TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

These TS 8th Class Hindi Bits with Answers 12th Lesson बढ़ते क़दम will help students to enhance their time management skills.

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

उचित उत्तर का अक्षर सामने दिए गए कोष्ठक में लिखिए।

I. रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
एक सप्ताह से में पाठशाला नही गयी।
A) पंद्रह दिन
B) बीस दिन
C) सात दिन
D) तीस दिन
उत्तर :
C) सात दिन

प्रश्न 2.
काम करते-करते दिन कैसे गुजर गया इसका पता ही नही चला।
A) बीत गया
B) बिखर गया
C) नाश हुआ
D) ख्रोगया
उत्तर :
A) बीत गया

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 3.
आज मैं स्कूल नही जा पयी।
A) मद्रास
B) स्टेशन
C) मदरसा
D) स्टेडियम
उत्तर :
C) मदरसा

प्रश्न 4.
तू यहाँ रहकर मेरी मदद कर।
A) सहायता करना
B) संग रहना
C) साथ रहना
D) संयम रहना
उत्तर :
A) सहायता करना

प्रश्न 5.
लोमडी की कहानी लिखनी थी।
A) भेडिया
B) भेड़
C) भैंस
D) सियार
उत्तर :
D) सियार

II. रेखांकित शब्द का कारक चिह्न पहचानिए।

प्रश्न 6.
प्रधानाध्यापकजी ने उसके प्रश्न प्रशंसा की।
A) का
B) के
C) की
D) को
उत्तर :
C) की

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 7.
आज मैं पाठशाला समय पहुँच गयी।
A) में
B) से
C) पर
D) का
उत्तर :
C) पर

प्रश्न 8.
दस मिनट……….. छुट्टी हो गयी।
A) कि
B) के
C) की
D) ने
उत्तर :
C) की

प्रश्न 9.
शाम खूब खेला।
A) में
B) को
C) के
D) पर
उत्तर :
B) को

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 10.
सरकार नारा है – सब पढें – सब बढें
A) की
B) के
C) का
D) से
उत्तर :
C) का

III. रेखांकित शब्द का लिंग पहचानिए।

प्रश्न 11.
आज माँ की तबीयत टीक है।
A) बाप
B) दादा
C) मौसा
D) बडी माँ
उत्तर :
A) बाप

प्रश्न 12.
पता नही गुरुजी ने क्या-क्या पढ़ा दिया होगा ।
A) गुरुआनी
B) गुरुजन
C) गुरुपत्नी
D) गुरु
उत्तर :
A) गुरुआनी

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 13.
प्रधानाध्यापक जी की बातें सुनकर हम सब ने तालियाँ बजायीं।
A) प्रधानाध्यापका
B) प्रधानाध्यापकी
C) प्रधानाध्यापिका
D) प्रधानाध्यापीका
उत्तर :
C) प्रधानाध्यापिका

प्रश्न 14.
भारत सरकार हर बच्चे के चेहरे पर खुशी देखना चाहती है।
A) बच्चियाँ
B) बच्त्री
C) बह्चिएँ
D) बर्ची
उत्तर :
B) बच्त्री

प्रश्न 15.
वह मेरा सहपाठी था।
A) सहपाठी
B) सहपाठिनी
C) सहपाठिका
D) सहेली
उत्तर :
C) सहपाठिका

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

IV. रेखांकित शब्द का वचन पहचानिए।

प्रश्न 16.
पाठशाला में पाठशाला समिति की बैठक थी।
A) समितियाँ की
B) समितियों की
C) समितिएँ की
D) समितिरं की
उत्तर :
B) समितियों की

प्रश्न 17.
उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए एक पैसा भी खर्च नही करना होगा।
A) उनको
B) उसे
C) वह
D) ये
उत्तर :
B) उसे

प्रश्न 18.
प्रधानाध्यापकजी की बातें सुनकर हम सब ने तालियाँ बजायीं।
A) तालिया
B) तालियाँ
C) तालिएँ
D) ताली
उत्तर :
D) ताली

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 19.
आज में पाठशाला जाना चाहती थी।
A) पाठशाला
B) पाठशालाएँ
C) पाठशालाओं
D) पाठशालायाँ
उत्तर :
B) पाठशालाएँ

