TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

These TS 10th Class Hindi Bits with Answers 11th Lesson जल ही जीवन है will help students to enhance their time management skills.

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए।

प्रश्न 1.
बेमेल शब्द पहचानिए। [ ]
A) नदी
B) समुद्र
C) जल
D) तालाब
उत्तर :
C) जल

प्रश्न 2.
हम अपने ग्रह लोगों जीवन बचाएँगे। (रिक्त स्थान के लिए उचित कारक पहचानिए।) [ ]
A) जलन
B) जलद
C) जलचर
D) जल्दी
उत्तर :
B) जलद

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 3.
‘जल में रहने वाली प्राणी’ (इसके लिए एक शब्द पहचानिए।) [ ]
A) जलन
B) जलद
C) जलचर
D) जल्दी
उत्तर :
C) जलचर

प्रश्न 4.
उनके दिमाग में कई प्रश्न बिजली की भाँति दौड़ रहे थे। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) तेंज
B) धीरे
C) तरह
D) कठिन
उत्तर :
C) तरह

प्रश्न 5.
धरती पर विशाल जलभण्डार है। रेखांकित शब्द का विग्रह रूप पहचानिए। [ ]
A) जल और भण्डार
B) जल से भण्डार
C) जल का भण्डार
D) जल जैसा भण्डार
उत्तर :
C) जल का भण्डार

प्रश्न 6.
पर्यावरण की समस्या ……….. लगभग हल कर लिया गया था। (रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए। [ ]
A) का
B) को
C) के
D) पर
उत्तर :
B) को

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 7.
जल हमारे जीवन ….. प्रमुख आधार है। (उचित शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।) [ ]
A) का
B) की
C) को
D) के
उत्तर :
A) का

प्रश्न 8.
निम्नलिखित में शुद्ध रूप है [ ]
A) शीला ने पढ़ती है।
B) शीला ने पढ़ती थी।
C) शीला ने पढ़ रही है।
D) शीला पढ़ती है।
उत्तर :
D) शीला पढ़ती है।

प्रश्न 9.
ओह ……. यह तो कोई यान है। (रिक्त स्थान की पूर्ति उचित विराम चिहन से कीजिए।) [ ]
A) ।
B) !
C) ?
D) ,
उत्तर :
B) !

अर्थ –

प्रश्न 1.
हम यहाँ तवाही मचाने नहीं आये हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ क्या है? [ ]
A) बरबाद
B) नाश
C) यश
D) A & B
उत्तर :
D) A & B

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 2.
“अपहरण” शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) चुराना
B) छुरी
C) उपहार
D) आहार
उत्तर :
A) चुराना

प्रश्न 3.
प्रतीक्षा करना शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) इंतजार करना
B) प्रबंध करना
C) फैल जाना
D) व्यापार करना
उत्तर :
A) इंतजार करना

प्रश्न 4.
“नजर पडना” का अर्थ है [ ]
A) सोचना
B) समझना
C) नदारद होना
D) देखना
उत्तर :
D) देखना

प्रश्न 5.
“आविष्कार”‘ शब्द का अर्थ है [ ]
A) अनुमान
B) ईजाद
C) आक्रमण
D) बनाना
उत्तर :
B) ईजाद

प्रश्न 6.
“शुरुआत'” शब्द का अर्थ है [ ]
A) शोर
B) आरंभ
C) आनेवाला
D) अज्ञात
उत्तर :
B) आरंभ

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 7.
खोज शद्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) ढूँढ
B) चर्चा
C) मिशन
D) प्रयत्न
उत्तर :
A) ढूँढ

प्रश्न 8.
हम हमला करने नहीं आये। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) माला
B) आक्रमण
C) विजय
D) सामना करना
उत्तर :
B) आक्रमण

प्रश्न 9.
आप से प्रार्थना है कि आप अपने जलाशयों को साफ़ और सुरक्षित रखें। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) विनती
B) वादा
C) प्रतिज्ञा
D) प्रण
उत्तर :
A) विनती

प्रश्न 10.
एकाएक – इस शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) अक्सर
B) एकदम
C) बल्कि
D) यों
उत्तर :
B) एकदम

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 11.
पानी जहरीला हो गया है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) विष
B) जहर
C) विषतुल्य
D) अमृत तुल्य
उत्तर :
C) विषतुल्य

प्रश्न 12.
मात्र शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) ख़त
B) खतम
C) केवल
D) परियोजना
उत्तर :
C) केवल

प्रश्न 13.
भाँति शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) तरह
B) ऐसे
C) कैसे
D) वैसे
उत्तर :
A) तरह

प्रश्न 14.
पृथ्वी पर मानव ने काफ़ी प्रगति कर ली थी। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) विरोध
B) अनुरोध
C) उन्नति
D) अउन्नति
उत्तर :
C) उन्नति

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 15.
“चक्कर लगाना” शब्द का अर्थ है [ ]
A) परिष्कार
B) परिस्थापित
C) परिक्रमण
D) परिसमाप्त
उत्तर :
C) परिक्रमण

प्रश्न 16.
“ओझल हो जाना” का अर्थ है [ ]
A) दिखाई देना
B) फिर वापस आना
C) अदृश्य होना
D) नज़र आना
उत्तर :
C) अदृश्य होना

प्रश्न 17.
“की भाँति’ का अर्थ है [ ]
A) की तरफ
B) की ओर
C) की तरह
D) की जैसे
उत्तर :
C) की तरह

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 18.
आपकी अनुमति के विना हम लोगों ने आपकी अमूल्य जलनिधि को चुराया। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) आज्ञा
B) अवज्ञा
C) उत्तर
D) अवसर
उत्तर :
A) आज्ञा

प्रश्न 19.
“तबाही” शब्द का अर्थ है [ ]
A) बरामद
B) बहमदी
C) बरबादी
D) बरदाश्त
उत्तर :
C) बरबादी

