TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

These TS 9th Class Hindi Bits with Answers 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है…. will help students to enhance their time management skills.

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 1.
माँ बछ्छों के लिए सब कुछ सहती है। रेखांकित शब्द का लिंग बदजने से ( )
(A) भाई
(B) बहन
(C) बाप
(D) दादा
उत्तर :
(C) बाप

प्रश्न 2.
मतलंब के लिए अंधे होकर हमने रोटी नहीं पूजा। इस वाक्य में मुहावरेवाला शब्द को पहचानिए। ( )
(A) मतलब के लिए
(B) रोटी नहीं पूजना
(C) अंधे
(D) हम
उत्तर :
(B) रोटी नहीं पूजना

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 3.
हम उस देश के वासी हैं। जिस देश में अमेजान बहती है। रचना की दृष्टि से वाक्य पहचानिए। ( )
(A) सरल
(B) संयुक्त
(C) मिश्रित
(D) शिथिल
उत्तर :
(C) मिश्रित

प्रश्न 4.
हमारे होंठों पर सचाई रहती है और मन में विशाल भावनाएँ रहती है। रचना की दृष्टि से वाक्य पहचानिए। ( )
(A) मिश्रित
(B) संयुक्त
(C) सरल
(D) शिथिल
उत्तर :
(B) संयुक्त

प्रश्न 5.
हम अपना भविष्य बनायेंगे और दुनिया की भी सेवा करेंगे। रचन की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए। ( )
(A) मिश्रित
(B) संयुक्त
(C) शिथिल
(D) सरल
उत्तर :
(B) संयुक्त

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 6.
विश्व के मानचित्र में भारत पूरब में है। अर्थ की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए। ( )
(A) विधानार्थक
(B) संदेहार्थक
(C) संकेतार्थक
(D) इच्छार्थक
उत्तर :
(A) विधानार्थक

प्रश्न 7.
हम ने सबसे कुछ न कुछ सीखा है। रेखांकित शब्द क्या है? ( )
(A) संझा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया
उत्तर :
(B) सर्वनाम

प्रश्न 8.
चीन में होयाँगहों बहती है …. भारत में गंगा । रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए। ( )
(A) यदि
(B) इसलिए
(C) बल्कि
(D) तो
उत्तर :
(D) तो

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 9.
हमें ज़्यादा ….. लालच नहीं है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए। ( )
(A) से
(B) के
(C) की
(D) का
उत्तर :
(D) का

प्रश्न 10.
वे इंसान कम पहचानते हैं। रिक्त स्थान भरिए। ( )
(A) के
(B) से
(C) में
(D) को
उत्तर :
(D) को

प्रश्न 11.
धरती माँ सभी कुछ सहती है। इस वाक्य में क्रिया शब्द पहचानिए। ( )
(A) धरती
(B) माँ
(C) सभी
(D) सहती है
उत्तर :
(D) सहती है

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 12.
हम भारत देश के वासी हैं। शब्द भेद की दृष्टि सें रेखांकित शब्द क्या है? ( )
(A) सर्वनाम
(B) संज्ञा
(C) क्रिया
(D) विशेषण
उत्तर :
(A) सर्वनाम

प्रश्न 13.
भारतीयों के दिल में सफ़ाई रहती है। रेखांकित शब्द भेद पहचानिए। ( )
(A) सर्वनाम
(B) संझा
(C) विशेषण
(D) क्रिया
उत्तर :
(B) संझा

प्रश्न 14.
हम नवीं कक्षा के छात्र हैं। रचना के अनुसार वाक्य पहचानिए। ( )
(A) सरल
(B) मिश्रित
(C) संयुक्त
(D) शिथिल
उत्तर :
(A) सरल

प्रश्न 15.
हमारे दिल में सफ़ाई रहती है। यह वाक्य है – ( )
(A) सरल
(B) मिश्रित
(C) शिथिल
(D) संक्लिष्ट
उत्तर :
(A) सरल

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 16.
भारत में गंगा नदी बहती है। अर्थ के अनुसार वाक्य पहचानिए। ( )
(A) विधानार्थक
(B) विस्मयार्थक
(C) प्रश्नार्थक
(D) संकेतार्थक
उत्तर :
(A) विधानार्थक

