Reviewing TS 10th Class Hindi Model Papers Set 3 can help students identify areas where they need improvement.
TS SSC Hindi Model Paper Set 3 with Solutions
Parts – A & B
Time : 3.00 Hours
Max. Marks : 80
Instructions :
- Read the following question paper and understand every question thoroughly.
- Answer all the questions as directed.
- Part-‘A’ questions are to be written in the separate Answer Booklet.
- Write the answers to the questions under Part-‘B’ on the question paper itself and attach it to the answer booklet of Part-‘A’.
Part – A
Time: 2.30 Hours
Marks : 60
Section – I
I. प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए ।
अ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक या दो पंक्तियों में लिखिए । (5 × 1 = 5 M)
मंडेला के नाम से विश्व भर में प्रख्यात शांतिदूत का पूरा नाम नेल्सन रोलिहलहला मंडेला था । उनका जन्म 18 जुलाई, 1918 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ । वे दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति थे । राष्ट्रपति बनने से पूर्व ने दक्षिण अफ्रीका में सदियों से चल रहे रंगभेद का विरोध करनेवाले ‘अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस’ और ‘अमखोतों व सिजवे” गुट के अध्यक्ष रहे । रंगभेद विरोधी संघर्ष के कारम उन्होंने 27 वर्ष रॉबेन द्वीप के कारागार में बिताया। उन्हें कोयला खनिक का काम करना पड़ा था । सन् 1990 में श्वेत सरकार से हुए एक समझौते के बाद उन्होंने नये दक्षिण अफ्रीका का निर्माण किया ।
प्रश्न :
प्रश्न 1.
मंडेला का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
उत्तर:
मंडेला का जन्म 18 जुलाई, 1918 को दीक्षण अफ्रिका में हुआ था ।
प्रश्न 2.
“उमखोतों व सिजवे” क्या था ?
उत्तर:
‘उमखोतों न सिजवे’ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस का सशस्त्र गुट था ।
प्रश्न 3.
मंडेला 27 वर्ष कारागार में क्यों रहे ?
उत्तर:
रंगभेद विरोधी संघर्ष के कारण मंडेला 27 वर्ष कारागार में रहे ।
प्रश्न 4.
सन् 1990 में श्वेत सरकार से हुए समझौते के बाद मंडेला ने क्या किया ?
उत्तर:
सन् 1990 में श्वेत सरकार से हुए समझौते के बाद मंडेला ने नये दक्षिण अफ्रीका का निर्माण किया |
प्रश्न 5.
यह गाद्यांश किस पाठ से लिया गया है ?
उत्तर:
यह गद्यांश “शांति की राह में” पाठ से लिया गया है ।
आ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक या दो पंक्तियों में लिखिए । (5 × 2 = 10 M)
हाथियों के संरक्षण के लिए किये जा रहे अनेक प्रयासों के बावजूद पिछले पाँच वर्षों में हाथियों की संख्या में लगभग तीस प्रतिशत की कमी आयी है। मार्च – मई 2017 के दौरान देश में हाथियों की गणना की गयी । पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री ने 12 अगमस्त 2017 को विश्व गज दिवस के अवसर पर एक समारोह में बताया कि देश में कुल हाथियों की संख्या 27,312 है। वर्ष 2012 | में देश में लगभग तीस हज़ार हाथी थे। देश में हाथियों की सर्वाधिक संख्या वाला राज्य कर्नाटक है। असम दूसरे और केरल तीसरे स्थान पर है। विश्व में एशियाई हाथियों की कुल संख्या 40 – 50 हज़ार के बीच है, इनमें से लगभग 60 प्रतिशत तो भारत में ही हैं ।
प्रश्न :
प्रश्न 6.
पिछले पाँच वर्षों में कितने प्रतिशत हाथियों की संख्या घट गयी ?
उत्तर:
पिछले पाँच वर्षों में लगभग तीस प्रतिशत हाथियों की संख्या घट गयी ।
प्रश्न 7.
किस मंत्री ने हाथियों से संबंधित जानकारी दी ?
उत्तर:
पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री ने हाथियों से संबंधित जानकारी दी ।
प्रश्न 8.
विश्व गज दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर:
विश्व गज दिवस 12 अगस्त के मनाया जाता है ।
प्रश्न 9.
हाथियों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
उत्तर:
हाथियों की सर्वाधिक संख्या कर्नाटक में है ।
प्रश्न 10.
