AP Inter 1st Year Hindi Grammar लिंग

Andhra Pradesh BIEAP AP Inter 1st Year Hindi Study Material Intermediate 1st Year Hindi Grammar लिंग Questions and Answers.

AP Intermediate 1st Year Hindi Grammar लिंग

शब्द के जिस रूप से व्यक्ति या वस्तु की पुरूष या स्त्री जाति का बोध हो उसे लिंग कहते हैं। लिंग के दो भेद हैं एक पुंलिंग और दूसरा स्त्रीलिंग । हिन्दी में तेलुगु की भाँति नपुंसक लिंग नहीं है । प्रणिवाचक संज्ञाओं का लिंग जानना कठिन नहीं है किन्तु अप्राणिवाचक संज्ञाओं का लिंग जानना कठिन है । तेलुगु में सब अप्राणिवाचक शब्द नपुंसक लिंग के अन्तर्गत आ जाते हैं ।

1. पुंलिंग : जिस संज्ञा से पुरूषत्व का बोध होता है, उसे पुंलिंग कहते हैं।
जैसे, लड़का, शेर, नाग, बैल, आदि ।

पुलिंग संज्ञाएँ

1) जिन हिन्दी शब्दों के अन्त में आ हो तो वे पुंलिंग शब्द होते हैं –
जैसे – कपड़ा, घड़ा, लोटा, चमड़ा, लड़का ।
(संस्कृत के आकारांत शब्द स्त्रीलिंग के होते हैं)

2) जिन भाववाचक संज्ञाओं के अन्त में –
अ, आव, पन, पा, त्व और न आते हैं।
जैसे – गौरव, चढाव, बचपन, महत्व, धैर्य, लगान आदि ।

AP Inter 1st Year Hindi Grammar लिंग

3) प्राणियों के कुछ समुदाय को प्रकट करनेवाले शब्द –
जैसे – परिवार, कुटुम्ब, समूह, संघ, गण, दल, समाज, झुण्ड,
गुच्छा आदि ।

4) धातुओं के नाम
जैसे – सोना, ताँबा, पीतल, काँसा, सीसा आदि ।
अपवाद है कि चाँदी स्त्रीलिंग में आती है।

5) देशों, पहाडों और समुदों के नाम
जैसे – भारत, रूस, हिमालय, नीलगिरि, हिन्द महासागर आदि ।

6) ग्रहों के नाम – पृथ्वी को छोड़कर (पृथ्वी स्त्रीलिंग है) अन्य ग्रहों के नाम पुंलिंग में आते है।
जैसे – सूर्य, चन्द्र, बुध, शनि, मंगल, राहु आदि ।

7) वृक्षों के नाम – नारियल, ताड, आम, केला, कीकर, अंगुर, तरबूज आदि ।
अपवाद – इमली, मौलश्री आदि स्त्रीलिंग के हैं ।

8) शरीर के अंगों के नाम –
जैसे – सिर, कान, होंठ, हाथ, अंगूठा, माथा, हाथ, बाल आदि ।
अपवाद – आँख, जीभ, हड्डी, उँगली, पीठ आदि ।

9) अनाजों के नाम –
जैसे – गेहूँ, चावल, बटर, चना, बाजरा आदि ।
अपवाद – अरहर, मूंगदाल आदि ।

10) समय के भागों, मासों, दिनों आदि के नाम –
जैसे – रविवार, सोमवार, साल, पक्ष, सप्ताह, वैशाख आदि ।

AP Inter 1st Year Hindi Grammar लिंग

11) संस्कृत की जिन संज्ञाओं के अंत में त्र हो –
जैसे – नेत्र, क्षेत्र, पात्र, चित्र, चरित्र, सुपुत्र आदि ।

12) संस्कृत की नकारात्मक संज्ञाएँ –
जैसे – नयन, वचन, शासन, दसन, पालन – पोषण आदि ।

13) जिन संस्कृत शब्दों के अन्त में आर आप और आस हो –
जैसे – विकार, परिताप, उल्लास आदि ।
सदा पुंलिंग में प्रयुक्त होने वाले शब्द –
तोता, कौआ, मच्छर, चीता, उल्लू, भेडिया, खटमल, बाज आदि ।

2. स्त्रीलिंग :

जिन शब्दों से स्त्री जाति का बोध होता है उन्हें स्त्रीलिंग शब्द कहते हैं ।
उदाहरण – शेरनी, दादी, बहन आदि ।

स्त्रीलिंग संज्ञाएँ
1) हिन्दी की ‘ई’ काररांत संज्ञाएँ प्रायः स्त्रीलिंग होती हैं –
उदा – चिट्ठी, रोटी, गोली, नदी, रूचि, गली, घड़ी आदि ।
अपवाद – पानी, घी, दही, मोती (पुंलिंग)

