TS 10th Class Hindi Question Paper April 2023

Reviewing TS 10th Class Hindi Model Papers and TS 10th Class Hindi Question Paper April 2023 can help students identify areas where they need improvement.

TS 10th Class Hindi Question Paper April 2023

Parts – A & B

Time : 3.00 Hours
Max. Marks: 80

Instructions:

  1. Read the following question paper and understand every question thoroughly.
  2. Answer all the questions as directed.
  3. Part – ‘A’ questions have to be written in the separate Answer Booklet.
  4. Write the answers to the questions under Part-‘B’ on the question paper itself and attach it to the answer booklet of Part-‘A’.

Part – A

Time : 2.30 Hours
Marks : 60

Section – I (अंक : 20)
I. प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए ।

अ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक या दो पंक्तियों में लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

सन् 1947 में भारत स्वतंत्र हुआ । स्वतंत्र भारत के संबिधान की रचना के लिए बनी समिति के आप अध्यक्ष चुने गये । ने भारत के प्रथम विधिमंत्री भी नियुक्त हुए । आपने संविधान में दलितों, रीड़ितों और निम्न वर्गों के हित के लिए अनेक विधियों की रचना में विशेष भूमिका निभाकर सभी को समान रूप से न्याय दिलाने के अनुकूल संविधान का निर्माण किया ।

डॉ. अंबेड्कर मेधावी, न्यायशास्त्र के पारंगत, समाज सुधारक, सहृदयी और समता ममता से पूरित मानवतावादी थे । आपने अनेक ग्रंथों की रचना की । आपका विश्वास है कि जात – पात रहित सम समाज से ही देश में सुख और शांति की स्थापना हो सकती है ।

प्रश्न :

प्रश्न 1.
भारत कब स्वतंत्र हुआ ?
उत्तर:
भारत सन् 1947 में स्वतंत्र हुआ |

प्रश्न 2.
संविधान की रचना के लिए बनी समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर:
संविधान की रचना के लिए बनी समिति के अध्यक्ष डॉ. अंबेड्कर थे ।

TS 10th Class Hindi Question Paper April 2023

प्रश्न 3.
अंबेड्कर कैसे व्यक्ति थे ?
उत्तर:
डॉ. अंबेड्कर मेधावी, न्यायशास्त्र के पारंगत, समाज सुधारक, सहृदयी और समता ममता से पूरित मानवतावादी थे ।

प्रश्न 4.
अंबेड्कर का विश्वास क्या था ?
उत्तर:
डॉ. अंबेड्कर का विश्वास था कि जात-पात रहित सम-समाज से ही देश में सुख और शांति की स्थापना हो सकती है ।

प्रश्न 5.
यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है ?
उत्तर:
यह गद्यांश ‘हम सब एक हैं’ पाठ से लिया गया है ।

आ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखिए । (5 × 2 = 10 M)

भारतीय विज्ञान कांग्रेस, भारतीय वैज्ञानिकों की शीर्ष संस्था है । इसकी स्थापना सन् 1914 में कलकत्ता में अंग्रेजी वैज्ञानिक द्वारा की गई थी । प्रतिवर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में इसका सम्मेलन देश के अलग अलग शहरों में होता है । इसकी स्थापना का उद्देश्य भारत में विज्ञान को बढ़ावा देना है |

इस संस्था के सदस्य वैज्ञानिक ही होते हैं । प्रारंभ में 105 वैज्ञानिक सदस्य थे किंतु अब हज़ारों वैज्ञानिक इस संस्था के सदस्य हैं ।
इस वर्ष 108 वाँ भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नागपुर में किया गया ।

प्रश्न :

प्रश्न 6.
वैज्ञानिकों की शीर्ष संस्था का नाम क्या है ?
उत्तर:
वैज्ञानिकों की शीर्ष संस्था का नाम भारतीय विज्ञान कांग्रेस है ।

