TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

These TS 10th Class Hindi Bits with Answers 10th Lesson नीति दोहे will help students to enhance their time management skills.

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए।

प्रश्न 1.
अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिये। [ ]
(A) अत्मनिर्भरता
(B) अतिरिक्त
(C) अनुभूति
(D) समृद्धि
उत्तर :
(A) अत्मनिर्भरता

प्रश्न 2.
‘मैं पढूँगा।’ (इसका वर्तमान काल रूप होगा) [ ]
(A) में पढ़ा।
(B) मैं पढ़ने वाला हूँ।
(C) में पढ़ता हूँ।
(D) मैंने पढ़ लिया।
उत्तर :
(C) में पढ़ता हूँ।

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 3.
‘जानकारी’ में प्रत्यय यह है – [ ]
(A) आरी
(B) ई
(C) री
(D) जान
उत्तर :
(B) ई

अर्थ –

प्रश्न 1.
गुरु और शिष्य दोनों भजन करते हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
(A) विद्यार्थी
(B) विद्धान
(C) विदुषी
(D) लेखक
उत्तर :
(A) विद्यार्थी

प्रश्न 2.
नर और अरु नल नीर की गति एक है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द का अर्थ क्या है? [ ]
(A) भीति
(B) प्रगति
(C) स्थिति
(D) ये सब
उत्तर :
(C) स्थिति

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 3.
मीत शब्द का अर्थ क्या है? [ ]
(A) मित्र
(B) मीन
(C) सार
(D) सागर
उत्तर :
(A) मित्र

प्रश्न 4.
मोती शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
(A) मुक्ता
(B) शंख
(C) हीरा
(D) कनक
उत्तर :
(A) मुक्ता

प्रश्न 5.
कहि रहीम संपति सगे – इसमें रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
(A) मिशन
(B) शत्रु
(C) बंधु
(D) ये सब
उत्तर :
(C) बंधु

प्रश्न 6.
कनक – कनक तैं सौ गुनी मादकता अधिकाइ – में रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
(A) नशा
(B) सपना
(C) नींद
(D) दशा
उत्तर :
(A) नशा

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 7.
नर शब्द का अर्थ क्या है? [ ]
(A) औरत
(B) पुरुष
(C) स्त्री
(D) ये सब
उत्तर :
(B) पुरुष

प्रश्न 8.
कनक शब्द का अर्थ क्या है ? [ ]
(A) सोना
(B) मिठाइ
(C) पागल
(D) दीवान
उत्तर :
(A) सोना

प्रश्न 9.
साँचे मीत में साँचे शष्द का अर्थ क्या है? [ ]
(A) मित्र
(B) सचे
(C) झूठा
(D) प्रलय
उत्तर :
(B) सचे

प्रश्न 10.
“अकड दिखाना” शब्द का अर्थ है [ ]
(A) आदर देना
(B) गर्व करना
(C) आन देना
(D) मान गिरना
उत्तर :
(B) गर्व करना

प्रश्न 11.
रहिमन पानी राखिए। बिन पानी सब सून। इसमें पानी शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
(A) नल
(B) इज्ञत
(C) द्रव
(D) विपदा
उत्तर :
(B) इज्ञत

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 12.
नर की अरु नल की गति एकै कर जोइ (रेखांकित शब्द का अर्थ) [ ]
(A) अनल
(B) आम
(C) और
(D) औहदा
उत्तर :
(C) और

प्रश्न 13.
विपति भी एक प्रकार की कसौटी है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
(A) पारसी
(B) परख
(C) पवन
(D) पावन
उत्तर :
(B) परख

प्रश्न 14.
इहि खाइ “बौरायी” में बौराई शब्द का अर्थ क्या है? [ ]
(A) पागलपन
(B) श्रेष्ठ
(C) वरिष्ठ
(D) नैतिक
उत्तर :
(A) पागलपन

प्रश्न 15.
विदान पुस्तक पढते ही रहता है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
(A) मूर्ख
(B) पंडित
(C) अध्यापिक
(D) विदुषी
उत्तर :
(B) पंडित

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 16.
“सून” शब्द का अर्थ पहुचानिए। [ ]
(A) शून्य
(B) अनंत
(C) अखंड
(D) विशाल
उत्तर :
(A) शून्य

प्रश्न 17.
पृराने ज़माने में आदि मानव को घर बनाना नहीं आसा। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
(A) नवीन
(B) प्राचीन
(C) मध्यकालीन
(D) संध्या समय
उत्तर :
(B) प्राचीन

प्रश्न 18.
वृंद प्रापीम हिवी साहित्य के प्रतिद्द कवि थे। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। [ ]
(A) विमुख
(B) अमुख
(C) प्रमुख
(D) प्रिय
उत्तर :
(C) प्रमुख

प्रश्न 19.
भूख लगने पर हम खाना खाते हैं। रेखांकित शव्द का विलोम शब्द प्रचानिए। [ ]
(A) खाना
(B) पीना
(C) जीना
(D) लेटना
उत्तर :
(B) पीना