प्रश्न 20.
हम यहाँ उतर गये। इस वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। [ ]
A) चढ़
B) पढ़
C) विहार
D) गिर
उत्तर :
A) चढ़

प्रश्न 21.
“अगली’ का विलोम शब्द है [ ]
A) आमने
B) पहली
C) पिछली
D) मझली
उत्तर :
C) पिछली

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 22.
नज़दीक का विलोम शब्द यह है। [ ]
A) नाता
B) दूर
C) साफ़
D) नामोनिशान
उत्तर :
B) दूर

प्रश्न 23.
कुछ देर बाद शाम ढ़ल गयी। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए। [ ]
A) सुबह
B) दुपहरा
C) दिन
D) रात
उत्तर :
A) सुबह

प्रश्न 24.
बाईसवीं सदी की शुरुआत होनेवाली थी। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए। [ ]
A) अंत
B) आरंभ
C) प्रारंभ
D) आदि
उत्तर :
A) अंत

प्रश्न 25.
जहर शब्द का विलोम पहचानिए। [ ]
A) विष
B) पियूष
C) जल
D) आग
उत्तर :
B) पियूष

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 26.
अपने जलाशयों को साफ़ रखो। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए। [ ]
A) असाफ़
B) सुसाफ़
C) रक्षा
D) गंदा
उत्तर :
D) गंदा

प्रश्न 27.
हमें शुद्ध जल को ही पीना चाहिए।. इस वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। [ ]
A) शुभ्र
B) अशुद्ध
C) परमाणु
D) ज़हर
उत्तर :
B) अशुद्ध

प्रश्न 28.
सुरक्षित का विलोम लिखिए। [ ]
A) रक्षित
B) आरक्षित
C) असुरक्षित
D) बेसुरक्षित
उत्तर :
C) असुरक्षित

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 29.
थुरु शब्द का विलोम शब्द लिखिए । [ ]
A) खतम
B) अनंत
C) आदि
D) आरंभ
उत्तर :
A) खतम

बेसि शब्द –

प्रश्न 30.
हेलो, मिशन, प्रोफेसर, खिडकी, (बेमेल शब्द पहचानिए) [ ]
A) खिडकी
B) हेलो
C) प्रोफेसर
D) मिशन
उत्तर :
A) खिडकी

प्रश्न 31.
दरवाज़ा, दिमाग, ख़बर, रोटी (बेमेल शब्द पहचानिए) [ ]
A) दरवाजा
B) खबर
C) रोटी
D) दिमाग
उत्तर :
C) रोटी

पर्यायवाची शब्द –

प्रश्न 32.
“काफी” शब्द का पर्याय शब्द [ ]
A) कैसा
B) किधर
C) पर्याय
D) पर्याप्त
उत्तर :
D) पर्याप्त

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 33.
‘घर’ का पर्यायवाची शब्द है – [ ]
A) जल
B) मकान
C) वन
D) लोग
उत्तर :
B) मकान

प्रश्न 34.
निर्णय शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए। [ ]
A) इरादा
B) आधार
C) नियंत्रण
D) अनाचार
उत्तर :
A) इरादा

प्रश्न 35.
ब्रह्मांड शब्द का पर्याय पहचानिए। [ ]
A) अंतरिक्ष
B) पाताल
C) पृथ्वी
D) भूमि
उत्तर :
A) अंतरिक्ष

प्रश्न 36.
साथी शब्द का पर्याय पहचानिए। [ ]
A) शत्रु
B) मित्र
C) दोरत्त
D) B & C
उत्तर :
D) B & C

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 37.
प्रार्थना शब्द का पर्याय है – [ ]
A) आदेश
B) आंञा
C) विनति
D) निर्देश
उत्तर :
C) विनति

प्रश्न 38.
खोज शब्द का पर्याय पहचानिए। [ ]
A) अन्वेषण
B) दंधा
C) प्रतिभा
D) मेहनत
उत्तर :
A) अन्वेषण

प्रश्न 39.
उसकी आवाज़ हमारी ही तरह थी । (रेखांकित शब्द का पर्याय लिखिए) [ ]
A) फनकार
B) फटकार
C) पुकार
D) झंकार
उत्तर :
C) पुकार

प्रश्न 40.
विश्वास था कि अनंत ब्रह्मांड में हम अकेले नहीं है । (रेखांकित शब्द का पर्याय लिखिए) [ ]
A) भरोसा
B) भाग्य
C) सीमा
D) अविश्वास
उत्तर :
A) भरोसा

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 41.
कई प्रश्न उनके दिमाग़ में बिजली की भाँति दौड रहे थे । (रेखांकित शब्द का पर्याय लिखिए) [ ]
A) सर
B) कान
C) भेजा
D) पैर
उत्तर :
C) भेजा

सहो वर्लनीवाले शब्द – 

प्रश्न 42.
वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द पहचानिए। [ ]
A) कबर
B) अनुसार
C) दौड
D) प्रतीक्षा
उत्तर :
A) कबर

प्रश्न 43.
वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द पहचानिए। [ ]
A) याण
B) झल
C) पोन
D) अंतरिक्ष
उत्तर :
D) अंतरिक्ष

प्रश्न 44.
वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द पहचानिए। [ ]
A) पृथ्वी
B) कल्पना
C) आवाझ
D) ग्रह
उत्तर :
C) आवाझ

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 45.
औँखों से ओझल हो जाना। मुहावरे का अर्थ पहचानिए। [ ]
A) प्रत्यक्ष होना
B) प्रकट होना
C) गायब होना
D) पराजय होना
उत्तर :
C) गायब होना

