TS 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

Reviewing TS 10th Class Hindi Model Papers Set 1 can help students identify areas where they need improvement.

TS SSC Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

Parts – A & B

Time : 3.00 Hours
Max. Marks : 80

Instructions :

  1. Read the following question paper and understand every question thoroughly.
  2. Answer all the questions as directed.
  3. Part-‘A’ questions are to be written in the separate Answer Booklet.
  4. Write the answers to the questions under Part-‘B’ on the question paper itself and attach it to the answer booklet of Part-‘A’.

Part – A

Time: 2.30 Hours
Marks : 60

Section – I
I. प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए ।

अ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक या दो पंक्तियों में लिखिए । (5 × 1 = 5 M)

आगे चलकर आप राजनीति की दुनिया में प्रविष्ट हुए । 8 अगस्त, 1930 में एक शोषित वर्ग के सम्मेलन के दौरान आपने भाषण देते हुए कहा, ‘हमें अपना रास्ता स्वयं बनाना होगा और स्वयं राजनीतिक शक्ति बने बिना शोषितों की निवारण नहीं हो सकता उनका उद्धार समाज नें उचित स्थान पाने में निहित है।’ ऐसे विचार आगे बढाने के लिए आपने सन् 1920 में ‘मूक नायक’ नामक पत्रिका भी निकाली । सन् 1932 में लंदन में आयोजित गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लिया।

प्रश्न 1.
1932 अंकों को अक्षरों में लिखिए |
उत्तर:
उन्नीस सै बत्तीसा ।

प्रश्न 2.
इस गद्यांश में किस विषय का उल्लेख किया गया है ?
उत्तर:
इस गद्यांश में शोषितों के उद्धार के बारें में उल्लेख किया गया है ।

TS 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

प्रश्न 3.
“अपने” शब्द का प्रयोग किस की ओर इशारा करता है ?
उत्तर:
‘आपने’ शब्द डॉ. अंबेडकर की ओर इशारा करता है ।

प्रश्न 4.
लंदन में क्या आयोजित किया था ?
उत्तर:
लंदन में गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया था |

प्रश्न 5.
8 अगस्त, 1930 की क्या विशेषता है ?
उत्तर:
8 अगस्त, 1930 में डॉ. अंबेडकर ने राजनीति में पदार्पण किया ।

आ) निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक या दो पंक्तियों में लिखिए । (5 × 2 = 10 M)

1915 में गाँधी जी ने भारत आकर यहाँ की राजनीति में प्रवेश किया। जिस अहिंसा और सत्याग्रह से उन्हें आफ्रीका में सफलता प्राप्त हुई थी, उसी का प्रयोग भारत को स्वाधीन कराने के लिए उन्होंने शुरु किया । पहला सत्याग्रह आंदोलन 1920 में शुरू हुआ । किन्तु उस समय तक लोग गाँधी जी के मिद्धांतों को पूरी तरह मसझ नहीं पाए थे । चौरी – जौरा नामक ग्राम में सत्याग्रह के सिलसिले में हिंसात्मक उपद्रव हो गया। गाँधी जी, जो सच्चे हृदय से अहिंसा के समर्थक थे, सत्याग्रह को तब तक के लिए स्थगित कर दिया, जब तक कि लोग अहिंसा का पालन करना भली- भांति सीख जाएँ ।

दस साल तक गाँधी जी देश में प्रचार करके सत्याग्रह के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करते रहे । 1930 में दुबारा सत्याग्रह शुरू किया गया और इस बार सरकार को झुकना पड़ा।

प्रश्न :

प्रश्न 6.
गाँधीजी ने पहले अहिंसा और सत्याग्रह का प्रयोग किस देश में किया था ?
उत्तर:
गाँधीजी ने पहले अहिंसा और सत्याग्रह का प्रयोग अफ्रीका देश में किया ।

प्रश्न 7.
गाँधीजी के सिद्धांतों को लोग कब तक नहीं समझ पाये थे ?
उत्तर:
गाँधीजी के सिद्धांतों को लोग पहले सत्याग्रह आंदोलन 1920 तक नहीं समझ पाये थे ।