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 20.
गुण शब्द का विलोम पहृचानिए। [ ]
(A) अवगुण
(B) सगुण
(C) नुर्गुण
(D) साकार
उत्तर :
(A) अवगुण

प्रश्न 21.
हम सही – गलत में भेद कर सकते है। रेखांकित शब्द का विलोम पहहचानिए। [ ]
(A) अभेद
(B) न भेद
(C) बुरे
(D) गलत
उत्तर :
(A) अभेद

प्रश्न 22.
नैतिक जीवन ही श्रेष्ठ है। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। [ ]
(A) अनैतिक
(B) निनैतिक
(C) अपनैतिक
(D) ननैतिक
उत्तर :
(A) अनैतिक

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 23.
मैतिक गुणों का विकास अवश्य होमा चाहिए। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। [ ]
(A) अविकास
(B) ह्लास
(C) पैदा
(D) चंचल
उत्तर :
(B) ह्लास

प्रश्न 24.
खरीदना – शब्द का विलोम पहचानिए। [ ]
(A) भेजना
(B) बचाना
(C) रक्षा करना
(D) याचना करना
उत्तर :
(A) भेजना

प्रश्न 25.
“अधिक” का विलोम शब्द है [ ]
(A) बहुत
(B) कम
(C) ज्यादा
(D) ऊपर
उत्तर :
(B) कम

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 26.
‘सच्चा’ शब्द का विलोम शब्द है – [ ]
(A) सत्य
(B) सत्यवान
(C) झुठा
(D) ये सब
उत्तर :
(C) झुठा

प्रश्न 27.
देश की उह्शति जंगलों पर भी निर्भर है। रखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए। [ ]
(A) प्रगति
(B) अउत्नति
(C) अभिवृद्धि
(D) ये सब
उत्तर :
(B) अउत्नति

प्रश्न 28.
‘बनना’ शब्द का सही विलोम शब्द है – [ ]
(A) खोना
(B) पाना
(C) बिगडना
(D) सोना
उत्तर :
(C) बिगडना

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 29.
नयनार ऊँचा लडका है। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। [ ]
(A) छोटा
(B) लंबा
(C) नीचा
(D) चौडा
उत्तर :
(C) नीचा

प्रश्न 30.
वह अच्छा लडका है। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए। [ ]
(A) बुरा
(B) भला
(C) सच्चा
(D) कचा
उत्तर :
(A) बुरा

प्रश्न 31.
तेई साँचे मीत। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। [ ]
(A) शत्रु
(B) मित्र
(C) स्नेह
(D) सहेली
उत्तर :
(A) शत्रु

प्रश्न 32.
तुमने जो कहा, वह सही ही है। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द को पहचानिए। [ ]
(A) ठीक
(B) सच
(C) सचमुच
(D) गलत
उत्तर :
(D) गलत

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 33.
विश्व, जग, संसार, मग में बेमेल शब्द को पहचानिए। [ ]
(A) विश्व
(B) जग
(C) मग
(D) संसार
उत्तर :
(C) मग

प्रश्न 34.
नीर, पीर, जल, पानी – इसमें बेमेल शब्द को पहचानिए। [ ]
(A) नीर
(B) पीर
(C) जल
(D) पानी
उत्तर :
(B) पीर

प्रश्न 35.
दोस्त, मीत, रीत, मित्र में बेमेल शब्द पहचानिए। [ ]
(A) मीत
(B) रीत
(C) मित्र
(D) दोस्त
उत्तर :
(B) रीत

प्रश्न 36.
खग, तारे, चाँद, पर्वत (बेमेल शब्द वहचानिए।) [ ]
(A) खग
(B) तारे
(C) चाँद
(D) पर्वत
उत्तर :
(D) पर्वत

पयायवाची शब्द –

प्रश्न 37.
उहि खाए बौराइ जग, रेखांकित शब्द का पर्याय शब्द को पहचानिए। [ ]
(A) संसार
(B) दुनिया
(C) विश्व
(D) ये सब
उत्तर :
(D) ये सब

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 38.
नीर शब्द का पर्याय पहचानिए। [ ]
(A) पानी
(B) जल
(C) वारि
(D) ये सबं
उत्तर :
(D) ये सबं

प्रश्न 39.
‘मुक्ता’ पर्यायवाची शब्द है – [ ]
(A) मोती
(B) मुक्ति
(C) मणि
(D) रल
उत्तर :
(A) मोती

प्रश्न 40.
संपत्ति शब्द का पर्याय पहचानिए। [ ]
(A) दौलत
(B) विपत्ति
(C) आपत्ति
(D) मित्र
उत्तर :
(A) दौलत

सहो वर्तीवाले शब्द –

प्रश्न 41.
वर्तनी की दृष्टि से निम्न में से सही शब्द पहचानिए। [ ]
(A) खसोठी
(B) मोती
(C) मानुश
(D) माधकता
उत्तर :
(B) मोती

