TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

These TS 10th Class Hindi Bits with Answers 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी will help students to enhance their time management skills.

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

निम्नलिखित प्रश्नों के स्सही उत्तर चुनिए।

प्रश्न 1.
अध्यापिका ने छात्रों को नि:शब्द बैठने का आदेश दिया। (रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद कीजिए।) [ ]
A) नि: + शब्द
B) निश + शब्द
C) निश + शब्द
D) निश्श + शब्द
उत्तर :
A) नि: + शब्द

प्रश्न 2.
कक्षा के सभी छात्रों ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कमर बाँधी है। (वाक्य में प्रयुक्त मुहावरा पहचानिए।) [ ]
A) विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया
उत्तर :
B) संज्ञा

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 3.
बच्चा ख्वयं अपनी पढ़ाई जारी रखे। (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।)
A) विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया
उत्तर :
C) सर्वनाम

प्रश्न 4.
राम अपने घर गया। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। [ ]
A) संझा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) सर्वनाम
उत्तर :
D) सर्वनाम

प्रश्न 5.
मंदिरों के ऊँचे – ऊँचे शिखर ही अखंड उपासना है। इस वाक्य में विशेषण शब्द पहचानिए। [ ]
A) शिखर
B) अखंड
C) उपासना
D) ऊँचे-ऊँचे
उत्तर :
D) ऊँचे-ऊँचे

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 6.
अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए। [ ]
A) दुरंदर
B) दृश्य
C) सर्वेक्षण
D) स्निग्ध
उत्तर :
A) दुरंदर

प्रश्न 7.
पूर्व की तरफ़ एक नहर रेल की पटरी के किनारे – किनारे बह रही है। (इस वाक्य में पुनरुक्ति शब्द क्या है?) [ ]
A) नहर
B) पूर्व की तरफ़
C) रेल की पटरी
D) किनारे – किनारे
उत्तर :
D) किनारे – किनारे

प्रश्न 8.
राजू पिता के साथ परीक्षा – फल देखने गया। (इस वाक्य का काल पहचानिए।) [ ]
A) आधुनिक काल
B) भविष्य काल
C) भूतकाल
D) वर्तमान काल
उत्तर :
C) भूतकाल

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 9.
गोदावरी का अखंड प्रवाह पहांडों में से निकल आता है। [ ]
(रेखांकित शब्द का तत्सम रूप क्या है?)
A) पूर्वज
B) प्रसन्न
C) पानी
D) पर्वत
उत्तर :
D) पर्वत

प्रश्न 10.
‘सूर्योदय’ का संधि विच्छेद – [ ]
A) सूर्य + उदय
B) सूर्या + उदय
C) सू + यदिय
D) सूर् + उदय
उत्तर :
A) सूर्य + उदय

प्रश्न 11.
इनमें से पुनंरुक्ति शब्द का सही उदाहरण है [ ]
A) माता – पिंता
B) धीरे – धीरे
C) छोटा – बड़ा
D) आगे – पीछे
उत्तर :
B) धीरे – धीरे

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 12.
‘खिड़की’ का बहुवचन रूप होगा – [ ]
A) खिड़कियाँ
B) खिड़कें
C) खीड़कियाँ
D) खिड़किओं
उत्तर :
A) खिड़कियाँ

अर्थ –

प्रश्न 1.
किनारा शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) तट
B) तर
C) तम
D) तन
उत्तर :
A) तट

प्रश्न 2.
“छटा” शब्द का अर्थ है। [ ]
A) चढा
B) प्रकाश
C) मोटा
D) अंधेरा
उत्तर :
B) प्रकाश

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 3.
उमंग शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) उुत्साह
B) नीरस
C) सरस
D) विरह
उत्तर :
A) उुत्साह

प्रश्न 4.
“पैदा होना” शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) जन्म लेना
B) मृत्यु पाना
C) विचार करना
D) सो जाना
उत्तर :
A) जन्म लेना

प्रश्न 5.
मैं इस प्रतिज्ञा का पूरा पालन करूँगी। रेखांकित शम्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) अवज्ञा
B) व्रण
C) प्रमाण
D) आज्ञा
उत्तर :
C) प्रमाण

प्रश्न 6.
“अनुमान” शब्द का अर्थ है – [ ]
A) अनाम
B) अंदाजा
C) अकरण
D) अनादर
उत्तर :
B) अंदाजा

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 7.
“नफ़रत” शब्द का अर्थ है – [ ]
A) जान
B) द्वेष
C) प्रेम
D) ईर्ष्या
उत्तर :
B) द्वेष

प्रश्न 8.
“उधेड़ुन” शब्द का अर्थ है – [ ]
A) संदेह
B) सोचविचार
C) क्रिया – कलाप
D) संदिग्ध
उत्तर :
D) संदिग्ध

प्रश्न 9.
आसमान शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) आकाश
B) पृथ्वी
C) ज़मीन
D) तालाब
उत्तर :
A) आकाश

प्रश्न 10.
वहाँ एक अखंड उपासना हो रही है – (रेखांकित शब्द का अर्थ पंहंचानिए।) [ ]
A) पूजा
B) हारती
C) भजन
D) स्मृति
उत्तर :
A) पूजा

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 11.
सरित्पति शब्द का अर्थ ढूँढिए। [ ]
A) नदी
B) तालाब
C) सागर
D) झील
उत्तर :
C) सागर

