TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

These TS 8th Class Hindi Bits with Answers 1st Lesson हम होंगे कामयाब will help students to enhance their time management skills.

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

उचित उत्तर का अक्षर सामने दिए गए कोष्ठक में लिखिए।

I. रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए –

प्रश्न 1.
हम कामयाब होंगे।
A) असफल
B) विफल
C) सफल
D) निष्फल
उत्तर :
C) सफल

प्रश्न 2.
हमारे मन में विश्वास है।
A) द्वेष
B) भरोसा
C) प्रेम
D) स्वार्थ
उत्तर :
B) भरोसा

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 3.
वह साँप को देख कर डर गया।
A) भय
B) प्यार
C) धरर्य
D) दया
उत्तर :
A) भय

प्रश्न 4.
भारत की चारों दिशाओं में शांति फैलती है।
A) चैन
B) आतंक
C) साहस
D) भय
उत्तर :
A) चैन

प्रश्न 5.
हम सब भारतबासी साथ-साथ चलेंगे।
A) अलग-अलग
B) मिलजुल कर
C) विमुख होकर
D) लड कर
उत्तर :
B) मिलजुल कर

II. रेखांकित शब्द का अन्य बचन पहचानिए।

प्रश्न 6.
हम कामयाब होंगे।
A) मैं
B) हमारा
C) हमें
D) वह
उत्तर :
A) मैं

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 7.
हम एक दिन कामयाब होंगे।
A) चार
B) बहुत
C) दो
D) अनेक
उत्तर :
D) अनेक

III. रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।

प्रश्न 8.
देश में चारों ओर शांति फैलेगी।
A) अक्रम
B) अधर्म
C) अशांति
D) अन्याय
उत्तर :
C) अशांति

प्रश्न 9.
सबके मन में विश्वास है।
A) अविश्वास
B) अधर्म
C) अन्याय
D) अक्रम
उत्तर :
A) अविश्वास

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 10.
अध्यापक में पूरा विश्वास है।
A) संपूर्ण
B) अपूर्ण
C) अधूरा
D) भरा
उत्तर :
C) अधूरा

प्रश्न 11.
बे अपने प्रयत्न में कामयाब होंगे।
A) नाकामयाब
B) अकामयाब
C) असफल
D) निष्फल
उत्तर :
A) नाकामयाब

IV. संज्ञा शब्द के प्रकार पहचानिए।

प्रश्न 12.
चारों ओर शांति होगी।
A) व्यक्तिवाचक
B) भाववाचक
C) समूहाचक
D) द्रव्यवाचक
उत्तर :
B) भाववाचक

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 13.
हमारे मन में पूरा विश्वास है।
A) जातिवाचक
B) व्यक्तिवाचक
C) द्रव्यवाचक
D) भाववाचक
उत्तर :
D) भाववाचक

V. विशेषण शब्द के भेद पहचानिए।

प्रश्न 14.
हम एक दिन कामयाब होंगे।
A) गुणबाचक
B) संख्याबाचक
C) परिमाणवाचक
D) सार्बनामिक विशेषण
उत्तर :
B) संख्याबाचक

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 15.
भारतवासियों के मन में पूरा विश्वास है।
A) सार्बनामिक
B) परिमाणवाचक
C) द्रव्यवाचक
D) संख्यावाचक
उत्तर :
B) परिमाणवाचक

VI. रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए।

प्रश्न 16.
बे एक दिन कामयाब होंगे।
A) वर्ष,समय
B) हफ्ता, माह
C) रोज़, दिवस
D) पक्ष,रत
उत्तर :
C) रोज़, दिवस

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 17.
हम हाथों मे हाथ डाल कर आगे बढेंगे।
A) कर, हस्त
B) पाँव, कर
C) सिर, पैर
D) पैर, पाँब
उत्तर :
A) कर, हस्त

प्रश्न 18.
विश्वास एक विशेष गुण है।
A) अविश्वास, आस्था
B) भरोसा, इतमीनाब
C) आशा, तमन्ना
D) धैर्य, निडर
उत्तर :
B) भरोसा, इतमीनाब