प्रश्न 7.
भारतीय विज्ञान कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर:
भारतीय विज्ञान कांग्रेस की स्थापना 1914 में हुई |

प्रश्न 8.
इस संस्था की स्थापना का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर:
इस संस्था की स्थापना का उद्देश्य भारत में विज्ञान को बढ़ावा देना है ।

प्रश्न 9.
अब कितने वैज्ञानिक इसके सदस्य है ?
उत्तर:
अब हजारों वैज्ञानिक इसके सदस्य हैं ।

प्रश्न 10.
108 वाँ सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?
उत्तर:
108 वाँ सम्मेलन नागपुर में आयोजित हुआ ।

इ) निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

तेरी आँखों में तैरते ये समुंदर ये आसमान के अक्स
मैंने देख लिए हैं माँ ।
माँ ……….. जा सकती हूँ मैं दूर – पार, उस झिलमिलाती दुनिया में
ला सकती हूँ वहाँ से चमकीले टुकड़े तेरे सपनों के,
समुंदर की लहरों के थपेड़ों में ढूँढ़ सकती हूँ मैं
मोती और सीपी और नाविकों के किस्से ।
कर सकती हूँ माँ, मैं सब कुछ जो रोशनी सा चमकीला
रंगों – सा चटकीला हो, पर आने तो दे, डर मत माँ ………. मुझे आने दे ।

प्रश्न :

प्रश्न 11.
अजन्मी लड़की का संबोधन किससे है ?
उत्तर:
अजन्मी लड़की का संबोधन माँ से है ।

TS 10th Class Hindi Question Paper April 2023

प्रश्न 12.
लड़की ने माँ की आँखों में क्या देखा ?
उत्तर:
लड़की ने माँ की आँखों में तैरते समुंदर और आसमान के अक्स देखे ।

प्रश्न 13.
झिलमिलाती दुनिया से लड़की क्या ला सकती है ?
उत्तर:
झिलमिलाती दुनिया से लड़की माँ के सपनों के चमकीले टुकड़े ला सकती है ।

प्रश्न 14.
समुंदर की लहरों के थपेड़ों में क्या होता है ?
उत्तर:
समुंदर की लहरों के थपेड़ों में मोती सीपी और नाविकों के किस्से होते हैं।

प्रश्न 15.
इस पघांश की कवइत्री का नाम लिखिए ।
उत्तर:
इस पघांश की कवयित्री का नाम मृदुल जोशी हैं ।

Section – II (अंक : 40)

अ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 34 पंक्तियों में लिखिए । (4 × 4 = 16 M)

प्रश्न 16.
सुमित्रानंदन पंत के बारे में आप क्या जानते हैं ? अपने शब्दों में लिखिए ।
उत्तर:
सुमित्रानंदन पंत का जन्म सन् 1900 में अल्मोड़ा में हुआ । इनका निधन सन् 1977 में हुआ । ये प्रमुख छायावादी और प्रगतिवादी कवि थे । प्रकृति के बेजोड़ और सुकुमार कवि थे । चिदंबरा, लोकायतन, पल्लव, ग्राम्या, वीणा, ग्रंथि, गुंजन, युगांत, स्वर्णकिरण, कला और बूढ़ा चाँद इनकी प्रसिद्ध रचनाएँ हैं । चिदंबरा काव्य के लिए इनको ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इनकी कविता कला, विचार और भाव का त्रिवेणी संगम है । भाषा अलंकृत और चित्रमयी होती है ।

प्रश्न 17.
कवि रैदास ने स्वयं को मोर एवं चकोर क्यों माना होगा ?
उत्तर:
कवि रैदास ने अपने को भक्त और प्रभु रामचंद्र को भगवान माना । भगवान से ही भक्त स्फूर्ति और दीप्ति पाता है और मुक्ति भी पाता है । मोर बादल को देखकर सहर्ष नाचता है। चकोर पक्षी चंद्रमा को देखकर, प्रेम विभोर हो जाता है। इसलिए प्रभु रामचंद्र को बादल और चंद्रमा तथा रैदास ने स्वयं को मोर और चकोर माना होगा ।