विलोम शब्द –

प्रश्न 12.
इस कार्य में विजय मिलना असंभव है। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द को पहचानिए। [ ]
A) अविजय
B) अपजय
C) जीत
D) कामयाब
उत्तर :
B) अपजय

प्रश्न 13.
पवित्र शब्द का विलोम पहचानिए। [ ]
A) पवित्र
B) अपवित्र
C) पावित्र
D) इपवित्र
उत्तर :
B) अपवित्र

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 14.
विशाल पाट दिखाई पडा। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द को निम्न में से पहचानिए। [ ]
A) अविशाल
B) सुविशाल
C) संकीर्ण
D) विकीर्ण
उत्तर :
C) संकीर्ण

प्रश्न 15.
“पुराना” शब्द का विलोम है – [ ]
A) पुलक
B) पुनह:
C) नया
D) नयून
उत्तर :
C) नया

प्रश्न 16.
यह एक प्रसिद्द झील है। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए। [ ]
A) अप्रसिद्ध
B) सुप्रसिद्ध
C) ना प्रसिद्ध
D) विख्यात
उत्तर :
A) अप्रसिद्ध

प्रश्न 17.
“लंबा” का विलोम रूप है [ ]
A) मोटा
B) चौडा
C) छोटा
D) पतला
उत्तर :
B) चौडा

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 18.
मानव जन्म मिलना बडा दुर्लभ है। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए। [ ]
A) सुलभ
B) कष्ट
C) मुश्किल
D) ये सब
उत्तर :
A) सुलभ

प्रश्न 19.
भारत की उत्नति दूर-दूर तक फैल रही है। (रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए) [ ]
A) यहाँ
B) पास
C) अंदर
D) पर
उत्तर :
B) पास

प्रश्न 20.
हमने उस तरफ़ घूमकर देखा। (रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए) [ ]
A) तुमने
B) आपने
C) उन्होंने
D) इन्होंने
उत्तर :
B) आपने

प्रश्न 21.
उतरे हए शब्द का विलोम लिखिए। (रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए) [ ]
A) बदले हुए
B) चढे हुए
C) गढे हुए
D) सडे हुए
उत्तर :
B) चढे हुए

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 22.
जगह, स्थाच, प्रॉँत, आलू (देमेल पहचानिए) [ ]
A) प्राँत
B) आलू
C) स्थान
D) जगह
उत्तर :
B) आलू

प्रश्न 23.
गोदावरी, कृष्णा, गंगा, ऑध्रप्रदेश (बेमेल पहचानिए) [ ]
A) आँध्रप्रदेश
B) गंगा
C) गोदावरी
D) कृष्णा
उत्तर :
A) आँध्रप्रदेश

पमांमाजी शरन्न –

प्रश्न 24.
कृष्णा नदी के बीच में एक पहाड़ है। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए। [ ]
A) पर्वत
B) गिरि
C) अचल
D) ये सब
उत्तर :
D) ये सब

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 25.
यह सरिता का जल है। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए। [ ]
A) सरोवर
B) नदी
C) झील
D) झरना
उत्तर :
B) नदी

प्रश्न 26.
वह तो बरसात का मौसम था। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए। [ ]
A) गर्मी
B) वर्षा
C) सर्दी
D) ये सब
उत्तर :
B) वर्षा

प्रश्न 27.
बगुला शब्द का पर्याय पहधानिए। [ ]
A) हंस
B) बक
C) तोता
D) मुर्गी
उत्तर :
B) बक

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 28.
सूरज शब्द का पर्याय को निम्न में से पहचानिए। [ ]
A) रवि
B) सूर्य
C) चाँद
D) A & B
उत्तर :
D) A & B

प्रश्न 29.
“तट” शब्द का पर्याय पहजानिए। [ ]
A) बाण
B) किनारा
C) रेत
D) रेगिस्तान
उत्तर :
B) किनारा

प्रश्न 30.
छृष्ण माता के दर्शन पर मैं गर्व करता रहूँगा । (रेखांकित शब्द का पर्याय शब्द पहचानिए) [ ]
A) दादी माँ
B) नानी माँ
C) माँ
D) A & B
उत्तर :
C) माँ

प्रश्न 31.
सारे दृश्य का वर्णन कैसे किया जा सकता है ? (रेखांकित शब्द का पर्याय शब्द पहचानिए) [ ]
A) समर्थन
B) बखान
C) समर्पण
D) त्याग
उत्तर :
B) बखान

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 32.
ॠाँई के कारण शीतल और स्निग्ध सुंदरता छाई हुई है। (रेखांकित शब्द का पर्याय शब्द पहचानिए) [ ]
A) गरम
B) जलन
C) ठंडी
D) कोमल
उत्तर :
C) ठंडी

सही वतनी वाले शब्द –

प्रश्न 33.
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए। [ ]
A) संब्रम
B) संबरम
C) संभ्रम
D) समभ्रम
उत्तर :
C) संभ्रम

प्रश्न 34.
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए। [ ]
A) प्रसिद्ध
B) परसिद्ध
C) परासिद्ध
D) प्रसिद्धी
उत्तर :
A) प्रसिद्ध

मुहावरे – 

प्रश्न 35.
यह सुनते ही वे खिल – खिल कर हँस पडें। इस वाक्य में मुहावरे वाला शब्द क्या है? [ ]
A) यह सुनना
B) ही वे
C) हैँ
D) खिल – खिक्लक हँसना
उत्तर :
D) खिल – खिक्लक हँसना