इस गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
उत्तर:
इस गद्यांश का उचित शीर्षक ‘हाथी संरक्षण’ है ।
इ) निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर निम्न प्रश्नों के उत्तर एक या दो पंक्तियों में लिखिए | (5 × 1 = 5 M)
पोछ दूँगी अँधेरा, जो तेरे माथे की सिलवटों में सिमटा है
कभी कभी झर जाता है ओस की बूँदों – सा, आँखों की कोरों से ।
आने तो दे, धुल जाएगा सारा का सारा रुखीला अहसास
अकड़ीला मिज़ाज जो चिपका है घर की सारी की सारी दीवारों
बंद दरवाज़ों खिड़कियों में ।
तेरी आँखों में तैरते ये समुन्दर ये आसमान के अक्स
मैंने देख लिए हैं माँ ।
माँ ——- जा सकती हूँ मैं दूर – पार उस झिलमिलाती दुनिया में
ला सकती हूँ वहाँ से चमकीले टुकड़े तेरे सपनों के,
समुन्दर की लहरों के थपेड़ों में ढूंढ़ सकती हूँ मैं
मोती ओर सीपी और नाविकों के किस्से ।
प्रश्न :
प्रश्न 11.
अंधेरा कहाँ विद्यमान है ?
उत्तर:
अंधेरा माथे की सिलवटों में सिमटा है ।
प्रश्न 12.
दावारों, बंद दरवाज़ों और खिड़कियों के भीतर क्या है ?
उत्तर:
दीवारों, बंद दरवाजों और खिड़कियों के भीतर रुखीला अहसास और अकड़ीला मिज़ाज है ।
प्रश्न 13.
लड़की ने क्या देखा है ?
उत्तर:
लड़की ने माँ की आँखों में तैरते समुंदर, आसमान के अक्स देखे हैं ।
प्रश्न 14.
झिलमिलाती दुनिया से लड़की क्या लाना चाहती है ?
उत्तर:
झिलमिलाती दुनिया से लड़की माँ के सपनों के चमकीले टुकड़े लाना चाहती है ।
प्रश्न 15.
प्रस्तुत कविता किस विषय पर आधारित है ?
उत्तर:
प्रस्तुत कविता “भ्रूणहत्या” विषय पर आधारित है ।
Section – II (अंक : 40)
अ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 3-4 पंक्तियों में लिखिए । (4 × 4 = 16 M)
प्रश्न :
प्रश्न 16.
सुमित्रानंदन पंत के जीवन और साहित्य” का परिचय दीजिए ।
उत्तर:
प्रकृति के बेजोड़ कवि माने जाने वाले सुमित्रानंदन पंत का जन्म सन् 1900 में अल्मोड़ा में हुआ । साहित्य लेखन के लिए इन्हें ‘साहित्य अकादमी’, ‘सोवियत रूस’ और ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ दिया गया | इनकी प्रमुख रचनाएँ हैं – वीणा, ग्रंथी, पल्लव, गुंजन, युगांत, ग्राम्य, स्वर्ण किरण, कला और बूढ़ा चाँद तथा । चिदंबरा आदि । इन्हें चिदंबरा काव्य के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इनका निधन सन् 1977 में हुआ ।
प्रश्न 17.
माधुर्य भक्ति के बारे में आप क्या जानते हैं ।
उत्तर:
ईश्वर को पति या सखा मानकर उनकी भक्ति करना माधुर्य भक्ति कहलाती है। मीराबाई का नाम माधुर्य भाव की भक्ति के लिए जाना जाता है। ईश्वर को पति या सखा मानकर उसके प्रति रखना भक्ति की एक परंपरा है । इसमें हम स्वयं को ईश्वर के प्रति अर्पित कर देते हैं ।
प्रश्न 18.
हामिद के स्थान पर आप होते तो दादी से कैसा व्वहार करते ?
उत्तर:
हामिद चार – पाँच साल का दुबला पतला भोला – भला लड़का है। उसके माँ – बाप चल बसे है । बूढ़ी दादी अमीना ही उसकी देखभाल करने लगी है। हामिद बडों के प्रति आदर भाव रखनेवाला अच्छा लडका है। अपनी दादी के प्रति वह बडी श्रद्धा दिखाता है। ऐसे हामिद के स्थान पर मैं होता तो दादी से नम्र व्यवहार करता । उस की हर बात मान लेता । उसके कहे अनुसार चलने की कोशिश करता। उसे किसी प्रकार का कष्ट न पहुँचाने का प्रयत्न करके उसे खुश और सुतष्ट रखता ।
प्रश्न 19.
