AP 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

Practice with AP 10th Class Hindi Model Papers Set 5 instills confidence in students to face the actual exam.

AP SSC Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

Time : 3. 15 hours
Max. Marks: 100

सूचना :

  1. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित है।
  2. सभी प्रश्नों के उत्तर, उत्तर पुस्तिका में ही लिखें ।
  3. प्रश्न पत्र में छः भाग है ।

भाग- I

1. निम्न लिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए।

प्रश्न 1.
फूल पर भौंरा मंडराता है । भ्रमर फूलों से शहद चूसता है ।
(रेखांकित शब्द का सही तत्सम रूप पहचानकर लिखिए |)
उत्तर:
भ्रमर

प्रश्न 2.
सावन के महीने में पानी ज़ोर से बरसता है । (वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द लिखिए |)
उत्तर:
ज़ोर से

प्रश्न 3.
दो हज़ार बीस (संख्याओं में लिखिए |)
उत्तर:
2020

AP 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

प्रश्न 4.
लोकगीतों …….. कई प्रकार हैं | (इनमें से सही कारक चिह्नन पहचानकर लिखिए |)
का / के / की
उत्तर:
के

प्रश्न 5.
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर । (रेखांकित शब्द का समास पहचानिए |)

1. द्विगु समास 2. बहुव्रीहि समास

उत्तर:
2. बहुव्रीहि समास

प्रश्न 6.
निस्संदेह ‘कलाम’ जी धन्य जीव हैं। (रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद कीजिए ।)
उत्तर:
निः + संदेह

प्रश्न 7.
निर्दय – (अर्थ पहचानिए |)

A. जिसके मन में दया न हो B. जिसके मन में भय न हो ।

उत्तर:
A. जिसके मन में दया न हो।

प्रश्न 8.
अमीना का मन गढ़गढ़ हो गया । (मुहावरेदार शब्द पहचानकर लिखिए |)

A. अमीना का मन B. मन गढ़गढ़ होना ।

उत्तर:
B. मन गढ़गढ़ होना ।

प्रश्न 9.
सेवक काम करता है । (लिंग बदलकर वाक्य फिर से लिखिए |)
उत्तर:
सेविका काम करती है ।

प्रश्न 10.
यह मधुर कविता है । (वचन बदलकर वाक्य फिर से लिखिए |)
उत्तर:
ये मधुर कविताएँ हैं।

प्रश्न 11.
मैं सिनेमा देखूँगा । (इस वाक्य को भूतकाल में बदलकर लिखिए |)
उत्तर:
मैं ने सिनेमा देखा ।

प्रश्न 12.
लड़की पाठशाला जाता है । (इस वाक्य को शुद्ध रूप में लिखिए |)
उत्तर:
लड़की पाठशाला जाती है।

भाग- II

II. प्रश्न पत्र संख्या 13 से 16 तक दिये गये गद्यांश, पद्यांश पढ़कर निर्देश के अनुसार उत्तर दीजिए ।

प्रश्न 13.
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर उत्तर पहचानकर लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

इक्कीसवीं सदी का अब अंत होनेवाला था और बाईसवीं सदी की शुरुआत । पृथ्वी पर मानव ने काफ़ी प्र कर ली थी। जनसंख्या पर नियंत्रण कर लिया था। पर्यावरण की समस्या को लगभग हल कर लिया गया था। लोग सुख-चैन से रह रहे थे। अचानक एक दिन समाचार पत्र में एक खबर प्रकाशित हुई, जिसे पढ़कर लोग आश्चर्यचकित हो गए। इस ख़बर के अनुसार एक सर्वेक्षण में बताया गया कि पृथ्वी पर निरंतर पानी की कमी होती जा रही है।

प्रश्न :

अ) ‘आदि’ शब्द का विलोम शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
अंत