प्रश्न 8.
गाँधीजी ने सत्याग्रह को क्यों स्थगित किया ?
उत्तर:
चौरी – चौरा नामक ग्राम में हिंसात्मक उपद्रव फूट पड़ने के कारण सत्याग्रह को स्थगित किया गया ।

प्रश्न 9.
सरकार को क्यों झुकना पड़ा ?
उत्तर:
1930 में सफलतापूर्वक सत्याग्रह शुरू किया गया । इसी कारण को झुकना पड़ा ।

प्रश्न 10.
इस गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए ।
उत्तर:
“सत्याग्रह'” या “अहिंसा” या “गाँधीजी और अहिंसा”

TS 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

इ) निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर निम्न प्रश्नों के उत्तर एक या दो पंक्तियों में लिखिए। (5 × 1 = 5 M)

तेरी आँखों में तैरते ये समुंदर ये आसमान के अक्स
मैं ने देख लिए हैं माँ ।
माँ ……… जा सकती हूँ मैं दूर – पार उस झिलमिलाती दुनिया में
ला सकती हूँ वहाँ से चमकीले टुकड़े तेरे सपनों के,
समुंदर की लहरों के थपेड़ों में ढूँढ़ सकती हूँ मैं
मोती और सीपी और नाविकों के किस्से ।
कर सकती हूँ माँ, मैं सब कुछ जो रोशनी सा चमकीला
रंगों – सा चटकीला हो, पर आने तो दे, डर मत माँ …….. मुझे आने दे ।

प्रश्न :

प्रश्न 11.
इस पघांश की कवयित्री का नाम क्या है ?
उत्तर:
इस पद्यांश की कवयित्री का नाम “मृदुल जोशी’ है ।

प्रश्न 12.
लड़की दूर – पार क्यों जाना चाहती है ?
उत्तर:
माँ के सपनों के चमकीले टुकड़े लाने के लिए लड़की दूर पार जाना चाहती है ।

प्रश्न 13.
समुंदर में क्या क्या मिलते हैं ?
उत्तर:
समुंदर में मोती, सीपी और नाविकों के किस्से मिलते हैं ।

प्रश्न 14.
लड़की दुनिया में आकर क्या कर सकती हैं ?
उत्तर:
लड़की दुनिया में आकर वे सब कुछ कर सकती हैं, जो रोशनी – सा चमकीला रंगों – सा चटकीला हो ।

प्रश्न 15.
लड़की को दुनिया में आने से कौन रोक रहा है ?
उत्तर:
लड़की को दुनिया में आने से सामाजिक विषमताएँ रोक रही हैं ।

Section – II (अंक : 40)

अ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 3-4 पंक्तियों में लिखिए । (4 × 4 = 16 M)

प्रश्न :

प्रश्न 16.
डॉ. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ हिन्दी के प्रसिद्ध कवि हैं । स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
डॉ. रामधारी सिंह दिनकर हिंदी के प्रसिद्ध कवियों में एक हैं । आपका जन्म सन् 1908 में बिहार के मुंगेर में हुआ । आप हिंदी के राष्ट्र कवि कहे जाते हैं । उर्वशी, रेणुका, कुरूक्षेत्र, रश्मिरथी, परशुराम की प्रतीक्षा, रसवंती आदि उनकी रजनाएँ हैं। आपको उर्वशी काव्य ग्रंथ पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त की प्रतीक्षा, रसवंती आदि उनकी रचनाएँ हैं । आपको उर्वशी काव्य ग्रंथ पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ ।

प्रश्न 17.
बिहारी ने कनक – कनक में अंतर बताते हुए क्या संदेश दिया है ?
उत्तर:
कविवर बिहारी नीतिपरक दोहे लिखने में पटु थे। बहारी ने इस दोहे में धनी व्यक्तियों की
मनोदशा का वर्णन किया । कनक शब्द के दो अर्थ हैं – धतूरा और सोना। बिहारी ने अपने दोहों के द्वारा यह संदेश दिया कि धतूरे की अपेक्षा सोने में सौ गुना नशा अधिक है । धतूरे को खाने से मानव पागल बनता है। लेकिन सोना ( धन, दौलत ) को पाने से ही मानव पागल हो जाता है । अर्थात् यह नशा धतूरे के नशे से भी खतरनाक है ।