‘स्वराज्य की नींव ‘ एकांकी को दृष्टि में रखकर रानी लक्ष्मीबाई के त्याग और बलिदान पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर:
रानी लक्ष्मीबाई कहती हैं कि जीत हो या हार, मुझे किसी बात की चिंता नहीं । चिंता केवल इस बात की हैं, हमारी वीरता कलंकित न होने पाये । हम सब मिलकर या तो स्वराज्य प्राप्त करके रहेंगे या स्वराज्य की नींव का पत्थर बनेंगे। इन पंक्तियों में रानी लक्ष्मीबाई की स्वतंत्रता की तड़प स्पष्ट दिकाई देती है । लेकिन साथ ही वह एक ऐसे स्वतंत्र भारत की कल्पना करती थीं जहाँ समाज में भेदभाव न हो । लक्ष्मीबाई मातृभूमि को माता के समान मानती है । वे मातृभूमि को अँग्रेजों के हाथों अपवित्र नहीं होने देना चाहती। वे भारत माता को गुलाम होते नहीं देख सकती थी । इसी कारण मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए लड़ते हे अपने प्राण त्याग दिये ।
आ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 8-10 पंक्तियों में लिखिए । (3 × 8 = 24 M)
प्रश्न 20.
डॉ. रामधारी सिंह दिनकर ने ‘कण-कण का अधिकारी’ कविता के माध्यम से आज के समाज को क्या संदेश दिया है ।
उत्तर:
‘कण – कण का अधिकारी’ नामक कविता के कवि हैं श्री रामधारी सिंह दिनकर । यह कविता ‘कुरुक्षेत्र’ से ली गयी है । आप इस कविता में श्रम तथा श्रामिक के बडप्पन तथा महत्व के बारे में बताते हैं । कवि ने इस कविता में मज़दूरों के अधिकारों का वर्णन किया है । कवि कहते हैं कि मेहनत ही सफलता की कुँजी है । मेहनत करनेवाला व्यक्ति कभी नहीं हारता वह हमेशा सफल होता है । सारा संसार उसे आदर भाव से देखती है । कवि कहते हैं कि एक मनुष्य अर्थ पाप के बल पर संचित सरता है तो दूसरा भाग्यवाद के छल पर उसे भोगता है ।
कवि कहते हैं कि नर समाज का भाग श्रम ही है । वह भुजबल है। श्रमिक के सम्मुख पृथ्वी और आकाश झुक जाते हैं । नतमस्तक हो जाते हैं ।
कवि श्रम – जल देनेवाले को पीछे मत रहजाने को कहते हैं । वे कहते हैं कि विजित प्रकृति से पहले श्रमिक को ही सुख पाने देना चाहिए । आखिर कवि बताते हैं कि इस प्रकृति में जो कुछ न्यस्त है वह मनुजमात्र का धन है । हे धर्मराज उस के कण – कण का अधिकारी जन- जन हैं। मतलब यह है कि जो श्रम करेगा वही कण कण का अधिकारी है ।
संदेश : जो श्रम करेगा वही कण – कण का अधिकारी है ।
(या)
बादलों के बरसने से सभी प्राणी प्रसन्नता क्यों प्रकट करते हैं ?
उत्तर:
बरसतै बादल कविता के कवि श्री सुमित्रानंदन पंत है । इन्हें चिदंबरा काव्य संकलन पर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
- वर्षा सभी प्राणियों के लिए जीवन का आधार है। प्रकृति का हर प्राणी पानी के बिना रह नहीं सकता ।
- पशु- पक्षी और मनुष्य एवं प्रकृति वर्षा से पुलकित होते हैं ।
- वर्षा के कारण प्रकृति हरी भरी रहती है । पशु- पक्षी वर्षा को देखकर संतोष से उछल कूद पडते हैं । ग्रीष्म ऋतु के कारण अब तक जो ताप को पशु- पक्षी और सारे मनुष्य सहलिये हैं, वे अब वर्ष को देखकर अपने अपने ताप को शांत करने पुलकित हो जाते हैं ।
- वर्षा के कारण दादुर, झिल्ली, मोर, चातक और सोनबालक आदि जीव जाति आनंद से पुलकित होते हैं ।
- वर्षा से पेड-पौधे अपने थकावट को दूर करने के लिए आनंद से झूम उठते हैं ।
- वर्षा से पृथ्वी, तालाबें, नदियाँ, झील, झरने आदि प्रसन्नता से अपने सुखेपन को बदल लेते हैं ।
- सभी प्राणी अपने अपने प्रयास बुझाने के लिए बादलों के बरसने को प्रसन्नता से निमंत्रण करते हैं ।
प्रश्न 21.