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 42.
वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द को पहचानिए। [ ]
(A) खनक
(B) फ़ानी
(C) संपत्ति
(D) कसौठी
उत्तर :
(C) संपत्ति

प्रश्न 43.
वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द को पहचानिए। [ ]
(A) मादकता
(B) निर
(C) ऊँछौ
(D) गति
उत्तर :
(C) ऊँछौ

प्रश्न 44.
वर्तनी की दृष्टि से गलत शब्द पहचानिए। [ ]
(A) संपत्ति
(B) खसौठी
(C) पानी
(D) सून
उत्तर :
(B) खसौठी

मुहावर –

प्रश्न 45.
बिहारी ने अपनी सतसई में गागर में सागर भर दिया है। (प्रयुक्त मुहावरे का अर्थ लिखिए) [ ]
(A) थोडें में बहुत कहना
(B) भावातिरेक के कारंण बोल न पाना
(C) क्रोध आना
(D) मूर्ख होना
उत्तर :
(A) थोडें में बहुत कहना

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 46.
‘गले का हार होन’ अर्थ लिखिए। [ ]
(A) याद रखना
(B) बनी हुई बात बिगाड देना
(C) क्रोध करना
(D) अत्यन्त प्रायर होना
उत्तर :
(D) अत्यन्त प्रायर होना

शब्द संद्षेप –

प्रश्न 47.
जिस पदार्थ को खाने या चबाने से हमें नशा आता है। तो उसे क्या कहते हैं ?(अनेक शब्द के लिए एक शब्द) [ ]
(A) नशा
(B) नशीला
(C) चमकीला
(D) जहरीला
उत्तर :
(B) नशीला

प्रश्न 48.
जो कविताएँ तथा काव्य लिखते हैं, उन्हें यह कहते हैं। [ ]
(A) काव्य
(B) कवि
(C) लेखक
(D) नायक
उत्तर :
(B) कवि

अलयय –

प्रश्न 49.
हमें कुछ हद तक लौकिक सुखों से दूर रहना चाहिए। रेखांकित शब्द में प्रत्यय पहचानिए। [ ]
(A) ल
(B) लौ
(C) किक
(D) इक
उत्तर :
(D) इक

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 50.
पुराण को निम्न में से किसे लगने से प्रत्यय बनता है? [ ]
(A) पौ
(B) इक
(C) ता
(D) क
उत्तर :
(B) इक

प्रश्न 51.
मादकता में प्रत्यय पहानिए। [ ]
(A) ता
(B) आ
(C) पा
(D) ना
उत्तर :
(A) ता

प्रश्न 52.
दोहे बहुत प्रभावशाली होते हैं। रेखांकित शब्द में प्रत्यय पहचानिए। [ ]
(A) शाली
(B) ई
(C) ली
(D) लि
उत्तर :
(A) शाली

प्रश्न 53.
“अधिकाइ” प्रत्यय पहचानिए। [ ]
(A) आइ
(B) काइ
(C) धिकाइ
(D) ई
उत्तर :
(A) आइ

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 54.
“अपमानित” प्रत्यय पहचानिए। [ ]
(A) इत
(B) अनित
(C) नित
(D) अप
उत्तर :
(A) इत

प्रश्न 55.
मानव में नैतिक गुणों का विकास होना चाहिए। रेखांकित शब्द में प्रत्यय पहचानिए। [ ]
(A) नै
(B) ति
(C) नैति
(D) इक
उत्तर :
(D) इक

प्रश्न 56.
बच्चे पौराणिक कहानियाँ बहुत पसंद करते हैं। रेखांकित शब्द का प्रत्यय पहचानिए। [ ]
(A) याँ
(B) नियाँ
(C) आयाँ
(D) इयोँ
उत्तर :
(D) इयोँ

प्रश्न 57.
मादक शब्द को इसे लगाने से भाव वाचक संज्ञा बनता है। [ ]
(A) ता
(B) का
(C) ला
(D) ना
उत्तर :
(A) ता

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 58.
नर और नल नीर की गति एक है। रेखांकित शब्द शब्द भेद पहचानिए। [ ]
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया
उत्तर :
(A) संज्ञा

प्रश्न 59.
रहीम कविता लिखता है। रेखांकित शब्द क्या है ? [ ]
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) संज्ञा
उत्तर :
(D) संज्ञा

प्रश्न 60.
“मनुष्य” से बना एक भाववाचक संजा पहचानिए। [ ]
(A) मनुष्या
(B) मनुषी
(C) मनुष्यता
(D) मानसता
उत्तर :
(C) मनुष्यता

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 61.
कनक से मादकता आती है। रेखांकित शब्द क्या है? [ ]
(A) सर्वनाम
(B) संज्ञा
(C) क्रिया
(D) विशेषण
उत्तर :
(B) संज्ञा

अंकों में लिखना –

प्रश्न 62.
रहीम का जन्म पन्दह सौ छप्पन में हुआ। (रेखांकित शब्दों को अंकों में पहचानिए।) [ ]
(A) 1556
(B) 1554
(C) 1576
(D) 1586
उत्तर :
(A) 1556