आ) ‘इत’ प्रत्यय से जुड़ा शब्द लिखिए |
उत्तर:
प्रकाशित

इ) ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची शब्द लिखिए |
उत्तर:
वसुधा, धरित्री, भूमि

ई) निरंतर पानी की कमी होती जा रही है । इसमें संज्ञा शब्द पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
पानी

उ) ‘निरंतर’ शब्द का उपसर्ग पहचानकर लिखिए ।
उत्तर:
निर्

AP 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

प्रश्न 14.
निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (5 × 1 = 5 M)

ऊँच-नीच का भेद मिटाकर, दिल में प्यार बसायेंगे ।
नफ़रत का हम तोड़ कुहासा, अमृत रस सरसायेंगे ||
हम निराशा दूर भगाकर फ़िर विश्वास जगायेंगे ।
हम भारतवासी दुनिया को पावन धाम बनायेंगे |

प्रश्न :

अ) हमें किसका भेद मिटाना है ?
A) धन का
B) ऊँच-नीच का
C) देश का
D) श्रम का
उत्तर:
B) ऊँच-नीच का

आ) हमें किसका कुहासा तोड़ना है ?
A) प्रेम का
B) धन. का
C) नफ़रत का
D) रंग का
उत्तर:
C) नफ़रत का

इ) ‘निराशा’ शब्द का विलोम शब्द लिखिए |
A) क्रोध
B) आरा
C) आशा
D) संतोष
उत्तर:
C) आशा

ई) दुनिया को पावन धाम कौन बनायेंगे ?
A) भारतवासी
B) विदेशी
C) अंग्रेज
D) धनवान
उत्तर:
A) भारतवासी

उ) यह काव्यांश किस पाठ से लिया गया है ?
A) बरसते बादल
B) नीति दोहे
C) कण – कण का अधिकारी
D) हम भारतवासी
उत्तर:
D) हम भारतवासी

प्रश्न 15.
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

मिठाइयों के बाद लोहे की चीज़ों की दूकानें आती हैं । कई चिमटे रखे हुए थे । हामिद को ख्याल आता है, दादी के पास चिमटा नहीं है । तवे से रोटियाँ उतारती हैं तो हाथ जल जाते हैं, अगर चिमटा ले जाकर दादी को दे दें, तो वह कितनी प्रसन्न होंगी ।

प्रश्न :

अ) मिठाइयों के बाद किन चीज़ों की दूकानें आती हैं ?
उत्तर:
लोहे की चीजों की दुकानें आती हैं ।

आ) हामिद को किसका ख्याल आता है ?
उत्तर:
हामिद को दादी के लिए चिमटा खरीदने का ख्याल आता है ।

इ) तवे से क्या उतारी जाती हैं ?
उत्तर:
रोटियाँ उतारी जाती हैं ।

ई) “प्रसन्न ” का विलोम शब्द क्या है ?
उत्तर:
अप्रसन्न

उ) वहाँ क्या रखे हुए थे ?
उत्तर:
कई चिमटे

प्रश्न 16.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (5 × 1 = 5 M)

स्त्रियाँ ढ़ोलक की मदद से गाती हैं। अधिकतर उनके गाने के साथ नाच का भी पुट होता है। गुजरात का एक प्रकार का दलीय गायन ‘गरबा’ है जिसे विशेष विधि से घेरे में घूम-घूमकर औरतें गाती हैं। साथ ही लकड़ियाँ भी बजाती जाती हैं जो बाजे का काम करती हैं। इसमें नाच-गान साथ-साथ चलते हैं। वस्तुतः यह नाच ही है। सभी प्रांतों में यह लोकप्रिय हो चला है। इसी प्रकार होली के अवसर पर ब्रज में रसिया चलता है जिसे दल के दल लोग गाते हैं, स्त्रियाँ विशेष तौर पर ।

गाँव के गीतों के वास्तव में अनंत प्रकार हैं। जीवन जहाँ इठला-इठलाकर लहराता है, वहाँ भला आनंद के स्त्रोतों की कमी हो सकती है ? उद्दाम जीवन के ही वहाँ के अनंत संख्यक गाने प्रतीक हैं ।