प्रश्न 18.
किन अवसरों पर लोकगीत गाए जाते हैं ?
उत्तर:
त्योहारों पर नदियों में नहाने के लिए जाते समय, नदियों में नहाते समय, विवाहों के समय, मटकोड़, ज्यौनार के समय, संबंधियों के लिए प्रेमयुक्त गालियाँ देते समय, जन्म-दिनों के अवसरों पर तरह-तरह के लोकगीत गाए जाते हैं ।

प्रश्न 19.
लेखक को गोदावरी के दर्शन की अनुभूति कैसी रही ?
उत्तर:
लेखक के महान नदियों के दर्शन खूब किए हैं। लेकिन गोदावरी के दर्शन की अनुभूति अलग रही । वह अनुभूति पुलकित रही। गोदावरी के यहाँ लेखक ने जितनी भव्य काव्य की या प्रकृति के ठाट-बाट की अनुभूति की, उतनी शायद ही कहीं दूसरी जगह की हो । दूर-दूर तक पहाड़ियों की श्रेणियाँ, मँडराते बादलों से सूरज की धूप, काले बादलों के कारण धूलि – धूसरित मटमैले गोदावरी-जल की झांकी आदि से लेखक ने मोहित हुए । इनको पहाड़ी पर उतर सफ़ेद बादल बिलकुल ऋषि मुनियों जैसे लगते हैं। वे आश्चर्य चकित होते हैं कि यह इतना सारा पानी कहाँ से आता होगा । इन्हें इस दृश्य का वर्णन असंभव लगता है । इस प्रकार लेखक को गोदावरी के दर्शन की अनुभूति ‘न भूतो’ रही ।

आ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 8-10 पंक्तियों में लिखिए । (3 × 8 = 24 M)

प्रश्न 20.
‘दिनकर ने मज़दूरों को समाज का महत्वपूर्ण अंग माना है’ ? कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
ज्ञानपीठ पुरस्कार ग्रहीता रामधारी सिंह ‘दिनकर’ कहते हैं कि मानव समाज का भाग्य परिश्रम और भुजबल ही है । वह भाग्य मजदूर के बिना और कोई नहीं होता। मजदूर ही जंगल में भी मंगल मना सकते हैं। वे ही समाज की समृद्धि और देश की उत्पादकता के मूलकारक हैं । वे ही समाज के अन्नदाता और सुखदाता हैं । इसलिए सभी नर और सुर उन्हें गौरव देते हैं। मजदूरी ही असली अमूल्य धन-दौलत एवं सुख शांति है। मजदूर ही समाज के असली उद्धारक हैं । इसलिए दिनकर ने मजदूरों को समाज का महत्वपूर्ण अंग माना है । उनकी छोटी लेकिन मीठी कविता, ‘कण-कण का अधिकारी’ के आधार पर यह स्पष्ट होता हैं ।

(या)

बिहारी के दोहों से हमें क्या संदेश मिलता है ?
उत्तर:
बिहारी लाल के दोहों का सारांश इस प्रकार है । धतूरे से सुवर्ण सौगुणा अधिक उन्मत्त करनेवाला है । मादकता में कनक अर्थात् सुवर्ण, कनक अर्थात् धतूरे से सौगुना बढ़ जाता है । क्योंकि मानव धतूरे को खाने से पागल हो जाता है । लेकिन सुवर्ण को पाने मात्र से वह पागल हो जाता है ।

आदमी और फुहार के नल के पानी की गति एक ही होती हैं। क्योंकि आदमी जितना नीचे अर्थात् नम्र होकर चालता है, उतना ऊँचे अर्थात् श्रेष्ठ होता है । फुहारे के नल का पानी भी जितना नीचे अर्थात् निम्नगामी होकर चलता है, वह उतना ही ऊँचे अर्थात् ऊर्ध्वगामी होता है ।