प्रश्न 63.
सोलह सौ तिरसट में बिहारी निधन हुए। (रेखांकित शब्दों को अंकों में पहचानिए।) [ ]
(A) 1673
(B) 1683
(C) 1643
(D) 1663
उत्तर :
(D) 1663

प्रश्न 64.
दादाजी बाजार से डेढ किलो बैंगन लाये। (रेखांकित शब्दों को अंकों में पहचानिए।) [ ]
(A) 1 \(\frac{1}{2}\)
(B) 2 \(\frac{1}{2}\)
(C) 3 \(\frac{1}{2}\)
(D) 1 \(\frac{1}{4}\)
उत्तर :
(A) 1 \(\frac{1}{2}\)

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

लिंग –

प्रश्न 65.
“विद्वान” शब्द का लिंग बदलिए। [ ]
(A) विद्वानी
(B) विद्वायी
(C) विदुषी
(D) विद्वानिया
उत्तर :
(C) विदुषी

प्रश्न 66.
हे नर ! नर जन्म मिलना दुर्लभ है। रेखांकित शब्द का लिंग बदलिए। [ ]
(A) नारी
(B) पुरुष
(C) मनुष्य
(D) आदमी
उत्तर :
(A) नारी

प्रश्न 67.
लडके मैदान में खेलते हैं। रेखांकित शब्द का लिंग बदलने से यह रूप पायेगा। [ ]
(A) लडकी
(B) लड़कों
(C) लडकियाँ
(D) लंडकाएँ
उत्तर :
(A) लडकी

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 68.
दादा अखबार पढ़ता है। रेखांकित शब्द का लिंग बदलने से यह शब्द आयेगा [ ]
(A) नानी
(B) दादी
(C) दीदी
(D) बहन
उत्तर :
(B) दादी

प्रश्न 69.
रैदास मीराबाई के गुरु थे। रेखांकित शब्द का लिंग बदलकर लिखिए। [ ]
(A) गुरुआइन
(B) शिष्या
(C) छात्र
(D) सहेली
उत्तर :
(B) शिष्या

प्रश्न 70.
सुभद्रा एक कवयित्री है। रेखांकित शब्द का लिगं बदलो। [ ]
(A) कवि
(B) कविता
(C) कवयित्री
(D) कविनी
उत्तर :
(A) कवि

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 71.
उस घर में पाँच व्यक्ति रहते हैं। रेखांकित शब्द का वचन बदलकर लिखिए। [ ]
(A) घर
(B) घरों
(C) घरें
(D) ये सब
उत्तर :
(A) घर

प्रश्न 72.
बडों के सुक्तियों से हमें नीति मिलती है। रेखांकित शब्द का वचन बदलने से यह होगा। [ ]
(A) सूक्ति
(B) भुक्ति
(C) मुक्ति
(D) मुक्ता
उत्तर :
(A) सूक्ति

प्रश्न 73.
कवि कविता लिखता है। रेखांकित शब्द का वचन बदलने से यह होगा [ ]
(A) कविताएँ
(B) कविते
(C) कविता
(D) कवितों
(D) विपत्तियें
उत्तर :
(A) कविताएँ

उपसर्ग –

प्रश्न 76.
कसंगति का प्रभाव हमारे भविष्य पर पडता है। (रेखांकित शब्द में उपसर्ग पहचानिए) [ ]
(A) संगति
(B) इ
(C) गति
(D) कु
उत्तर :
(D) कु

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 77.
आजीवन हमें सच बोलना चाहिए। (रेखांकित शब्द में उपसर्ग पहचानिए) [ ]
(A) आ
(B) व
(C) जीवन
(D) आजी
उत्तर :
(A) आ

संधि –

प्रश्न 78.
निषेधार्थक शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
(A) निषेध + आर्थक
(B) निष + अधर्थक
(C) निष: + अर्थक
(D) निषे + धर्थक
उत्तर :
(A) निषेध + आर्थक

प्रश्न 79.
नीरस शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
(A) नी + रस
(B) निर + रस
(C) नीर + रस
(D) नि: + रस
उत्तर :
(D) नि: + रस

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 80.
सदैव संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
(A) सत् + एव
(B) सदा + एव
(C) सदो + एव
(D) सदी + एव
उत्तर :
(B) सदा + एव

प्रश्न 81.
निश्चय – संधि विच्छेद पहचानिए। [ ]
(A) निः + चय
(B) नि + चय
(C) नि + च्चय
(D) नि + शय
उत्तर :
(A) निः + चय

समाइ –

प्रश्न 82.
निडर – समास पहचानिए। [ ]
(A) कर्मधारय
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
उत्तर :
(B) अव्ययीभाव

प्रश्न 83.
सौ गुनी – समास विग्रह कीजिए। [ ]
(A) सौं संख्यावाले गुण
(B) एक ही गुण
(C) तिगुण
(D) ये सब
उत्तर :
(A) सौं संख्यावाले गुण