प्रश्न 18.
टेसी थॉमस की पाठशाला की पढ़ाई के बारे में आप क्या जानते हैं ?
उत्तर:
टेसी थॉमस की शिक्षा-दीक्षा केरल प्रांत के अलप्पुझा में हुई । यहीं पर उनका जन्म हुआ था । उन्हें ‘हाथी वाला स्मारक’ भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय कॉलेज की ओर से दिया गया था । उन्हें बचपन से ही कुछ अलग करने की चाह थी । वे अंतरिक्ष के सपने देखती थीं। यही कारण रहा कि उन्होंने गणित और विज्ञान विषय को अपने तन – मन में बसा लिया। इसमें उनकी पाठशाला ( अलप्पुझा ) और अध्यापकों का बहुत बड़ा योगदान रहा ।

प्रश्न 19.
मेले में हामिद द्वारा खरीदे गये चिमटे को देखकर अमीना ने क्या कहा ?
उत्तर:
मेले में हामिद द्वारा खरीदे गये चिमटे को देखकर अमीना ने कहा “यह कैसा बेसमझ लडका है कि दोपहर हुई, कुछ खाया न पिया। लाया, क्या, चिमटा । सारे मेले में तुझे और कोई चीज़ न मिली, जो यह लोहे का चिमटा उठा ताया ।”

आ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 8-10 पंक्तियों में लिखिए | (3 × 8 = 24 M)

प्रश्न 20.
बादलों के बरसने से सभी प्राणी प्रसन्नता क्यों प्रकट करते हैं ?
उत्तर:
बरसते बादल कविता के कवि श्री सुमित्रानंदन पंत है । इन्हें चिदंबरा काव्य संकलन पर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

  • वर्षा सभी प्राणियों के लिए जीवन का आधार है।
  • प्रकृति का हर प्राणी पानी के बिना रह नही सकता ।
  • पशु पक्षी और मनुष्य एवं प्रकृति वर्षा से पुलकित होते हैं ।
  • वर्षा के कारण प्रकृति हरी भरी रहती है। पशु पक्षी वर्षा को देखकर संतोष से शांत उछल – कूद करते है ।
  • ग्रीष्म ऋतु के कारण जो ताप को पशु पक्षी और सारे मनुष्य सहलेते हैं, वे वर्षा से होकर पुलकित हो जाते हैं ।
  • वर्षा के कारण दादुर, झिल्ली, मोर, चातक और सोनबालक आदि जीव जाति आनंद से पुलकित होते हैं ।
  • वर्षा से पेड – पौधे अपने थकावट को दूर करके आनंद से झूम उठते हैं ।
  • वर्षा से पृथ्वी, तालाब, नदियाँ, झील, झरने आदि प्रसन्नता से अपने सूखेपन को बदल लेते हैं।
  • सभी प्राणी अपने- अपने प्यास बुझाने के लिए बादलों के बरसने को प्रसन्नता से निमंन्त्रण करते हैं ।

(या)

भ्रूणहत्या एक सामाजिक मानवीय अपराथ है । अपने विचार लिखिए ।
उत्तर:
स्त्री मानवीय संबंधों को उजागर करने में अपना स्थान ऊँचा बनाती है । इसी तरह सामाजिक विषमताओं को लेकर चलती है। ताकि समाज में स्त्री के प्रति प्रेम, आदर्श की भावना को जगा सके । स्त्री जन्म से लेकर मृत्यु तक, वेद काल से आज तक स्त्री की कथाएँ पुरुषों के व्यक्तित्व, अहंकारों से दबी हुई ही दिखाई देती हैं । इसका कारण यह है कि पुराणों में दिखाये गये सतीत्व की भावना, पतिव्रता की भावना, सीता जैसी नारी के उदाहरण पर चलना । इन सभी कारणों से स्त्री को कमज़ोर और मजबूर बना दिया गया है ।

