TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

These TS 8th Class Hindi Bits with Answers 4th Lesson कौन? will help students to enhance their time management skills.

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

उचित उत्तर का अक्षर सामने दिए गए कोष्ठक में लिखिए।

I. रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
सूरज आसमान में चमकता है।
A) चाँद
B) पृथ्वी
C) बुध
D) भास्कर
उत्तर :
D) भास्कर

प्रश्न 2.
नदियों का निर्मल जल हमारी प्यास बुझाता है।
A) स्वच्छ
B) पवित्र
C) गंदा
D) अशुद्ध
उत्तर :
A) स्वच्छ

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 3.
चाँद हमको दिशा दिखाता है?
A) शशि
B) मेघ
C) सूरज
D) ग्रह
उत्तर :
A) शशि

प्रश्न 4.
अगर न होता सूरज, दिन को सोने-सा चमकाता कौन?
A) मगर
B) किन्तु
C) यदि
D) परन्तु
उत्तर :
C) यदि

प्रश्न 5.
बादल नभ में इन्द्रधनुष रच पाते हैं।
A) विष्युधनुष
B) सतरंगी
C) अर्जुन धनुष
D) शिव धनुष
उत्तर :
B) सतरंगी

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

II. विशेषण शब्दों के भेद पहचानिए।

प्रश्न 6.
निर्मल नदियाँ प्यास बुझाती हैं।
A) संख्यावाचक
B) सार्बनामिक
C) गुणवाचक
D) परिमाणवाचक
उत्तर :
C) गुणवाचक

प्रश्न 7.
पर्बत मीठे झरने बहाते हैं।
A) सार्वनामिक
B) गुणवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संख्यावाचक
उत्तर :
B) गुणवाचक

प्रश्न 8.
हमारे सिवा ये सब प्रश्न कौन उठा सकते है ?
A) सार्वनामिक
B) परिमाणवाचक
C) गुणवाचक
D) संख्यावाचक
उत्तर :
A) सार्वनामिक

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

III. रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए।

प्रश्न 9.
निर्मल नदियाँ प्यास बुझाती हैं।
A) भूख, प्यास
B) गुस्सा, क्रोध
C) प्यार, मोहब्बत
D) तृष्णा, तृषा
उत्तर :
D) तृष्णा, तृषा

प्रश्न 10.
नदी का पानी मीठा होता है।
A) समुद्र, नीरद
B) सरिता,निईरिणी
C) वाहिनी,झरना
D) बहाव, जलधि
उत्तर :
B) सरिता,निईरिणी

प्रश्न 11.
फूल खिल-खिल कर मुसकाते हैं।
A) विपिन, वन
B) चंद्रिका, चाँद
C) कुसुम, पुष्प
D) पत्ता, पर्ण
उत्तर :
C) कुसुम, पुष्प

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 12.
पेड़ हरियाली फैलाते हैं।
A) वृक्ष, विटप
B) पॉध,लता
C) तना, शाखा
D) पत्ता, टहनी
उत्तर :
A) वृक्ष, विटप

प्रश्न 13.
पर्वत मीठे झरने बहाते हैं।
A) सिंहाद्रि, सहयाद्रि
B) निईरिणी,नदी
C) पंकज, जलज
D) अचल, भूधर
उत्तर :
D) अचल, भूधर

प्रश्न 14.
बादल नभ में इन्द्रधनुष रच पाते हैं।
A) वायु, वात
B) आकाश,व्योम
C) पृथ्वी, भूमि
D) जल, सलिल
उत्तर :
B) आकाश,व्योम

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 15.
बादल अंबर में इन्द्रधनुष रच पाते हैं।
A) बाधा, दुख
B) इन्द्रकृति, बदला
C) मेह, मेघ
D) नीरद, जलधि
उत्तर :
C) मेह, मेघ

IV. भाववाचक संज्ञाओं को बनाना।

प्रश्न 16.
नदियाँ निर्मल हैं।
A) निर्मली
B) निर्मलता
C) निर्मलापन
D) निर्मलीकरण
उत्तर :
B) निर्मलता

प्रश्न 17.
मीठे झरने भला बहाता कौन ?
A) मिठाई
B) मीठे
C) मीठी
D) मिठास
उत्तर :
D) मिठास

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 18.
झरने भला बहाता कौन ?
A) भली
B) भत्लाई
C) भले
D) भल
उत्तर :
B) भत्लाई

V. तदूभव शब्दों से तत्सम शब्द बनाना :

प्रश्न 19.
रात को चाँद हमें दिशा दिखाता है।
A) चंदमामा
B) शशि
C) चंद्र
D) चाँदिनी
उत्तर :
C) चंद्र