प्रश्न 46.
प्रो. दीपेश और प्रो. विकास के आश्चर्य की सीमा न रही। इस वाक्य में मुहावरेवाला शब्द को पहचानिए। [ ]
A) प्रो.दीपेश
B) प्रो. विकास
C) आश्चर्य की सीमा न रहना
D) ये सब
उत्तर :
C) आश्चर्य की सीमा न रहना

प्रश्न 47.
आश्चर्य की सीमा न रहना – इस मुहावरेवाले शब्द का अर्थ पहचानिएं। [ ]
A) अधिक आश्चर्य चकित हो जाना।
B) बहुत दुखित होना
C) आनंदित हो जाना
D) गायब हो जाना
उत्तर :
A) अधिक आश्चर्य चकित हो जाना।

प्रश्न 48.
कुछ समझ में आने पर प्रो. दीपेश के होश उड गए। इस वाक्य में मुहावरेवाले शब्द को पहचानिए। [ ]
A) होश उड़ जाना
B) आनंदित होना
C) समझ
D) दीपेश
उत्तर :
A) होश उड़ जाना

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 49.
इस खबर को पढ़कर लोग आश्चर्य चकित हो गये। रेखांकित शब्द क्या कहा जाता है? [ ]
A) कहावत
B) मुहावरा
C) लोकोक्ति
D) जातीय पद
उत्तर :
B) मुहावरा

शब्द-सक्षेप – 

प्रश्न 50.
जो पृथ्वी पर वास करता है। (एक शब्द में लिखिए) [ ]
A) पृथ्वीजन
B) पृथ्वीकसी
C) पृथ्वीगण
D) पृथ्वीलोग
उत्तर :
B) पृथ्वीकसी

प्रश्न 51.
जिसने जल की चोरी की वह ……… (एक शब्द में लिखिए) [ ]
A) जल संरक्षक
B) जलभंडार
C) जलचोर
D) जलस्त्रोत
उत्तर :
C) जलचोर

प्रत्यय – 

प्रश्न 52.
“जहरीला” प्रत्यय पहचानिए। [ ]
A) ला
B) ईला
C) रीला
D) इला
उत्तर :
B) ईला

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 53.
वैक्षानिक’ में प्रत्यय है – [ ]
A) क
B) निक
C) वै
D) इक
उत्तर :
D) इक

प्रश्न 54.
प्रकाशित – में प्रत्यय पहचानिए। [ ]
A) प्र
B) श
C) इत
D) प्रक
उत्तर :
C) इत

प्रश्न 55.
पृथ्वीवासी शब्द में प्रत्यय पहचानिए। [ ]
A) पृ
B) थ्वी
C) सी
D) वासी
उत्तर :
D) वासी

प्रश्न 56.
“वैज्ञानिक” प्रत्यय पहचानिए। [ ]
A) निक
B) ईक
C) वै
D) इक
उत्तर :
D) इक

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 57.
‘अधिकतर’ में प्रत्यय है – [ ]
A) कतर
B) र
C) तर
D) अ
उत्तर :
C) तर

संज्ञा –

प्रश्न 58.
हम लोग एक ग्रह के वासी हैं। रेखांकित शब्द का शब्द भेद क्या है? [ ]
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
A) संज्ञा

प्रश्न 59.
मानवाकृति शब्द का शब्द भेद पहचानिए। [ ]
A) सर्वनाम
B) संड्ञा
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
B) संड्ञा

अको मे लिख्मा –

प्रश्न 60.
उत्रीस सौ अठारह को अंकों में लिखिए। [ ]
A) 1908
B) 1988
C) 1928
D) 1918
उत्तर :
D) 1918

प्रश्न 61.
पचास किलो चावल का दाम दो हजार पाँच सौ रूपये हैं। (रेखांकित शब्दो को अंको में पहचानिए।) [ ]
A) 2050
B) 2500
C) 2550
D) 2150
उत्तर :
B) 2500

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 62.
ग्रंथालय हर दिन साढे नौ बजे खुलता है। (रेखांकित शब्दों को अंकों में पहचानिए।) [ ]
A) 9 \(\frac{1}{4}\)
B) 9 \(\frac{3}{4}\)
C) 8 \(\frac{3}{4}\)
D) 9 \(\frac{1}{2}\)
उत्तर :
D) 9 \(\frac{1}{2}\)

लिंग – 

प्रश्न 63.
सोमय्या एक सुनार है । (रेखांकित शब्द का लिंग बदलकर लिखिए।) [ ]
A) सुनार
B) सुनारिन
C) सुनारें
D) सुनारो
उत्तर :
B) सुनारिन

प्रश्न 64.
नौकरानी खाना बना रही है। (रेखांकित शम्द का लिंग बदलकर लिखिए।) [ ]
A) नौकर
B) चाकर
C) आयकर
D) चक्कर
उत्तर :
A) नौकर

वचन – 

प्रश्न 65.
बालकों को सबसे फ्रिय लगने वाली विधा कहानी होती है। रेखांकित शब्द का बचन बदलने प्रर [ ]
A) कहानियाँ
B) कहानी
C) नाटक
D) कहानें
उत्तर :
A) कहानियाँ

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 66.
हमें आशा है। रेखांकित शब्द का वचन बदलकर लिखिए। [ ]
A) आशा
B) आशे
C) आशाएँ
D) आशाओं
उत्तर :
C) आशाएँ

प्रश्न 67.
‘प्रश्न’ का बहुवचन रूप है – [ ]
A) प्रंश्नें
B) प्रश्न
C) प्रश्नियाँ
D) प्रश्नी
उत्तर :
B) प्रश्न

प्रश्न 68.
वह मुँह धोता है। बचन बदलिए। [ ]
A) वह मुँह धोते हैं।
B) वें मुँह धोते हैं।
C) वह मुँह धोती है।
D) वे मुँह धोती हैं।
उत्तर :
B) वें मुँह धोते हैं।

