TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

These TS 7th Class Hindi Bits with Answers 3rd Lesson हिंदी दिवस will help students to enhance their time management skills.

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

उत्तर को सूचित करनेवाले अक्षर कोष्ठक में लिखिए।
रेखांकित शब्दों के अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
तुम आज बड़ी खुश हो।
A) प्रसन्न होना
B) रोना
C) हँसना
D) मनाना
उत्तर :
A) प्रसन्न होना

प्रश्न 2.
हिंदी सीखो, हिंदी बोलो, हिंदी को अपनाओ।
A) अभिनय करना
B) स्वीकार करना
C) मनाना
D) आवश्यक
उत्तर :
B) स्वीकार करना

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 3.
14 सितंबर, 1949 को संविधान में हिंदी राजभाषा के रूप में अपनायी गयी।
A) संवाद
B) राजभाषा
C) ठीक तरह से किया गया विधान
D) बधाई
उत्तर :
C) ठीक तरह से किया गया विधान

प्रश्न 4.
सरिता अभिनय करते हुए बताती है।
A) संविधान
B) प्रसन्न होना
C) राज भाषा
D) किसी के अनुकरण पर की जानेवाली आंगिक चेष्टा
उत्तर :
D) किसी के अनुकरण पर की जानेवाली आंगिक चेष्टा

प्रश्न 5.
हिंदी हमारी राज भाषा है।
A) राष्ट्रभाषा
B) मातृभाषा
C) राज काज की भाषा
D) संपर्क भाषा
उत्तर :
C) राज काज की भाषा

रेखांकित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए।

प्रश्न 6.
अपने विद्यालय में विशेष कार्यक्रम हैं।
A) मद्रास
B) पाठशाला
C) विधान सभा
D) सचिवालय
उत्तर :
B) पाठशाला

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 7.
आप सब हिंदी दिवस मनाइए।
A) बकवास
B) रात
C) दिन
D) तमस
उत्तर :
C) दिन

प्रश्न 8.
हमें अध्यापकजी ने सुशिक्षित किया।
A) गुरू
B) भारी
C) बड़ा
D) शिष्यक
उत्तर :
A) गुरू

प्रश्न 9.
आप सब को हार्दिक बधाई।
A) दर्द
B) प्यार
C) मार्मिक
D) दिली
उत्तर :
D) दिली

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 10.
हिंदी सीखना हमारे लिए बहुत जरूरी है।
A) आवश्यक
B) जिगरी
C) मार्मिक
D) अनावश्यक
उत्तर :
A) आवश्यक

विशेषण शब्द पहचानकर लिखिए।

प्रश्न 11.
कल पाठशाला में एक विशेषण कार्यक्रम है।
A) कल
B) पाठशाला
C) एक विशेषण
D) कार्यक्रम
उत्तर :
C) एक विशेषण

प्रश्न 12.
कल हिंदी दिवस मनाया जाता है ।
A) हिंदी
B) दिवस
C) मनाया
D) जाता है
उत्तर :
A) हिंदी

प्रश्न 13.
मैं हर साल यात्रा करता हूँ।
A) हर
B) साल
C) यात्रा
D) करता हूँ
उत्तर :
A) हर

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 14.
हिंदी बोलनेवालों की संख्या अधिक है।
A) हिंदी
B) बोलनेवालों
C) संख्या
D) अधिक
उत्तर :
D) अधिक

प्रश्न 15.
आप सबको इस दिन की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
A) सबको
B) इस दिन
C) हार्दिक
D) शुभकामनाएँ
उत्तर :
C) हार्दिक

रेखांकित शब्द का विलोम उसी वाक्य में पहचानकर लिखिए।

प्रश्न 16.
तुम आज कहाँ जा रहे हो ?
A) परसों
B) कल
C) तरसों
D) नरसों
उत्तर :
B) कल

प्रश्न 17.
यह काम तो अच्छा है।
A) बुरा
B) ज्यादा
C) बहुत
D) मोर
उत्तर :
A) बुरा

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 18.
हिंदी बोलने वाले यहाँ अधिक हैं।
A) कचा
B) पक्का
C) कम
D) भला
उत्तर :
C) कम

प्रश्न 19.
राजा के यहाँ बहुत सिपाही हैं।
A) ज्यादा
B) अधिक
C) थोढ़ा
D) कम
उत्तर :
D) कम

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 20.
अंक अच्छे आए तो सब खुश, नहीं तो ना खुश।
A) अच्छे
B) आए
C) नहीं तो
D) ना खुश
उत्तर :
D) ना खुश

प्रश्न 21.
मैं देश को सेवा करना चाहता हूँ।
A) सेवा करना
B) आगे की
C) विदेश
D) पढाई
उत्तर :
C) विदेश

प्रश्न 22.
साधारण से विशेष बन ने केलिए हमें कोशिश करनी चाहिए।
A) विशेष
B) अच्छा
C) ज्यादा
D) नकल
उत्तर :
A) विशेष