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 36.
ठंडी – ठंडी हवा का अभिनंदन करने को मन मचल पडता । इस वाक्य में मुहावरेवाले शब्द को पहचानिए। [ ]
A) ठंडी – ठंडी हवा
B) अभिनंदन
C) करना
D) मन मचल पडना
उत्तर :
D) मन मचल पडना

शब्द संक्षेप –

प्रश्न 37.
जिसके पास धन न हो (एक शब्द में लिखिए) [ ]
A) धनी
B) निर्धन
C) धन
D) पैसे
उत्तर :
B) निर्धन

प्रश्न 38.
मांस खाने वाला (एक शब्द में लिखिए) [ ]
A) शाकाहारी
B) विहारी
C) मांसाहारी
D) गोदावरी
उत्तर :
C) मांसाहारी

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रत्यय –

प्रश्न 39.
“गहराई”‘ प्रत्यय क्या है ? [ ]
A) आई
B) गाई
C) ई
D) दू
उत्तर :
A) आई

प्रश्न 40.
कृत्ञता में प्रत्यय पहचानिए। [ ]
A) कृ
B) कृत
C) ता
D) ज्ञता
उत्तर :
C) ता

प्रश्न 41.
प्राकृतिक शब्द में प्रत्यय पहचानिए। [ ]
A) इक
B) प्रा
C) प्राकृ
D) कृतिक
उत्तर :
A) इक

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 42.
“अल्हडपन” में प्रत्यय पहचानिए। [ ]
A) अ
B) न
C) पन
D) डपन
उत्तर :
C) पन

प्रश्न 43.
गंगा और गोदावरी भारत की पवित्र नदियाँ हैं। रेखांकित शब्द से उत्पन्न भाववाचक संश्ञा को पहचानिए। [ ]
A) अपवित्र
B) पवित्रता
C) पौइत्र
D) परवित्र
उत्तर :
B) पवित्रता

प्रश्न 44.
जटायु वूढ़ा हो गया। रेखांकित शब्द क्या है? [ ]
A) सर्वनाम
B) संझा
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
B) संझा

प्रश्न 45.
गोदावरी तो धीर गंभीर ……….. ही ठहरी। [ ]
A) पिता
B) माता
C) भूमि
D) देवता
उत्तर :
B) माता

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 46.
ये उनके चरण चिन्ह है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। [ ]
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
A) संज्ञा

प्रश्न 47.
भारत अत्यंत प्राचीन देश है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद को पहचानिए। [ ]
A) सर्वनाम
B) संज्ञा
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
B) संज्ञा

प्रश्न 48.
सीता सुंदर लडकी है। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है? [ ]
A) सर्वनाम
B) संबंध सूचक
C) क्रिया
D) संज्ञा
उत्तर :
D) संज्ञा

अंकों में लिखना – 

प्रश्न 49.
काका कालेलकर का जन्म एक हज़ार आठ सौ पचासी में हुआ। (रेखांकित शब्दों को अंकों में पहचानिए।) [ ]
A) 1985
B) 1085
C) 1885
D) 1805
उत्तर :
C) 1885

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 50.
छब्बीस जनवरी उन्नीस सौ छप्पन को अंकों में पहचानिए। [ ]
A) 1946
B) 1956
C) 1976
D) 1986
उत्तर :
B) 1956

प्रश्न 51.
रामू सवा चार लीटर दूध खरीदता है। (रेखांकित शब्दों को अंकों में पहचानिए।) [ ]
A) 4 \(\frac{3}{4}\)
B) 4 \(\frac{1}{2}\)
C) 4 \(\frac{1}{3}\)
D) 4 \(\frac{1}{4}\)
उत्तर :
D) 4 \(\frac{1}{4}\)

लिंग –

प्रश्न 52.
चारों वर्णों की तू माता है। माता शब्द का लिंग बदलने से यह होगा [ ]
A) पिता
B) दादा
C) दादी
D) नानी
उत्तर :
A) पिता

प्रश्न 53.
काका कालेलकर आधुनिक काल के प्रसिद्ध लेखक है। रेखांकित शब्द का लिंग बदलने पर यह होगा [ ]
A) लेखकी
B) लेखिका
C) लेखनी
D) लेखका
उत्तर :
B) लेखिका

वचन –

प्रश्न 54.
रंग – बिरंगी तितलियाँ उड़ रही हैं। रेखांकित शब्द का वचन पहचानिए। [ ]
A) तितलाँ
B) तितली
C) तितले
D) ये सब
उत्तर :
B) तितली

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 55.
“विपत्ति”‘ का वचन बदलिए। [ ]
A) विपत्तिया
B) विपत्तिए
C) विपत्तियाँ
D) विपत्तियों
उत्तर :
C) विपत्तियाँ

प्रश्न 56.
नदी में नौका विहार से आनंद मिलता है। रेखांकित शब्द का वचन बदलिए। [ ]
A) नोके
B) नौकों
C) नौकाएँ
D) नौके
उत्तर :
C) नौकाएँ

प्रश्न 57.
नहर के पानी को ही वे पीते है। रेखांकित शब्द का वचन बदलिए। [ ]
A) नहरों
B) नहर
C) नहरें
D) नहराएँ
उत्तर :
C) नहरें