प्रश्न :

अ) स्त्रियाँ किसकी मदद से गाती हैं ?
A) ढोलक
B) मुरली
C) मृदंग
D) तबला
उत्तर:
A) ढोलक

आ) अधिकतर स्त्रियों के गाने के साथ किसका पुट होता है ?
A) नाटक का
B) नाच का
C) रोने का
D) लेने का
उत्तर:
B) नाच का

इ) गुजरात का दलीय गायन क्या है ?
A) कुचिपुड़ी
B) राजस्थानी
C) कथक
D) गरबा
उत्तर:
D) गरबा

ई) होली के अवसर पर ब्रज में क्या चलता है ?
A) रसिया
B) गरबा
C) मणिपुरी
D) नाच
उत्तर:
A) रसिया

उ) गाँव के अनंत संख्यक गाने किसके प्रतीक हैं ?
A) अमीर
B) उद्दाम जीवन
C) नृत्यकार
D) नेता
उत्तर:
B) उद्दाम जीवन

भाग – III

III. सूचना के अनुसार निम्न लिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये ।

प्रश्न 17.
जोड़ी बनाइए ।
AP 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions 1
उत्तर:
C, D, A, B

प्रश्न 18.
निम्नलिखित जानकारी पढ़कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।

लेखक का नाम : भगवतशरण उपाध्याय
जन्म : सन् 1910
‘हिंदी साहित्य में स्थान : सुपरिचित रचनाकार
विधाएँ : कहानी, कविता, रिपोर्ताज, निबंध, बाल-साहित्य |
प्रसिद्ध रचनाएँ : विश्व साहित्य की रूप-रेखा, कालिदास का भारत, ठूंठा आम, गंगा गोदावरी आदि ।
A) लेखक का नाम ……. है ।
B) सन् 1910 में इनका ….. हुआ ।
C) कविता प्रमुख ……….. में एक है ।
D) वे ………. साहित्य के सुपरिचित रचनाकार है ।
उत्तर:
A) भगवतशरण उपाध्याय
B) जन्म
C) विधाओं
D) हिंदी

भाग – IV

IV. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन या चार वाक्यों में लिखिए।

प्रश्न 19.
जीवनपथ में भटकने वालों को हम कैसे राह दिखा सकतें हैं ?
उत्तर:
निम्न लिखित कार्यों से जीवनपथ में भटकने वालों को हम रास्ता दिखा सकते हैं।

  • ऊँच-नीच का भेद मिटाकर, उनमें प्यार बसाना है।
  • उलझनों में उलझे लोगों को तथ्य समझाना है।
  • नफ़रत को तोड़कर, अमृत रस बरसाना है।
  • निराशा को भगाकर, उनमें विश्वास जगाना है ।

AP 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

प्रश्न 20.
मानव जीवन में वर्षा का क्या महत्व है ?
उत्तर:
सारी प्रकृति वर्षा पर निर्भर है। प्रकृति के संजीव प्राणी उसी के आधार से ही जीवित रह सकते । वर्षा के बिना वृक्ष, सभी प्रकार के प्राणी और मानव तक जीवित नहीं रह सकते। हरेक प्राणी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से वर्षा के सहारे ही जीवित रह सकते ।

प्रश्न 21.
हामिद का चिमटा खरीदना उचित है । अपने विचार लिखिए |
उत्तर:
हामिद के माता-पिता नहीं थे। उसके लिए दादी अमीना ही सब कुछ है। ईद के वक्त सब दोस्तों के साथ वह मेले में गया। वहाँ सब ने खाया और खिलौने खरीदे। वहाँ के लोहे की दूकान में चिमटे को देखकर हामिद को दादी की याद आयी। रोज तवे से रोटियाँ उतारते समय जलती उँगलियों को याद करके दादी के लिए हामिद ने चिमटा खरीदा। मेरे विचार में यह उचित ही है ।