बिहारी के इन दोनों दोहों से यह संदेश मिलता है कि सुवर्ण अर्थात् धन-दौलत के पीछे आदमी पागल होकर अनीति से दौड़ना नहीं चाहिए । विनम्रता मानव को महामानव बनाने की आधार -शिला है। आदमी को सदा विनम्र होना चाहिए ।

प्रश्न 21.
हामिद कैसे स्वभाव का लड़का था ? उदाहरण सहित वर्णन कीजिए ।
उत्तर:
हामिद चार – पाँच साल का भोला-भाला और दुबला-पतला लड़का था । उसके माता – पिता के देहांत की बात उसे मालूम नहीं थी । अपनी दादी माँ से उसे बताया गया कि पिता रुपए कमाने गए | माँ उसके लिए अच्छी चीजें लाने अल्लाह मियाँ के पास गई। बूढी – दादी माँ का यह कहना वह सच मानता था । वह इतना गरीब था कि पहनने योग्य टोपी तक नहीं । जूते भी नहीं थे। ईद के दिन घर में दाना तक नहीं था । फिर भी आशा के साथ खुशी से जी रहा था। उसके अंदर प्रगाढ़ विश्वास रूपी प्रकाश पुंज था, बाहर आशा रूपी किरण फूट पड़ी थी । वह अपनी बूढ़ी दादी माँ के हित रखनेवाला था । इसलिए वह मेले में अपनी दादी – माँ की तकलीफ़ दूर करने खाली पेट रहकर अपने पास के पूरे तीन पैसे से मोल लेकर चिमटा खरीदा । इस प्रकार, हामिद निष्कपट, त्याग, विवेक, बड़े बुजुर्गों के प्रति सद्भाव आदि सद्गुण संपन्न आदर्श लड़का था ।

(या)

बाल मज़दूरी की समस्या को समाप्त करने के लिए ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा दिए गए सुझावों पर अपने विचार व्यक्त कीजिए ।
उत्तर:
बाल मजदूरी की समस्या को समाप्त करने के लिए ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा दिए गए तीन सुझाव निम्नांकित हैं –

  1. बच्चा अपनी पढ़ाई जारी रखने में स्वयं रुचि दिखाएँ ।
  2. माता – पिता को शिक्षित करना चाहिए ।
  3. बच्चों से काम लेनेवाले मालिकों में आत्म नियंत्रण की प्रवृत्ति का विकास हो, ताकि वे उन बच्चों को अपने बच्चे – जैसा ही समझे ।

इन सुझाओं पर मेरा विचार है कि हम बच्चे स्वयं अपनी पढ़ाई पर रुचि रखने से बच्चे बाल बनने से इनकार करते हैं । माता – पिता शिक्षित होने से वे अपने बच्चों को बाल मजदूर मजदूर नहीं बनाते हैं । मालिकों में आत्म नियंत्रण की प्रवृत्ति का विकास होने से वे काम करने वाले बच्चों को भी अपनी संतान-सम समझते हैं ।
कलाम जी के इन सुझाओं के पालन करने से बाल – मजदूर की समस्या का ज्यादातर अंत हो जाएगा ।

TS 10th Class Hindi Question Paper April 2023

प्रश्न 22.
‘पर्यावरण संरक्षण में छात्रों की भूमिका” विषय पर निबंध लिखिए ।
उत्तर:
पर्यावरण संरक्षण में छात्रों की भूमिका
प्रस्तावना : हमारे चारों ओर प्रकृति का जो निर्मल और स्वस्थ आवरण है, जिसमें जीव – निर्जीव सभी पदार्थ सम्मिलित हैं, उसे पर्यावरण कहते हैं। दूसरे शब्दों में, मनुष्य, पशु पक्षी, कीड़े मकोड़े, वन – उपवन, पेड़ पौधे, नदी- नग सभी पर्यावरण के अंतर्गत हैं ।