प्रश्न 17.
बचों के लिए माँ मिठाई लायी। रेखांकित शद्द का वचन बदलकर लिखिए। ( )
(A) बच्ची
(B) बच्चा
(C) बचे
(D) ये सब
उत्तर :
(B) बच्चा

प्रश्न 18.
सदी – शब्द का वचन बदलकर लिखिए। ( )
(A) सदी
(B) सदियाँ
(C) सदियों
(D) सदिइयाँ
उत्तर :
(B) सदियाँ

प्रश्न 19.
दुनिया शब्द का पर्याय पहचानिए। ( )
(A) संसार
(B) रात
(C) दिन
(D) सूरज
उत्तर :
(A) संसार

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 20.
‘लालच’ शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
(A) अभियान
(B) लोभ
(C) दुष्ट
(D) नीय
उत्तर :
(B) लोभ

प्रश्न 21.
ज़्यादा – शब्द का विलोम पहचानिए। ( )
(A) बहुत
(B) कम
(C) बहु
(D) विकल्प
उत्तर :
(B) कम

प्रश्न 22.
हमें ज़्यादा का लालच नहीं है। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द पहचानिए। ( )
(A) संज्ञा
(B) योजक
(C) विशेषण
(D) क्रिया
उत्तर :
(A) संज्ञा

प्रश्न 23.
वह मुझे जान से प्यारी लगती है। इस वाक्य का काल पहचानिए। ( )
(A) भूत
(B) भविष्यत
(C) वर्तमान
(D) संदिग्ध भविष्य
उत्तर :
(C) वर्तमान

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 24.
कुछ लोग ज़्यादा जानते थे। काल पहचानिए। ( )
(A) भूत
(B) भविष्यंत
(C) वर्तमान
(D) संदिग्ध भूत
उत्तर :
(A) भूत

प्रश्न 25.
में पानी पीता हूँ। इस वाक्य को भविष्यत काल में बदलने पर ( )
(A) मैं ने पानी पिया था।
(B) मैं ने पानी पिया।
(C) मैं पानी पिऊँगा।
(D) मैं पानी नहीं पीता।
उत्तर :
(C) मैं पानी पिऊँगा।

प्रश्न 26.
भारतवासी – समास पहचानिए। ( )
(A) कर्मधारय
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
उत्तर :
(D) तत्पुरुष

प्रश्न 27.
पूरबवाले समास पहचानिए। ( )
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) द्वंद्व
(D) तत्पुरुष
उत्तर :
(D) तत्पुरुष

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 28.
देशवासी – समास पहचानिए। ( )
(A) द्विगु
(B) द्वंद्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
उत्तर :
(D) तत्पुरुष

प्रश्न 29.
गैर – इस शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
(A) पराया
(B) पाप
(C) पावन
(D) पहांड
उत्तर :
(A) पराया

प्रश्न 30.
मिलजुल …… रहो और प्यार करो। रिक्त स्थान की पूर्ति निम्न लिखित कारक चिहनों में से उचित कारक चिहृन से कीजिए। ( )
(A) को
(B) के
(C) की
(D) से
उत्तर :
(B) के

प्रश्न 31.
वे बालक ज्ञोर से प्रतिघ्घा करते हैं। इस वाक्य में क्रिया विशेषण शद्द पहचानिए। ( )
(A) वे
(B) बालक
(C) जोर से
(D) प्रतिज्ञा
उत्तर :
(C) जोर से

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 32.
रोटी कमाना – इस मुहावरे का अर्थ पहचानिए। ( )
(A) त्याग भावना
(B) जीविकोपार्जन
(C) अहिसा से रहना
(D) हिसावादी
उत्तर :
(B) जीविकोपार्जन

प्रश्न 33.
वे आयेंगे हम भी जायेंगे। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित समुच्चय बोधक से कीजिए। ( )
(A) तो
(B) कि
(C) इसलिए
(D) उसलिए
उत्तर :
(A) तो

प्रश्न 34.
सारी दुनिया सारी दुनिया से कुछ कहती है। इस वाक्य का वाच्य पहचानिए। ( )
(A) कर्म वाच्य
(B) कर्तृवाच्य
(C) भाव वाच्य
(D) ये सब सही
उत्तर :
(B) कर्तृवाच्य