प्रश्न 20.
आज स्कूल की छुटी है।
A) छुट्टी
B) घुट्टियाँ
C) छुट्टिएँ
D) छुट्टिओं
उत्तर :
B) घुट्टियाँ

v. वर्तनी शुद्ध पहचानिए।

प्रश्न 21.
A) आवशयकता
B) विप्वास
C) तंदुस्ती
D) बिमारी
उत्तर :
C) तंदुस्ती

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 22.
A) पोषाक
B) पोशाक
C) पोसाक
D) पेशाक
उत्तर :
A) पोषाक

प्रश्न 23.
A) तबियत
B) तबीयत
C) तभीयत
D) थवियत
उत्तर :
B) तबीयत

प्रश्न 24.
A) निशुल्क
B) निशुलक
C) निसुल्क
D) नीशुल्क
उत्तर :
A) निशुल्क

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 25.
A) बरमदा
B) भरामदा
C) बरामदा
D) भगमधा
उत्तर :
C) बरामदा

VI. काल पहचानिए।

प्रश्न 26.
हल्का-हल्का पानी गिर रहा था।
A) भूतकाल
B) वर्तमानकाल
C) भविष्यतृकाल
D) सामान्य भविष्यत्काल
उत्तर :
A) भूतकाल

प्रश्न 27.
मैं दीदी की सहायता हमेशा करती हूँ।
A) भूतकाल
B) वर्तमानकाल
C) भविष्यत्काल
D) पूर्ण भूतकाल
उत्तर :
B) वर्तमानकाल

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 28.
में कल स्कूल जाऊँगा।
A) वर्तमानकाल
B) भूतकाल
C) भविष्यत्काल
D) पूर्ण वर्तमानकाल
उत्तर :
C) भविष्यत्काल

प्रश्न 29.
लोमडी की कहानी लिखनी थी।
A) वर्तमानकाल
B) भूतकाल
C) भविष्यत्काल
D) अपूर्ण वर्तमानकाल
उत्तर :
B) भूतकाल

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 30.
मैं अपने मित्रों से मिलना चाहती हूँ।
A) भूतकाल
B) वर्तमानकाल
C) भविष्यत्काल
D) पूर्ण भूतकाल
उत्तर :
B) वर्तमानकाल

VII. संज्ञा के प्रकार पहचानिए।

प्रश्न 31.
सरपंच जी आये।
A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) समूहवाचक संज्ञा
C) जातिवाचक संज्ञा
D) भाववाचक संज्ञा
उत्तर :
C) जातिवाचक संज्ञा

प्रश्न 32.
सब अपने-अपने कामों में लग चुके थे।
A) जातिवाचक संज्ञा
B) समूहबाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) व्यक्तिवाचक संज्ञा
उत्तर :
B) समूहबाचक संज्ञा

प्रश्न 33.
भारत सरकार हर बच्चे के चेहरे पर खुशी देखना चाहती है।
A) समूहवाचक संज्ञा
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
C) जातिवाचक संज्ञा
D) भाववाचक संज्ञा
उत्तर :
D) भाववाचक संज्ञा

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 34.
सरकार का नारा-सब पढें-सब बढें।
A) भाववाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) समूहबाचक संज्ञा
D) व्यक्तिवाचक संज्ञा
उत्तर :
B) जातिवाचक संज्ञा

प्रश्न 35.
माँ की बीमारी के कारण मै स्कूल नही जा सकी।
A) समूहवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) व्यक्तिवाचक संज्ञा
उत्तर :
B) जातिवाचक संज्ञा

VIII. उल्टे शब्द पहचानना।

प्रश्न 36.
हल्का – हल्का पानी गिर रहा था।
A) बहुत
B) भारी
C) बारी
D) कम
उत्तर :
B) भारी

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 37.
उन्हें अपनी पढाई के लिए एक पैसा भी ख़र्च नही करना होगा।
A) लूटना
B) बांटना
C) कमाना
D) कामना
उत्तर :
C) कमाना

प्रश्न 38.
बारिश रुकने तक देर हो गयी।
A) चलाना
B) बंद करना
C) चलना
D) चालू करना
उत्तर :
C) चलना

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 39.
काम ज्यादा होने के कारण मैं स्कूल नही जा पायी।
A) बहुत
B) कम
C) काम
D) अधिक
उत्तर :
B) कम

प्रश्न 40.
समीना अपने दोस्तों से मिलना चाहती है।
A) करीब आना
B) बिछडना
C) बिछुडना
D) साथ हना
उत्तर :
C) बिछुडना