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

रेखांकित शब्दों के बचन बदलने पर पहचानिए।

प्रश्न 23.
कल एक विशेष कार्यक्रम है।
A) अनेक
B) बहुत
C) अधिक
D) ज्यादा
उत्तर :
A) अनेक

प्रश्न 24.
मैं तुम्हें कथा सुनाता हूँ।
A) तुम
B) आप
C) हम
D) मैं मैं
उत्तर :
C) हम

प्रश्न 25.
भाषा हमें एक दूसरे से मिलाती है।
A) भाषे
B) भाषाएँ
C) भाषाओं
D) भाषों
उत्तर :
B) भाषाएँ

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 26.
बोलनेवाला काम कम करता है।
A) बोलनेवाले
B) बोलनेवालों
C) बोलनेवालाएँ
D) बोले
उत्तर :
A) बोलनेवाले

प्रश्न 27.
हम हार्दिक बधाई देते हैं।
A) बधाइयों
B) बधाईयों
C) बदाइयाँ
D) बधाईयाँ
उत्तर :
C) बदाइयाँ

रेखांकित शब्द का लिंग बदलने पर पहचानिए।

प्रश्न 28.
वे प्रधानाध्यापक हैं।
A) अद्यापिका
B) शिक्षिका
C) शैक्षणिक
D) प्रधानाध्यापिका
उत्तर :
D) प्रधानाध्यापिका

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 29.
यह मेरा दोस्त है।
A) दोस्ती
B) दोस्ताना
C) दोस्तिन
D) दोस्तानी
उत्तर :
C) दोस्तिन

प्रश्न 30.
सेठ मोटा है ।
A) सेठानी
B) अठ्न्नी
C) सेठी
D) सेठिन
उत्तर :
A) सेठानी

प्रश्न 31.
आदमी अच्छे हैं ।
A) आदमिन
B) आदमीन
C) औरत
D) औरती
उत्तर :
C) औरत

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 32.
अध्यापक पाठ पढ़ाते हैं।
A) शिक्षिका
B) अध्यापिका
C) शिक्षा
D) शैक्षणिक
उत्तर :
B) अध्यापिका

प्रश्न 33.
’21’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) ग्यारह
B) इक्कीस
C) इकतीस
D) छब्बीस
उत्तर :
B) इक्कीस

प्रश्न 34.
’26’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) छब्बीस
B) चौबीस
C) बाईस
D) सत्ताईस
उत्तर :
A) छब्बीस

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 35.
’14’ हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) चौबीस
B) चौंतीस
C) चौदह
D) चवालोस
उत्तर :
C) चौदह

प्रश्न 36.
’25’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) पैंतीस
B) पंद्रह
C) पचास
D) पच्चीस
उत्तर :
D) पच्चीस

प्रश्न 37.
’28’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) अड़तीस
B) अट्ठाईस
C) अठारह
D) अडतालीस
उत्तर :
B) अट्ठाईस

प्रश्न 38.
वाक्य का उचित क्रम पहचानो।
A) हिंदी, राजभाषा हमारे देश की है।
B) हिंदी हमारे देश की राजभाषा है।
C) हमारे देश की राजभाषा है हिंदी।
D) हमारे हिंदी देश की राजभाषा है।
उत्तर :
B) हिंदी हमारे देश की राजभाषा है।

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 39.
वाक्य का उचित क्रम पहचानो।
A) हर सल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
B) 14 सितंबर को बर साल हिंदी दिवस जाता मनाया है।
C) हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को दिवस मनाया जाता है।
D) मनाया जाता है हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस
उत्तर :
A) हर सल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।

प्रश्न 40.
वाक्य का उचित क्रम पहचानो।
A) हिंदी बोलनेवाले हमारे देश में अधिक सबसे हैं।
B) हमारे देश में हिंदी बोलनेवाले सबसे अधिक है।
C) हिंदी बोलनेवाले हमारे देश में सबसे अधिक हैं।
D) सबसे अधिक हिंदी बोलनेवाले हमारे देश में हैं।
उत्तर :
C) हिंदी बोलनेवाले हमारे देश में सबसे अधिक हैं।

प्रश्न 41.
वाक्य का उचित क्रम पहचानो।
A) तुम आज बड़ी खुश हो।
B) आज तुम बड़ी खुश हो।
C) बड़ी खुश तुम आज हो।
D) आज बड़ी तुम खुश हो।
उत्तर :
A) तुम आज बड़ी खुश हो।

TS 7th Class Hindi Bits 3rd Lesson हिंदी दिवस

प्रश्न 42.
वाक्य का उचित क्रम पहचानो।
A) सहेलियाँ सरिता और दोनों रोज़ी हैं।
B) दोनों सहेलियाँ सरिता और रोज़ी हैं।
C) सहेलियाँ हैं सरिता और रोजी।
D) सरिता और रोज़ी दोनों सहेलियाँ हैं।
उत्तर :
D) सरिता और रोज़ी दोनों सहेलियाँ हैं।

Leave a Comment