प्रश्न 58.
उस गाँव में तो एक भी नहर नहीं है। रेखांकित शब्द का वचन बदलिए। [ ]
A) गाँवों
B) गाँवें
C) नहरों
D) गाँव
उत्तर :
D) गाँव

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 59.
लहर शब्द का बहुवचन यह होगा – [ ]
A) लहरें
B) लहरों
C) लहार
D) लहारे
उत्तर :
A) लहरें

प्रश्न 60.
कमला कविता लिखती है। रेखांकित शब्द का वचन पहचानिए। [ ]
A) क विताएँ
B) कविताओं
C) कविता
D) कवितें
उत्तर :
A) क विताएँ

प्रश्न 61.
यह तो पवित्र भावना ही है। रेखांकित शब्द का वचन बदलिए। [ ]
A) भावनाएँ
B) भावना
C) भावनें
D) भावनों
उत्तर :
A) भावनाएँ

प्रश्न 62.
रामू प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ। रेखांकित शब्द का वचन बदलकर लिखिए। [ ]
A) श्रेणी
B) श्रेणियाँ
C) श्रेणियों
D) श्रेणिओं
उत्तर :
B) श्रेणियाँ

उपसर्ग –

प्रश्न 63.
सहित में उपसर्ग पहचानिए। [ ]
A) हित
B) स
C) सहि
D) त
उत्तर :
B) स

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 64.
गोदावरी का अखंड प्रवाह वह निकलता है। रेखांकित शब्द का उपसर्ग पहचानिए। [ ]
A) अ
B) खंड
C) ड
D) अखं
उत्तर :
A) अ

प्रश्न 65.
विपत्तियों में से विजय-सहित पार हुआ । (रेखांकित शब्द का उपसर्ग पहचानिए।) [ ]
A) वि
B) जय
C) य
D) A & B
उत्तर :
A) वि

संधि –

प्रश्न 66.
समृद्धि – शब्द का संधि विच्छेद यह होगा – [ ]
A) सम् + वृद्धि
B) सम + वृद्धि
C) स + वृद्धि
D) समा + वृद्धि
उत्तर :
A) सम् + वृद्धि

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 67.
धवलेश्वर शब्द का संधि विच्छेद को पहचानिए। [ ]
A) धवले + श्वर
B) धवल + ईश्वर
C) धव + लेश्वर
D) धवले + श्वरार
उत्तर :
B) धवल + ईश्वर

प्रश्न 68.
अत्यंत शब्द का संधि विच्छेद को पहचानिए। [ ]
A) अति + अंत
B) अत्य + अंतं
C) अति + त्यत
D) अ + अंत
उत्तर :
A) अति + अंत

प्रश्न 69.
महेंद्र शब्द का सही संधि विच्छेद को पहचानिए। [ ]
A) मह: + इंद्र
B) महा + इंद्र
C) महे + इंद्र
D) ये सब
उत्तर :
B) महा + इंद्र

प्रश्न 70.
“सूर्योदय” – संधि विच्छेद कीजिए। [ ]
A) सूर्यो + दय
B) सू + र्योदय
C) सूर्य + उदय
D) सूर्या + ओदय
उत्तर :
C) सूर्य + उदय

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 71.
सूर्यास्त – इसका सही संधि विच्छेद रूप को निम्न में से पहचानिए। [ ]
A) सूर्यो + अरत
B) सूर्य + अस्त
C) सू + यासत्त
D) ये सब
उत्तर :
B) सूर्य + अस्त

प्रश्न 72.
अनासक्त शब्द का संधि विच्छेद को पहचानिए। [ ]
A) अन् + आसक्त
B) अना + सक्त
C) अ + आसक्त
D) अनन + सक्त
उत्तर :
A) अन् + आसक्त

प्रश्न 73.
गोदावरी के जल में कितना उन्माद था। रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) उन + माद
B) उत् + माद
C) उ + माद
D) उन्मा + द
उत्तर :
B) उत् + माद

प्रश्न 74.
एकाध शब्द का संधि विच्छेद कीजिए। [ ]
A) एका + आध
B) एक् + आध
C) ए + काध
D) एको + कोध
उत्तर :
B) एक् + आध

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 75.
नदीश – शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) नदी + एश
B) नदि + ऐश
C) नदि + ईश
D) नदो + एश
उत्तर :
C) नदि + ईश

प्रश्न 76.
स्वभाव शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) सु + भाव
B) स्व + अभाव
C) स + भाव
D) सो + भाव
उत्तर :
A) सु + भाव

प्रश्न 77.
धीरोचित शब्द का संधि विच्छेद कीजिए। [ ]
A) धीरो + ओचित
B) धीर + उंचित
C) धी + रुचित
D) धीर + औचित
उत्तर :
B) धीर + उंचित

प्रश्न 78.
“महोत्सव” शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) महा + उत्सव
B) महो + त्सव
C) महान +उत्सव
D) महीं + उत्सव
उत्तर :
A) महा + उत्सव

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 79.
वातावरण – संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) वात + आवरण
B) वाता + आवरण
C) वा + आवरण
D) वा + आव + रण
उत्तर :
B) वाता + आवरण

समास –

प्रश्न 80.
कविता प्रवाह – समास पहचानिए। [ ]
A) तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) अव्ययीभाव
D) द्विगु
उत्तर :
A) तत्पुरुष

प्रश्न 81.
छोटे – बडे – समास पहचानिए। [ ]
A) द्विगु
B) तत्पुरुष
C) कर्मधारय
D) द्वंद्व
उत्तर :
D) द्वंद्व

