TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

These TS 9th Class Hindi Bits with Answers 6th Lesson बेटी के नाम पत्र will help students to enhance their time management skills.

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 1.
भावाभिव्यक्ति – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) भावा + अभिव्यक्ति
B) भावाभि + व्यक्ति
C) भा + वाभिव्यक्ति
D) भावो + भिव्यक्ति
उत्तर :
A) भावा + अभिव्यक्ति

प्रश्न 2.
‘असीम उत्साह’ समास पहचानिए।
A) कर्मधारय
B) तत्पुरुष
C) अव्ययीभाव
D) द्विगु
उत्तर :
A) कर्मधारय

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 3.
आज हमारे भारत के इतिहास का निर्माण हो रहा है इस वाक्य का काल पहचानिए।
A) भूत
B) भविष्यत
C) वर्तमान
D) संदिग्ध भूत
उत्तर :
C) वर्तमान

प्रश्न 4.
मैं …… तुम बहुत ही भाग्यशाली है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए।
A) तो
B) यदि
C) और
D) अगर
उत्तर :
C) और

प्रश्न 5.
आँख – वचन बदलने से।
A) ऑख
B) आँखें
C) औंखों
D) आँखियाँ
उत्तर :
B) आँखें

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 6.
उद्देश्य – शब्द का बहुवचन रूप पहचानिए।
A) उद्देश्य
B) उद्देश्यों
C) उद्देशियाँ
D) उद्देश्यें
उत्तर :
A) उद्देश्य

प्रश्न 7.
इस महान आंदोलन में हमारा कर्तव्य क्या है? अर्थ की दृष्टि से वाक्य पहचानिए।
A) विधानार्थक
B) संकेतार्थक
C) संदेहार्थक
D) प्रश्नार्थक
उत्तर :
D) प्रश्नार्थक

प्रश्न 8.
समरण शब्द का विलोम पहचानिए।
A) विस्मरण
B) मरण
C) आकर्षण
D) विकर्षण
उत्तर :
A) विस्मरण

प्रश्न 9.
निश्चय – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) नि + च्चय
B) नि: + चय
C) निश + च्य
D) नि + श्चय
उत्तर :
B) नि: + चय

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 10.
संदेह शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) संदेश
B) निस्संदेह
C) शरण
D) शंका
उत्तर :
D) शंका

प्रश्न 11.
बेटी – शब्द का लिंग बदलने से जो शब्द बनेगा उसे पहचानिए।
A) बेटा
B) बेटो
C) बेटाई
D) बेडी
उत्तर :
A) बेटा

प्रश्न 12.
‘उजाला’ – शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) रात
B) दुपहर
C) दिन
D) प्रकाश
उत्तर :
D) प्रकाश

प्रश्न 13.
बहू – शब्द का वचन बदलिए।
A) बहू
B) बहुएँ
C) बहुओं
D) बहुइयाँ
उत्तर :
B) बहुएँ

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 14.
बहादुर बनो ….. सब कुछ स्वयं ही ठीक हो जायेगा। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए।
A) कि
B) बल्कि
C) तो
D) और
उत्तर :
D) और

प्रश्न 15.
के लिए भारत की सेवा बनो बहादुर सिपाही तुम। इस वाक्य का सीधा रूप पहचानिए।
A) भारत की सेवा के लिए तुम बहादुर सिपाही बनो।
B) भारत सेवा की तुम के लिए बनो बहादुर सिपाही।
C) भारत बहादुर सेवा की तुम के लिए बनो सिपाही।
D) बहादुर सिपाही सेवा की तुम बनो भारत।
उत्तर :
A) भारत की सेवा के लिए तुम बहादुर सिपाही बनो।

प्रश्न 16.
‘उद्गम’ – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) उदि + गम
B) उद् + गम
C) उद् + गम
D) उद्ग + म
उत्तर :
C) उद् + गम

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 17.
वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध वर्तनीवाला शब्द पहचानिए।
A) इच्चा
B) चोटा
C) सरल
D) खई भार
उत्तर :
C) सरल