मिनोरंजन की दुनिया में लोकगीत किस प्रकार महत्वपुर्ण सिद्ध हो सकते हैं ?
उत्तर:
- मनोरंजन की दुनिया में लोकगीतों का महत्वपूर्ण स्थान है । इस विषय में कोई अतिशयोक्ति नहीं है |
- हमारी संस्कृति में लोकगीत और संगीत का अटूट संबंध है ।
- गीत – संगीत के बिना हमारे मन रसा से नीरस हो जाता है ।
- लोकगीत जो हैं वे घर गाँव और जनता के गीत हैं ।
- त्यौहारों और विशेष अवसरों पर ये गाये जाते हैं ।
- इन के लिए कोई साधना तथा साधन की ज़रूरत नहीं होती ।
- त्यौहारों पर, नदियों में नहाते समय के, नहाने जाते हुए राह के विवाह के, मटकोड, ज्यौनार के, संबंधियों के प्रेमयुक्त गाली के, जन्म आदि सभी अवसरों में ये गाये जाते हैं ।
(या)
टेसी थॉमस अग्नि-5 कार्यक्रम की निर्देशक कैसे बनी । उनकी इस सफलता के कारणों पर अपने विचार लिखिए |
उत्तर:
टेसी थॉमस की शिक्षा दीक्षा केरल प्रांत के अलप्पुझा में हुई । यहीं पर उनका जन्म हुआ था । उन्हें ‘हाथी वाला स्मारक’ भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय कॉलेज की ओर से दिया गया था । उनहें बचपन से ही कुछ अलग करने का चाह थी । वे अंतरिक्ष के सपने देखती थीं। यही कारण रहा कि उन्होंने गणित और विज्ञान विषय को अपने तन मन में बसा लिया । इसमें उनकी पाठशाला (अलप्पुझा) और अध्यापकों का पहुत बड़ा योगदान रहा । टेसी थॉमस एक महिला वैज्ञानिक हैं ।
रक्षा अनुसंधान और विज्ञान को पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था। मगर टेसी जी ने अपने मेहनत लगन और दृढ़ निश्चय से इस क्षेत्र में मेहनत की। निरंतर श्रम से वो रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डी. आर.डी.ओ) के अग्नि-5 कार्यक्रम की निर्देशक बनी । उन्होंने देश के किसी मिज़ाइल प्रॉजेक्ट की पहली महिला प्रमुख बनने का गौरव प्राप्त किया । इसलिए उन्हें मिजाइल वुमेन कहते हैं ।
टेसी थॉमस अब्दुल कलाम के बारे में कहती हैं कि “आज हमारे यहां जब भी अंतरिक्ष विज्ञान और मिज़ाइल की बात की चाती है, तो सभी के मस्तिष्क में ए. पी. जी. अब्दुल कलाम का नाम गूँजता है । उन्होंने दुनिया के मान चित्र में भारत को जो स्थान दिलाया है, उसके लिए भारतवासी उनके ऋणी हैं।
अतः सच्चे अर्थों में वे देश के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के आदर्श हैं। मैं गर्व के साथ कहना चागती हूँ कि वे मेरे गुरू हैं। उन्होंने मुझे प्रेरणा के अग्नि पंख दिये हैं। वे महान थे, महान हैं और महान रहेंगे। उन्हें मैं अपना आदर्श मानने में गर्व अनुभव करती हूँ । जहाँ कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय होते हैं, वहाँ सफलता अवश्य मिलती है। टेसी थॉमस के जीवन से हमें यहीं संदेश मिलता है । लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रुकना चाहिए । निरंतर प्रयत्न करते रहना चाहिए । जो भी पढ़ें ध्यान से पढ़ना चाहिए ।
प्रश्न 22.