प्रश्न 35.
भारतीयों के होंठों पर सचाई रहती है। अर्थ की दृष्टि से वाक्य पहचानिए। ( )
(A) प्रश्नार्थक
(B) विधानार्थक
(C) विस्मयार्थक
(D) संकेतार्थक
उत्तर :
(B) विधानार्थक

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 36.
हम उस देश के वासी हैं, जिस देश में गंगा बहती है। रचना की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए। ( )
(A) सरल
(B) संयुक्त
(C) मिश्रित
(D) शिथिल
उत्तर :
(C) मिश्रित

प्रश्न 37.
लडकें गीत गाते हैं। इस वाक्य में क्रिया शब्द पहचानिए। ( )
(A) लडके
(B) गीत
(C) है
(D) गाते है
उत्तर :
(D) गाते है

प्रश्न 38.
होंठों पर सदा सचाई रहती है। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द पहचानिए। ( )
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) विशेषण
उत्तर :
(A) संज्ञा

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 39.
हमारा भारत महान देश है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। ( )
(A) संझ्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया
उत्तर :
(C) विशेषण

प्रश्न 40.
भारत में गंगा, यमुना, गोदावरी जैसी पवित्र नदियाँ बहती हैं। रचना की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए। ( )
(A) शिथिल
(B) मिश्रित
(C) संपूर्ण
(D) सरल
उत्तर :
(D) सरल

प्रश्न 41.
परोपकार – संधि विच्छेद कीजिए। ( )
(A) परा + अपकार
(B) परो + पकार
(C) परम + कार
(D) परो + उपकार
उत्तर :
(A) परा + अपकार

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 42.
भारत देश में पवित्र गंगा बहती है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। ( )
(A) सर्वनाम
(B) संज्ञा
(C) विशेषण
(D) कारक
उत्तर :
(B) संज्ञा

प्रश्न 43.
राम मुझे बुलाया मैं यहाँ आया। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए। ( )
(A) तो
(B) यदि
(C) कि
(D) इसलिए
उत्तर :
(D) इसलिए

प्रश्न 44.
सदाचार – किन दो शब्दों से बना है? ( )
(A) सद + आचार
(B) सदा + आचार
(C) सत् + आचार
(D) सदो + चार
उत्तर :
(C) सत् + आचार

प्रश्न 45.
पर सचाई रहती होंों है। इस वाक्य का सीधा रूप पहचानिए। ( )
(A) पर होंठों सचाई रहती है।
(B) होंठों पर सचाई रहती है।
(C) रहती है सचाई पर होठों।
(D) रहती है सचाई पर होंठों।
उत्तर :
(B) होंठों पर सचाई रहती है।

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 46.
मतलब के लिए अंधे होकर रोटी को नहीं पूजा हमने। – इस वाक्य में मुहावरे वाला शब्द पहचानिए। ( )
(A) अंधा होना
(B) रोटी नही पूजना
(C) मतलब
(D) नहीं पूजना
उत्तर :
(B) रोटी नही पूजना

प्रश्न 47.
हमें ज़्यादा लालच नहीं है। इस वाक्य में विशेषण शब्द पहचानिए। ( )
(A) हमें
(B) ज्यादा
(C) लालच
(D) B & C
उत्तर :
(B) ज्यादा

प्रश्न 48.
कुछ लोग ज़्यादा जानते हैं। इस वाक्य का भूतकालिक रूप पहचानिए। ( )
(A) कुछ लोग ज़्यादा जानते थे।
(B) कुछ लोग ज्यादा जानेंगे।
(C) कुछ लोग ज्यादा नहीं जानते।
(D) सब ज़्यादा जानते।
उत्तर :
(A) कुछ लोग ज़्यादा जानते थे।

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 49.
‘गंदगी’ इस निम्न शब्द का विलोम है। ( )
(A) सचाई
(B) सफ़ाई
(C) स्वास्थ्य
(D) अस्वस्थ
उत्तर :
(B) सफ़ाई

प्रश्न 50.
हमारे दिलों सफ़ाई रहती है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक शब्द से कीजिए। ( )
(A) में
(B) के
(C) से
(D) को
उत्तर :
(A) में

