली सेना जा रही है।
B) सेना जा रही है चली
C) जा रही है सेना चली
D) सेना चली जा रही है।
उत्तर :
D) सेना चली जा रही है।

प्रश्न 68.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) मैं तुझे गरीब लगता हूँ।
B) तुझे गरीब लगता हूँ मैं ?
C) हूँ तुझे मैं गरीब लगता ?
D) मैं गरीब तुझे हूँ लगता ?
उत्तर :
A) मैं तुझे गरीब लगता हूँ।

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 69.
सही क्रमवाला बाक्य पहचानिए।
A) राजेश प्रश्रांसा ने राजा की
B) राजेश की प्रशंसा राजा ने
C) राजा ने गजेश की प्रशंसा की।
D) राजा की प्रशंसा राजेश ने
उत्तर :
C) राजा ने गजेश की प्रशंसा की।

प्रश्न 70.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) है राज़ा हमारे शूरसिंह
B) हमारे राजा शूरा सिंह है।
C) राजा हे हमारे शूर सिंह
D) हमारे राजा शूरसिंह है।
उत्तर :
D) हमारे राजा शूरसिंह है।

XV.
प्रश्न 71.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रुपवाला वाक्य पहचानिए।
A) मैं राजा हो
B) मैं राजा हूँ
C) मैं राजा है
D) मैं राजा हू।
उत्तर :
B) मैं राजा हूँ

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 72.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) लड़का जा रही है।
B) लड़का जा रहे हैं।
C) लड़का जा रहा है।
D) लड़के जा रहे थी।
उत्तर :
C) लड़का जा रहा है।

प्रश्न 73.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाल्ग वाक्य पहचानिए।
A) मैं तुझे गरीबी लगती हूँ।
B) मैं तुझे गरीब लगता है।
C) मैं तुझे गरीब लगते हैं।
D) मैं तुझे गरीब लगता हूँ।
उत्तर :
D) मैं तुझे गरीब लगता हूँ।

प्रश्न 74.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) आप कहाँ जा रही हो?
B) आप कहाँ जा रहे हो?
C) आप कहाँ जा रहे हैं ?
D) आप कहाँ जा रहा है ?
उत्तर :
C) आप कहाँ जा रहे हैं ?

TS 8th Class Hindi Bits 2nd Lesson राजा बदल गया

प्रश्न 75.
निम्न वाक्यों में से शुद्ध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) यह सिक्का मेरी नहीं है।
B) यह सिक्के मेरा नहीं है।
C) यह सिक्का मेरा नहीं हो।
D) यह सिक्का मेरा नहीं है।
उत्तर :
D) यह सिक्का मेरा नहीं है।

Leave a Comment