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 84.
नल नीर – समास पहचानिए। [ ]
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) द्वंद्व
उत्तर :
(A) तत्पुरुष

प्रश्न 85.
तिगुनी समास पहचानिए। [ ]
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
उत्तर :
(B) द्विगु

प्रश्न 86.
नल नीर – समास विग्रह कीजिए। [ ]
(A) नल और नीर
(B) नीर तथा नल
(C) नल की नीर
(D) नीर का नल
उत्तर :
(C) नल की नीर

प्रश्न 87.
सौ गुनी – समास पहचानिए। [ ]
(A) द्वंद्व
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
उत्तर :
(C) द्विगु

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 88.
नैतिक मूल्य – समास पहचानिए। [ ]
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्वंद्व
(D) द्विगु
उत्तर :
(A) तत्पुरुष

प्रश्न 89.
स्वच्छ जल – समास पहचानिए। [ ]
(A) द्विगु
(B) द्वंद्व
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव
उत्तर :
(C) कर्मधारय

प्रश्न 90.
नीति दोहे – समास पहचानिए। [ ]
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वंद्व
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
उत्तर :
(C) तत्पुरुष

प्रश्न 91.
जीवन काल – समास विग्रह कीजिए। [ ]
(A) जीवन और काल
(B) जीवन का काल
(C) काल का जीवन
(D) काल और जीवन
उत्तर :
(B) जीवन का काल

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 92.
अच्छा – बुरा समास पहचानिए। [ ]
(A) द्विगु
(B) द्वंद्व
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव
उत्तर :
(B) द्वंद्व

वावय भैद –

प्रश्न 93.
कनक को मत खाओ। अर्थ की दृष्टि से यह वाक्य क्या है ? [ ]
(A) संकेतार्थक
(B) संदेहार्थक
(C) निषेधार्थक
(D) विधानार्थक
उत्तर :
(C) निषेधार्थक

प्रश्न 94.
बिहारी के दोहे नीतिपरक होते हैं। यह वाक्य कैसा वाक्य है? [ ]
(A) संदेहार्थक
(B) संकेतार्थक
(C) विधानार्थक
(D) विस्मयार्थक
उत्तर :
(C) विधानार्थक

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 95.
हर हमेशा सिनेमा मत देखो। अर्थ की दृष्टि से वाक्य क्या है? [ ]
(A) आझानार्थक
(B) निषेधार्थक
(C) संकेतार्थक
(D) विस्मयार्थक
उत्तर :
(B) निषेधार्थक

प्रश्न 96.
उन्होंने पूछा कि कविवर रहीम के पिता कौन है? रचना की दृष्टि से वाक्य पहचानिए। [ ]
(A) मिलन वाक्य
(B) विभाज वाक्य
(C) मिश्रित वाक्य
(D) ये सब
उत्तर :
(C) मिश्रित वाक्य

प्रश्न 97.
बिहारी ने नर की तुलना किससे की है? यह कैसा वाक्य है? [ ]
(A) विधानार्थक
(B) प्रश्नार्थक
(C) संकेतार्थक
(D) संदेहार्थक
उत्तर :
(B) प्रश्नार्थक

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 98.
हमें नीति दोहों को पढना चाहिए। यह कैसा वाक्य है? [ ]
(A) विधानार्थक
(B) इच्छार्थक
(C) संदेहार्थक
(D) प्रश्नार्थक
उत्तर :
(B) इच्छार्थक

प्रश्न 99.
विहारी रीतिकाल के प्रमुख कवि थे। – वाक्यार्थ की दृष्टि से यह वाक्य क्या है? [ ]
(A) विधानार्थक
(B) संदेहार्थक
(C) संकेतार्थक
(D) इच्छार्थक
उत्तर :
(A) विधानार्थक

प्रश्न 100.
मुझे कनक चाहिए। अर्थ की दृष्टि से यह वाक्य क्या है? [ ]
(A) विधानार्थक
(B) संदेहार्थक
(C) संकेतार्थक
(D) इच्छार्थक
उत्तर :
(D) इच्छार्थक

काल –

प्रश्न 101.
मीराबाई श्रीकृष्ण की स्तुति करती है। यह वाक्य किस काल में है? [ ]
(A) वर्तमान
(B) भूत
(C) भविष्यत
(D) संदिग्ध भूत
उत्तर :
(A) वर्तमान

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 102.
रैदास से चौपाइयाँ लिखी गर्यीं। यह वाक्य किस काल में है? [ ]
(A) भूत
(B) भविष्यत
(C) वर्तमान
(D) कोई कहा नहीं जाता
उत्तर :
(A) भूत

प्रश्न 103.
नौकर बाज़ार से फल लाता है। इस वाक्य को भविष्यत काल में बदलने पर ……….. [ ]
(A) नौकर बाज़ार से फल नहीं ला रहा है।
(B) नौकर बाज़ार से फल लायेगा।
(C) नौकर बाजार से केवल फल नहीं लाता है।
(D) नौकर बाज़ार नहीं जाता और फल नहीं लाता।
उत्तर :
(B) नौकर बाज़ार से फल लायेगा।