प्रश्न 18.
तुम्हें जन्म दिन पर कई उपहार मिलते रहे। रेखांकित शब्द का वचन बदलिए।
A) उपहार
B) उपहारें
C) उपहारों
D) उपहारियों
उत्तर :
A) उपहार

प्रश्न 19.
गुरु शब्द का लिंग बदलने से –
A) गुरुनी
B) गुरु
C) गुरुआनी
D) गुरीनी
उत्तर :
C) गुरुआनी

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 20.
लडकियाँ नाच रही हैं। रेखांकित शब्द का एक वचन रूप पहचानिए।
A) लडका
B) लडके
C) लडकियाँ
D) लडकी
उत्तर :
D) लडकी

प्रश्न 21.
राजा जो कहें उसे करना ही पडेगा। रेखांकित शब्द का लिंग बदलने से
A) राणी
B) बेगम
C) सम्राझी
D) राजानी
उत्तर :
A) राणी

प्रश्न 22.
राजा ने न्याय के लिए एक समिति बनायी। रेखांकित शब्द का वचन बदलिए।
A) समिति
B) समितियाँ
C) समितियों
D) समितिएँ
उत्तर :
B) समितियाँ

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 23.
मेज पर जो पुर्तक है उसे लाओ। रेखांकित शब्द का बहुवचन रूप पहवानिए।
A) पुर्तक
B) किताब
C) पुस्तकें
D) पुस्तकों
उत्तर :
C) पुस्तकें

प्रश्न 24.
गुरु शिष्य को पाठ पढ़ाते हैं। रेखांकित शब्द का बहुवचन रूप पहचानिए।
A) गुरुएँ
B) गुरुओं
C) गुरवे
D) गुरु
उत्तर :
D) गुरु

प्रश्न 25.
गुरूजी पाठ पढ़ाते हैं। रेखांकित शब्द का वचन बद़लकर लिखिए।
A) पाठ
B) पाठें
C) पाठों
D) पाठाइयाँ
उत्तर :
A) पाठ

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 26.
लडका मैदान में बेसबॉल खेलता है। रेखांकित शब्द का लिंग बदलने से –
A) लडके
B) लडका
C) लडकी
D) ये सब
उत्तर :
C) लडकी

प्रश्न 27.
ऋतु आते ही फल और फूल लगते है। रेखांकित शब्द का वचन वदलकर लिखिए।
A) ॠतु
B) ऋलुएँ
C) ॠतुओं
D) ॠतें
उत्तर :
B) ऋलुएँ

प्रश्न 28.
आँख शब्द का वचन बदलकर लिखिए।
A) आँखें
B) आँखों
C) आँखयाँ
D) आँख
उत्तर :
A) आँखें

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 29.
हम भी इस अंदोलन में भाग ले रहे हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ क्या है?
A) पैदल जाना
B) शामिल होना
C) कृद्ध होना
D) ये सब
उत्तर :
B) शामिल होना

प्रश्न 30.
यह कोई सरल कार्य तो नहीं है। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।
A) कठिन
B) हल्का
C) दुबला
D) पतला
उत्तर :
A) कठिन

प्रश्न 31.
छोटा – सा उपाय – समास पहचानिए।
A) तत्पुरुष
B) अव्ययीभाव
C) कर्मधारय
D) द्विगु
उत्तर :
C) कर्मधारय

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 32.
‘छिपाना’ शंब्द का विलोम पहचानिए।
A) हटाना
B) देखना
C) प्रकट करना
D) गायब करना
उत्तर :
C) प्रकट करना

प्रश्न 33.
‘डर’ शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) भय
B) लझ्जा
C) करुणा
D) शांति
उत्तर :
A) भय

प्रश्न 34.
अच्छा वेटी। अंब बिदा । रेखांकित शब्द का लिंग बदलिए।
A) बेटे
B) बेटा
C) बेटियाँ
D) बेटाएं
उत्तर :
B) बेटा