उपसर्ग – 

प्रश्न 69.
‘दुगुना’ में उपसर्ग है – [ ]
A) दु
B) दू
C) दुग्
D) ना
उत्तर :
A) दु

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 70.
“अपहरण” उपसर्ग पहचानिए। [ ]
A) अ
B) अप
C) अपह
D) ण
उत्तर :
B) अप

प्रश्न 71.
प्रो. विकास एक भुवैज़ानिक थे। रेखांकित शब्द में उपसर्ग पहचानिए। [ ]
A) इक
B) क
C) निक
D) भू
उत्तर :
D) भू

संधि – 

प्रश्न 72.
प्रत्युत्तर देना सम्यता की बात है। रेखांकित शघ्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) प्रति + उत्तर
B) प्रत्यु + उत्तर
C) प्रतः+ उत्तर
D) प्रति + एत्तर
उत्तर :
A) प्रति + उत्तर

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 73.
सिनेमा से हमें मनोरंजन मिलता है। रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) मनु + रंजन
B) मनः + रंजंन
C) मन + निरंजन
D) म + नोरंजन
उत्तर :
B) मनः + रंजंन

प्रश्न 74.
विषम शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) वि + सम
B) वि + षम
C) विष + म
D) वि + सम
उत्तर :
A) वि + सम

प्रश्न 75.
जलाशय – संधि विच्छेद कीजिए। [ ]
A) जला + शय
B) जल + आशय
C) जलो + शय
D) जल + षय
उत्तर :
B) जल + आशय

प्रश्न 76.
“अतएव” शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) अत + एव
B) अ + तएव
C) अतए + व
D) अतः + एव
उत्तर :
D) अतः + एव

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 77.
“निश्चिंत” संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) नि + चिंत
B) नि: + चिंत
C) निश्चिं + त
D) नि + चिते
उत्तर :
B) नि: + चिंत

प्रश्न 78.
ब्रह्मांड शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) ब्रन + अंड
B) ब्रह्मां + अंड
C) ब्रह्मा + अंड
D) ये सब
उत्तर :
C) ब्रह्मा + अंड

प्रश्न 79.
“निरंतर” संधि विच्छेद कीजिए। [ ]
A) नि: + अंतर
B) निर + अंतर
C) निरा + अंतर
D) नि + अंतर
उत्तर :
A) नि: + अंतर

प्रश्न 89.
सर्वेक्षण शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) सर्व + ईक्षण
B) सर्वे + क्षण
C) सर्व + येक्षण
D) सर्वेक्ष + अक्षण
उत्तर :
A) सर्व + ईक्षण

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 81.
बालक विद्यालय जा रहे हैं। रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) वि + द्यालय
B) विद + आलय
C) विद्या + आलय
D) विद् + यालय
उत्तर :
C) विद्या + आलय

प्रश्न 82.
पुरसकार शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) पुर + स्कार
B) पु + रस्कार
C) पुर: + कार
D) पुरस + कार
उत्तर :
C) पुर: + कार

प्रश्न 83.
नमरकार का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) नः + स्कार
B) नमस + कार
C) नम: + कार
D) नम: कोरम
उत्तर :
C) नम: + कार

प्रश्न 84.
नि: + धन – संधि कीजिए। [ ]
A) निःधन
B) निधन
C) निर्धन
D) नीरधन
उत्तर :
C) निर्धन

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 85.
“मानवाकृति’ (संधि विच्छेद कीजिए।) [ ]
A) मानव + आकृति
B) मानव + अकृति
C) मानवा + अकृति
D) मानवा + कृति
उत्तर :
A) मानव + आकृति

प्रश्न 86.
हरेक को चाहिए कि जल व्यर्थ न करें। रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
A) हर + एक
B) हरे + क
C) हरे + एक
D) ह + रेक
उत्तर :
A) हर + एक

समास –

प्रश्न 87.
जल र्तर – समास पहचानिए। [ ]
A) तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) द्विगु
D) द्वंद्व
उत्तर :
A) तत्पुरुष

प्रश्न 88.
‘एक महीना (समास पहचानिए।) [ ]
A) द्विगु समास
B) द्वंद्व समास
C) तत्पुरुष समास
D) कर्मधारय समास
उत्तर :
A) द्विगु समास

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 89.
‘शुद्ध जल’ समास पहचानिए। [ ]
A) कर्मधारय समास
B) द्विगु समास
C) द्वंद्व समास
D) तत्पुरुष समास
उत्तर :
A) कर्मधारय समास

प्रश्न 90.
‘ए बशय’ समास पहचानिए। [ ]
A) तत्पुरुष समास
B) द्वंद्व समास
C) द्विगु समास
D) कर्मधारय समास
उत्तर :
A) तत्पुरुष समास

प्रश्न 91.
शुद्ध पानी – समास पहचानिए। [ ]
A) तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) द्वंद्व
D) द्विगु
उत्तर :
B) कर्मधारय

प्रश्न 92.
अंतरिक्ष यान – समास पहचानिए। [ ]
A) कर्मधारय
B) तत्पुरुष
C) अव्ययीभाव
D) द्विगु
उत्तर :
B) तत्पुरुष

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 93.
जलचोर समास विग्रह कीजिए। [ ]
A) जल और चोर
B) जल का चोर
C) जल – चोर
D) जल से चोर
उत्तर :
B) जल का चोर

प्रश्न 94.
जलनिधि – समास विग्रह कीजिए। [ ]
A) जल और निधि
B) जल – निधि
C) जल की निधि
D) ये सब
उत्तर :
C) जल की निधि

प्रश्न 95.
जल निधि – समास पहचानिए। [ ]
A) अव्ययीभाव
B) कर्मधारय
C) तत्पुरुष
D) द्वंद्ध
उत्तर :
C) तत्पुरुष