प्रश्न 22.
स्वच्छ जल ही स्वस्थ जीवन का आधार है – विवरण दीजिए ।
उत्तर:
हम प्राणों को बचाने के लिए स्वच्छ जल पीना है। स्वच्छ जल से हमारा जीवन स्वस्थ बनता है। इसलिए हमें नदी नालियों में व्यर्थ पदार्थों को नहीं फेंकना है। जलाशयों को प्रदूषित नहीं करना है। नल का पानी स्वच्छ रहता है। सभी प्राणी इसका उपयोग कर सकते हैं।

प्रश्न 23.
गोदावरी को धीर-गंभीर माता की संज्ञा क्यों दी गयी होगी ?
उत्तर:
गोदावरी के जल में अमोघ शक्ति है। इसके तट पर अनेक शूर-वीरों, तत्व-ज्ञानियों, साधु-संतों, राजनीतिज्ञों और ईश्वर भक्तों ने जन्म लिया है। यह बहुत पवित्र नदी है। यह पतित पावनी ही नहीं बल्कि अन्नपूर्णा भी है। इसलिए गोदावरी नदी धीर-गंभीर माता और पूर्वजों की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती है।

प्रश्न 24.
सभी पीड़ाओं को मिटाने का एक मात्र साधन है – ‘शांति’। इस पर अपने विचार बताइए।
उत्तर:
जिंदगी में शांति से जीने के दो ही तरीके हैं। माफ़ कर दो उनको जिन्हें तुम भूल नहीं सकते; भूल जाओ उनको जिन्हें तुम माफ़ नहीं कर सकते। मन को नियंत्रित कर उसे बुराई के रास्ते पर चलने से रोकना ही शांति है। जब हम आशा की लहरों पर चलने का अथक प्रयास करेंगे, तो अनेक बाधाएँ आती हैं। उन बाधाओं से बचने के लिए अनेक पीड़ाएँ उठानी पड़ती हैं। इसको मिटाने का प्रयत्न सिर्फ़ शांति के सहारे ही कर सकते हैं।

प्रश्न 25.
राजू को अपने पुराने स्कूल से क्यों लगाव था ?
उत्तर:
पुराने स्कूल में राजू के बहुत सारे मित्र थे और सभी अध्यापक भी उसे पसंद किया करते थे। वह सबसे खुशी-खुशी मिलता और मुस्कुराकर ‘हैलो’ कहता । जब भी कोई कठिनाई में होता, तो राजू उसकी मदद के लिए पहुँच जाता । वहाँ कभी किसी ने उसकी कमज़ोरी की ओर ध्यान नहीं दिया। इसलिए राजू को पुराना स्कूल बहुत अच्छा लगता था।

प्रश्न 26.
चित्रा ने विदेश जाकर क्या किया ? आपके विचार में उसका विदेश जाना सही था? क्यों?
उत्तर:
चित्रा विदेश में जाकर तन-मन से अपने काम में जुट गयी। उसकी लगन ने उसकी कला को निखारं दिया। विदेश में उसके चित्रों की धूम मच गयी। मरी भिखारिन और दो अनाथ बच्चों के उस चित्र की प्रशंसा खूब हुई। खूब शोहरत पायी । मेरे विचार में उसका विदेश जाना सही था; क्योंकि उसको अपनी कला में निखार लाने के लिए यह काम करना ही था, क्योंकि चित्रलेखन में उसकी प्रतिभा अद्भुत थी ।