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 35.
पिताजी बाजार से दो कलम लाये हैं। रेखांकित शब्द का लिंग बदलिए।
A) दादाजी
B) माताजी
C) नानी जी
D) ये सब
उत्तर :
B) माताजी

प्रश्न 36.
तहे अब तक कितने उपहार मिले ? रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) संझ्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
B) सर्वनाम

प्रश्न 37.
जन्मदिन ……. तुम्हें कई उपहार मिलते रहे हैं। रिक्त स्थान की पूर्ति निम्न लिखित कारक चिहनों में से उचित कारक चिह्न से कीजिए।
A) के
B) में
C) पर
D) से
उत्तर :
C) पर

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 38.
शुभकामना शब्द का वचन बदलकर लिखिए।
A) शुभकामनाएँ
B) शुभकामनाओं
C) शुभकामना
D) ये सब
उत्तर :
A) शुभकामनाएँ

प्रश्न 39.
मैं जेल मैं बैठा हूँ। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
B) सर्वनाम

प्रश्न 40.
में तुम्हें क्या उपहार भेज सकता हू? रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) भेंट
B) नाश्ता
C) खाना
D) फल
उत्तर :
A) भेंट

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 41.
क्या यह बात तुम्हें याद है? रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए।
A) ज्ञप्ति
B) स्मृति
C) भूल
D) जान
उत्तर :
C) भूल

प्रश्न 42.
‘जोन आँफ़ आर्क’ की कहानी तुम्हें कितनी अच्छी लगी थी ? रेखांकित शब्द का वचन बदलने से क्या होगा?
A) कहानी
B) कहानियाँ
C) कहानें
D) कहानिइयाँ
उत्तर :
B) कहानियाँ

प्रश्न 43.
रवयं – शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) खुद
B) स्वार्थ’
C) अहं
D) गर्व
उत्तर :
A) खुद

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 44.
मैं तो एक साधारण पुरुष था। रेखांकित शब्द का विलोम निम्न में से पहचानिए।
A) असाधारण
B) अवसाधारण
C) निराधार
D) आधार
उत्तर :
A) असाधारण

प्रश्न 45.
साहसी – में प्रत्यय पहचानिए।
A) सा
B) सी
C) ई
D) साह
उत्तर :
C) ई

प्रश्न 46.
प्रतिदिन – समास पहचानिए।
A) अव्ययीभाव
B) कर्मधारय
C) बहुव्रीहि
D) तत्पुरुष
उत्तर :
A) अव्ययीभाव

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 47.
पत्र के द्वारा समुचित व प्रभावी रूप … भावाभिव्यक्ति की जा सकती है। निम्नलिखित कारक चिहनों में से उचित कारक चिहन से रिक्तस्तान भरिए।
A) के
B) में
C) से
D) की
उत्तर :
C) से

प्रश्न 48.
सभी लोगों में असीम उत्साह भर जाता है। रेखांकित शब्द में उपसर्ग पहचानिए।
A) अ
B) असी
C) म
D) सीम
उत्तर :
A) अ

प्रश्न 49.
वह एक बडे वीर है। रेखांकित शब्द का लिंग बदलकर लिखिए।
A) डरपोक
B) कायर
C) वीरांगना
D) वीरमणी
उत्तर :
C) वीरांगना

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 50.
भारत की सेवा के लिए तुम बहादुर सिपाही बनो। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए।
A) डरपोक
B) साहसी
C) वीर
D) दूर
उत्तर :
A) डरपोक

प्रश्न 51.
कोई बात तो नहीं। इस वाक्य में रेखांकित शब्द का वचन बदलने से ऐसा होगा।
A) बातें
B) बातों
C) बात
D) ये सब
उत्तर :
A) बातें

प्रश्न 52.
गाँधीजी ने स्वतंत्रता का आंदोलन चलाया। रेखांकित शब्द में प्रत्यय पहचानिए।
A) स्व
B) त्रता
C) ता
D) स्वतं
उत्तर :
C) ता