प्रश्न 104.
माँ रसोई में रोटी बनाती है। इस वाक्य का काल पहचानिए। [ ]
(A) वर्तमान
(B) भविष्यत
(C) भूत
(D) संदिग्ध भूत
उत्तर :
(A) वर्तमान

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 105.
कनक से मादकता मिलता है। – यह वाक्य इस काल में है। [ ]
(A) भूत
(B) वर्तमान
(C) भविष्यत
(D) संपूर्ण भूत
उत्तर :
(B) वर्तमान

विराम चिहन –

प्रश्न 106.
बच्चों ……… मैदान मत जाओ। (उचित चिह्न से भरिए) [ ]
(A) ?
(B) ,
(C) !
D)।
उत्तर :
(C) !

प्रश्न 107.
भीम ………. अर्जुन कुंती के पुत्र है। (उचित चिहन से भरिए) [ ]
(A) ,
(B) ।
(C) ?
(D) !
उत्तर :
(A) ,

अंकों को अक्षरों में लिखिना – 

प्रश्न 108.
71 / 2 (हिन्दी अक्षरों में लिखिए।) [ ]
(A) साढे सात
(B) ढाई
(C) पौने आठ
(D) पौने दो
उत्तर :
(A) साढे सात

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 109.
2014 (हिन्दी अक्षरों में लिखिए।) [ ]
(A) दो हज़ार चौदह
(B) दो हज़ार चार
(C) दो हज़ार चालीस
(D) दो हजार ग्यारह
उत्तर :
(A) दो हज़ार चौदह

तत्सम शब्द –

प्रश्न 110.
पानी गये न ऊबरै, मोती मानुष चून। इस वाक्य में रेखांकित शब्द कैसे शब्द हैं? (उत्पत्ति के अनुसार) [ ]
(A) तद्भव
(B) तत्सम
(C) देशज
(D) विदेशी
उत्तर :
(B) तत्सम

प्रश्न 111.
साइकिल के दो चाक होते हैं। (रेखांकित शब्द का तत्सम रूप पहचानिए।) [ ]
(A) चकर
(B) चाकर
(C) चक्र
(D) वील
उत्तर :
(C) चक्र

पुनरुकित शब्द –

प्रश्न 112.
कनक – कनक तैं सौ गुनी – में पुनरुक्ति शब्द को पहचानिए। [ ]
(A) सौ गुनी
(B) तै
(C) गुनी
(D) कनक – कनक
उत्तर :
(D) कनक – कनक

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 113.
दिल्ली में रहते-रहते हमने वहीं जगह खरीदा। (रेखांकित शब्द पहचानिए।) [ ]
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) पुनरुक्ति शब्द
(D) संयोजक अरु नल नीर
उत्तर :
(C) पुनरुक्ति शब्द

प्रश्न 114.
नर अरु नल नीर। रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित कारक चिहनों से कीजिए। [ ]
(A) की, की
(B) के, के
(C) से, से
(D) में, मे
उत्तर :
(A) की, की

प्रश्न 115.
राम …. विना कोई श्रेष्ठ दैव नहीं है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए। [ ]
(A) से
(B) के
(C) पर
(D) को
उत्तर :
(B) के

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 116.
विहारी ने नर की तुलना नल से ……….. है। (भरिय) [ ]
(A) का
(B) के
(C) की
(D) दी
उत्तर :
(C) की

प्रश्न 117.
नीति दोहों … हमें नीति मिलती है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से भरिए। [ ]
(A) से
(B) में
(C) कें
(D) को
उत्तर :
(A) से

प्रश्न 118.
रहीम अरबी और फ़ारसी ….. विद्वान थे। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिह्ह से कीजिए। [ ]
(A) से
(B) में
(C) को
(D) के
उत्तर :
(D) के

प्रश्न 119.
पार्नी .. विना रहना दूभर है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से भरिए। [ ]
(A) से
(B) में
(C) को
(D) के
उत्तर :
(D) के

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 120.
विहारी के अनुसार व्यक्ति ……. कैसा होना चाहिए? रक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से भरिए। [ ]
(A) से
(B) में
(C) को
(D) के
उत्तर :
(C) को

सही क्रम वाक्य –

प्रश्न 121.
विहारी की है तुलना सोने की धतूरे ने। इस वाक्य को सीधे क्रम में लिखने पर [ ]
(A) है बिहारी को धतूरे ने तुलना की।
(B) धतूरे की तुलना की है सोने ने बिहारी की है।
(C) बिहारी ने सोने की तुलना धतूरे से की है।
(D) धतूरे की तुलना बिहारी ने से की है।
उत्तर :
(C) बिहारी ने सोने की तुलना धतूरे से की है।

प्रश्न 122.
मादकता कनक – अधिकाइ कनक तैं सौगुनी” – इस पंक्ति को सीधे क्रम में रखने पर [ ]
(A) कनक – कनक तैं सौ गुनी मादकता अधिकाइ
(B) कनक – कनक मादकता सौ गुनी
(C) कनक – कनक तैं अधिकाई सौ गुनी मादकता
(D) ये सब
उत्तर :
(A) कनक – कनक तैं सौ गुनी मादकता अधिकाइ