पुरूष समाज समझता है कि स्त्री का कोई अस्तित्व नहीं होता । सिर्फ उसे काम करने वाली मशीन और आवश्यकता की पूर्ति करने वाली ‘वस्तु’ समझ जा रहा है। स्त्री को हमेशा उपभोग की वस्तु समझा जा रहा था। आज भी ऐस ही समझा जा रहा है । स्त्री माँ है, बहन है और पली है। इन तीनों की भूमिका निभाते हुए स्त्री – पुरूष को हर प्रकार का सुख उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास करती ही रहती है। इस बात को न समझकर भ्रूण हत्या करना एक सामाजिक और मानवीय अपराध है ।

TS 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

प्रश्न 21.
निर्धन लोग ईद – त्यौहार कैसे मनाते हैं ? ‘ईदगाह’ कहानी को दृष्टि में रखकर उत्तर दीजिये ।
उत्तर:
ईदगाह कहानी के कहानीकार श्री प्रेमचंद हैं। इनका जन्म सन् 1880 में हुआ । इन्होंने एक दर्जन उपन्यास और ढाई सौ कहानियों की रचना की ।

त्यौहार मानव जीवन में खुशी और सजगता लाते हैं । खुशियाँ बाँटने में धनी और निर्धन का भेद – भाव नहीं । लेकिन अपने – अपने स्थाई के अनुसार वे त्यौहार मनाते हैं ।

ईद का मूलमंत्र यह है कि ईद केवल खुशी मनाने का नहीं बल्कि खुशियाँ बाँटने और लोगों को खुशी में शामिल करने का दिन हैं। खुशी में पूरे समाज विशेष रूप से उन लोगों को शामिल किया जाना चाहिए, जो इसे खुशी के रूप में मनाने में असमर्थ होते हैं । इसलिए ईदगाह कहानी में हामिद निर्धन होने पर भी अधिक प्रसन्न था ।

ईद का त्यौहार माने नये कपडे पहनकर, खुशबू लगाकर ईदगाह के लिए घर से निकलना, नमाज़ के बाद एक-दूसरे से गले मिलना, ईद की मुबारक बात देना, अपने परिवार और मित्रों के साथ सैर सपाटे पर निकल जाना ईद के दिन की यह परंपरा वर्षों से नहीं सदियों से चली आ रही हैं। कहानी में भी हामिद और उसके मित्र नमाज़ के बाद अपने मित्रों से गले मिलकर, सैर सपाटे पर निकलते हैं और तरह तरह के खिलौने खरीदते हैं ।

यह त्यौहार भाईचारे का प्रतीक है। सभी इस दिन गले मिलते हैं। शतृता भूलकर मित्र बन जाते हैं। इस दिन न कोई छोटा होता है न बडा, न कोई धनी होता है और न निर्धन । इस दिन बच्चे अपने निर्धनता पर ख्याल नहीं रखते । लेकिन हामिद जैसे कुछ बच्चे अपने निर्धनता को ख्याल में रखकर खेल तमाशों तथा झूले का आनंद लेना, खिलौने खरीदना और भांति भांति की मिठाइयों का आनंद लेते हैं। नये वस्त्र सिलवाते हैं ।

ईद भ्रातृभाव का त्यौहार है। ईद-उल-फ़ितर के दौरान नमाज़ पढ़ने के बाद मीठी सेवइयाँ खाई जाती हैं | इसलिए हामिद की दादी घर में कुछ पकाने का सामान न होने से सेवाइयाँ लाने के बारे में सोचती है ।

ईद के दिन हर मुसलमान ईदगाह जाने के पहले “फ़ित्रा” के रूप में एक निश्चित राशी अल्लाह में खर्च करता है ताकि निर्धन व असहाय लोग भी ईद के खुशियों में शामिल हो सकें ।

(या)

अब्दुल कलाम जी और टेसी थॉमस के साक्षात्कारों से आपने क्या सीखा ?
उत्तर:
अब्दुल कलाम और टेसी थॉमस के साक्षात्कारों से हमें निम्नलिखित सीख मिलती है –