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 53.
हम तो सभी काम दिन के उजाले में करते हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) प्रकाश
B) अंधेरा
C) तम
D) निशि
उत्तर :
A) प्रकाश

प्रश्न 54.
हमें अवश्य स्मरण रखना चाहिए। अर्थ की दृष्टि से यह वाक्य क्या है?
A) संकेतार्थक
B) प्रश्नार्थक
C) संदेहार्थक
D) इच्छार्थक
उत्तर :
D) इच्छार्थक

प्रश्न 55.
यह निश्चय करना कोई सरल कार्य नहीं है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) संज्ञा
B) क्रिया विशेषण
C) सर्वनाम
D) संबंध बोधक
उत्तर :
B) क्रिया विशेषण

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 56.
संदेह – शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) विवाद
B) विवाह
C) शंका
D) समाधान
उत्तर :
C) शंका

प्रश्न 57.
इच्छा – शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) पसंद
B) चाह्
C) आशा
D) स्मरण
उत्तर :
B) चाह्

प्रश्न 58.
ऐसा करने से तुझे लझ्तित होना पडेगा। शब्द भेंद की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है?
A) विशेषण
B) संज्ञा
C) कारक
D) संबंध बोधक
उत्तर :
A) विशेषण

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 59.
‘पुस्तक’ शब्द का बहुवचन रूप पहचानिए।
A) पुस्तकें
B) पुस्तक
C) पुस्तकों
D) पुस्तकाइयाँ
उत्तर :
A) पुस्तकें

प्रश्न 60.
तुम कोई भी गलत काम मत करो। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए।
A) सही
B) झूढ
C) आदर्श
D) असत्य
उत्तर :
A) सही

प्रश्न 61.
तुम बहादुर बनोगी। यह वाक्य किस काल में है ?
A) भूत
B) वर्तमान
C) संदिग्ध भूत
D) भविष्यत
उत्तर :
D) भविष्यत

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 62.
भारत की सेवा के लिए तुम बहादुर सिपाही बनो। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। ( )
A) विशेषण
B) संझा
C) कारक
D) क्रिया
उत्तर :
A) विशेषण

प्रश्न 63.
वह हर हमेशा प्रशंसनीय कार्य ही करता है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द का प्रत्यय पहचानिए।
A) प्र
B) प्रशं
C) नीय
D) ईय
उत्तर :
D) ईय

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 64.
अपनी भावनाएँ दूसरों तक पहुँचने के लिए पत्र भी एक साधन है। अर्थ की दृष्टि से वाक्य पहचानिए।
A) प्रश्नार्थक
B) विधानार्थक
C) इच्छार्थक
D) संकेतार्थक
उत्तर :
B) विधानार्थक

प्रश्न 65.
साधन – शब्द का वचन बदलने से
A) साधनें
B) साधनों
C) साधनाएँ
D) साधन
उत्तर :
C) साधनाएँ

प्रश्न 66.
‘समुचित’ में उपसर्ग पहचानिए।
A) इत
B) त
C) सम
D) चित
उत्तर :
C) सम

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 57.
पत्रों के द्वारा भावाभिव्यक्ति की जा सकती है। रेखांकित शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए। ()
A) भाव + अभिव्यक्ति
B) भावम् + अभिव्यक्ति
C) भावो + भिव्यक्ति
D) भावना + व्यक्ति
उत्तर :
A) भाव + अभिव्यक्ति

प्रश्न 68.
जेल शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) पाठशाला
B) कैद
C) मधुशाला
D) पाकशाला
उत्तर :
B) कैद

प्रश्न 69.
लोगों में असीम उत्साह है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) संझा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) सर्वनाम
उत्तर :
B) विशेषण

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 70.
वीरांगना – शब्द का वचन बदलिए।
A) वीर रमणी
B) वीरांगने
C) वीरांगनाएँ
D) वीर स्त्री
उत्तर :
C) वीरांगनाएँ

