TS 7th Class Hindi Bits 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश

These TS 7th Class Hindi Bits with Answers 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश will help students to enhance their time management skills.

TS 7th Class Hindi Bits 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश

उत्तर को सूचित करनेवाले अक्षर कोष्ठक में लिखिए।
रेखांकित शब्द का वचन बदलने पर पहचानिए।

प्रश्न 1.
भारत ऊँचे शिखरवाला देश है।
A) ऊँचएँ
B) ऊँचियाँ
C) ऊँची
D) ऊँचा
उत्तर :
D) ऊँचा

प्रश्न 2.
भारत में फसलें बहुत पैदा होती हैं।
A) फसल
B) फसलों
C) फसलएँ
D) फसलियाँ
उत्तर :
A) फसल

TS 7th Class Hindi Bits 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश

प्रश्न 3.
यहाँ का कण अति पवित्र है।
A) की
B) के
C) कीया
D) कि
उत्तर :
B) के

प्रश्न 4.
भारत में चंचल नदी है।
A) नदीयों
B) नदिएँ
C) नदियाँ
D) नदीएँ
उत्तर :
C) नदियाँ

विशेषण शब्द पहचानकर लिखिए।

प्रश्न 5.
भारत सब से न्यारा देश है।
A) भारत
B) सब से
C) न्यारा
D) देश
उत्तर :
C) न्यारा

TS 7th Class Hindi Bits 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश

प्रश्न 6.
यह अपना प्यारा भारत देश है।
A) यह
B) प्यारा
C) भारत
D) देश
उत्तर :
B) प्यारा

प्रश्न 7.
भारत ऊँचे शिखरोंबाला देश है।
A) भारत
B) ऊँचे
C) शिखरोंवाला
D) देश
उत्तर :
B) ऊँचे

प्रश्न 8.
भारत की नदियाँ चंचल हैं।
A) भारत
B) नदियाँ
C) चंचल
D) हैं
उत्तर :
C) चंचल

TS 7th Class Hindi Bits 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश

प्रश्न 9.
भारत का कण-कण अच्छा संदेश देता है।
A) भारत
B) कण-कण
C) अच्छा
D) संदेश
उत्तर :
C) अच्छा

हिन्दी अक्षरों में लिखिए।

प्रश्न 10.
4 – ………………
A) छ:
B) पांच
C) चार
D) सात
उत्तर :
C) चार

प्रश्न 11.
7 – ………………
A) सात
B) छ:
C) पाँच
D) चार
उत्तर :
A) सात

TS 7th Class Hindi Bits 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश

प्रश्न 12.
17 – …………….
A) सोलह
B) सत्रह
C) अठारह
D) उन्नीस
उत्तर :
B) सत्रह

प्रश्न 13.
19 – ……………..
A) सोलह
B) अठारह
C) पंद्रह
D) उन्नीस
उत्तर :
D) उन्नीस

प्रश्न 14.
1 – …………..
A) दो
B) तीन
C) एक
D) चर
उत्तर :
C) एक

प्रश्न 15.
9 – ………….
A) पाँच
B) छ:
C) सात
D) नौ
उत्तर :
D) नौ

TS 7th Class Hindi Bits 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश

रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 16.
भारत सब की आँखों का तारा देश है।
A) बहुत प्रिय
B) आँखों का नक्षत्र
C) चोटी
D) सोना
उत्तर :
A) बहुत प्रिय

प्रश्न 17.
भारत सबसे न्यारा देश है।
A) दुनिया
B) विलक्षण
C) हीरे
D) बहुत प्रिय
उत्तर :
B) विलक्षण

प्रश्न 18.
भारत के कण-कण में संदेश निहित है।
A) संदेह
B) स्वर्ग
C) पैग़ाम
D) चाँदी
उत्तर :
C) पैग़ाम

TS 7th Class Hindi Bits 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश

प्रश्न 19.
जग में सबसे न्यारा देश हमारा है।
A) संदेह
B) पावन
C) बहुत प्रिय
D) दुनिया
उत्तर :
D) दुनिया

प्रश्न 20.
भारत एक पावन देश है।
A) पवन
B) पवित्र
C) पौत्र
D) हवा
उत्तर :
B) पवित्र

रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए।

प्रश्न 21.
भारत सबसे न्यारा है।
A) प्रिय
B) अच्छा
C) अनोखा
D) दुलारा
उत्तर :
C) अनोखा

प्रश्न 22.
ऊँचे शिखरोंबाला देश भारत है।
A) गुंबद
B) पर्वत
C) हिमालय
D) प्रगति
उत्तर :
A) गुंबद

TS 7th Class Hindi Bits 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश

प्रश्न 23.
भारत चंचल नदियोंवाला देश है।
A) चलना
B) अचल
C) सजल
D) अस्थिर
उत्तर :
D) अस्थिर

प्रश्न 24.
भारत के कण – कण में संदेश है।
A) धूल
B) कनका
C) रेणु
D) मार्ग
उत्तर :
B) कनका

प्रश्न 25.
भारत पावन देश है।
A) राम
B) नाम
C) धाम
D) पवित्र
उत्तर :
D) पवित्र

TS 7th Class Hindi Bits 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश

रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।

प्रश्न 26.
भारत में कई ऊँचे शिखर है।
A) पीछे
B) ऊपर
C) नीचे
D) पर
उत्तर :
C) नीचे

प्रश्न 27.
भारत भूतल स्वर्ग है।
A) नरक
B) बगीचा
C) भल्ना
D) बुरा
उत्तर :
A) नरक

प्रश्न 28.
चंचल नदियाँ बहती है।
A) अचल
B) चलते-चलते
C) स्थिर
D) नटखट
उत्तर :
C) स्थिर

TS 7th Class Hindi Bits 4th Lesson अपना प्यारा भारत देश

प्रश्न 29.
यह अपना प्यारा देश है।
A) रिश्तों का
B) बंधुओं का
C) दोस्तों का
D) पराया
उत्तर :
D) पराया

प्रश्न 30.
भारत पवित्र देश है।
A) हवा
B) अपवित्र
C) गंदा
D) बुरा
उत्तर :
B) अपवित्र

Leave a Comment