प्रश्न 82.
“ऋषि – मुनि’ कौनसा समास है ? [ ]
A) द्वियु
B) कर्मधारय
C) द्वंद्व
D) तत्पुरुष
उत्तर :
C) द्वंद्व

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 83.
सह्जन शब्द का समास पहचानिए। [ ]
A) कर्मधारय
B) बहुव्रीहि
C) द्वंद्व
D) द्विगु
उत्तर :
A) कर्मधारय

प्रश्न 84.
राम – लक्ष्मण – समास पहचानिए। [ ]
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) बहुव्रीहि
D) कर्मधारय
उत्तर :
B) द्वंद्व

प्रश्न 85.
‘अमोघ शक्ति’ समास पहचानिए। [ ]
A) कर्मधारय
B) द्वंद्व
C) द्विगु
D) अव्ययीभाव
उत्तर :
A) कर्मधारय

प्रश्न 86.
ईश्वर भक्त समास पहचानिए। [ ]
A) द्विगु
B) तत्पुरुष
C) द्वंद्व
D) कर्मधारय
उत्तर :
B) तत्पुरुष

प्रश्न 87.
गंगाजल को पवित्र मानते है। रेखांकित शब्द का समास पहचानिए। [ ]
A) द्वंद्व
B) द्विगु
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
C) तत्पुरुष

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 88.
साधु – संत शब्द का समास विग्रह कीजिए। [ ]
A) साधु और संत
B) साधु या संत
C) साधु – संत
D) साधु नहीं तो संत
उत्तर :
A) साधु और संत

प्रश्न 89.
चरण चिन्ह – समास विग्रह कीजिए। [ ]
A) चरण और चिन्ह
B) चरणों का चिन्ह
C) चरण या चिन्ह
D) चिन्हों का चरण
उत्तर :
B) चरणों का चिन्ह

प्रश्न 90.
हृदयनाद समास पहचानिए। [ ]
A) कर्मधारय
B) बहुव्रीहि
C) तत्पुरुष
D) द्विगु
उत्तर :
C) तत्पुरुष

प्रश्न 91.
साधु –
संत समास पहचानिए। [ ]
A) द्वंद्व
B) द्विगु
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
A) द्वंद्व

प्रश्न 92.
क्षण – क्षण – समास पहचानिए। [ ]
A) अव्ययीभाव
B) द्विगु
C) द्वंद्व
D) कर्मधारय
उत्तर :
A) अव्ययीभाव

प्रश्न 93.
घंटा – नाद समास विग्रह कीजिए। [ ]
A) घंटा और नाद
B) घंटे का नाद
C) घंटा – नाद
D) इन में से कोई नहीं
उत्तर :
B) घंटे का नाद

प्रश्न 94.
घंटा – नाद समास पहचानिए। [ ]
A) द्विगु
B) ह्वंद्व
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
C) तत्पुरुष

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 95.
चार वर्ण समास पहृचानिए। [ ]
A) द्वंद्व
B) द्विगु
C) कर्मधारय
D) तत्पुरुष
उत्तर :
B) द्विगु

प्रश्न 96.
चार वर्ण समास विग्रह कीजिए। [ ]
A) चार संख्यावाले वर्ण
B) चार और वर्ण
C) वर्ण चार
D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :
A) चार संख्यावाले वर्ण

प्रश्न 97.
“धीर – गंभीर”‘ इस शब्द का समास पहचानिए। [ ]
A) द्विगु
B) कर्मधारय
C) तत्पुरुष
D) द्वंद्व
उत्तर :
D) द्वंद्व

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 98.
चंचल कमल – समास पहचानिए। [ ]
A) कर्मधारय
B) अव्ययीभाव
C) तत्पुरुष
D) द्विगु
उत्तर :
A) कर्मधारय

प्रश्न 99.
टाट-बाट – समास पहचानिए। [ ]
A) द्वंद्व
B) द्विगु
C) कर्मधारय
D) तत्पुरुष
उत्तर :
A) द्वंद्व

प्रश्न 100.
ईश्वर – भक्त समास विग्रह कीजिए। [ ]
A) ईश्वर और भक्त
B) केवल भक्त
C) केवल ईश्वर
D) ईश्वर के भक्त
उत्तर :
D) ईश्वर के भक्त

प्रश्न 101.
शान – शौकत – समास पहचानिए। [ ]
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) कर्मधारय
D) तत्पुरुष
उत्तर :
B) द्वंद्व

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 102.
‘दक्षिणी गंगा’ समास पहचानिए। [ ]
A) द्वंद्व समास
B) द्विगु समास
C) कर्मधारय समास
D) तत्पुरुष समास
उत्तर :
D) तत्पुरुष समास

सावर और –

प्रश्न 103.
दक्षिणी गंगा गोदावरी पाठ का लेखक है श्री काका कालेलकर। यह कैसा वाक्य है? [ ]
A) प्रश्नार्थक
B) विधानार्थक
C) आज्ञार्थक
D) संदेहार्थक
उत्तर :
B) विधानार्थक

प्रश्न 104.
इतना सारा पानी कहाँ से आता होगा? अर्थ की दृष्टि से यह वाक्य क्या है ? [ ]
A) विधानार्थक
B) प्रश्नार्थक
C) संकेतार्थक
D) संदेहार्थक
उत्तर :
D) संदेहार्थक

