AP Inter 1st Year Hindi Grammar काल

Andhra Pradesh BIEAP AP Inter 1st Year Hindi Study Material Intermediate 1st Year Hindi Grammar काल Questions and Answers.

AP Intermediate 1st Year Hindi Grammar काल

काल क्रिया का वह रूप है जिससे उसके होने या किए जाने का बोध हो या समय के साथ ही क्रिया की पूर्णता और अपूर्णता का ज्ञान होता है । काल के तीन भेद है –

  1. भूतकाल (Past Tense)
  2. वर्तमान काल (Present Tense)
  3. भविष्यत् काल (Future Tense)

1. भूतकाल : क्रिया के बीते हुए समय का ज्ञान कराता है उसे भूतकाल कहते हैं ।
जैसे – विजयश्री ने गीत गाया था ।
भीम ने दुर्योधन को मारा ।

2. वर्तमान काल : क्रिया के जिस रूप से वर्तमान समय का बोध होता है, उसे वर्तमान काल कहते हैं ।
जैसे – मणिराव पाठ पढता है ।
ललिता पढती है।

AP Inter 1st Year Hindi Grammar काल

3. भविष्यत् काल : क्रिया के जिस रूप से आगे आनेवाले समय का बोध होता है उसे भविष्यत् काल कहते हैं ।
जैसे – देवानन्द पाठ पढेगा ।

1. भूतकाल (Past Tense)

भूतकाल के सात भेद है

  1. सामान्य भूतकाल (Past Indefinite)
  2. आसन्न भूतकाल (Present Perfect)
  3. पूर्ण भूतकाल (Past Perfect)
  4. अपूर्ण भूतकाल (Past Imperfect)
  5. संदिग्ध भूतकाल (Doubtful past)
  6. हेतु हेतु मद् भूतकाल (Conditional Past)
  7. संभाव्य भूतकाल (Possible Past)

1) सामान्य भूतकाल : यह बीते हुए समय का ज्ञान कराता है । लेकिन यह पता नहीं चलता कि क्रिया कब समाप्त हुई।
जैसे – मैने फिल्म देखी वेंकट आया ।

2) आसन्न भूतकाल : क्रिया का वह रूप, जिससे ज्ञात होता है कि क्रिया का व्यापार (काम) भूतकाल में प्रारंभ होकर कुछ समय पूर्व समाप्त हुआ है ।
जैसे – रहीम आया है।

3) पूर्ण भूतकाल : जिस क्रिया से बीते हुए समय में काम के पूरा होना प्रकट होता है।
जैसे – सुशांत दे चुका है।

4) अपूर्ण भूतकाल : जिससे यह पता चलता है कि क्रिया का व्यापार भूतकाल में हुआ था । लेकिन उसका समाप्त होने का ज्ञान नहीं होता है (पूर्ण हुआ या नहीं)
जैसे – मोहन जा रहा था।
सहदेवी लिख रही थी।
माधुरी रानी गा रही थी।

5) संदिग्ध भूतकाल : क्रिया के जिस रूप से भूतकाल का बोध हो,
फिर कार्य के होने में संदेह हो, उसे संदिग्ध भूतकाल कहते हैं।
जैसे – चन्द्रशेखर आया होगा ।
गोपाल सिनेमा देखा होगा ।

6) हेत हेतुमद् भूतकाल: जिस क्रिया से यह पता चले कि भूतकालीन
क्रिया के हेतु (कारण) से दूसरी क्रिया पूरी होती है।
जैसे – वह पढता तो परीक्षा में पास होता ।

AP Inter 1st Year Hindi Grammar काल

7) संभाव्य भूतकाल : क्रिया का वह रूप, जिससे भूतकाल में क्रिया के होने की संभावना समझी जाये ।
जैसे – संभवतः श्रीकांत पहुँच गया हो ।
शायद रमाकांत गया हो ।

‘ने’ प्रत्यय का प्रयोग एवं नियम

1. भूतकालिक सकर्मक क्रियाओं में ने प्रत्यय का प्रयोग होता है । भूतकालिक कृदन्त से बने हुए कालों, सामान्य, आसन्न, पूर्ण और संदिग्ध भूतकालों में ने प्रत्यय का प्रयोग होता है ।
जैसे – रमा ने आम खाया । (सामान्य भूतकाल)
रमा ने आम खाया है। (आसन्न भूतकाल)
रमा ने आम खाया था । (पूर्ण भूतकाल)
रमा ने आम खाया होगा। (संदिग्ध भूतकाल)

2. कर्ता के साथ ‘ने’ प्रत्यय का प्रयोग होता है तो कर्म के अनुसार क्रिया के लिंग और वचन होते हैं ।
जैसे – देवेश ने रस पिया ।
वाणी ने दो साडियाँ खरीदीं ।