प्रश्न 96.
जलभंडार शब्द का समास पहचानिए। [ ]
A) तत्पुरुष
B) अव्ययीभाव
C) कर्मधारय
D) द्विगु
उत्तर :
A) तत्पुरुष

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 97.
जल भंडार समास विग्रह कीजिए। [ ]
A) जल और भंडार
B) जल – भंडार
C) जल या भंडार
D) जल का भंडार
उत्तर :
D) जल का भंडार

प्रश्न 98.
सप्ताह – शब्द का समास पहचानिए। [ ]
A) तत्पुरुष
B) द्वंद्व
C) कर्मधारय
D) द्वियु
उत्तर :
A) तत्पुरुष

प्रश्न 99.
जलराशि – समास पहचानिए। [ ]
A) द्विगु
B) ट्वंद्व
C) बहुव्रीहि
D) तत्पुरुष
उत्तर :
D) तत्पुरुष

वाक्य भेद – 

प्रश्न 100.
हमारे यहाँ जल होता तो हम पृथ्वी पर न आते। अर्थ की दृष्टि से वाक्य को पहचानिए। [ ]
A) विधानार्थक
B) संदेहार्थक
C) संकेतार्थक
D) प्रश्नार्थक
उत्तर :
C) संकेतार्थक

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 101.
ओह ! यह तो कोई यान है। अर्थ के आधार पर वाक्य पहचानिए। [ ]
A) संकेतार्थक
B) विस्मयार्थक
C) संदेहार्थक
D) विधानार्थक
उत्तर :
B) विस्मयार्थक

प्रश्न 102.
जल के बिना जीना दुर्लभ हैं। वाक्य भेद के अनुसार यह वाक्य ….. [ ]
A) प्रश्नार्थक
B) इच्छार्थक
C) आज्ञानार्थक
D) विधानार्थक
उत्तर :
D) विधानार्थक

प्रश्न 103.
‘मिशन’ कैसा मिशन ? अर्थ की दृष्टि से वाक्य को पहचानिए। [ ]
A) विधानार्थक
B) प्रश्नार्थक
C) संकेतार्थक
D) संदेहार्थक
उत्तर :
B) प्रश्नार्थक

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 104.
बच्चों को दूध पिलाना चाहिए। यह किस प्रकार का वाक्य है? [ ]
A) विधानार्थक
B) संदेहार्थक
C) संकेतार्थक
D) आज्ञानार्थक
उत्तर :
C) संकेतार्थक

प्रश्न 105.
यह यान कहाँ से आया ? वाक्य प्रकार की दृष्टि से यह वाक्य क्या है? [ ]
A) विधानार्थक
B) प्रश्नार्थक
C) संकेतार्थक
D) संदेहार्थक
उत्तर :
B) प्रश्नार्थक

प्रश्न 106.
नदी नालों में कचरा वहाना मना है – अर्थ की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए। [ ]
A) निषेधार्थक
B) संकेतार्थक
C) विधानार्थक
D) प्रश्नार्थक
उत्तर :
A) निषेधार्थक

प्रश्न 107.
हम लोग अपना मिशन चुपचाप पूरा करना चाहते थे। अर्थ की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए। [ ]
A) विधानार्थक
B) प्रश्नार्थक
C) संकेतार्थक
D) संदेहार्थक
उत्तर :
A) विधानार्थक

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 108.
पृथ्वी पर मानव ने काफ़ी प्रगति कर ली थी। अर्थ की दृष्टि से वाक्य को पहचानिए। [ ]
A) प्रश्नार्थक वाक्य
B) विस्मयार्थक वाक्य
C) निषेधार्थक वाक्य
D) संदेहार्थक वाक्य
उत्तर :
B) विस्मयार्थक वाक्य

प्रश्न 109.
यहाँ का जल शुद्ध होगा। अर्थ की दृष्टि से यह वाक्य क्या है? [ ]
A) प्रश्नार्थक
B) संकेतार्थक
C) संदेहार्थक
D) विधानार्थक
उत्तर :
C) संदेहार्थक

प्रश्न 110.
हमें शुद्ध जल चाहिए। अर्थ की दृष्टि से यह वाक्य क्या है? [ ]
A) इच्छार्थक
B) विधानार्थक
C) संदेहार्थक
D) संकेतार्थक
उत्तर :
A) इच्छार्थक

प्रश्न 111.
आप भी कभी हमारे यहाँ आइए। अर्थ की दृष्टि से वाक्य को पहचानिए। [ ]
A) इच्छार्थक
B) आज्ञानार्थक
C) संकेतार्थक
D) प्रश्नार्थक
उत्तर :
B) आज्ञानार्थक

प्रश्न 112.
लेकिन तुम्हारा मिशन क्या हैं? वाक्य पहचानिए। [ ]
A) प्रश्नार्थक वाक्य
B) विस्मयार्थक वाक्य
C) निषेधार्थक वाक्य
D) संदेहार्थक वाक्य
उत्तर :
A) प्रश्नार्थक वाक्य

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 113.
दोनों ने एक साथ उस अंतरिक्ष यात्री से पूछा – अर्थ के आधार पर इस वाक्य का उत्तर पहचानिए। [ ]
A) संकेतार्थक
B) संदेहार्थक
C) विधानार्थक
D) प्रश्नार्थक
उत्तर :
C) विधानार्थक

काल – 

प्रश्न 114.
पानी के अभाव में हमारे लोग मर रहे थे। इस वाक्य को वर्तमान काल में बदलने पर – [ ]
A) पानी के अभाव में हमारे लोग मर रहे।
B) पानी के अभाव में हमारे लोग मर रहे हैं।
C) पानी के अभाव में हमारे लोग जी रहे हैं।
D) इन में से एक भी नहीं।
उत्तर :
B) पानी के अभाव में हमारे लोग मर रहे हैं।