प्रश्न 105.
इन टापुओं में अनासक्त बगुलों को छोड़ और कौन रहने जाए? अर्थ की दृष्टि से इस वाक्य को क्या कहते हैं ? [ ]
A) संदेहार्थक वाक्य
B) संकेतार्थक वाक्य
C) प्रश्नार्थक वाक्य
D) विधानार्थक वाक्य
उत्तर :
C) प्रश्नार्थक वाक्य

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 106.
यह कितना पवित्र कार्य है? अर्थ की दृष्टि से वाक्य पहचानिए। [ ]
A) संदेहार्थक
B) संकेतार्थक
C) विस्मयार्थक
D) विधानार्थक
उत्तर :
C) विस्मयार्थक

काल –

प्रश्न 107.
में गर्व करता रहूँगा। (भूतकाल में लिखिए।) [ ]
A) मैं गर्व करता रहता हूँ।
B) मैं गर्व करता होगा।
C) मैं गर्व करता रहा थे।
D) मैंने गर्व किया।
उत्तर :
D) मैंने गर्व किया।

प्रश्न 108.
बरसात के दिन थे। वर्तमानकाल में लिखिए। [ ]
A) बरसात के दिन है।
B) बरसात के दिन रहे।
C) बरसात के दिन हैं।
D) बरसात के दिन होंगे।
उत्तर :
C) बरसात के दिन हैं।

प्रश्न 109.
चारों वर्णों की तू माता है। इस वाक्य का काल पहचानिए। [ ]
A) भूत
B) भविष्यत
C) संदिग्ध भविष्यत
D) वर्तमान
उत्तर :
D) वर्तमान

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 110.
गोदावरी की शान – शौकत कुछ निराली है – यह वाक्य किस काल में है? [ ]
A) भूत
B) भविष्यत
C) वर्तमान
D) संदिग्ध भविष्यत
उत्तर :
C) वर्तमान

विराम चिहन –

प्रश्न 111.
पुल पर गुज़ते समय विशाल पाट दिखाई पडा …… (रिक्त स्थान उचित चिहन से भरिए।) [ ]
A) ।
B) !
C) ,
D) ?
उत्तर :
A) ।

प्रश्न 112.
नदी का वर्णन कैसे करते …….. (रिक्त रतान उचित चिह्न से भरिए।) [ ]
A) ,
B) ।
C) !
D) ?
उत्तर :
D) ?

अंकों को अक्षरों में लिखना –

प्रश्न 113.
1945 (हिंदी अक्षरों में लिखिए।) [ ]
A) उन्नीस सौ पैंतालीस
B) उन्नीस सौ चौपन
C) उन्नीस सौ पचपन
D) उत्रीस सौ पैसट
उत्तर :
A) उन्नीस सौ पैंतालीस

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 114.
1942 हिन्दी अक्षरों में लिखिए। [ ]
A) उत्नीस सौ बयालीस
B) उत्रीस सौ दो
C) उन्नीस सौ चवालीस
D) उन्नीस सौ बावन
उत्तर :
A) उत्नीस सौ बयालीस

तत्सम शब्द –

प्रश्न 115.
गोदावरी माँ के दर्शन पर मुझे बहुत गर्व है। उत्पत्ति के अनुसार रेखांकित शब्द क्या है ? [ ]
A) देशज
B) तत्सम
C) तद्भव
D) विदेशी
उत्तर :
B) तत्सम

प्रश्न 116.
पूरब शब्द का तत्सम शब्द पहचानिए। [ ]
A) अपूर्व
B) पूर्व
C) पूरव
D) ये सब
उत्तर :
B) पूर्व

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 117.
मैया शब्द का तत्सम रूप पहचानिए। [ ]
A) माता
B) पिता
C) दादा
D) दादी
उत्तर :
A) माता

पनरकित शब्द – 

प्रश्न 118.
बीच – बीच में छोटे – छोटे तालाब भी मिलते हैं। इस वाक्य में पुनरुक्ति शब्द पहचानिए। [ ]
A) तालाब
B) बीच – बीच
C) छोटे – छोटे
D) B & C
उत्तर :
D) B & C

प्रश्न 119.
बगीचे में फूल खिल – खिल कर हँसने लगे। इस वाक्य में पुररुक्ति शब्द पहचानिए। [ ]
A) फूल
B) बगीचा
C) खिल – खिल
D) हैंसना
उत्तर :
C) खिल – खिल

प्रश्न 120.
सबेरे की ठंडी – ठंडी हवा का अभिनंदन करने को मन मचल पडता। रेखांकित शब्द निम्न में से क्या है? [ ]
A) फिर – फिर शब्द
B) पुनरुक्ति शब्द
C) मिश्रित शब्द
D) युग्म शब्द
उत्तर :
B) पुनरुक्ति शब्द

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 121.
क्षण – क्षण भर में स्थल की नवीनता उत्पन्न कर लेते। इस वाक्य में प्रयुक्त पुनरुक्ति शब्द को पहचानिए। [ ]
A) भर में
B) नवीनता
C) क्षण – क्षण
D) उत्पन्न
उत्तर :
C) क्षण – क्षण

कारक –

प्रश्न 122.
मुझे ख्याल आया कि पूरव तरफ़ देखना तो छूट ही गया। रिक्तस्थान उचित शब्द से भरिए। [ ]
A) था
B) कि
C) की
D) तो
उत्तर :
B) कि