भाग – V

V. निम्नलिखित निबंधात्मक प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए।

प्रश्न 27.
किसी एक प्रश्न का उत्तर दस पंक्तियों में लिखिए । (1 × 10 = 10 M)
(अथवा)
अ) दिनकर के अनुसार काल्पनिक जगत को साकार रूप देनेवाला श्रमिक हैं । स्पष्ट कीजिए ।
आ) रहीम और बिहारी के दोहों के द्वारा हमें क्या नीति मिलती है ?
उत्तर:
अ)
वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का युग है। परिश्रम प्रत्येक युग में महत्त्वपूर्ण रहा है। किंतु इस प्रतिस्पर्धा के युग में इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। प्रत्येक व्यक्ति को परिश्रम अवश्य करना चाहिए। यदि हम परिश्रम नहीं करेंगे, तो हम विकास नहीं कर सकते। सफलता पाने का एकमात्र उपाय है – कठिन परिश्रम करना । आदिकाल में मानव ने परिश्रम किया और अपने पोषण के लिए अन्न उगाया। इसके लिए बाद में भूमि को उपजाऊ बना डाला । आधुनिक काल में परिश्रम के बल पर वैज्ञानिकों ने बड़े-बड़े आविष्कार किए। इसलिए दिनकर के अनुसार काल्पनिक जगत को साकार रूप देनेवाला श्रमिक है ।
इससे यह स्पष्ट है कि जितना आप परिश्रम करेंगे, उतना फल आप पायेंगे।

(अथवा)

आ) रहीम और बिहारी के दोहों से यह नीति मिलती है कि –

  1. विपत्ति में साथ देनेवाला ही सच्चा मित्र है ।
  2. चमक के बिना मोती, इज्ज़त के बिना मानव, जल के बिना चूना बेकार है ।
  3. धतूरे को खाने से मानव पागल होता है, लेकिन पैसे मिलते ही मानव पागल हो जाता है।
  4. मानव जितना नम्र होता है, वह उतना श्रेष्ठ बनता है ।

प्रश्न 28.
किसी एक प्रश्न का उत्तर दस पंक्तियों में लिखिए। (1 × 10 = 10 M)
अ) विष्णुप्रभाकर की दृष्टि में लक्ष्मीबाई अबला नहीं हो सकती । सिद्ध कीजिए ।
(अथवा)
आ) मनोरंजन की दुनिया में लोकगीतों का महत्वपूर्ण स्थान है । साबित कीजिए
उत्तर:

अ)
वीरांगना लक्ष्मीबाई ने यह सिद्ध कर दिखाया कि अबला हमेशा अबला नहीं रहती । आवश्यकता पड़ने पर वह सबला भी बन सकती है; क्योंकि उनके साथ चलनेवालों की संख्या कम होने पर भी बेझिझक देश के लिए लड़ने के लिए तैयार हो जाती है । प्राणों की हानि की परवाह नहीं करती। वह चाहती थी कि उसकी वीरता कलंकित न हो। इस प्रकार वह मरते दम तक देशभक्ति दिखाकर सचमुच स्वराज्य की नींव बन चुकी है। ऐसे देशभक्त बहुत कम ही मिलते हैं। वे सचमुच देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की अद्भुत मिसाल थीं।

(अथवा)

आ)
मनोरंजन की दुनिया में लोकगीत का महत्त्वपूर्ण स्थान है । गीत-संगीत के बिना हमारा मन रसा से नीरस हो जाता है । हमारी संस्कृति में लोकगीत और संगीत का अटूट संबंध है। ये घर, गाँव और नगर की जनता के गीत हैं। इनके लिए साधना की ज़रूरत नहीं होती। त्योहारों पर, नदियों में नहाते समय, नहाने जाते हुए राह में, विवाह के समय, मटकोड, ज्यौनार, संबंधियों के लिए प्रेमयुक्त गाली के समय, जन्मदिन आदि सभी अवसरों पर ये गीत गाए जाते हैं। ये बड़े आह्लादकर और आनंददायक होते हैं।

भाग – VI

VI. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए। (1 × 8 = 8 M)

प्रश्न 29.
किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए ।

अ) मंदिर के सामने रखी हुई साइकिल की चोरी हो गयी । पुलिस थानेदार के नाम शिकायती पत्र लिखिए।
(अथवा)
आ) नीरज चोपड़ा के एथलेटिक्स में अद्भुत प्रदर्शन के बारे में बताते हुए मित्र पत्र लिखिए।
उत्तर:

नई दिल्ली,
दि. XXXXX.