2) हिन्दी संज्ञाओं के अन्त में ‘आई’ हो –
उदा – बुराई, सफाई, पढाई, भलाई आदि ।
अपवाद – ईसाई, हलवाई (पुंलिंग)

3) न्यूनतावाचक शब्दों के अन्त में ‘इया’ हो –
उदा – डिबिया, खटिया, लुटिया आदि ।

4) हिन्दी की ‘ऊ’ कारांत संज्ञाएँ –
उदा – झाडू, बालू, गेरू ।
अपवाद – आलू, नींबू (पुंलिंग) ।

AP Inter 1st Year Hindi Grammar लिंग

5) त’ कारांत संज्ञाएँ –
उदा – रात, छत, बात, ताकत, बचत आदि ।
अपवाद – भात, सूत, खेत आदि (पुंलिंग)

6) जिन भाववाचक संज्ञाओं के अंत में ‘ट’, ‘वट’, ‘हट’ हो –
उदा – बनावट, झंझट, सजावट, चिल्लाहट आदि ।

7) तिथियों’ के नाम –
उदा – अमावस्या, पूर्णिमा, तीज आदि ।

8) नक्षत्रों’ के नाम –
उदा – अश्वनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी आदि ।

9) संस्कृत की ‘आ’ कारांत या ‘या’ कारांत संज्ञाएँ –
उदा – प्रार्थना, कृपा, दया, माया, लीला आदि ।

10) संस्कृत की संज्ञाओं के अंत में नि, धि, ति, हो
उदा – ग्लानि, हानि, निधि, गति, मति आदि ।

11) संस्कृत की संज्ञाओं के अन्त में ‘इमा’, ‘ता’, हो
उदा – कालिमा, लालिमा, सहायता, मनुष्यता आदि ।

12) उर्दू शब्दों के अंत में ‘आ’, ‘ई’, ‘श’ हो –
उदा – गोष्ठी, सभा, समिति, सेना, जनता, मंडली, मालिश आदि ।

AP Inter 1st Year Hindi Grammar लिंग

13) कुछ ‘शरीर के अंग’ –
उदा – आँख, नाक, मूंछ, उँगली, चोटी, गर्दन, जीभ आदि । सदा स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होने वाले शब्द – चील, मक्खी, मछली, मकड़ी, कोयल, गिलहरी, तितली आदि

लिंग परिवर्तन के नियम

  1. शब्द के अंत में स्त्री प्रत्यय लगाकर
  2. स्त्रीवाचक भिन्न शब्दों का प्रयोग कर
  3. पुंल्लिंग शब्द के पहले कोई स्त्रीवाचक या स्त्रीलिंग शब्द के पहले कोई पुरूषवाचक लगाकर ।

1. शब्द के अंत में स्त्री प्रत्यय लगाकर
AP Inter 1st Year Hindi Grammar लिंग 1

स्त्रीवाचक भिन्न शब्दों का प्रयोग कर

पिता – माता, भाई – बहन, पति – पत्नी, वर-वधू, नर-मादा, ससुरसास, बैल-गाय, विधुर-विधवा, विद्वान-विदुषी, आदमी – औरत

कुछ शब्दों के साथ पुरूषवाचक (नर) या स्त्रीवाचक (मादा) शब्द लगाकर
AP Inter 1st Year Hindi Grammar लिंग 2
अभ्यास

रेखांकित शब्दों का लिंग बदलकर लिखिए ।

प्रश्न 1.
गुरू पाठ पढाता है।
उत्तर:
गुरू आज्ञन पाठ पढाती है।

प्रश्न 2.
विद्यार्थी ने पत्र लिखा।
उत्तर:
विद्यार्थी बूंद ने पत्र लिखी ।

प्रश्न 3.
नौकर बगीचे में काम कर रहा है ।
उत्तर:
नौकरानी बगीचे में काम कर रही है ।

प्रश्न 4.
शेर दौड़ता है।
उत्तर:
शेरनी दौड़ती है।

AP Inter 1st Year Hindi Grammar लिंग

प्रश्न 5.
पिताजी मिठाई लाया ।
उत्तर:
माताजी मिठाई लायी ।

प्रश्न 6.
मेरी सास बहुत अच्छी है।
उत्तर:
मेरे ससुर बहुत अच्छे है ।

प्रश्न 7.
कवि कविता लिखता है।
उत्तर:
कवइत्री कविता लिखती है ।

प्रश्न 8.
गायक गीत गाता है।
उत्तर:
गायिका गीत गाती है ।

प्रश्न 9.
नर कोयल गा रहा है।
उत्तर:
मादा कोयल गा रही है ।

प्रश्न 10.
वह गोपाल का बेटा है।
उत्तर:
वह गोपाल की बेटी है ।

Leave a Comment