प्रश्न 123.
मन …….. उमंग भरी। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से भरिए। [ ]
A) के
B) से
C) को
D) में
उत्तर :
B) से

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 124.
नदी …….. पानी में उन्माद था। निम्न लिखित कारकों में से उचित कारक चिह्न से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। [ ]
A) में
B) से
C) ने
D) के
उत्तर :
D) के

प्रश्न 125.
गोदावरी …… अखंड प्रवाह पहाडों ….. से निकलकर अपने गौरव …… साथ में लिये जाता हुआ दिखायी पड़ता है। रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित कारक चिहनों से कीजिए। [ ]
A) का, में, को
B) में, से, में
C) का, के, की
D) को, में, से
उत्तर :
A) का, में, को

प्रश्न 126.
नदी ….. पानी …… उन्माद था। उस ….. लहरें न र्थी। रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित कारक चिहनों से कीजिए। [ ]
A) के, में, के
B) के, में, में
C) से, से, के
D) की, के, में
उत्तर :
B) के, में, में

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 127.
बादलों …. रंग साँवला है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिह्न से भरिए। [ ]
A) की
B) का
C) के
D) को
उत्तर :
B) का

प्रश्न 128.
बरसात …….. दिन थे। (खाली जगह भरिए।) [ ]
A) का
B) के
C) की
D) को
उत्तर :
B) के

प्रश्न 129.
भागमती गोदावरी अत्यंत विशाल पाट था। (खाली जगह भरिए।) [ ]
A) का
B) के
C) की
D) को
उत्तर :
A) का

प्रश्न 130.
तेरे तट …… शुर – वीर भी पैदा हुए। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए। [ ]
A) में
B) को
C) से
D) पर
उत्तर :
D) पर

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 131.
यह वैभव … नयी छटा है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए। [ ]
A) के
B) में
C) की
D) से
उत्तर :
C) की

सही क्रम वाक्य –

प्रश्न 132.
टापू प्रसिद्ध हैं गोदावरी के – इसका सीधा क्रम पहचानिए। [ ]
A) गोदावरी के टापू प्रसिद्ध हैं।
B) टापू हैं प्रसिद्ध के गोदवारी।
C) गोदावरी के प्रसिद्ध टापू हैं।
D) प्रसिद्ध टापू के गोदावरी है।
उत्तर :
A) गोदावरी के टापू प्रसिद्ध हैं।

प्रश्न 133.
चारों माता वर्णों की है तू-इस वाक्य को सीधे क्रम में लिखिए। [ ]
A) चारों वर्णों की तू माता है।
B) तू माता है वर्णो की चारों।
C) चारों वर्णों माता हैं तू
D) वर्णों चार माता है तू
उत्तर :
A) चारों वर्णों की तू माता है।

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 134.
मैं आया हूँ दर्शन तेरे के लिए। इस वावय को सीधे क्रम में लिखिए। [ ]
A) मैं तेरे दर्शन के लिए आया हूँ।
B) मैं आया हूँ तेरे दर्शन के लिए।
C) मैं दर्शन के लिए तेरे आया हूँ।
D) ये सब
उत्तर :
A) मैं तेरे दर्शन के लिए आया हूँ।

किया –

प्रश्न 135.
विविध छटा वाली हंरियाली फैल रही थी। (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए) [ ]
A) विशेषण
B) क्रिया
C) संज्ञा
D) सर्वनाम
उत्तर :
B) क्रिया

प्रश्न 136.
वन्श्री की शोभा पूरी-पूरी खिल रही थी। (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए) [ ]
A) क्रिया विशेषण
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) संझा
उत्तर :
C) क्रिया

तन्भव सब्द –

प्रश्न 137.
अशांति का अंधकार दुनिया भर छाया हुआ है । (रेखांकित शब्द का तद्भव रूप पहचानिए) [ ]
A) अंधेरा
B) अधूरा
C) उजियाला
D) प्रकाश
उत्तर :
A) अंधेरा

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 138.
एक को दो अर्ध भाग कर सकते हैं। (रेखांकित शब्द का तद्भव रूप पहचानिए) [ ]
A) अर्था
B) आधा
C) पौने
D) अरध
उत्तर :
B) आधा

प्रश्न 139.
हम आँखों से देखते हैं और कानों से सुनते हैं। इस वाक्य में सर्वनाम शब्द पहचानिए। [ ]
A) आँख
B) कान
C) हम
D) सुनते
उत्तर :
C) हम

प्रश्न 140.
कितना पवित्र काष्य है ? (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए) [ ]
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
B) सर्वनाम

विनिक्म –

प्रश्न 141.
भारत की संस्कृति पवित्र है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद । [ ]
A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) संझा
D) क्रिया
उत्तर :
A) विशेषण

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 142.
वे सफ़ेद महल और मंदिर हैं। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। [ ]
A) क्रिया
B) संझ्ञा
C) सर्वनाम
D) विशेषण
उत्तर :
D) विशेषण

प्रश्न 143.
ऊँचे – ऊँचे शिखर ही एक अखंड उपासना है। इस वाक्य में विशेषण शब्द को पहचानिए। [ ]
A) शिखर
B) ऊँचे – ऊँचे
C) उपासना
D) ये सब
उत्तर :
B) ऊँचे – ऊँचे

प्रश्न 144.
इसके जल में अमोघ शक्ति है – इस वाक्य में विशेषण शब्द को पहचानिए। [ ]
A) गोदावरी
B) अमोघ
C) शक्ति
D) जल
उत्तर :
B) अमोघ