प्रश्न 19.
चारों ओर शांति रहेगी।
A) द्या, कृपा
B) धर्म, न्याय
C) न्याय, अक्रम
D) अमन, चैन
उत्तर :
D) अमन, चैन

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 20.
मन में पूरा विश्वास है।
A) मस्तिष्क, बुध्दि
B) शरीर, काया
C) सिर, पैर
D) हदय, दिल
उत्तर :
D) हदय, दिल

VII. किस काल में है – पहचानिए।

प्रश्न 21.
हम कामयाब होंगे।
A) सामान्य भूतकाल
B) वर्तमान काल
C) भविष्यत् काल
D) आसन्न भूतकाल
उत्तर :
C) भविष्यत् काल

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 22.
चारों ओर शांति रहती है।
A) भविष्यत् काल
B) वर्तमानकाल
C) भूतकाल
D) अपूर्ण वर्तमानकाल
उत्तर :
B) वर्तमानकाल

प्रश्न 23.
मन में किसी का डर नहीं था।
A) भूतकाल
B) वर्तमानकाल
C) भविष्यत्काल
D) अपूर्ण वर्तमानकाल
उत्तर :
A) भूतकाल

प्रश्न 24.
हम कामयाब हुए।
A) वर्तमानकाल
B) भविप्यत्काल
C) भूतकाल
D) संभाव्य भविष्यत्काल
उत्तर :
C) भूतकाल

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

VIII. शुद्ध बर्तनीबाले शब्द पहचानिए।

प्रश्न 25.
A) अधरम
B) विश्वास
C) कमयब
D) शांती
उत्तर :
B) विश्वास

प्रश्न 26.
A) नीडर
B) निडार
C) नडर
D) निडर
उत्तर :
D) निडर

प्रश्न 27.
A) हाथ
B) हात
C) पर्म
D) करम
उत्तर :
A) हाथ

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 28.
A) तबयत
B) तबायत
C) तबीयत
D) तबयात
उत्तर :
C) तबीयत

प्रश्न 29.
A) राजदानी
B) लातकीला
C) उल्लेखनीय
D) राष्ट्रपती
उत्तर :
C) उल्लेखनीय

प्रश्न 30.
A) परमाण
B) प्रमाण
C) सवाद
D) पमाण
उत्तर :
B) प्रमाण

IX. रेखांकित क्रिया का प्रकार पहचानिए –

प्रश्न 31.
पक्षी आसमान में उडता है।
A) सकर्मक
B) अकर्मक
C) द्विकर्मक
D) प्रेरणार्थक
उत्तर :
B) अकर्मक

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 32.
शांति चारों ओर फैलती है।
A) नामधातु
B) सहायक
C) सकर्मक
D) अकर्मक
उत्तर :
D) अकर्मक

प्रश्न 33.
वह परीक्षा लिखता है।
A) सकर्मक
B) रंजक
C) पूर्वकालिक
D) अकर्मक
उत्तर :
A) सकर्मक

प्रश्न 34.
लडकी सड़क पर बैट गयी।
A) रंजक
B) अकर्मक
C) प्रेरणार्थक
D) सकर्मक
उत्तर :
B) अकर्मक

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 35.
गोपाल फिल्म देखेगा।
A) अकर्मक
B) रंजक
C) सकर्मक
D) प्रेरणार्थक
उत्तर :
C) सकर्मक

X.
प्रश्न 36.
‘इक्कावन’ को अंकों में पहचानिए।
A) 21
B) 31
C) 41
D) 51
उत्तर :
D) 51

प्रश्न 37.
‘तेंतीस’ को अंकों में पहचानिए।
A) 23
B) 33
C) 43
D) 53
उत्तर :
B) 33

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 38.
‘उन्नीस’ को अंकों में पहचानिए।
A) 19
B) 29
C) 39
D) 49
उत्तर :
A) 19

प्रश्न 39.
‘अठारह’ को अंकों में पहचानिए।
A) 20
B) 19
C) 18
D) 17
उत्तर :
C) 18

प्रश्न 40.
‘नब्बे’को अंकों में पहचानिए।
A) 40
B) 50
C) 80
D) 90
उत्तर :
D) 90

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

XI.
प्रश्न 41.
“32” को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) बाईस
B) वत्तीस
C) बयालीस
D) बासठ
उत्तर :
B) वत्तीस

