TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

These TS 9th Class Hindi Bits with Answers 8th Lesson यक्ष प्रश्न will help students to enhance their time management skills.

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 1.
वे थक गये। इस वाक्य में सर्वनाम शब्द पहचानिए।
A) थक
B) गये
C) वे
D) कोई कह् नहीं सकते
उत्तर :
C) वे

प्रश्न 2.
सरोवर को देखकर नकुल प्रफुलित हो उठा। रेखांकित मुहावरेवाले शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
A) सरोवर
B) देखकर
C) बहुत आनंदित हो जाना
D) व्याकुल हो जाना
उत्तर :
C) बहुत आनंदित हो जाना

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 3.
भूमि से भारी चीज़ क्या है? रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) क्रिया
B) संज्ञा
C) विशेषण
D) कारक
उत्तर :
C) विशेषण

प्रश्न 4.
महाभारत घटना काल यह की है। सीधे क्रम में रखिए।
A) यह महाभारत काल की घटना है।
B) महाभारत काल घटना की है।
C) घटना महाभारत की यह है काल।
D) यह महाभारत घटना काल है की बात
उत्तर :
A) यह महाभारत काल की घटना है।

प्रश्न 5.
हवा से तेज़ चलनेवाला कौन है? अर्थ के आधार पर वाक्य पहचानिए।
A) विधानार्थक
B) आज्ञानार्थक
C) प्रश्नार्थक
D) संदेहार्थक
उत्तर :
C) प्रश्नार्थक

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 6.
धैर्य ही मनुष्य को साथ देता है। – इसे भविष्यत काल में बदलने पर –
A) धर्य ही मनुष्य को साथ देगा।
B) धरर्य ही मनुष्य को साथ देता था।
C) मनुष्य को धेर्य ही देता साथ है।
D) ये सब
उत्तर :
A) धर्य ही मनुष्य को साथ देगा।

प्रश्न 7.
वह बड़ा बुद्धिमान लडका है। रेखांकित शब्द क्या है?
A) क्रिया
B) संझा
C) क्रिया विशेषण
D) विशेषण
उत्तर :
D) विशेषण

प्रश्न 8.
दुस्साहस में उपसर्ग
A) ह
B) दु
C) दुस्स
D) हास
उत्तर :
B) दु

प्रश्न 9.
थोडी दूर जाने – उन्हें हिरण दिखाई दिया। रिक्तस्थान भरिए।
A) को
B) की
C) से
D) में
उत्तर :
C) से

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 10.
आप प्रश्न कीजिए। इस वाक्य में सर्वनाम शब्द को पहचानिए।
A) प्रश्न
B) की
C) जिए
D) अपप
उत्तर :
D) अपप

प्रश्न 11.
रमा गीत गाती है। इव वाक्य का वाच्य पहचानिए।
A) कर्तृ
B) कर्म
C) भाव
D) ये सब
उत्तर :
A) कर्तृ

प्रश्न 12.
सद्भावना – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) सदा + भावना
B) सत् + भावना
C) सद् + भावना
D) सदो + भावना
उत्तर :
B) सत् + भावना

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 13.
विविध प्रकार से सूचना दी जाती है। रेखांकित शब्द का वचन बदलकर लिखिए।
A) सूचनें
B) सूचनाइयाँ
C) सूचनाएँ
D) सूचना
उत्तर :
C) सूचनाएँ

प्रश्न 14.
‘रमजान’ महीने में ज़कात देते हैं। इस वाक्य में क्रिया शब्द को पहचानिए।
A) महीने
B) रमज़ान
C) में
D) देते है
उत्तर :
D) देते है

प्रश्न 15.
सूर्यास्त – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) सूर्य + अस्त
B) सू + र्यास्त
C) सूर्यो + अस्त
D) सूर्य + उस्त
उत्तर :
A) सूर्य + अस्त

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 16.
रमज़ान में विशेष नमाज़ तारावीह होती है। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है? ( )
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
A) संज्ञा

प्रश्न 17.
सूर्योदय -संधि विच्छेद पहचानिए।
A) सूर्य + ओदय
B) सूर्या + उदय
C) सूर्य + उदय
D) ये सब
उत्तर :
C) सूर्य + उदय

प्रश्न 18.
बच्चे – बच्चे भी रात भर बडों के साथ जागते हुए इबादतों में लीन होते हैं। – इस वाक्य में पुनरुक्तिवाला शब्द पहचानिए।
A) रात
B) भर
C) बडों
D) बच्चे – बच्चे
उत्तर :
D) बच्चे – बच्चे

प्रश्न 19.
इस खुशी विविध धर्मों के लोग भी भाग लेते हैं। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए।
A) के
B) में
C) से
D) को
उत्तर :
B) में

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 20.
उनसे ईद की शुभकामनाएँ दी जाती है। वाच्य पहचानिए।
A) कर्तृ
B) कर्म
C) भाव
D) कहा नहीं जाता
उत्तर :
B) कर्म

प्रश्न 21.
युधिध्ठिर धर्म स्वभाव से यक्ष अत्यंत संतुष्ट हुए। रिक्त स्थान की पूर्ति उचिक कारक चिहन से कीजिए।
A) से
B) में
C) के
D) पर
उत्तर :
C) के

प्रश्न 22.
यह घटना महाभारत काल की है। रेखांकित शब्द का वचन बदलकर लिखिए।
A) घटनाएँ
B) घटने
C) घटनों
D) घटना
उत्तर :
A) घटनाएँ

प्रश्न 23.
वनवास – समास पहचानिए।
A) द्विगु
B) तत्पुरुष
C) द्वंद्व
D) कर्मधारय
उत्तर :
B) तत्पुरुष