प्रश्न 71.
एक महान उद्देश्य हमारे सामने है और इसकी पूर्ति के लिए बहुत कुछ करना है। रचना की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए।
A) सरल
B) मिश्रित
C) संयुक्त
D) शिथिल
उत्तर :
C) संयुक्त

प्रश्न 72.
हमारे देश को हानि न पहुँचे। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) नुकसान
B) लाभ
C) भलाई
D) गुलाम
उत्तर :
A) नुकसान

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 73.
भारत की रेवा के लिए तुम बहादुर सिपाही बनो। अर्थ की दृष्टि से वाक्य को पहचानिए।
A) विधानार्थक
B) आझानार्थक
C) संदेहार्थक
D) प्रश्नार्थक
उत्तर :
B) आझानार्थक

प्रश्न 74.
विदेश में जीना दुर्भर और दुसाध्य है। रेखांकित शब्द का उपसर्ग पहचानिए।
A) वि
B) श
C) विद
D) देश
उत्तर :
A) वि

प्रश्न 75.
पत्र पढ़ते ही वह आग बबूला हो गया । इस वाक्य में मुहावरेवाले शब्द पहचानिए।
A) पत्र पढ़ते ही
B) वह
C) आग बबूला हो जाना
D) वह आग
उत्तर :
C) आग बबूला हो जाना

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 76.
देवालय – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) देव + आलय
B) दवो + लय
C) देवा + लय
D) दे + आलय
उत्तर :
A) देव + आलय

प्रश्न 77.
हमारे. देश हानि न पंहुँचे। इस वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए।
A) का
B) की
C) के
D) को
उत्तर :
D) को

प्रश्न 78.
यह सरल कार्य तो नहीं। इस वाक्य में. विशेषण शब्द को पहचानिए।
A) यह
B) सरल
C) कार्य
D) नही
उत्तर :
B) सरल

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 79.
जन्मदिन पर कई उपहार मिलते हैं। इस वाक्य को भूत काल में बदलने से
A) जन्म दिन पर कई उपहार मिलेंगे।
B) जन्म दिन पर कई उपह्रार मिलते थे।
C) जन्म दिन पर कई उपहार मिलने वाला है।
D) ये सब
उत्तर :
B) जन्म दिन पर कई उपह्रार मिलते थे।

प्रश्न 80.
तुम भाग्यशाली बहुत और मैं है। इस वाक्य को सीधे क्रम में रखने पर
A) तुम और में बहुत भाग्यशाली हैं।
B) और तुम बहुत में भाग्यशाली हैं।
C) बहुत मैं और तुम हैं भाग्यशाली
D) मैं और तुम बहुत भाग्यशाली है।
उत्तर :
D) मैं और तुम बहुत भाग्यशाली है।

प्रश्न 81.
मैं और तुम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि यह आंदोलन हमारी आँखों के सामने हो रहा है और हम भी इसमें भाग ले रहे हैं। रचना की दृष्टि से वाक्य पहचानिए।
A) मिश्रित
B) संयुक्त
C) सरल
D) श्रेष्ठ
उत्तर :
B) संयुक्त

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 82.
नज़ आना – मुहावरे का अर्थ पहचानिए।
A) सुनाई देना
B) दिखायी देना
C) पढ़ाई देना
D) ये सब
उत्तर :
B) दिखायी देना

प्रश्न 83.
लडका मैदान में खेलता होगा। अर्थ की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए।
A) विधानार्थक
B) आज्ञानार्थक
C) संदेहार्थक
D) संकेतार्थक
उत्तर :
C) संदेहार्थक

TS 9th Class Hindi Bits 6th Lesson बेटी के नाम पत्र

प्रश्न 84.
समय मिलता तो हम ताजमहल देखेंगे। अर्थ की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए।
A) विधानार्थक
B) संकेतार्थक
C) संदेहार्थक
D) आज्ञानार्थक
उत्तर :
B) संकेतार्थक

Leave a Comment