प्रश्न 115.
प्रो. विकास ने पूछा – यह वाक्य इस काल में है [ ]
A) वर्तमान
B) भूत
C) भविष्यत
D) संदिग्ध भविष्यत
उत्तर :
B) भूत

प्रश्न 116.
प्रो. विकास अंतरिक्ष यान के बारे में सोच रहे थे। – इस वाक्य का काल पहचानिए। [ ]
A) भूत
B) भविष्यत
C) वर्तमान
D) आसक्नभूत
उत्तर :
A) भूत

प्रश्न 117.
पानी के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। यहँ वाक्य इसे काल में है [ ]
A) भविष्यत
B) भूत
C) वर्तमान
D) संदिग्ध भविष्यत
उत्तर :
C) वर्तमान

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 118.
हम तो आपकी विशाल जलराशि की कुछ मात्रा अपने ग्रह पर ले जाने के लिए आये थे। काल पहचानिए। [ ]
A) भूत
B) भविष्यत
C) वर्तमान
D) तात्कालिक वर्तमान
उत्तर :
A) भूत

प्रश्न 119.
मेरे कई साथी इस संपूर्ण नीले ग्रह पर फैले थे। – इस वाक्य को भविष्यत काल में बदलिए। [ ]
A) मेरे कई साथी इस संपूर्ण नीले ग्रह पर फैलें।
B) मेरे कई साथी इस संपूर्ण नीले ग्रह पर फैले हैं।
C) मेरे कई साथी इस संपूर्ण नीले ग्रह पर फैले जा रहे हैं।
D) मेरे कई साथी इस संपूर्ण नीले ग्रह पर फैलेंगे।
उत्तर :
D) मेरे कई साथी इस संपूर्ण नीले ग्रह पर फैलेंगे।

प्रश्न 120.
वह अंतरिक्ष यात्री जल चोर था। इसे वर्तमान काल में बदलने पर वाक्य होगा। [ ]
A) वह अंतरिक्ष यात्री जल चोर है।
B) वह अंतरिक्ष यात्री जल चोर हंगा।
C) वह अंतरिक्ष यात्री नहीं है।
D) वह् अंतरिक्ष यात्री नहीं होगा।
उत्तर :
A) वह अंतरिक्ष यात्री जल चोर है।

प्रश्न 121.
मेरे कई साथी संपूर्ण नीले ग्रह पर फैले थे। (रेखांकित का भविष्यतकाल में लिखिए।) [ ]
A) फैले है
B) फैले रहे हैं।
C) फैलेंगे
D) फैले रहेंगे
उत्तर :
C) फैलेंगे

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 122.
यह तो कोई यान है।-इसे भूत काल में बदलिए। [ ]
A) यह तो कोई यान होगा।
B) यह तो कोई यान था।
C) यह तो कोई यान।
D) कोई यान यह तो हो।
उत्तर :
B) यह तो कोई यान था।

विराम चिहन –

प्रश्न 123.
मिशन। कैसा मिशन इसके बाद लगाये जाने वाला चिहन। [ ]
A) (?)
B) (।)
C) (.)
D) (!)
उत्तर :
A) (?)

प्रश्न 124.
ओह ……… यह तो कोई यान है। यहाँ खाली स्थान पर लगाया जाने वाला चिह्न [ ]
A) (?)
B) (।)
C) (!)
D) (,)
उत्तर :
C) (!)

अंको को अक्षरो में लिखिना –

प्रश्न 125.
113 / 4 (हिन्दी अक्षरों में लिखिए।) [ ]
A) पौने ग्यारह
B) पौने बारह
C) पौने तेरह
D) पौने दस
उत्तर :
B) पौने बारह

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 126.
1986 (हिन्दी अक्षरों में लिखिए।) [ ]
A) उन्नीस सौ छियालीस
B) उत्नीस सौ नवासी
C) उन्रीस सौ अट्वाईस
D) उत्नीस सौ छियासी
उत्तर :
D) उत्नीस सौ छियासी

तत्सम शब्द – 

प्रश्न 127.
मैं अपने घर में रहता हूँ। (रेखांकित शब्द का तत्सम रूप पहचानिए।) [ ]
A) गृह
B) ग्रह
C) गर्ह
D) घर
उत्तर :
A) गृह

प्रश्न 128.
हमें सच बोलना चाहिए। (रेखांकिज था का तत्सम रूप पहचानिए।) [ ]
A) सच्ची
B) सत्य
C) सत्यता
D) सच्चाई
उत्तर :
B) सत्य

पुनरकित शब्द – 

प्रश्न 129.
जल के अलग – अलग नाम हैं। इस वाक्य में पुनरुक्ति शब्द को पहचानिए। [ ]
A) जल
B) के
C) अलग – अलग
D) नाम
उत्तर :
C) अलग – अलग

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 130.
पृथ्वी पर उतरते – उतरते वह पुन: आकाश की ओर मुड गया। इस वाक्य में पुनरुक्ति’ शब्द को पहचानिए। [ ]
A) पृथ्वी
B) उतरते-उतरते
C) वह
D) आकाश
उत्तर :
B) उतरते-उतरते

कारक –

प्रश्न 131.
जल को विषहीन बनाने …. समय लगेगा । [ ]
A) को
B) में
C) से
D) की
उत्तर :
B) में

प्रश्न 132.
किसी न किसी ग्रह … जीवन ज़रूर है। उचित कारक चिहन से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। [ ]
A) में
B) के
C) से
D) पर
उत्तर :
D) पर

प्रश्न 133.
पृथ्वी ……. मानव ने काफी भ्रेरति कर ली थी। रिंक्तस्थान की पूति उचित कारक चिहन से कीजिए। [ ]
A) के
B) पर
C) में
D) से
उत्तर :
B) पर

