TS 7th Class Hindi रचना पत्र लेखन

Telangana SCERT TS 7th Class Hindi Study Material Pdf रचना पत्र लेखन Questions and Answers, Notes Pdf.

TS 7th Class Hindi Rachana पत्र लेखन

प्रश्न 1.
चार दिन की छुट्टी माँगते हुए प्रधान अध्यापक के नाम छुट्टी पत्र लिखिए।
(సెలవు చీటీ)
उत्तर :

नल्लेंडा,
ता. 11-8-2018.

श्रीमान
प्रधान अध्यापक जी,
गान्धीजी हाईस्कूल,
नल्गेंडा।
मान्य महोदय,

सेवा में निवेदन है कि मेरी बहन की शादी अगले हफ्ते होनेवाली है। घर पर बहुत काम है। इसलिए मुझे 11-8-2018 से 14-8-2018 तक चार दिन की छुट्री प्रदान कर्ने की कृषा करें।

आपका प्रिय छात्र,
(ह) भास्कर
सातवी कक्षा ‘बी”‘ वर्ग,
क्रम संख्या – 12.

TS 7th Class Hindi रचना पत्र लेखन

प्रश्न 2.
परीक्षा शुल्क भरने के लिए सौ (200/-) रुपये माँगते हुए पिताजी के नाम पत्र लिखिए।
(తండ్రికి ఉత్తరము)
उत्तर :

हालिया,
ता. 20-10-2018.

पूज्य पिताजी,
संप्रेम नमस्कार।
आपका पत्र कल ही मिला। मैं परीक्षा के लिए तैयार्र कर ग्रा हूँ। अगले सोमबार तक मुझे परीक्षा शुल्क भरना है। इसलिए आप दो सौ (200) रुपये धनादेश (मनिआर्डग) करने की कृपा करें।

आपका प्रिय पुत्र,
र्मण,
कक्षा – 7,
रामुलख्या मेमोरियल स्कूल,
हालिया।

पता :
यस.आर. राव,
वकील, गाँधीनगर,
हैदराबाद।

TS 7th Class Hindi रचना पत्र लेखन

प्रश्न 3.
पुस्तकें माँगते हुए किसी पुस्तक विक्रेता के नाम पत्र लिखिए।
(పస్తకాల కొరకు పుస్తకాల షాపుకు)
उत्तर :

भुवनागिरि,
ता. 20-10-2018.

प्रेषक
के. गोपालराव,
सातर्वीं कक्षा,
नेहुरू मेमोरियल हाईस्कूल,
भुवनागिरि।

सेवा में,
व्यवस्थापक,
पुस्तक विक्रय विभाग,
द.भा. हिन्दी प्रचार सभा,
खैरताबाद,
हैदराबाद – 4।
प्रिय महोदय,
मैं आपकी सभा की मध्यमा परीक्षा में बैठना चाहता हूँ। उस परीक्षा के लिए उपयोगी किताबों की एकएक प्रति उक्त पते पर भेजने की कृपा कीजिए। पेशगी के रूप में दो सौ (200/-) रूपये भेज ग्हा हूँ। जल्द से जल्द किताबें भेजिएगा।

आपका,
(ह) गोपालराव

TS 7th Class Hindi रचना पत्र लेखन

प्रश्न 4.
अपनी किसी यात्रा का वर्णन करते हुए मित्र के नाम पत्र लिखिए।
(మిత్రునికి లేఖ)
उत्तर :

वरंगत्ल,
ता. 10-9-2018.

प्रिय मित्र रमेश,
मैं अच्छी तरह पढा रहा हूँ। मैं आशा करता हूँ कि तुम भी अच्छी तरह पढ रहे हो।
हाल ही मैं अपनी पाटशाला के मित्रों के साथ हैदराबाद देखने गया। वहाँ हमने चारमीनार, सालारजंगम्दूजियम, पब्लिक गार्डेस, बिरलामंदिर, गोलकोंडा किला और नेहरू जूलाजिकल पार्क आदि देखें। यात्रा में वड़ा मज़ा आया। तुम भी मौका मिले तो हैदराबाद जाकर आओ।

तुम्हारा प्रिय दोस्त,
(ह) गणेश

पता :
आर, रमेश,
सातर्वीं कक्षा, यम.जे. हाई स्कूल,
मेदक।

TS 7th Class Hindi रचना पत्र लेखन

प्रश्न 5.
हिन्दी सीखने की आवश्यकता समझाते हुए अपने छोटे भाई के नाम पन्न लिखिए।
(హిందీ నేర్చుకోమని తమ్ముజికి లేఖ)
उत्तर :

निजामाबाद,
ता. 10-9-2018.

प्रिय छोटे भाई प्रवीण,
आश्र्वांद।
मैं समझता हूँ कि तुम अच्छी तरह पढ़ रहे हो। लेकिन हिन्दी में कम अंक आये। हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है। उसे सीखना हर एक भारतीय के लिए आवश्यक है। हिन्दी भाषा सीखना आसान है। तुम किसी अध्यापक महोदय के पास जाकर हिन्दी सीखना शुरू करो। अगली बार पत्र लिखते समय हिन्दी में पत्र लिखना। वहाँ के सभी बड़ो मेरे नमस्कार कहना और छोटों को प्यार।

तुम्हारा बड़ा भाई,
(ह) रमेश

पता :
यस प्रवीण कुमार,
कक्षा -7 ,
मुनिसिपत्ल हाईस्कूल,
बोधन।

Leave a Comment