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 24.
पांडव ब्राह्मण की व्यथा से प्रभावित हुए। रेखांकित शब्द में से प्रत्यय पहचानिए।
A) प्र
B) प्रभा
C) त
D) इत
उत्तर :
D) इत

प्रश्न 25.
वे हिरण की खोज में निकल पडे। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) ढूँढ
B) चर्चा
C) प्रयत्न
D) मेहनत
उत्तर :
A) ढूँढ

प्रश्न 26.
प्यास के मारे सभी कंठ सूख रहे थे। रिक्त स्थान की पूर्ति निम्नलिखित विकल्पों में से पहचानकर कीजिए।
A) के
B) की
C) का
D) को
उत्तर :
A) के

प्रश्न 27.
वे विश्राम के लिए एक वृक्ष के नीचे बैठे गये। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) तरुअर
B) पेड़
C) पादप
D) ये सब
उत्तर :
D) ये सब

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 28.
नकुल युथिष्ठिर का छोटा भाई है। इस वाक्य में विशेषण शब्द को पहचानिए।
A) नकुल
B) भाई
C) छोटा
D) है
उत्तर :
C) छोटा

प्रश्न 29.
युथिष्ठिर के धर्म स्वभाव से यक्ष अत्यंत संतुष्ट हुए।
A) असंतुष्ट
B) धर्म
C) अधर्म
D) संतृप्ति
उत्तर :
A) असंतुष्ट

प्रश्न 30.
चारों भाई समास पहचानिए।
A) द्वंद्व
B) द्विगु
C) कर्मधारय
D) अव्ययीभाव
उत्तर :
B) द्विगु

प्रश्न 31.
यक्ष ने युथिष्ठिर को वर दिया। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए।
A) शाप
B) जप
C) ताप
D) नाप
उत्तर :
A) शाप

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 32.
नकुल पानी की तलाश में गये। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) खोज
B) बीज
C) चीज़
D) राज्य
उत्तर :
A) खोज

प्रश्न 33.
तात, जनक, बाप – ये इस शब्द के पर्याय है।
A) माता
B) दादा
C) पिता
D) दादी
उत्तर :
C) पिता

प्रश्न 34.
पानी के लिए धर्मराज नकुल भेजा।
A) का
B) को
C) से
D) में
उत्तर :
B) को

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 35.
भूमि से भारी चीज क्या है? अर्थ की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए।
A) विधानार्थक
B) संदेहार्थक
C) संकेतार्थक
D) प्रश्नार्थक
उत्तर :
D) प्रश्नार्थक

प्रश्न 36.
संतान कोख में धारण करनेवाली माता भूमि से भी भारी होती है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहृन से कीजिए।
A) की
B) के
C) को
D) में
उत्तर :
C) को

प्रश्न 37.
मन हवा से भी तेज़ चलता है। इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द को पहचानिए।
A) मन
B) हवा
C) तेज़
D) से भी
उत्तर :
C) तेज़

प्रश्न 38.
मरणासन्न – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) मरण + आसत्र
B) मरणे + सत्र
C) मर + णासन्र
D) मरण + सत्र
उत्तर :
A) मरण + आसत्र

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 39.
सच्चरित्र – संधि विच्छेद कीजिए।
A) स + चरित्र
B) स + शरित्र
C) सत् + चरित्र
D) ये सब
उत्तर :
C) सत् + चरित्र

प्रश्न 40.
तुच्छ- इस शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) नीचे
B) ऊँचे
C) ढ़ीले
D) नीच
उत्तर :
D) नीच

प्रश्न 41.
आप क्पा करके नकुल को जीवित करें। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है?
A) संज्ञा
B) क्रिया
C) क्रिया विशेषण
D) सर्वनाम
उत्तर :
A) संज्ञा

प्रश्न 42.
आप कृपा करके नकुल … जीवित करें। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिह्न से कीजिए।
A) को
B) की
C) में
D) से
उत्तर :
A) को

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 43.
‘हवा’ शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) समीर
B) भूमि
C) आकाश
D) बादल
उत्तर :
A) समीर

प्रश्न 44.
प्रत्यक्ष – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) प्रत्य + क्ष
B) प्रति + अक्ष
C) प्रतः+ अक्ष
D) प्र + अक्ष
उत्तर :
B) प्रति + अक्ष

प्रश्न 45.
विषम – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) विष + म
B) वि + षम
C) वि + क्षम
D) वि + सम
उत्तर :
D) वि + सम

प्रश्न 46.
उसमें मानवता लेश मात्र भी नहीं है। रेखांकित शब्द का प्रत्यय पहचानिए।
A) ता
B) ना
C) मान
D) मा
उत्तर :
A) ता

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 47.
उस समय पांडव द्रौपदी सहित बारह वर्ष वनवास थे। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए।
A) के
B) में
C) से
D) पर
उत्तर :
D) पर

प्रश्न 48.
‘ब्राह्मण’ – शब्द का लिंग बदलने से।
A) ब्राह्मण
B) ब्राह्मणों
C) ब्राह्मणी
D) ब्रह्मरानी
उत्तर :
C) ब्राह्मणी

प्रश्न 49.
हवा से तेज़ चलने वाला कौन है? इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द को पहचानिए।
A) तेज
B) वाला
C) हवा
D) कौन
उत्तर :
A) तेज

TS 9th Class Hindi Bits 8th Lesson यक्ष प्रश्न

प्रश्न 50.
अहंभाव के छूटने से मनुष्य सर्वप्रिय बनता है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) चमत्कार
B) तेज़ी
C) तुनक मिजाज
D) घमंडी
उत्तर :
D) घमंडी

Leave a Comment