प्रश्न 20.
सूरज दिन को सोने-सा चमकाता है।
A) सूर्य
B) शूर
C) भास्कर
D) आदित्य
उत्तर :
A) सूर्य

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 21.
नदियों का निर्मल जल हमारी प्यास बुझाती है।
A) कीर्ति
B) भूख
C) पिपासा
D) तृष्णा
उत्तर :
C) पिपासा

प्रश्न 22.
दिन को सोने-सा चमकाता कौन ?
A) स्वर्ण
B) किचन
C) हिरण्या
D) चिन्मय
उत्तर :
A) स्वर्ण

VI. जो भिन्न है उसे कोष्ठक में लिखना।

प्रश्न 23.
A) चाँद
B) सड़क
C) सेम
D) टमाटर
उत्तर :
B) सड़क

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 24.
A) पेड़
B) नदी
C) तारा
D) सूरज
उत्तर :
D) सूरज

प्रश्न 25.
A) भिंडी
B) बैंगन
C) घर
D) इन्द्रधनुष
उत्तर :
C) घर

प्रश्न 26.
A) कंकड
B) रल्ल
C) आत्तु
D) टमाटर
उत्तर :
A) कंकड

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 27.
A) हवाई जहाज
B) मोटर गाड़ी
C) वज्र
D) प्रवाल
उत्तर :
B) मोटर गाड़ी

प्रश्न 28.
A) भिंडी
B) बैंगन
C) उपग्रह
D) अंतरिक्षयान
उत्तर :
C) उपग्रह

VII. रेखांकित शब्द का वचन बदलिए।

प्रश्न 29.
निर्मल नदी प्यास बुझाती है।
A) निर्मल नदियों प्यास बुझाती है।
C) निर्मल नदियाँ प्यास बुझाते है।
B) निर्मल नदी प्यास बुझाता है।
D) निर्मल नदियाँ प्यास बुझाती हैं।
उत्तर :
D) निर्मल नदियाँ प्यास बुझाती हैं।

प्रश्न 30.
फूल खिल-खिल कर हँसता है।
A) फूलों खिल-खिल कर हँसते है।
B) फूल खिल-खिल कर हँसते हैं।
C) फूले खिल-खिल कर हँसती है।
D) फूल खिल-खिल कर हँसती है।
उत्तर :
B) फूल खिल-खिल कर हँसते हैं।

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 31.
पेड़ पर चिड़िया है।
A) पेड़ पर अनेक चिड़ियाँ हैं।
B) पेड पर चिड़ियाँ हैं।
C) पेड़ं पर अनेक चिड़ियाँ है।
D) पेड पर चिड़ियाँ है।
उत्तर :
B) पेड पर चिड़ियाँ हैं।

VIII. संज्ञा शब्दों के भेद पहचानना

प्रश्न 32.
नदियों के पानी में पवित्रता होती है।
A) जातिवाचक
B) गुणवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक
उत्तर :
C) भाववाचक

प्रश्न 33.
सोने के जैसा दिन चमकता है।
A) भाववाचक
B) जातिवाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) द्रव्यवाचक
उत्तर :
D) द्रव्यवाचक

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 34.
पर्बत मीठे झूनों को बहने देते हैं।
A) जातिवाचक
B) समूहवाचक
C) द्रव्यवाचक
D) व्यक्तिवाचक
उत्तर :
A) जातिवाचक

प्रश्न 35.
गोदाबरी एक पविन्न नदी है।
A) जातिवाचक
B) व्यक्तिवाचक
C) द्रव्यवाचक
D) समूहवाचक
उत्तर :
B) व्यक्तिवाचक

प्रश्न 36.
पेड हरियाली फैलाते हैं।
A) भाबवाचक
B) समूहबाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) द्रव्यवाचक
उत्तर :
A) भाबवाचक

प्रश्न 37.
उसमें विनस्रता कूट-कूट कर भरी है।
A) द्रव्यवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तिवाचक
उत्तर :
B) भाववाचक

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

IX.
प्रश्न 38.
‘पचहत्तर’ को अंकों में पहचानिए।
A) 71
B) 73
C) 74
D) 75
उत्तर :
D) 75

प्रश्न 39.
‘चौरासी’ को अंकों में पहचानिए।
A) 64
B) 84
C) 94
D) 54
उत्तर :
B) 84

प्रश्न 40.
‘तिरानवे’ को अंकों में पहचानिए।
A) 93
B) 83
C) 73
D) 63
उत्तर :
A) 93

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 41.
‘छप्पन’ को अंकों में पहचानिए।
A) 46
B) 36
C) 56
D) 66
उत्तर :
C) 56