पर्यावरण – संरक्षण का विषय विस्तार : छात्र के माने विद्यार्थी हैं । आज के छात्र कल के नागरिक हैं । वे कल के नेता हैं। वे देश के संरक्षक हैं । इसलिए पर्यावरण संरक्षण में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है । इनका कर्तव्य अपना घर, अपनी सड़क, अपने इलाका, विद्यालय, मंदिर – गिरजाघर, अपनी मसजिद आदि को स्वच्छ रखना है । काग़ज, फल के छिलके, खाने की बची चीजें, प्लॉस्टिक चीजें आदि को संबंधित कूड़ेदानों में ही डालना चाहिए । पेड – पौधों को नहीं तोड़ना – काटना चाहिए । पशु पक्षियों को नहीं छेडना चाहिए । प्राकृतिक एवं मानव सृजित संसाधनों का सही उपयोग करना चाहिए, ताकि पर्यावरण की हानि नहीं हो सके । ‘जिओ और जीने दो’ की लोकोक्ति का पालन करना चाहिए । यदि छात्र इस तरह व्यवहार करें तो पारिवारिक सदस्य और जनता भी इनका अनुसरण करते हैं ।

उपसंहार : पर्यावरण संरक्षण से स्वस्थ- सुखकर समाज उभर आता है। इसमें छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है । ‘पर्यावरण संरक्षक छात्र हैं। छात्र शुद्ध पर्यावरण के छत्र हैं ।’

(या)

मिठाई की दुकान का विज्ञापन तैयार कीजिए ।
उत्तर:
मिठाई दुकान का विज्ञापन

TS 10th Class Hindi Question Paper April 2023 1

विविध मिठाइयाँ की सफ्लाई
अविलंब ऑन लाइन की जाती ।

करें करें ऑर्डर करें ।
फ़ोन : 030- 6378941
ईमेल : www.telangana@sweet.com

Part – B

Time : 30 Minutes
Marks : 20

Instructions :

  1. Answer all the questions of Part – B on the question paper itself and attach it to the Answer Book of Part – A.
  2. Candidates must write CAPITAL LETTERS (A, B, C or D) while answering the Multiple Choice Questions.

निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर चुनकर सामने दिये गये कोष्ठक में लिखिए | (20 × 1 = 20)

प्रश्न 1.
दिन काम करने और रात आराम करने के लिए है ।
(रेखांकित शब्द के सही पर्यायवाची पहचानिए)
A) दानव, दनुज
B) दीपक, दीप
C) दिवस, वार
D) दन्त, दशन
उत्तर:
C) दिवस, वार

प्रश्न 2.
विद्यार्थी की बात से गुरु जी बहुत प्रसन्न हुए। (रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए ।)
A) खुश
B) स्वस्थ
C) परेशान
D) अप्रसन्न
उत्तर:
D) अप्रसन्न

प्रश्न 3.
छात्र के लिए मेहनत सबसे महत्पपूर्ण गुण है । (रेखांकित शब्द में प्रत्यय पहचानिए ।)
A) पूर्ण
B) ण
C) वपूर्ण
D) मह
उत्तर:
A) पूर्ण

प्रश्न 4.
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए ।
A) कार्यक्रम
B) कर्यक्रम
C) कार्यक्राम
D) कार्याक्राम
उत्तर:
A) कार्यक्रम

प्रश्न 5.
वह छोटी छोटी बात पर दिन भर दुखी रहता है। (पुनरुक्त शब्द पहचानिए ।)
A) दुखी
B) छोटी
C) दिन
D) भर
उत्तर:
B) छोटी

TS 10th Class Hindi Question Paper April 2023

प्रश्न 6.
बेमेल शब्द पहचानिए ।
A) भारत
B) अध्यापक
C) वैज्ञानिक
D) लेखक
उत्तर:
A) भारत