दूरदर्शन मनोरंजन का प्रमुख साधन है । इस पर अपनी राय स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
प्रस्तावना : मानव को मनोरंजन की भी ज़रुरत होती है । मानव शारीरिक काम या मानसिक काम करके थक जाने के बाद कुछ आराम पाना चारता है। आराम पाने वाले साधनों में खेलना, गाना, कहानी सुनना, सिनेमा या नाटक देखना, मित्रों से मिलकर खुशी मनाना कुछ प्रमुख साधन हैं । आजकल मानव को मनोरंजन देनेवाले साधनों में दूरदर्शन का प्रमुख स्थान है ।
विषय विश्लेषक : दूरदर्शन ग्रीक भाषा का शब्द है । दूरदर्शन को टी.वी. भी कहते हैं। टी. वी. यानी टेलीविज़न है | टेली का अर्थ है । तथा विज़न का अर्थ होता है प्रतिबिंबा दूरदर्शन का अर्थ होता है कि दुर के दृश्यों को हम जहाँ चाहे वहाँ एक वैज्ञानिक साधन के द्वारा देख सकना ।
दूरदर्शन की भी अपनी कहानी है । पहले- पहले इसको बनाने के लिये जॉन एल. बेयर्ड ने सोचा है । उसके बाद जर्मन के वैज्ञानिक पाल निपकौ ने बेयर्ड के प्रयोगों को आगे बढाया । क्यांबेल, स्विंटन आदि कई वैज्ञानिकों के लगातार परिश्रम से दूरदर्शन को 1927 में एक अच्छा रूप मिला ।
लाभ : इस दूरदर्शन से कई लाभ हैं। मानसिक उत्साह बढानेवाले साधनों में आजकल इसका प्रमुख स्थान है । आजकल हमारे देश में सौ प्रतिशत जनता दूरदर्शन की प्रसारण सीमा में है । आजकल इसके द्वारा हर एक विषय का प्रसार हो रहा है । विद्यार्थियों के लिए उपयोकी शिक्षा कार्यक्रम भी प्रसारित किये जा रहे हैं । इसके द्वारा हम समाचार, सिनेमा, नाटक आदि मनोरंजन कार्यक्रम भी सुन और देख सकते हैं ।
नष्ट : इसे लगातार देखने से आँखों की ज्योति भी मंद पडती है । दैनिक कामकाज छोड़के इसमें लीन न होना चाहिए । छात्रों को पढाई छोडकर ज्यादा समय इसके समाने बिताना नहीं चाहिये । दूरदर्शन के प्रसारणों का सदुपयोग करके नियमित रूप से देखने से मानु – जीवन सुखमय होता है ।
(या)
देश के राष्ट्रपति से साक्षात्कार के लिए प्रश्नावाली तैयार कीजिए ।
उत्तर:
देश के राष्ट्रपति से साक्षात्कार के लिए प्रश्नावली
- विद्यालय में आपका सबसे अच्छा मित्र कौन है ?
- आपका बचपन, पढ़ाई के बारे में बता सकते हैं ?
- आपके जीवन का सबसे अधिक खुशी का दिन क्या है ?
- भारत के नागकिकों के लिए आपका संदेश क्या है ?
- अपने बचपन की कोई न भूल सकनेवाला घटना बता सकते हैं ?
- आपके मार्गदर्शक कौन हैं ?
- आपके प्रेरणादायी गुरु कौन हैं ?.
- बच्चों को विज्ञान पढ़ना है ? या गणित ?
Time : 30 Minutes
Marks : 20
Part – B
Instructions :
- Answer all the questions of Part – B on the question paper itself & attach it to the answer book of Part – A.
- Candidates must write CAPITAL LETTERS (A, B, C or D) while answering the Multiple choice questions.
निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तरों के अक्षर दिये गये कोष्ठक में लिखिए । (20 × 1 = 20)
प्रश्न 1.
हमें उज्जैन का मार्ग बतला दो । (रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए ।)
A) घर
B) कार्यालय
C) रास्ता
D) संसार
उत्तर:
C) रास्ता
प्रश्न 2.
देश में महिला साक्षरता दर अधिक नहीं है । (रेखांकित शब्द में प्रत्यय पहचानिए ।)
A) आ
B) अता
C) रता
D) ता
उत्तर:
D) ता
प्रश्न 3.
एक राजमाता का ज़ेवरों के प्रति ……… होना दोष है । रिक्त स्थान के लिए उचित वर्तनी वाला शब्द पहचानिए ।
A) आकर्शण
B) आकर्शन
C) आकर्षण
D) आकरषन
उत्तर:
C) आकर्षण
प्रश्न 4.
मैं सुबह – सुबह ही हैदराबाद के डिफेंस क्वार्टर्स में स्थित उनके घर पहुँचे गयी । वाक्य में पुनरुक्त शब्द पहचानिए |
A) सुबह
B) ही
C) डिफेंस
D) उनके
उत्तर:
A) सुबह
प्रश्न 5.