प्रश्न 42.
‘अड़तीस’ को अंकों मे पहचानिए।
A) 28
B) 38
C) 48
D) 58
उत्तर :
B) 38

प्रश्न 43.
‘सत्ताईस’ को अंकों मे पहचानिए।
A) 17
B) 27
C) 37
D) 29
उत्तर :
B) 27

X.
प्रश्न 44.
’53’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) तेईस
B) तैंतालीस
C) तिरपन
D) तैंतीस
उत्तर :
C) तिरपन

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 45.
’62’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) बयालीस
B) बाईस
C) बयासी
D) बासठ
उत्तर :
D) बासठ

प्रश्न 46.
’96’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) छियानवे
B) छस्सठ
C) छियालीस
D) छहत्तर
उत्तर :
A) छियानवे

प्रश्न 47.
’74’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) चौंसठ
B) चहत्तर
C) चौबीस
D) चौंतीस
उत्तर :
B) चहत्तर

प्रश्न 48.
’61’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) इक्कीस
B) इकतीस
C) इकसठ
D) इकहत्तर
उत्तर :
C) इकसठ

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 49.
’14’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) चौंसठ
B) चौंतीस
C) चौबीस
D) चौदह
उत्तर :
D) चौदह

XI.
प्रश्न 50.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) पेड़ों से हमें छाया मिलती हैं।
B) हमें छाया मिलती है पेड़ों से
C) हमें छाया पेड़ों से मिलती है
D) छाया मिलती है पेड़ों से हमें
उत्तर :
A) पेड़ों से हमें छाया मिलती हैं।

प्रश्न 51.
सही क्रमबाला वाक्य पहचानिए।
A) लाभ है कई पेड़ों से
B) है कई पेड़ों से लाभ
C) पेड़ों से हमें कई लाभ है
D) लाभ पेड़ों से कई हमें
उत्तर :
C) पेड़ों से हमें कई लाभ है

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 52.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) नदियाँ बुझाती जग की प्यास है
B) नदियाँ जग की प्यास बुझाती हैं।
C) बुझाती नदियाँ है जग की प्यास
D) जग की नदियाँ प्यास बुझाती हैं।
उत्तर :
B) नदियाँ जग की प्यास बुझाती हैं।

प्रश्न 53.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) बादल इंद्रधनुष रचते हैं।
B) हैं इंद्रधनुष रचते बादल
C) इंद्रधनुष बादल रचते हैं।
D) रचते हैं बादल इंद्र धनुष
उत्तर :
A) बादल इंद्रधनुष रचते हैं।

प्रश्न 54.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) चिड़ियाँ गीत मीठे सुनाती है।
B) गीत मीठे है सुनाती चिड़ियाँ
C) चिड़ियाँ मीठे गीत सुनाती हैं।
D) मीठे गीत सुनाती हैं चिड़ियाँ
उत्तर :
C) चिड़ियाँ मीठे गीत सुनाती हैं।

प्रश्न 55.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) फूल खिल-खिल कर मुस्कुराते हैं।
B) फूल मुसुकाते हैं खिल-खिल कर
C) खिल-खिलकर मुसुकाते हैं फूल
D) है फूल मुसुकाते खिल खिल कर
उत्तर :
A) फूल खिल-खिल कर मुस्कुराते हैं।

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

XII.
प्रश्न 56.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रुपवाला वाक्य पहचानिए।
A) पर्वत हमारी सहायता करते है।
B) सहायता हमारी पर्वतों करते हैं।
C) पर्वत हमारे सहायता करता है।
D) पर्वत हमारी सहायता करती है।
उत्तर :
A) पर्वत हमारी सहायता करते है।

प्रश्न 57.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रुपवाला वाक्य पहचानिए।
A) सूरज जग को चमकाती है।
B) सूरज जग को चमकाते हैं।
C) सूरज जग से चमकाता है।
D) सूरज जग को चमकता है।
उत्तर :
D) सूरज जग को चमकता है।

प्रश्न 58.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) पर्वत मूटे झरने बहाते हैं।
B) पर्वतों मीठा झरना बहते हैं।
C) पर्वत मीठा झरते बहाते है।
D) पर्वत मीठे झरने बहती हैं।
उत्तर :
A) पर्वत मूटे झरने बहाते हैं।

TS 8th Class Hindi Bits 4th Lesson कौन?

प्रश्न 59.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) पेड़ों से हरियाली फैलता है।
B) पेड़ों से हरियाली फैलती है।
C) पेड़ से हरियालियाँ फैलती हैं।
D) पेड़ हम से हरियाली फैलाती है।
उत्तर :
B) पेड़ों से हरियाली फैलती है।

Leave a Comment