प्रश्न 7.
हमें आशा है कि आप लोगों ने हमें माफ कर दिया होगा । (रचना के आधार पर वाक्य का प्रकार पहचानिए ।)
A) सरल
B) संयुक्त
C) साधारण
D) मिश्र
उत्तर:
D) मिश्र

प्रश्न 8.
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर सोहन फूला न समा रहा था । (वाक्य में प्रयुक्त मूहावरे का भाव पहचानिए ।)
A) भाग जाना
B) सो जाना
C) प्रसन्न होना
D) रोना
उत्तर:
C) प्रसन्न होना

प्रश्न 9.
‘जो सब जगह हो’ । इसके लिए एक शब्द पहचानिए |
A) सर्वस्व
B) सदा
C) सर्वत्र
D) समाप्त
उत्तर:
C) सर्वत्र

प्रश्न 10.
साइक्लोप्स नामक समुद्री जीव की एक ही आँख होती है । (रेखांकित शब्द का तत्सम पहचानिए ।)
A) अश्रु
B) अक्ष
C) अक्षर
D) अंग
उत्तर:
B) अक्ष

प्रश्न 11.
जल की थोड़ी सी मात्रा अपने ग्रह पर ले जा रहे हैं। (काल पहचानिए ।)
A) भूत
B) भविष्य
C) पूर्ण भविष्य
D) वर्तमान
उत्तर:
D) वर्तमान

प्रश्न 12.
विद्यालय में कवि का सम्मान किया गया । (रेखांकित शब्द का वचन बदनिए |)
A) कवियों
B) कवी
C) कवियाँ
D) कविएँ
उत्तर:
A) कवियों

प्रश्न 13.
उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में है । (रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद कीजिए ।)
A) न्या + यालय
B) न्याय + आलय
C) न्य + आयालय
D) न्याया + लय
उत्तर:
B) न्याय + आलय

प्रश्न 14.
समारोह में चाय – पानी की व्यवस्था की गयी थी । (रेखांकित शब्द का विग्रह रुप पहचानिए ।)
A) चाय में पानी
B) चाय और पानी
C) चाय कम पानी
D) चाय का पानी
उत्तर:
B) चाय और पानी

प्रश्न 15.
शुद्ध वाक्य पहचानिए ।
A) विदेशों में भी लोग हिंदी सीख रहा है।
B) विदेशों में भी लोग हिंदी सीख रही है ।
C) विदेशों में भी लोग हिंदी सीख रहे हैं ।
D) विदेशों में भी लोग हिंदी सीख रहा हो ।
उत्तर:
C) विदेशों में भी लोग हिंदी सीख रहे हैं ।

TS 10th Class Hindi Question Paper April 2023

प्रश्न 16.
जहाँ स्वर्ग है वहीं दुनिया का श्रेष्ठ स्थान है । (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए |)
A) विशेषण
B) संज्ञा
C) क्रिया
D) सर्वनाम
उत्तर:
A) विशेषण

प्रश्न 17.
अच्छा स्वास्थ्य ही सुखमय जीवन ……….. आधार है । (उचित कारक चिह्न से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए ।)
A) में
B) को
C) से
D) पर
उत्तर:
B) को

प्रश्न 18.
गाँव से मेला चला। (इस वाक्य का सही प्रश्न पहचानिए ।)
A) कब मेला चला ?
B) क्यों मेला चला ?
C) कहाँ से मेला चला ?
D) कैसे मेला चला ?
उत्तर:
C) कहाँ से मेला चला ?

प्रश्न 19.
कविता के द्वारा समाज कल्याण का कार्य किया गया । (स्त्री लिंग शब्द पहचानिए |)
A) कल्याण
B) समाज
C) कार्य
D) कविता
उत्तर:
D) कविता

प्रश्न 20.
आपका नाम क्या है …. (रिक्त स्थान की पूर्ति उचित विराम चिह्न से कीजिए ।)
A) ;
B) ,
C) ।
D) ?
उत्तर:
D) ?

Leave a Comment