TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

These TS 7th Class Hindi Bits with Answers 5th Lesson आसमान गिरा will help students to enhance their time management skills.

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

उत्तर को सूचित करनेवाले अक्षर कोष्ठक में लिखिए।
रेखांकित शब्द का लिंग बदल पर पहचानिए।

प्रश्न 1.
शेर जंगल में रहता है।
A) शेरी
B) शेरा
C) शेरनी
D) शैतान
उत्तर :
C) शेरनी

प्रश्न 2.
हाथी के दाँत लंबे होते हैं।
A) हाथिन
B) हाथीन
C) हाथनी
D) हाथों
उत्तर :
A) हाथिन

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

प्रश्न 3.
खरगोश होशियार जानवर है।
A) मादा खरगोश
B) खरगोशी
C) खरगोशिन
D) कोई नहीं
उत्तर :
A) मादा खरगोश

प्रश्न 4.
मनुष्य भालू को पालते हैं।
A) भालून
B) भालूनी
C) मादा भालू
D) कोई नहीं
उत्तर :
C) मादा भालू

प्रश्न 5.
भागते-भागते उसे एक लोमड़ी मिली।
A) लोमड़ा
B) मादा लोमड़ी
C) लोमडिन
D) लोमड़
उत्तर :
B) मादा लोमड़ी

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

रेखांकित शब्दों के पर्यायवाची शब्द पहचानिए।

प्रश्न 6.
अचानक जोर की आवाज़ हुई।
A) अकस्मात
B) एक सप्ताह
C) मासिक
D) कभी-कभी
उत्तर :
A) अकस्मात

प्रश्न 7.
उसे लगा कि आसमान गिर रहा है।
A) असमान
B) आकाश
C) छत
D) भीड
उत्तर :
B) आकाश

प्रश्न 8.
शेर ने दहाड कर कहा।
A) चिल्लाना
B) गूँथना
C) गरजना
D) घूमना
उत्तर :
C) गरजना

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

प्रश्न 9.
सभी जनवर रुक गये।
A) प्रिय
B) पक्षी
C) पौधा
D) पशु
उत्तर :
D) पशु

प्रश्न 10.
खरगोश एक दम चौंक गया।
A) चकित
B) सचेत
C) सावधान
D) खुश
उत्तर :
A) चकित

रेखांकित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।

प्रश्न 11.
वह पेड़ के नीचे सो रहा था।
A) के ऊपर
B) के आगे
C) पर
D) के समान
उत्तर :
A) के ऊपर

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

प्रश्न 12.
भागो – भागो जल्दी भागो।
A) धीरे
B) दौड
C) ताज़
D) तीज
उत्तर :
A) धीरे

प्रश्न 13.
हाथी के पास से निकले।
A) जाना
B) आना
C) दूर
D) दरार
उत्तर :
C) दूर

प्रश्न 14.
खरगोश के पीछे भालू था।
A) पाछे
B) आगे
C) नीचे
D) में
उत्तर :
B) आगे

प्रश्न 15.
सब हुसने लगे।
A) हँसाना
B) रोने
C) गाना
D) बजाना
उत्तर :
B) रोने

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

प्रश्न 16.
‘बीस’ अंकों में पहचानिए।
A) 19
B) 20
C) 30
D) 18
उत्तर :
B) 20

प्रश्न 17.
‘सोलह’ अंकों में पहचानिए।
A) 17
B) 16
C) 19
D) 14
उत्तर :
B) 16

प्रश्न 18.
’23’ अक्षरों में पहचानिए।
A) तेईस
B) बाईस
C) उन्नीस
D) सत्तह
उत्तर :
A) तेईस

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

प्रश्न 19.
’11’ अक्षरों में पहचानिए।
A) बारह
B) तेरह
C) ग्यारह
D) चौदह
उत्तर :
C) ग्यारह

प्रश्न 20.
’14’ अक्षरों में पहचानिए।
A) तेरह
B) बारह
C) आठ
D) चौदह
उत्तर :
D) चौदह

रेखांकित शब्दों के बचन बदलने पर पहचानिए।

प्रश्न 21.
वह पेड़ के नीचे सो रहा था।
A) मैं
B) हम
C) आप
D) वे
उत्तर :
D) वे

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

प्रश्न 22.
जंगल में उसे लोमडी मिली।
A) लोमडे
B) लोमड़ियाँ
C) लोमड़ों
D) लोमड़ें
उत्तर :
B) लोमड़ियाँ

प्रश्न 23.
हाथी भी भागने लगा।
A) हाथियाँ
B) हाथीन
C) हाथीयों
D) हाथी
उत्तर :
D) हाथी

प्रश्न 24.
शेर जंगल का राजा है।
A) सिंह
B) सारे शेर
C) शेर
D) शेरन्नी
उत्तर :
C) शेर

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

प्रश्न 25.
वहाँ की आवाज़ सब ने सुनी।
A) आवाज़े
B) आवाज़ें
C) आवाज़ों
D) आवाज़याँ
उत्तर :
B) आवाज़ें

संज्ञा शब्द पहचानिए।

प्रश्न 26.
वह एक पेड़ के नीचे सो रहा था।
A) वह
B) पेड़
C) के नीचे
D) सो
उत्तर :
B) पेड़

प्रश्न 27.
खरगोश दौड रहा है।
A) खरगोश
B) दौड
C) रहा
D) है
उत्तर :
A) खरगोश

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

प्रश्न 28.
भागते – भागते उसे एक लोमड़ी मिली।
A) उसे
B) भागते-भागते
C) एक
D) लोमड़ी
उत्तर :
D) लोमड़ी

प्रश्न 29.
उसने समझा कि आसमान गिर रहा है।
A) उसने
B) समझा
C) आसमान
D) गिर रहा है
उत्तर :
C) आसमान

प्रश्न 30.
भालू भी उनके साथ भागने लगा।
A) भालू
B) उनके
C) साथ-
D) भागने
उत्तर :
A) भालू

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

प्रश्न 31.
शेर ने दहाड़ा।
A) शेर
B) ने
C) दहाड़
D) कोई नहीं
उत्तर :
A) शेर

प्रश्न 32.
हाथी बड़ा जानवर है।
A) जानवर
B) बड़ा
C) हाथी
D) है
उत्तर :
C) हाथी

रेखांकित शब्दों के अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 33.
आसमान गिर रहा है।
A) भूमि
B) आकाश
C) पाताल
D) नीचे
उत्तर :
B) आकाश

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

प्रश्न 34.
चुप रहना मेरे लिए असंभव है।
A) अचानक
B) रीछ
C) गरजना
D) मौन रहना
उत्तर :
D) मौन रहना

प्रश्न 35.
दहाड़ने की आवाज़ सुनाई दी।
A) गरजना
B) भागजाना
C) चौंकना
D) हँसना
उत्तर :
A) गरजना

TS 7th Class Hindi Bits 5th Lesson आसमान गिरा

प्रश्न 36.
सब च्रौंक गए।
A) हँसना
B) रोना
C) घबरा जाना
D) गरजना
उत्तर :
C) घबरा जाना

Leave a Comment