  • एक छात्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण अपने प्रति ईमानदारी और दूसरों के प्रति आदर का गुण है ।
  • हमें पढाई में हमेशा खूब परिश्रमी बनने का प्रयास करना चाहिए ।
  • जीवन में एक लक्ष्य बनाना चाहिए ।
  • हमें पढ़ाई के लिए आवश्यक ज्ञान और अनुभव प्राप्त करना चाहिए |
  • हमें निरंतर प्रयत्नलशील रहना चाहिए ।
  • नैतिक मूल्यों को ग्रहण करना चाहिए ।
  • धुट्टियों में गरीब बच्चों और अशिक्षित महिलाओं को पढ़ाना चाहिए |
  • अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ।
  • पर्यावरण को संतुलित बनाने में हाथ बटाना चाहिए ।
  • मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय से मंजिल तक पहुँचने का प्रयास करना चाहिए ।
  • सच्ची सफलता शिक्षा से ही प्राप्त होती हैं । ईमानदारी सबसे अच्छा गुण है ।

प्रश्न 22.
अधिक वर्षा के कारण राज्य के किसानों की फसल नष्ट हो गयी है। मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर किसानों की आर्थिक सहायता करने की प्रार्थना कीजिए ।
उत्तर:

करीमनगर,
ता. x x x x x

सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री जी,
तेलंगाणा राज्यविभाग,
हेदराबाद ।
निवेदन है कि पिछले हफ्ते से हो रही बारिश से राज्य भर के कई इलाकों में किसानों पर आफ़त आ गई । बेमौसमी बारिश से फसलों का भारी नुक्सान हुआ । फसल काटने का वक्त होने से किसान काटने की तैयारी में थे। लेकिन बारिश ने किसानों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया । आज धरती पुत्र अपना माथा पकडकर रो रहा है । तेलंगाण कृषि विभाग से मैं प्रार्थना करता हूँ कि जल्दी से जल्दी सरकारी स्तर पर इसका आकलन तैयारकर उनकी दशा सुधारने की दिशा में आर्थिक सहायता करें |

धन्यवाद,

आपका विनम्र,
तेलंगाणा राज्य नागरिक,
हैदराबाद ।

(या)

‘स्वच्छता’ की प्रेरणा देते हुए एक पोस्टर बनाइए ।
उत्तर:
TS 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions 1

Time: 30 Minutes
Marks: 20

Part – B

Instructions:

  1. Answer all the questions of Part – B on the question paper itself & attach it to the answer book of Part – A.
  2. Candidates must write CAPITAL LETTERS (A, B, C or D) while answering the Multiple choice questions.

निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तरों के अक्षर दिये गये कोष्ठक में लिखिए। (20 × 1 = 20)

प्रश्न 1.
भारत की सेना को देखकर मना गदगद होता है । (रेखांकित शब्द का अर्थ पर्यायवाची)
A) पुलकित होना
B) क्रोधित होना
C) नाराज़ होना
D) हँसना
उत्तर:
A) पुलकित होना

प्रश्न 2.
रित्रयाँ ढोलक की मदद से गाती हैं। (रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए ।)
A) मदरसा
B) सहायता
C) सम्मान
D) मधुर
उत्तर:
B) सहायता

TS 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

प्रश्न 3.
जल हमारे जीवन ………. प्रमुख आधार है । (उचित शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए ।)
A) का
B) की
C) को
D) के
उत्तर:
A) का

प्रश्न 4.
पुत्र हो या पुत्री माता- पिता की आँखों का तारा होना चाहिए। (इस वाक्य में प्रयुक्त मुहावरे का भाव पहचानिए ।)
A) आँखों के सामने
B) आँखों के अंदर
C) अधिक प्रिय
D) समझदार
उत्तर:
C) अधिक प्रिय

प्रश्न 5.
नगरों में बड़े – बड़े घर होते हैं । ( रेखांकित शब्द का तत्सम रूप पहचानिए ।)
A) घोर
B) घड़ी
C) ग्रहक
D) गृह
उत्तर:
D) गृह