‘जो गाया जा सके।’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द पहचानिए ।
A) गायक
B) बेगाने
C) गाया
D) गेय
उत्तर:
D) गेय
प्रश्न 6.
सन् 1936 ई. में प्रेमचंद इस दुनिया से चल बसे । वाक्य में प्रयुक्त मुहावरे का भाव पहचानिए ।
A) विदेश जाना
B) चलना-फिरना
C) बसती बसाना
D) देहांत होना
उत्तर:
D) देहांत होना
प्रश्न 7.
अमीना …………… क्रोध तुरंत स्नेह में बदल गया। रिक्त स्थान के लिए उचित शब्द पहचानिए ।
A) की
B) का
C) के
D) से
उत्तर:
B) का
प्रश्न 8.
आकाश में बादल छोये हैं। रेखांकित शब्द के पर्यायवाची लिखिए ।
A) वसुधा, पानी
B) मेघ, जलधर
C) सागर, दामिनी
D) पाहन, जल
उत्तर:
B) मेघ, जलधर
प्रश्न 9.
आज हमें देशभक्तों की आवश्यकता है, …….. की नहीं । रेखांकित शब्द के विलोम शब्द से रिक्त स्थान की पुर्ति कीजिए ।
A) देशवासी
B) विदेशी
C) देशद्रोहियों
D) देषप्रेमियों
उत्तर:
C) देशद्रोहियों
प्रश्न 10.
यदि किसी की सहायता करने में असमर्थ हों तो क्या कहेंगे ?
A) बधाई
B) धन्यवाद
C) आपका शुक्रिया
D) मुझे खेद है
उत्तर:
D) मुझे खेद है
प्रश्न 11.
हम सब तरह से हार चुके ………. | रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए ।
A) हो
B) हैं
C) हूँ
D) है
उत्तर:
B) हैं
प्रश्न 12.
देश में शांति बनाये रखने के प्रयास किये जा रहे हैं। वाक्य का काल पहचानिए ।
A) वर्तमान
B) भूत
C) भविष्यत
D) आधुनिक समाज
उत्तर:
A) वर्तमान
प्रश्न 13.
शुद्ध वाक्य पहचानिए ।
A) सारा जीवन अपना उन्होंने सेवा में लगा दिया ।
B) सेवा में लगा दिया उन्होंने अपना सारा जीवन ।
C) लगा दिया उन्होंने अपना सारा जीवन सेवा में ।
D) उन्होंने अपना सारा जीवन सेवा में लगा दिया ।
उत्तर:
D) उन्होंने अपना सारा जीवन सेवा में लगा दिया ।
प्रश्न 14.
सभी ऋतुओं में सित्रयाँ उल्लासित होकर दल बाँधकर गाती हैं। वाक्य में क्रिया शब्द पहचानिए ।
A) गाती
B) दल
C) स्त्रियाँ
D) ऋतुओं
उत्तर:
A) गाती
प्रश्न 15.
भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए व्यापक आंदोलन की आवश्यकता है। रेखांकित शब्द का उचित संधि विच्छेद पहचानिए |
A) उन्न + मूलन
B) उत् + मूलन
C) उ + त्मूलन
D) उत्तम + मूलन
उत्तर:
B) उत् + मूलन
प्रश्न 16.
‘विश्वासपात्र’ इस सामासिक शब्द में किस विभक्ति का लोप हुआ है ?
A) में
B) का
C) पर
D) की
उत्तर:
B) का
प्रश्न 17.
राजु धीरे – धीरे चलने लगा । इस वाक्य का प्रश्नवाचक रूप पहचानिए |
A) क्यों
B) कहाँ
C) कैसे
D) कब
उत्तर:
C) कैसे
प्रश्न 18.
पहाड़ी पर उतरे बादल ऋषि मुनियों जैसे लगते थे । स्त्रीलिंग शब्द पहचानिए ।
A) पहाड़ी
B) बादल
C) ऋषी
D) मुनि
उत्तर:
A) पहाड़ी
प्रश्न 19.
भाषा से देश की संस्कृति का पता चलता है । रेखांकित शब्द के स्थान पर आने वाला उपयुक्त शब्द है ।
A) भाषाओं
B) भाषियों
C) भाषाएँ
D) भाषाइयाँ
उत्तर:
A) भाषाओं
प्रश्न 20.
चित्र की सुंदरता देखकर लोगों ने कलाकार को शाबाशी दी । भाववाचक संज्ञा पहचानिए |
A) चित्र
B) सुंदरता
C) लोगों
D) कालाकर
उत्तर:
B) सुंदरता