IX. भिन्न शब्द पहचानिए।

प्रश्न 41.
A) चक्षु
B) नयन
C) नेत्र
D) शरीर
उत्तर :
D) शरीर

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 42.
A) जूही
B) गेंदा
C) सूरजमुखी
D) चंपा
उत्तर :
C) सूरजमुखी

प्रश्न 43.
A) सिक्का
B) टका
C) पैसे
D) पचासरुपये
उत्तर :
D) पचासरुपये

प्रश्न 44.
A) बढई
B) मोची
C) बंसोर
D) वकील
उत्तर :
D) वकील

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 45.
A) दैनिकपत्र
B) पाक्षिक पत्र
C) वार्षिक पन्न
D) डायरी
उत्तर :
D) डायरी

X. विशेषण के प्रकार पहचानिए।

प्रश्न 46.
समीना की माँ बीमार थी।
A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) परिमाणवाचक विशेषण
D) रीतिवाचक विशेषण
उत्तर :
B) गुणवाचक विशेषण

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 47.
सभी बच्चे अपने-अपने कामों में लग चुके थे।
A) सार्वनामिक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संख्याबाचक विशेषण
D) गीतिवाचक विशेषण
उत्तर :
A) सार्वनामिक विशेषण

प्रश्न 48.
समय देखा तो दस बज चुके थे।
A) संख्यावाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) परिमाणवाचक विशेषण
D) रीतिवाचक विशेषण
उत्तर :
A) संख्यावाचक विशेषण

प्रश्न 49.
मुझे हिमालय ऊँचे पर्वत देखने से डर लगता है।
A) संख्यावाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) परिमाणवाचक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण
उत्तर :
C) परिमाणवाचक विशेषण

प्रश्न 50.
समीना का घर बहुत दूर है।
A) सार्वनामिक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) रीतिवाचक विशेषण
उत्तर :
B) परिमाणवाचक विशेषण

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

XI.
प्रश्न 51.
’59’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) उनचालीस
B) उनचास
C) उनसठ
D) उनहत्तर
उत्तर :
C) उनसठ

प्रश्न 52.
’19’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) बीस
B) उन्नीस
C) उनचास
D) पंद्रह
उत्तर :
B) उन्नीस

XII.
प्रश्न 53.
‘सत्तर’ को अंकों में लिखिए।
A) 17
B) 70
C) 73
D) 60
उत्तर :
B) 70

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 54.
‘पचपन’ को अंकों में लिखिए।
A) 55
B) 50
C) 25
D) 35
उत्तर :
A) 55

XIII.
प्रश्न 55.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) डर के मारे न सकी पूछ।
B) पूछ के मारे डर न सकी।
C) सकी न डर मारे के पूछ।
D) डर के मारे पूछ न सकी।
उत्तर :
D) डर के मारे पूछ न सकी।

प्रश्न 56.
सही क्रमबाला वाक्य पहचानिए।
A) कहानी लिखनी लोमड़ी की थी।
B) लोमड़ी की कहानी लिखनी थी।
C) लिखनी लोमड़ी की कहानी थी।
D) लोमड़ी लिखनी थी की कहानी।
उत्तर :
B) लोमड़ी की कहानी लिखनी थी।

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

प्रश्न 57.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) आज खुश मैं थी बहुत।
B) आज मैं बहुत खुश थी।
C) बहुत आज मैं थी ख्ुश।
D) मैं खुश आज बहुत थी।
उत्तर :
B) आज मैं बहुत खुश थी।

प्रश्न 58.
सही क्रमवाला बाक्य पहचानिए।
A) आज पाठशाला पर पहुँच मैं गयी समय।
B) आज मैं पहुँच गयी पाठशाल समय पर।
C) आज मैं पाठशाला समय पर पहुँच गयी।
D) आज मै समय पर पहुँच पाठशाला गयी।
उत्तर :
C) आज मैं पाठशाला समय पर पहुँच गयी।

TS 8th Class Hindi Bits 12th Lesson बढ़ते क़दम

XIV.
प्रश्न 59.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) मैं सिनेमा है।
B) मैं सिनेमा हो।
C) मैं सिनेमा हैं।
D) मैं सिनेमा हूँ।
उत्तर :
D) मैं सिनेमा हूँ।

प्रश्न 60.
निम्न वाक्यों में से शुदूध रूपवाला वाक्य पहचानिए।
A) तुम ने सही बताया
B) तुम सही बतायी
C) तुम सही बताये
D) तुम ने सही बतायो
उत्तर :
A) तुम ने सही बताया

Leave a Comment