3. कर्ता के साथ ‘ने’ प्रत्यय कर्म के साथ ‘को’ प्रत्यय आये तो क्रिया हमेशा पुल्लिंग एकवचन में होती है ।
जैसे – कृष्ण ने चार गायों को देखा ।

4. वाक्य में लगना, सकना, चुकना, सोना, लाना, भूलना, बोलना आदि क्रियाएँ और सहायक क्रियाएँ आये तो कर्ताओं के साथ ‘ने’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं होता । (यदि मूल क्रिया सकर्मक होने पर भी)
जैसे – कीर्तना बाजार से फल लायी ।
वंशी पाठशाला जाना भूल गया ।
पिताजी बोले ।
मोहन पढने लगा।
कस्तुरी गृहकार्य कर सकी।
मैं काम कर चुका ।
रामप्रकाश सोया ।

5. यदि किसी वाक्य में दो कर्म हो तो निकट रहनेवाले या मुख्य कर्म के
अनुसार क्रिया के लिंग और वचन बदलते हैं ।
जैसे – प्रेमचन्द ने उपन्यास और कहानियाँ लिखी ।

AP Inter 1st Year Hindi Grammar काल

2. वर्तमान काल (Present Tense)
वर्तमान काल के तीन भेद है जो निम्नलिखित है –

  1. सामान्य वर्तमान काल – Present Indefinite tense
  2. अपूर्ण वर्तमान काल – Present continuous tense
  3. संदिग्ध वर्तमान काल – Present doubtful tense

1) सामान्य वर्तमान काल – जिस क्रिया से यह पता चले कि काम वर्तमान (अभी) हो रहा है, उसे सामान्य वर्तमान काल कहते हैं ।
जैसे – राकेश भोजन खाता है।
कुमार लिखता है ।

2) तात्कालिक वर्तमान काल या अपूर्ण वर्तमान काल – जो क्रिया अभी हो रही हो, उसे अपूर्ण वर्तमान काल कहते हैं । जिस काल में क्रिया के साथ रहा, रहे, रही वर्तमानकालिक सहायक क्रियाएँ जोडी जाती है।
जैसे – नकुल जा रहा है ।
वे खा रहे है।
श्रीदेवी पढ रही है।

3) संदिग्ध वर्तमान काल – संदिग्ध वर्तमान काल में क्रिया के होने में संदेह प्रकट होता है।
जैसे – राधिका रोटी पका रही होगी।
अभिमन्यु खेल रहा होगा।

3. भविष्यत् काल (Future Tense)
भविष्यत् काल के तीन भेद हैं –

  1. सामान्य भविष्यत् काल . Indefinite Future tense
  2. संभाव्य भविष्यत् काल . Doubtful Future tense
  3. हेतु हेतुमद् भविष्यत् काल . Conditional Future tense

AP Inter 1st Year Hindi Grammar काल

1) सामान्य भविष्यत् काल – भविष्यत् काल के साधारण रूप को सामान्य भविष्यत् काल कहते हैं ।
जैसे – लक्ष्मीप्रभा सुबह पूजा करेगी।
सुमन कबड्डी खेलेगा।

2) संभाव्य भविष्यत् काल – भविष्यत् काल की जिस क्रिया में संभावना या संदेह पाया जाए उसे संभाव्य भविष्यत् काल कहते हैं ।
जैसे – संभव है कल वर्षा हो जाए ।
शायद सैना नेहवाल आए ।

3) हेतु हेतुमद् भविष्यत् काल – यह क्रिया का वह रूप है जिससे भविष्यत् काल में एक क्रिया दूसरी क्रिया के होने पर निर्भर रहना पाय जाय ।
जैसे – सिंधु अच्छी तरह खेली तो स्वर्ण पदक मिले ।

अभ्यास

सूचना के अनुसार बदलिए ।

प्रश्न 1.
मोहन दूध पीता है। (भूतकाल)
उत्तर:
मोहन ने दूध पीया था ।

प्रश्न 2.
मैं ने मिठाई खायी। (भविष्यत् काल)
उत्तर:
मैं मिठाई खाऊँगा।

प्रश्न 3.
सहदेवी फिल्म देखेगी। (वर्तमान काल)
उत्तर:
सहदेवी फिल्म देखता है ।

AP Inter 1st Year Hindi Grammar काल

प्रश्न 4.
वह काम कर चुका । (भविष्यत् काल)
उत्तर:
वह काम करेगा।

प्रश्न 5.
राम ने रावण को मारा । (वर्तमान काल)
उत्तर:
राम, रावण को मार रहा है ।

Leave a Comment