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 123.
कनक सौ तैं कनक गुनी – सीधे क्रम में लिखिए। [ ]
(A) कनक – कनक तैं सौ गुनी
(B) यौ गुनी कनक
(C) कनक – कनक सौ नै गुनी
(D) तै सौ कनक गुनी कनक
उत्तर :
(A) कनक – कनक तैं सौ गुनी

प्रश्न 124.
बहु बात बनत रीत – सीधा क्रम पहचानिए। [ ]
(A) बात बनत बहु रीत
(B) रीत बनत बहु बहुत
(C) बहु बनत रीत बहुत
(D) बहुत रीत बहु बनत
उत्तर :
(A) बात बनत बहु रीत

प्रश्न 125.
और रहीम मंत्री प्रधान सेनापति अकबर थे के। इस वाक्य का सीधा रूप पहचानिए। [ ]
(A) रहीम सेनापति मंत्री अकबर के थे और।
(B) रहीम अकबर के मंत्री और प्रधान सेनापति थे।
(C) रहीम और मंत्री प्रधान सेनापति थे अकबर के।
(D) अकबर प्रधानमंत्री सेनापति और रहीम के। क्रिया
उत्तर :
(B) रहीम अकबर के मंत्री और प्रधान सेनापति थे।

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 126.
रामू मैदान में खेल रहा है। (रेखांकित शब्द पहचानिए) [ ]
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया
उत्तर :
(D) क्रिया

प्रश्न 127.
धोबिन कपडे धो रही है। (रेखांकित शब्द पहचानिए) [ ]
(A) क्रिया
(B) संज्ञा
(C) सर्वनाम
(D) विशेषण
उत्तर :
(A) क्रिया

तक्सव शब्द –

प्रश्न 128.
रघु दुर्वल लडका है। (रेखांकित शब्द का तद्भव रूप पहचानिए) [ ]
(A) दुबला
(B) दुरबल
(C) दुखीला
(D) दुव्रल
उत्तर :
(A) दुबला

प्रश्न 129.
हिन्दु स्त्री मस्तक पर तिलक लगाती है। (रेखांकित शब्द का तद्भव रूप पहचानिए) [ ]
(A) सिर
(B) मन
(C) मणि
(D) माथा
उत्तर :
(D) माथा

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 130.
मैं कल बैंगलूर जाना चाहता हँँ। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहधानिए। [ ]
(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) सर्वनाम
(D) विशेषण
उत्तर :
(C) सर्वनाम

प्रश्न 131.
इससेे पानी की जहराई और भी अथाह हो जाती (रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए) [ ]
(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) सर्वनाम
(D) विशेषण
उत्तर :
(C) सर्वनाम

दिरिषण –

प्रश्न 132.
मीरा की भक्ति माधर्य्य भक्ति है। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शल्द क्या है? [ ]
(A) क्रिया
(B) कारक
(C) विशेषण
(D) संज्ञा
उत्तर :
(C) विशेषण

प्रश्न 133.
सागर का पानी खारा होता है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। [ ]
(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) सर्वनाम
(D) विशेषण
उत्तर :
(D) विशेषण

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 134.
नीति वचनों का हमारे जीवन पर प्रभाव होता है। शब्द भेद पहचानिए। [ ]
(A) विशेषण
(B) क्रिया
(C) संज्ञा
(D) तत्सम
उत्तर :
(A) विशेषण

प्रश्न 135.
बिहारी के दोहे नीतिपरक हैं। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है? [ ]
(A) विशेषण
(B) क्रिया
(C) संज्ञा
(D) तत्सम
उत्तर :
(A) विशेषण

प्रश्न 136.
रहीम बड़े विद्वान थे। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है ? [ ]
(A) क्रिया विशेषण
(B) विशेषण
(C) क्रिया
(D) संज्ञा
उत्तर :
(B) विशेषण

प्रश्न 137.
जल हमारे जीवन का एक प्रमुख आधार है। रेखांकित शब्द क्या है? [ ]
(A) विशेषण
(B) क्रिया
(C) क्रिया विशेषण
(D) संज्ञा
उत्तर :
(A) विशेषण

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 138.
एवरेस्ट विश्व भर में एक जँचा पहाड है। रेखांकित शब्द शब्द भेद की दृष्टि से क्या है? [ ]
(A) संज्ञा
(B) क्रिया विशेषणं
(C) विशेषण
(D) सर्वनाम
उत्तर :
(C) विशेषण

किर्या विरेषण –

प्रश्न 139.
वधु धीमी – धीमी चलली है। इस वाक्य में क्रिया विशेषण शम्द पहचानिए। [ ]
(A) वधु
(B) चलती
(C) धीमी – धीमी
(D) है
उत्तर :
(C) धीमी – धीमी