प्रश्न 6.
‘जो पथ से भटक गया हो ।’ (इसके लिए एक शब्द क्या होगा ?)
A) पथिक
B) पथभ्रष्ट
C) भटकना
D) पत्थर
उत्तर:
B) पथभ्रष्ट

प्रश्न 7.
सी. वी. रमण देश के बड़े वैज्ञानिक थे । (रेखांकित शब्द में प्रत्यय क्या है ?)
A) क
B) निक
C) इक
D) नक
उत्तर:
C) इक

प्रश्न 8.
भारत प्राचीन देश है । (रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए ।)
A) सुंदर
B) आधुनिक
C) वीर
D) धार्मिक
उत्तर:
B) आधुनिक

प्रश्न 9.
राजमाता से बात करते – करते रात हो गयी । ( इस वाक्य में पुनरुक्ति शब्द पहचानिए ।)
A) करते
B) रात
C) बात
D) हो गयी
उत्तर:
A) करते

प्रश्न 10.
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए ।
A) विनम्रता
B) वीनम्रता
C) विनमरता
D) वीनमरता
उत्तर:
A) विनम्रता

प्रश्न 11.
मैं पढ़ना चाहती ………. । (रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए ।)
A) है
B) हो
C) हूँ
D) हैं
उत्तर:
C) हूँ

प्रश्न 12.
राजू पिता के साथ परीक्षा फल देखने गया । (इस वाक्य का काल पहचानिए ।)
A) आधुनिक काल
B) भविष्य काल
C) भूतकाल
D) वर्तमान काल
उत्तर:
C) भूतकाल

प्रश्न 13.
अशुद्धवाक्य पहचानिए ।
A) पेशवा की सेना हार गयी ।
B) सेना हार गया ।
C) सेनापति इधर ही आ रहे हैं ।
D) हम विलासिता में डूब गये हैं ।
उत्तर:
B) सेना हार गया ।

प्रश्न 14.
यह तोपों की आवाज़ कैसी आ रही हैं ……. (रिक्त स्थान की पूर्ति उचित विराम चिह्न से कीजिए)
A) ‘?’
B) ‘I’
C) ‘!’
D) ‘,’
उत्तर:
A) ‘?’

प्रश्न 15.
राजा के मन में कई सवाल उठे । (इस वाक्य में क्रिया शब्द पहचानिए ।)
A) राजा
B) मन
C) उठे
D) सवाल
उत्तर:
C) उठे

TS 10th Class Hindi Model Paper Set 1 with Solutions

प्रश्न 16.
‘इच्छानुसार’ का संधि विच्छेद कीजिए ।
A) इच्छ + अनुसार
B) इचछा + नुसार
C) इच्छनु + सार
D) इच्छा + अनुसार
उत्तर:
D) इच्छा + अनुसार

प्रश्न 17.
‘सिर दर्द’ (इस सामासिक शब्द में किस विभक्ति का लोप हुआ है
A) पर
B) से
C) को
D) में
उत्तर:
D) में

प्रश्न 18.
मैं भारत देश का नागरिक हूँ । (इसका प्रश्नवाचक रूप पहचानिये ।)
A) आप किस देश के नागरिक हैं ?
B) आप कहाँ देश के नागरिक हैं ?
C) आप कैसे देश के नागरिक हैं ?
D) आप क्यों देश के नागरिक हैं ?
उत्तर:
A) आप किस देश के नागरिक हैं ?

प्रश्न 19.
माता लड़के को सुला रही है । (रेखांकित शब्द का लिंग बदलने पर ।)
A) लड़की
B) लड़कों
C) लड़का
D) लड़कियों
उत्तर:
A) लड़की

प्रश्न 20.
पेड़ पर फल लगे हैं । (रेखांकित शब्द का वचन बदलने पर ।)
A) पेडा
B) पेड़ियाँ
C) पेड़ों
D) पेड़ीयों
उत्तर:
C) पेड़ों

Leave a Comment