प्रश्न 42.
“21” को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) इक्कीस
B) इकतीस
C) इकतालीस
D) इकसठ
उत्तर :
A) इक्कीस

प्रश्न 43.
“35” को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) पच्चीस
B) पैंसट
C) पैंतालीस
D) पैंतीस
उत्तर :
D) पैंतीस

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 44.
“57” को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) सैंतीस
B) सत्ताईस
C) सत्तावन
D) सड़सट
उत्तर :
C) सत्तावन

प्रश्न 45.
“94” को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) छियानवे
B) चौरानवे
C) सत्तानवे
D) अट्ठानवे
उत्तर :
B) चौरानवे

XII.
प्रश्न 46.
सहीक्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) हम होंगे कामयाब एक दिन
B) हम एक दिन कामयाब होंगे।
C) हम एक कामयाब दिन होंगे
D) हम दिन कामयाब एक होंगे।
उत्तर :
B) हम एक दिन कामयाब होंगे।

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 47.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) मन में है विश्वास पूरा
B) पूरा मन विश्वास में है।
C) मन में पूरा विश्वास है।
D) पूरा विश्वास में मन है।
उत्तर :
C) मन में पूरा विश्वास है।

प्रश्न 48.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन
B) एक दिन हम चलेंगे साथ-साथ
C) हम चलेंगे एक दिन साथ-साथ
D) हम एक दिन साथ-साथ चलेंगे
उत्तर :
D) हम एक दिन साथ-साथ चलेंगे

प्रश्न 49.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) एक दिन चारों ओर शांति होगी।
B) होगी शांति चारों ओर एक दिन
C) एक दिन शांति चारों ओर होगी।
D) होगी एक दिन शांति चारों ओर
उत्तर :
A) एक दिन चारों ओर शांति होगी।

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 50.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) किसी का हर आज नहीं हमें हैं।
B) हमें आज किसी का डर नहीं है।
C) आज किसी का डर हमें नहीं है।
D) हमें डर नहीं है आज किसी का
उत्तर :
B) हमें आज किसी का डर नहीं है।

XIII.
प्रश्न 51.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) हर काम विश्वास के साथ करना चाहिए।
B) हर काम विश्वास के आगे करना चाहिए।
C) हर काम विश्वास के अंदर करना चाहिए।
D) हम काम विश्वास के बाहर करना चाहिए।
उत्तर :
A) हर काम विश्वास के साथ करना चाहिए।

प्रश्न 52.
निम्न वाक्यों में से शुद्ध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) में अपनी पिताजी के साथ बाज़ार गया।
B) मैं अपने पिताजी के साथ बाजार गया।
C) मैं अपना पिताजी के साथ बाज़ार गया।
D) मैं अपनी पिताजी के साथ बाजार गया।
उत्तर :
B) मैं अपने पिताजी के साथ बाजार गया।

प्रश्न 53.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला बाक्य पहचानिए।
A) चारों ओर शांति ने होगी।
B) शांति होगा चारों ओर
C) चारों ओर सांति होगी।
D) चारों और शांति होगी।
उत्तर :
C) चारों ओर सांति होगी।

TS 8th Class Hindi Bits 1st Lesson हम होंगे कामयाब

प्रश्न 54.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) मन में पूरी विश्वास है।
B) मन में पूरा विश्वास है।
C) मन में पूरे विश्वास है।
D) मन ही मन विश्वास है।
उत्तर :
B) मन में पूरा विश्वास है।

प्रश्न 55.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रुपवाला वाक्य पहचानिए।
A) इस कविता के कवि गिरिजा कुमार माथुर हैं।
B) इस कविता का कवी गिरिजाकुमार माथुर है।
C) इस कविता की कवि गिरिजाकुमार माथुर है।
D) यह कबिता के कवि गिरिजाकुमार माथुर है।
उत्तर :
A) इस कविता के कवि गिरिजा कुमार माथुर हैं।

Leave a Comment