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 134.
कई प्रश्न उनके दिमाग … बिजली की भाँति दौड रहे थे। उचित कारक चिहन से रिक्त स्थान भरिए। [ ]
A) के
B) से
C) में
D) को
उत्तर :
C) में

प्रश्न 135.
आप …. प्रार्थना है …….. आप अपने जलाशयों को साफ़ और सुरक्षित रखें। रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित कारक चिहनों से कीजिए। [ ]
A) से, के
B) से, कि
C) में, को
D) से, में
उत्तर :
B) से, कि

प्रश्न 136.
मैं वहाँ ….राजा होने …… नाते आपसे माफ़ी माँगता हूँ। रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित कारक चिह्न से कीजिए। [ ]
A) के, के
B) का, के
C) को, को
D) की, की
उत्तर :
B) का, के

प्रश्न 137.
अंतरिक्ष यान दुबारा बाग …. ही उतार। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिह्न से कीजिए। [ ]
A) से
B) में
C) के
D) को
उत्तर :
B) में

प्रश्न 138.
ग्रहों में पृथ्वीवासियों …… ही भाँति लोग हैं। रिक्तस्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए। [ ]
A) के
B) की
C) को
D) में
उत्तर :
A) के

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 139.
लोग सुख – चैन से रह रहे थे। वाक्य में कारक चिह्न पहचानिए। [ ]
A) लोग
B) रहे
C) रह
D) से
उत्तर :
D) से

प्रश्न 140.
जनसंख्या नियंत्रण कर लिया। (कारक से भरिए।) [ ]
A) का
B) से
C) पर
D) के लिए
उत्तर :
C) पर

प्रश्न 141.
अंतरिक्ष यात्री अपने यान ….. बैठकर अंतरिक्ष की ओर उड़ चले। (कारक से भरिए।) [ ]
A) से
B) के
C) में
D) को
उत्तर :
C) में

सहत् कम वावय्य –

प्रश्न 142.
ओह ! तो यह है यान कोई (सही क्रम वाला वाक्य पहचानिए) [ ]
A) ओह्! यह तो यान है कोई ।
B) तो ओह ! यह कोई यान है ।
C) ओह ! यह तो कोई यान है।
D) यह तो ओह + कोई है यान।
उत्तर :
C) ओह ! यह तो कोई यान है।

प्रश्न 143.
वे दोस्तों के अपने साथ में बगीचे थे बैठे । (सही क्रम वाला वाक्य पहचानिए) [ ]
A) वे साथ में बगीचे थे बैठे दोस्तों के अपने ।
B) दोस्तों के साथ अपने बगीचे में बैठे वे थे ।
C) अपने दोस्तों के साथ बगीचे में वे थे बैठे ।
D) वे अपने दोस्तों के साथ बगीचे में बैठे थे।
उत्तर :
D) वे अपने दोस्तों के साथ बगीचे में बैठे थे।

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 144.
ये भू वे वैज्ञानिक। – इस वाक्य का सीधा रूप पहचानिए। [ ]
A) वे भू वैज्ञानिक थे ।
B) भू वैज्ञानिक थे वे।
C) भू थे वे ज्ञानिक।
D) वैज्ञानिक थे वे।
उत्तर :
A) वे भू वैज्ञानिक थे ।

किया – 

प्रश्न 145.
अचानक प्रो. विकास की नजर एक वस्तु पर पडी। (क्रिया शब्द पहचांनो) [ ]
A) अचानक
B) पडी
C) वस्तु
D) नजर
उत्तर :
B) पडी

प्रश्न 146.
आप से माफ़ी माँगता हूँ। (क्रिया पहचानो) [ ]
A) आप
B) माफ़ी
C) माँगता है
D) से
उत्तर :
C) माँगता है

प्रश्न 147.
हम बिना जल के जीवित नहीं ……… है। (भरिए।) [ ]
A) रहं सकता
B) रह सकते
C) रह सकती
D) रह सकी
उत्तर :
B) रह सकते

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 148.
हम लोग यहाँ एक मिशन की तहत ………. है। (भरिए।) [ ]
A) आते
B) आये
C) आ रहे
D) आने लगे
उत्तर :
B) आये

प्रश्न 149.
जल को विषहीन बनाने में समय ……….. । (भरिए।) [ ]
A) लगता है
B) लगेगा
C) लगी
D) लगा
उत्तर :
A) लगता है

प्रश्न 150.
आप अपने जलाशयों को साफ़, सुरक्षित (भरिए।) [ ]
A) रखते हैं
B) रखेंगे
C) रखें
D) रखे है
उत्तर :
C) रखें

जन्मवन शन्न – 

प्रश्न 151.
नई वधु भडकीले वस्त्र पहनी हुई है । (रेखांकित शब्द में तद्भव रूप पहचानिए।) [ ]
A) वध
B) विध्य
C) बहू
D) बिहू
उत्तर :
C) बहू

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 152.
चंद्र आकाश में शोभित है । (रेखांकित शब्द में तद्भव रूप पहचानिए) [ ]
A) चँँदू
B) चाँद
C) चाँदि
D) चंदन
उत्तर :
B) चाँद

सर्वनाम –

प्रश्न 153.
हम बिना जल के जीवित नहीं रह सकते। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। [ ]
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
B) सर्वनाम

प्रश्न 154.
उनका इंतजार करना व्यर्थ नहीं गया। (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।) [ ]
A) सर्वनाम
B) संज्ञा
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
A) सर्वनाम

विशेषण –

प्रश्न 155.
पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहते हैं। इस वाक्य में विशेषण शब्द को पहचानिए। [ ]
A) पृथ्वी
B) ग्रह
C) कहते
D) नीला
उत्तर :
D) नीला