प्रश्न 51.
गुज़र होना। इस मुहावेरे का अर्थ पहचानिए। ( )
(A) निर्वाह होना
(B) भयभीत होना
(C) आझ्ञा देना
(D) धन कमाना
उत्तर :
(A) निर्वाह होना

प्रश्न 52.
वे लड़कियाँ हैं। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। ( )
(A) संज्ञा
(B) कारक
(C) सर्वनाम
(D) क्रिया
उत्तर :
(C) सर्वनाम

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 53.
जो प्रेम करता है वे प्रेम पाता है। रचना की दृष्टि से वाक्य पहचानिए। ( )
(A) मिश्रित वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) शिथिल वाक्य
उत्तर :
(A) मिश्रित वाक्य

प्रश्न 54.
हम सब इस दुनिया में रहते हैं। इसलिए हम विश्व मानव हैं। रचना की दृष्टि से वाक्य पहचानिए। ( )
(A) शिथिल वाक्य
(B) मिश्रित वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
उत्तर :
(D) संयुक्त वाक्य

प्रश्न 55.
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए। ( )
(A) सचाई
(B) सपाई
(C) धिल
(D) देष
उत्तर :
(A) सचाई

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 56.
अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए। ( )
(A) धरती
(B) पयारा
(C) लालच
(D) सदी
उत्तर :
(B) पयारा

प्रश्न 57.
कुछ लोग ज़्यादा जानते है। इस वाक्य का वाच्य पहचानिए। ( )
(A) कर्तृ वाच्य
(B) कर्म वाच्य
(C) भाव वाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) कर्तृ वाच्य

प्रश्न 58.
हम ज्यादा जानते हैं। रेखांकित शब्द का शब्द भेद क्या है? ( )
(A) क्रिया
(B) विशेषण
(C) क्रिया विशेषण
(D) संज्ञा
उत्तर :
(B) विशेषण

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 59.
धरती माँ सब कुछ सहती है। इस वाक्य में क्रिया शब्द को पहचानिए। ( )
(A) धरती
(B) माँ
(C) कुछ
(D) सहती है
उत्तर :
(D) सहती है

प्रश्न 60.
गंगा है में भारत बहती नदी। इस वाक्य का सीधा रूप पहचानिए। ( )
(A) भारत में गंगा नदी बहती है।
(B) गंगा भारत में नदी है बहती।
(C) गंगा नदी है भारत में बहती।
(D) इनमें कोई नहीं।
उत्तर :
(A) भारत में गंगा नदी बहती है।

प्रश्न 61.
बार – बार बच्छे शोर मचाते हैं। रेखांकित शब्द क्या है ? ( )
(A) क्रिया
(B) पुनरुक्ति शब्द
(C) संज्ञा
(D) सर्वनाम
उत्तर :
(B) पुनरुक्ति शब्द

प्रश्न 62.
हम भारत के वासी हैं। रचना की दृष्टि से यह वाक्य क्या है? ( )
(A) सरल
(B) मिश्रित
(C) शिथिल
(D) श्रेष्ठ
उत्तर :
(A) सरल

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 63.
एक चीज यहीं रहती है। ( )
(A) से
(B) के
(C) ने
(D) तो
उत्तर :
(D) तो

प्रश्न 64.
भारतीयों के बारे में कवि ने क्या कहा ? रेखांकित शब्द का लिंग बदलने से वह शब्द ऐसा होगा ( )
(A) कविनी
(B) कवयित्री
(C) कवियिनी
(D) कवि
उत्तर :
(B) कवयित्री

प्रश्न 65.
“भारतीय” – इस शब्द में प्रत्यय पहचानिए। ( )
(A) ईय
(B) भा
(C) तीय
(D) भार
उत्तर :
(A) ईय

प्रश्न 66.
विश्व के मानचित्र में भारत पूरब में हैं। रेखांकित शब्द क्या है? ( )
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) संज्ञा
उत्तर :
(D) संज्ञा

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 67.
हम अपने लाभ के लिए किसी को हानि नहीं पहुँचायी। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। ( )
(A) नुकसान
(B) लाभ
(C) नष्ट
(D) नाश
उत्तर :
(C) नष्ट

प्रश्न 68.
पर धर्म सहनशीलता भारतीयों की एक विशेषता है। रेखांकित शब्दों में प्रत्यय को पहचानिए। ( )
(A) ता
(B) वि
(C) स
(D) सह
उत्तर :
(A) ता