प्रश्न 145.
वह छोटा आदमी है। इस वाक्य में विशेषण शब्द पहचानिए। [ ]
A) छोटा
B) आदमी
C) है
D) वह
उत्तर :
A) छोटा

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 146.
गोदावरी का अखंड प्रवाह पहाडों में से निकलता है – इस वाक्य में रेखांकित शब्द का भाषा भेद पहचानिए। [ ]
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया विशेषण
उत्तर :
C) विशेषण

प्रश्न 147.
यह गोदावरी नदी का विशाल प्रवाह है। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है? [ ]
A) संझा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) सर्वनाम
उत्तर :
B) विशेषण

प्रश्न 148.
वैदिक प्रभाव की शीतल और स्निग्ध सुंदरता छाई हुई थी। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। [ ]
A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण
उत्तर :
B) विशेषण

क्रिया विशेषण –

प्रश्न 149.
पुल पर गाड़ी अच्छी तरह चलने लगी। इस वाक्य में रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। [ ]
A) क्रिया
B) विशेषण
C) संझा
D) क्रिया विशेषण
उत्तर :
D) क्रिया विशेषण

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 150.
सिद्धार्थ दौड़े-दौड़े घर जा रहा है। (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए) [ ]
A) संज्ञा
B) क्रिया विशेषण
C) सर्वनाम
D) क्रिया
उत्तर :
B) क्रिया विशेषण

प्रश्न 151.
वीणा गीत भक्ति से गा रही है। (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए) [ ]
A) संज्ञा
B) क्रिया
C) क्रिया विशेषण
D) सर्वनाम
उत्तर :
C) क्रिया विशेषण

सबंध बोधक –

प्रश्न 152.
गोदावरी के प्रवाह …… होड़ करते हुए भी उसे संकोच न होता था। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए। [ ]
A) के साथ
B) के लिए
C) के पीछे
D) के नीचे
उत्तर :
A) के साथ

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 153.
बादलों का रंग साँवला होने के कारण गौदावरी जल की झाँई और गहरी हो रही थी। (संबंध बोधक पहचानिए)
A) बादलों
B) रंग
C) के कारण
D) और
उत्तर :
C) के कारण

समुच्धय बोधक –

प्रश्न 154.
पानी की गहराई और भी अथाह हो जाती । शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए। [ ]
A) समुच्चय बोधक
B) विशेषण
C) कारक
D) संज्ञा
उत्तर :
A) समुच्चय बोधक

प्रश्न 155.
भक्ति रस ……. हृदय में भरा हुआ है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए। [ ]
A) जो
B) तो
C) अगर
D) यदि
उत्तर :
B) तो

प्रश्न 156.
छोटे – छोटे जहाज … नदी के बच्चे हैं। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए। [ ]
A) तो
B) को
C) यों
D) ज्यों
उत्तर :
A) तो

विसमयादि बोधक –

प्रश्न 157.
हाय ! तुम कैसे गिर पडे? (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।) [ ]
A) विस्मयादि बोधक
B) समुच्चय बोधक
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
A) विस्मयादि बोधक

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 158.
वाह ! कितना सुरीला गाना है। (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।)
A) संज्ञा
B) क्रिया
C) विस्मयादि बोधक
D) सर्वनाम
उत्तर :
C) विस्मयादि बोधक

देशी शब्द – 

प्रश्न 159.
गोपाल गाडी तेज़ चला रहा है। (रेखांकित शब्द क्या है ?) [ ]
A) विदेशी
B) देशी
C) अंग्रेजी
D) फ़रसी
उत्तर :
B) देशी

प्रश्न 160.
माँ रसगुल्ला बना रही है। (रेखांकित शब्द क्या है ?) [ ]
A) तुर्की
B) अरबी
C) देशी
D) विदेशी
उत्तर :
C) देशी

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

विदेशी शब्द –

प्रश्न 161.
कविता प्रवाह में बहकर जाते हुए कोब्दूरु स्टेशन आगया। शब्द य्रोत के अनुसार रेखांकित शब्द क्या है? [ ]
A) देशज
B) तत्सम
C) तद्भव
D) विदेशी
उत्तर :
D) विदेशी

प्रश्न 162.
गणेश हर दिन स्कूल जाता है। (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए) [ ]
A) देशी
B) तत्सम
C) विदेशी
D) तद्भव
उत्तर :
C) विदेशी

वाच्य –

प्रश्न 163.
रवि पाठ पढ़ता है – इसे वाच्य बदलने पर – [ ]
A) रवि से पाठ लिखा जाता है।
B) रवि से पाठ पढ़ा जाता है।
C) रवि से पाठ पढ़ा जायेगा।
D) रवि पाठ पढ़ेगा।
उत्तर :
B) रवि से पाठ पढ़ा जाता है।

TS 10th Class Hindi Bits 9th Lesson दक्षिणी गंगा गोदावरी

प्रश्न 164.
लेखक ने गोदावरी का दर्शन किया। इसे वाच्य बदलने पर – [ ]
A) लेखक से गोदावारी का दर्शन किया गया।
B) लेखक गोदावरी का दर्शन की।
C) लेखक से गोदावरी का दर्शन करते हैं।
D) लेखक गोदावरी दर्शन करें।
उत्तर :
A) लेखक से गोदावारी का दर्शन किया गया।

Leave a Comment