प्रेषक :
रामकुमार
D.No. 7-8-9,
पहाड़ गंज, दिल्ली।
सेवा में
थाना अधिकारी,
थाना तिलक मार्ग,
नई दिल्ली।
महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आज भगवान के दर्शन के लिए मंदिर गया था। मंदिर के मुख्य द्वार के पास मैंने अपनी साइकिल खड़ा कर दिया था ।

महोदय, जब मैं दर्शन करके मंदिर के मुख्य द्वार पर आया तो मेरी साइकिल गायब थी । मैंने आस-पास के लोगों से काफ़ी पूछताछ की, किंतु उसका पता नहीं चला । मेरी साइकिल का रंग काला है । महोदय, आपसे निवेदन है कि इस संबंध में कार्यवाही करने की कृपा करें ।

सधन्यवाद,

प्रार्थी,
रामकुमार ।

आ)

काकिनाडा,
दि. XXXXX.

प्रिय मित्र,

मुझे आशा है कि यह पत्र आपको स्वस्थ और खुशहाल पाता है । इस पात्र में मैं आपको भारत के एथलेटिक्स के हमारे गोल्डन बॉय, नीरज चोपड़ा के बारे में लिखना चाहता हूँ ।

उन्होंने 2020 के टोक्यो ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी सफलता की राह शुरू की । वह ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने । उन्होंने अपने करियर में कई मील के पत्थर हासिल करते हुए अपनी सफलता की यात्रा जारी रखी । हाल ही में उन्होंने 23 अगस्त, 2023 की सुबह इतिहास रज दिया जब उन्होंने बुडापेस्ट में पुरुषों की भाल फेंक स्पर्धा के फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नसीम को एक मीटर से भी कम अंतर से पछाड़कर देश का पहला विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्वर्ण पदक हासिल किया । उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है । मैं उन पर बहुत गर्व करता हूँ और वह भारत के युवाओं के लिए एक सच्चे आदर्श हैं । मुझे विश्वास कि वह भविष्य में भी शानदार उपलब्धियाँ हासिल करेंगे ।

मुझे लिखें ।

पता :
के. आनंद
S.R.S.V. पाठशाला,
तिरुपति ।

AP 10th Class Hindi Model Paper Set 5 with Solutions

प्रश्न 30.
संकेत शब्दों के आधार पर निम्न दिये गए शब्दों में से सही शब्दों को चुनकर किसी एक निबंध के रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । (1 × 8 = 8 M)

अ) राजभाषा हिंदी |

(एकता, आसान, साहित्य, आराम, काम, सशक्त, राजभाषा, स्वतंत्र, प्रादेशिक, हिंदी, विचार, ज़्यादा, अखंडता, आंदोलन, गाँधीजी, आवश्यक)

मानवों के बीच में ……… (1) विनिमय के लिए भाषा ………. (2) है। एक प्राँत में बोली जानेवाली भाषा ……… (3) भाषा कहलाती है । संपूर्ण राष्ट्र की मान्यता प्राप्त करनेवाली भाषा ………. (4) कहलाती है | हमारे भारत की राजभाषा ……….. (5) है । हिंदी प्रचार आंदोलन गाँधीजी ने शुरू किया। दक्षिण भारत में भी हिंदी प्रचार ……. (6) ने ही शुरू किया। भारत देश के ……….. (7) होने के बाद हिंदी हमारी राजभाषा बनी ।