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 156.
मेरे कई साथी इस संपूर्ण नीले ग्रह पर फैले थे। इस वाक्य में रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। [ ]
A) क्रिया
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) क्रिया विशेषण
उत्तर :
B) विशेषण

प्रश्न 157.
मानवाकृति आकार में बडी थी। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द पहचानिए। [ ]
A) क्रिया
B) सर्वनाम
C) संज्ञा
D) विशेषण
उत्तर :
D) विशेषण

प्रश्न 158.
हमें ख्वच्छ जल चाहिए। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। [ ]
A) क्रिया
B) संज्ञा
C) विशेषण
D) क्रिया विशेषण
उत्तर :
C) विशेषण

प्रश्न 159.
लेकिन आकार में बडी थी। विशेषण पहचानो। [ ]
A) लेकिन
B) आकार
C) बडी
D) थी
उत्तर :
C) बडी

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

किया विशेषण् –

प्रश्न 160.
बिल्ली धीरे-धीरे घर के अंदर घुस रही है। (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।) [ ]
A) क्रिया
B) क्रिया विशेषण
C) संज्ञा
D) सर्वनाम
उत्तर :
B) क्रिया विशेषण

प्रश्न 161.
राम खूब पढता है। (क्रिया विशेषण पहचानिए) [ ]
A) राम
B) पढता
C) है
D) खूब
उत्तर :
D) खूब

संबंध बोधक – 

प्रश्न 162.
ख़बर के अनुसार पृथ्वी पर निरंतर पानी की कमी होती जा रही है। (संबंध बोधक पहचानिए।) [ ]
A) पृथ्वी
B) के अनुसार
C) पानी
D) कमी
उत्तर :
B) के अनुसार

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 163.
रोशन के बदले राम को टीम में लिया गया। (संबंध बोधक पहचानिए)। [ ]
A) रोशन
B) के बदले
C) को
D) में
उत्तर :
B) के बदले

समुचय बोधक –

प्रश्न 164.
तभी उस अंतरिक्ष यान का दरवाज़ा खुला …. एक मानवाकृति बाहर आयी। रिक्तस्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए। [ ]
A) पर
B) जों ही
C) और
D) तो
उत्तर :
C) और

प्रश्न 165.
आप अपने जलाशयों को साफ़ और सुरक्षित रखें ……. आप को भी हमारी तरह जलचोर न बन्ना पड़े। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए। [ ]
A) ताकि
B) बल्कि
C) फ़िर भी
D) इसलिए
उत्तर :
A) ताकि

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 166.
अब हमारा मिशन पूरा हो गया है …… अब हम अपने ग्रह पर वापस जा रहे हैं। रिक्तस्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए। [ ]
A) कि
B) से
C) इसलिए
D) क्यों
उत्तर :
C) इसलिए

विस्मयादि बोधक – 

प्रश्न 167.
बाप रे ! इतनी बडी टवर। (रेखांकित शब्द उत्पत्ति के अनुसार क्या है?) [ ]
A) संबंध बोधक
B) समुच्चय बोधक
C) क्रिया
D) विस्मयादि बोधक
उत्तर :
D) विस्मयादि बोधक

प्रश्न 168.
ओफ़ ! मैं बहुत थक गई हूँ ! (विस्मयादि बोधक पहचानिए।) [ ]
A) में
B) ओफ़
C) बहुत
D) गई
उत्तर :
B) ओफ़

देशी शब्द –

प्रश्न 169.
घर में खिडकियों का होना जरूरी है। (रेखांकित शब्द उत्पत्ति की दृष्टि से क्या है ?) [ ]
A) विदेशी
B) तत्सम
C) तददभव
D) देशी
उत्तर :
D) देशी

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 170.
दादीजी रोटी बना रही हैं। (रेखांकित शब्द उत्पत्ति की दृष्टि से क्या है ?) [ ]
A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशी
D) विदेशी
उत्तर :
C) देशी

विदेशी शब्द –

प्रश्न 171.
‘हैलो ! हम लोग इस ग्रह से एक प्रकाश वर्ष दूर के एक ग्रह के वासी हैं।’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द शब्दस्रोत के अनुसार क्या है? [ ]
A) देशज
B) विदेशी
C) संस्कृत
D) तद्भव
उत्तर :
B) विदेशी

प्रश्न 172.
हम एक मिशन के तहत यहाँ आये हैं। – इस वाक्य में प्रयुक्त विदेशी शब्द पहचानिए। [ ]
A) मिशन
B) तहत
C) आये
D) एक
उत्तर :
A) मिशन

प्रश्न 173.
विदेशी शब्द पहचानिए। [ ]
A) यान
B) प्रोफ़ेसर
C) चुपचाप
D) ग्रह
उत्तर :
B) प्रोफ़ेसर

वाच्य –

प्रश्न 174.
मानवाकृति ने उत्तर दिया। इस वाक्य का वाच्य बदलने से यह होगा [ ]
A) मानवाकृति से उत्तर दिया गया।
B) मानवाकृति उत्तर दी।
C) मांनवाकृति ने उत्तर नहीं दी।
D) उत्तर से मानवाकृति दिया गया।
उत्तर :
A) मानवाकृति से उत्तर दिया गया।

TS 10th Class Hindi Bits 11th Lesson जल ही जीवन है

प्रश्न 175.
हमने विषाणुओं को नष्ट कर दिया। इस वाक्य का वाच्य बदलिए। [ ]
A) हेमसे विषाणुओं को नष्ट कर दिया गया।
B) हम विषाणुओं का नष्ट कर सकें।
C) हम विषाणुओं का नष्ट किये।
D) हम विषाणुओं को नष्ट किये।
उत्तर :
A) हेमसे विषाणुओं को नष्ट कर दिया गया।

Leave a Comment