प्रश्न 140.
दर्जी कपडे जल्दीजल्दी सी रहा है। (रेखांकित शब्द पहचानिए) [ ]
(A) विशेषण
(B) संज्ञा
(C) क्रिया विशेषण
(D) सर्वनाम
उत्तर :
(C) क्रिया विशेषण

संबंध बोधक –

प्रश्न 141.
मीरा के पास तीन मूर्तियाँ हैं। रेखांकित शब्द पहचानिए। [ ]
(A) आश्चर्यार्थक
(B) संबंध बोधक
(C) कारक
(D) क्रिया विशेषण
उत्तर :
(B) संबंध बोधक

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 142.
उस गाँव में नदी के किनारे एक मंदिर है। रेखांकित शब्द क्या है ? [ ]
(A) संबंध बोधक
(B) कारक
(C) विस्मयादि बोधक
(D) संकेत बोधक
उत्तर :
(A) संबंध बोधक

समुच्चय बोधक –

प्रश्न 143.
… काम करेगा, वहीं कुछ कमायेगा। उचित समुच्चय बोधक शब्द से रिक्त स्थान भरिए। [ ]
(A) ओहो !
(B) शबाश
(C) वह
(D) जो
उत्तर :
(D) जो

प्रश्न 144.
रहीम, अकबर के मित्र व मंत्री थे। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है? [ ]
(A) संबंध बोधक
(B) समुच्चय बोधक
(C) क्रिया
(D) विशेषण
उत्तर :
(B) समुच्चय बोधक

विस्मयादि बोधक –

प्रश्न 145.
शाबाश ! तूने बहादूरी से काम किया। (रे. ड्रांकित शब्द पहचानिए।) [ ]
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) विस्मयादि बोधक
उत्तर :
(D) विस्मयादि बोधक

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 146.
अरे ! ये कैसे हो गया ? (रेखांकित शब्द हवानिए।) [ ]
(A) सर्वनाम
(B) विस्मयादि बोधक
(C) तत्सम शब्द
(D) क्रिया
उत्तर :
(B) विस्मयादि बोधक

देशी शब्द –

प्रश्न 147.
माँ रोटी मेरे लिए बना रही है। (रेखांकित शब्द पहचानिए।) [ ]
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) अंग्रेजी
उत्तर :
(C) देशज

प्रश्न 148.
हनुमान अंजना का बेटा है। (रेखांकित शब्द पहचानिए।) [ ]
(A) देशज
(B) विदेशी
(C) फ़ारसी
(D) तत्सम शब्द
उत्तर :
(A) देशज

विदेशी शब्द –

प्रश्न 149.
खरगोश सफ़ेद होता है। (रेखांकित शब्द उत्पत्ति की दृष्टि से क्या है?) [ ]
(A) तत्सम
(B) विदेशी
(C) तद्भव
(D) देशी
उत्तर :
(B) विदेशी

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 150.
बोतल मीठे पानी से भरा है। (रेखांकित शब्द उत्पत्ति की दृष्टि से क्या है?) [ ]
(A) तद्भव
(B) देशी
(C) तत्सम
(D) विदेशी
उत्तर :
(D) विदेशी

वाच्य –

प्रश्न 151.
रैदास से चौपाइयाँ लिखी गर्ंी। वाच्य की दृष्टि से यह वाक्य क्या है? [ ]
(A) कर्म वाच्य
(B) कर्तृ वाच्य
(C) भाव वाच्य
(D) ये सब
उत्तर :
(C) भाव वाच्य

प्रश्न 152.
राम चित्र खींचता है। इस वाक्य को वाच्य बदलने पर यह होगा। [ ]
(A) राम चित्र खींचा जाता है।
(B) राम से चित्र खींचा जाता है।
(C) राम चित्र से खींचा जाता है।
(D) राम और चित्र खींचा जाता हैं।
उत्तर :
(B) राम से चित्र खींचा जाता है।

प्रश्न 153.
सोनू दूध पीता है। (वाच्य बदलिए) [ ]
(A) सोनू दूध पीता जाता है।
(B) सोनू से दूध पिया जाता है।
(C) सोनू और द्दूध पीता है।
(D) सोनू रोज दूध पीता है।
उत्तर :
(B) सोनू से दूध पिया जाता है।

प्रश्न 154.
हम धाम बनायेंगे। इस वाक्य का वाच्य बदलने पर – [ ]
(A) हम से धाम बनाया जायेगा।
(B) हम धाम बनेंगे।
(C) हम से धाम बना।
(D) हम है धाम बनें।
उत्तर :
(A) हम से धाम बनाया जायेगा।

TS 10th Class Hindi Bits 10th Lesson नीति दोहे

प्रश्न 155.
मैं प्यार करता हैं।- वाच्य बदलकर लिखिए। [ ]
(A) मैं प्यार करूँगा।
(B) प्यार की जाता है।
(C) मुझ से प्यार किया जाता है।
(D) में प्यार नहीं कर सकता।
उत्तर :
(C) मुझ से प्यार किया जाता है।

Leave a Comment