देश की ………… (8) और अखंडता की रक्षा के लिए राजभाषा की ज़रूरत है । राष्ट्रभाषा राष्ट्र के लोगों की राष्ट्रीय विचार धारा व्यक्त करनेवाली हैं। हिंदी को राजभाषा बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत में हिंदी जाननेवाले ………. (9) हैं। भारत को एक बनाये रखने में हिंदी ……… (10) हैं।

राजभाषा हिंदी होने से ज़्यादा लाभ हैं; क्योंकि हिंदी हमारे देश की भाषा है | हिंदी सीखना और जानना …………. (11) है | हिंदी आ जाती तो भारत की सैर ……….. (12) से कर सकते हैं। हिंदी में लगभग एक हज़ार वर्षों का ………. (13) है। हिंदी की शब्द शक्ति अपूर्व है । ज़्यादा लोग हिंदी भाषा को जान सकते हैं। राजभाषा हिंदी होने के कारण एक हिंदी सीखने से सभी ………. (14) हो सकते हैं।

कुछ लोगों का कहना है कि हिंदी राजभाषा बन नहीं सकती । हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाते तो प्रादेशिक भाषाओं की उन्नति नहीं हो सकती इसलिए वे राष्ट्रभाषा हिंदी के विरुद्ध …………. (15) चलाते हैं।
देश की एकता और ………(16) बनाये रखने में हिंदी सशक्त है । अतः वही भारत की राज भाषा बन सकी है।

(अथवा)

आ) स्वच्छ भारत का आयोजन ।
(मौका, कदम, जागृत, जन्मदिवस, नारा, स्वच्छ भारत, दीवारों, प्रांगण, बगीचे, चूना, सपना, शौचालय, साकार, साफ़-सुथरे, अभियान, फर्नीचर)

हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने गाँधी के ……. (1) 2 अक्तूबर 2014 को पूरे भारत में ………… (2) अभियान शुरू किया । गाँधीजी का …………. (3) सचमुच हम सब मिलकर …….. (4) करेंगे।
हमारे प्रधानाध्यापक जी ने भी हमारी पाठशाला में इस ……. (5) का आयोजन करने का आग्रह किया। इसीलिए हम सब ने मिलकर पाठशाला का ………. (6) साफ़ किया । पाठशाला की …….. (7) को साफ़ करके ………. (8) लगाया। टूटे – फूटे …….. (9) को सुधार चुके हैं । …….. (10) के पौधों को सींचा । शौचालयों को फ्लश ……….. (11) में बदलकर सबको …….. (12) वातावरण में रहने का ……… (13) दे चुके हैं ।

एक …….. (14) स्वच्छता की ओर / यह ……… (15) पाठशाला की दीवारों पर अंकित करके सब को …….. (16) किया ।
उत्तर:
अ) 1. में विचार विनिमय
2. भाषा आवश्यक है।
3. भाषा प्रादेशिक भाषा
4. भाषा राष्ट्रभाषा कहलाती
5. राजभाषा हिंदी है ।
6. प्रचार गाँधीजी ने
7. के स्वतंत्र होने
8. की एकता और
9. जाननेवाले ज़्यादा हैं
10. हिंदी सशक्त हैं ।
11. जानना आसान है ।
12. सैर आराम से
13. का साहित्य है।
14. सभी काम हो
15. विरुद्ध आंदोलन चलाते
16. और अखंडता बनाये

(अथवा)

आ)
1. गाँधी के जन्मदिवस 2 अक्तूबर
2. में स्वच्छ भारत अभियान
3. का सपना सचमुच
4. मिलकर साकार करेंगे
5. इस अभियान का
6. का प्रांगण साफ़
7. की दीवारों को
8. करके चूना लगाया
9. टूटे फूटे फर्नीचर को
10. चुके हैं । बगीचे के पौधों
11. फ्लश शौचालय में
12. सबको साफ़ – सुथरे वातावरण
13. का मौका दे चुके हैं।
14. एक क़दम स्वच्छता
15. यह नारा पाठशाला
16. को जागृत किया।

Leave a Comment