प्रश्न 69.
हम अपने मेहमान के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ पहाचानिए। ( )
(A) हिम्मत
(B) विदेशी
(C) अतिथि
(D) शत्रु
उत्तर :
(C) अतिथि

प्रश्न 70.
हमारे दिल में सफाई है। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए। ( )
(A) सचाई
(B) बुराई
(C) अच्छा
(D) गंदगी
उत्तर :
(D) गंदगी

प्रश्न 71.
हम हर जान की कीमत जानते हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
(A) मूल्य
(B) लाभ
(C) नष्ट
(D) दुश्मन
उत्तर :
(A) मूल्य

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 72.
भारतीयों के दिल साफ़ होते हैं। इस वाक्य में मुहावरा क्या है? ( )
(A) भारतीय
(B) दिल
(C) साफ़
(D) दिल साफ़ होना
उत्तर :
(D) दिल साफ़ होना

प्रश्न 73.
चीज़ – शब्द का वचन बदलने से ( )
(A) चीज
(B) चीजों
(C) चीज़ें
(D) चीजाएँ
उत्तर :
(C) चीज़ें

प्रश्न 74.
यह कीमती मोती है। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। ( )
(A) सस्ता
(B) मुहंगा
(C) दाम
(D) विशिष्ठ
उत्तर :
(A) सस्ता

प्रश्न 75.
भारत के लोग मतलब के लिए अंधे नहीं होते हैं। इस वाक्य में मुहावरा क्या है? ( )
(A) भारत के
(B) भारत के लोग
(C) मतलब के लिए अंधा होना
(D) लोग मतलब
उत्तर :
(C) मतलब के लिए अंधा होना

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 76.
‘इंसान’ – शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
(A) आदमी
(B) स्त्री
(C) देवता
(D) राक्षस
उत्तर :
(A) आदमी

प्रश्न 77.
मैं हर दिन भगवान की पूजा करता हूँ। रेखांकित शब्द क्या है? (शब्द भेद की दृष्टि से) ( )
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) विशेषण
उत्तर :
(B) सर्वनाम

प्रश्न 78.
दुनिया – शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए। ( )
(A) पाठशाला
(B) विद्यालय
(C) संसार
(D) सागर
उत्तर :
(C) संसार

प्रश्न 79.
हम जान की कीमत जानते हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
(A) प्राण
(B) मान
(C) काया
(D) नाम
उत्तर :
(A) प्राण

प्रश्न 80.
मतलब की रोटी पूजना – इस मुहावरे का अर्थ पहचानिए। ( )
(A) त्याग से रहना
(B) त्याग एवं स्वार्थ
(C) अनुराग से रहना
(D) स्वार्थ से जीवन यापन करना
उत्तर :
(D) स्वार्थ से जीवन यापन करना

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 81.
भारत के लोग मेहमान को जान से भी प्यार करेंगे। इस वाक्य में मुहावरे वाला शब्द क्या है? ( )
(A) भारत के लोग
(B) जान से प्यार करना
(C) मेहमान को
(D) प्यार करना
उत्तर :
(B) जान से प्यार करना

प्रश्न 82.
हम अपना भविष्य बनायेंगे और देश की सेवा करेंगे। रचना की दृष्टि से यह वाक्य क्या है? ( )
(A) सरल
(B) संयुक्त
(C) मिश्रित
(D) ये तीन
उत्तर :
(B) संयुक्त

प्रश्न 83.
रोटी पूजना – इस मुहावरे का अर्थ क्या है? ( )
(A) जीवन निर्वाह होना
(B) मरना
(C) दुखित होना
(D) पीडा होना
उत्तर :
(A) जीवन निर्वाह होना

TS 9th Class Hindi Bits 1st Lesson जिस देश में गंगा बहती है….

प्रश्न 84.
भारतवासी मतलब के लिए अंधे नहीं होंगे। इस वाक्य में मुहावरेवाला शब्दार्थ पहचानिए। ( )
(A) निस्वार्थ काम करना
(B) स्वार्थ के लिए जीना
(C) पवित्र रहना
(D) भेद – भाव दिखाना
उत्तर :
(A) निस्वार्थ काम करना

Leave a Comment