TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

These TS 9th Class Hindi Bits with Answers 3rd Lesson बदलें अपनी सोच will help students to enhance their time management skills.

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 1.
मछली पानी में सैरती है। इस वाक्य का वचन बदलने पर ( )
A) मछली पानी में तैरती हैं।
B) मछलियाँ पानी में तैरती हैं।
C) मछली है पानी में तैरती।
D) मछली पानी में नहीं तैरती हैं।
उत्तर :
A) मछली पानी में तैरती हैं।

प्रश्न 2.
चलो अब हम आगे बढे। रेखांकित शब्द का शब्द भेद क्या है? ( )
A) क्रिया
B) सर्वनाम
C) क्रिया विशेषण
D) संज्ञा
उत्तर :
C) क्रिया विशेषण

प्रश्न 3.
इससे हम सधार और परिवर्तन दोनों ला सकते हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
A) सादर
B) साम्राज्य
C) सत्यव्रत
D) संशोधन
उत्तर :
D) संशोधन

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 4.
जन्मभूमि – समास पहचानिए। ( )
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
C) तत्पुरुष

प्रश्न 5.
ईश्वर ने हमें वरदान के रूप में सोचने के लिए बुद्धि दी है। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए। ( )
A) साई
B) भगवान
C) देव
D) ये सब
उत्तर :
D) ये सब

प्रश्न 6.
पर्यावरण की समस्या सुलझाने के लिए हम यहाँ एकत्रित हुए हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
A) हल से जोतना
B) हल करना
C) छल करना
D) चलने देना
उत्तर :
B) हल करना

प्रश्न 7.
‘गर्व’ शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
A) घमंड
B) मर्यादा
C) धनी
D) रूपवान
उत्तर :
A) घमंड

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 8.
साफ़ पानी – समास पहचानिए। ( )
A) द्विगु
B) कर्मधारय
C) द्वंद्व
D) अव्ययीभाव
उत्तर :
B) कर्मधारय

प्रश्न 9.
प्रशांत महासागर में पानी का स्तर बढ़ रहा है। रेखांकित शब्द क्या है? ( )
A) सर्वनाम
B) संझ्ञा
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
B) संझ्ञा

प्रश्न 10.
हम क्या कर रहे हैं? अर्थ की दृष्टि से वाक्य को पहचानिए। ( )
A) प्रश्नार्थक
B) संदेहार्थक
C) संकेतार्थक
D) विस्मयार्थक
उत्तर :
A) प्रश्नार्थक

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 11.
सभाजन – समास पहचानिए। ( )
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
C) तत्पुरुष

प्रश्न 12.
किताब – शब्द का पर्याय पहचानिए। ( )
A) पुस्तक
B) कलम
C) दफ़्तर
D) प्रश्न
उत्तर :
A) पुस्तक

प्रश्न 13.
पाठ – शब्द का वचन बदलिए। ( )
A) पाठ
B) पाठें
C) पाठों
D) पाठएं
उत्तर :
A) पाठ

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 14.
पर्यावरण शिक्षा – समास पहचानिए। ( )
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
C) तत्पुरुष

प्रश्न 15.
राष्ट्र की सुरक्षा हमारे लिए जरूरी है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
A) प्रांत
B) देश
C) विदेश –
D) परदेश
उत्तर :
B) देश

प्रश्न 16.
ओह ! यह क्या हो गया ? रेखांकित शब्द पहचानिए। ( )
A) संबंध बोधक
B) समुच्चय बोधक
C) कांरक
D) विस्मयादि बोधक
उत्तर :
D) विस्मयादि बोधक

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 17.
किसी के पास लडकी के सवालों का जवाब नहीं था। रेखांकित शब्द पहचानिए। ( )
A) संबंध बोधक
B) समुच्चय बोधक
C) कारक
D) विशेषण
उत्तर :
A) संबंध बोधक

प्रश्न 18.
हाय ! कितना प्रदूषण फैला है। रेखांकित शब्द क्या है ? ( )
A) संबंध बोधक
B) संबंध सूचक
C) कारक
D) विसमयादि बोधक
उत्तर :
D) विसमयादि बोधक

प्रश्न 19.
अब समय आ गया है हम कुछ क़दम उठायें। ( )
A) तो
B) बल्कि
C) कि
D) अगर
उत्तर :
C) कि

प्रश्न 20.
तकनीक शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
A) पद्धति
B) तरकीब
C) विशाल
D) विकास
उत्तर :
B) तरकीब

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 21.
नेता – शब्द का वचन बदलिए। ( )
A) नेता
B) नेता गण (लोग)
C) नेताएँ
D) नेते
उत्तर :
B) नेता गण (लोग)

प्रश्न 22.
भविष्य के लिए मज़बूत इरादो की जरूरत है। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। ( )
A) कमी
B) कमजोर
C) नाजूक
D) ताज़ा
उत्तर :
B) कमजोर

प्रश्न 23.
संसाधन – उपसर्ग पहचानिए। ( )
A) सं
B) संसा
C) धन
D) न
उत्तर :
A) सं

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 24.
किताब – शब्द का पर्याय पहचानिए। ( )
A) लेखनी
B) कलम
C) पुस्तक
D) रुपये
उत्तर :
C) पुस्तक

प्रश्न 25.
हिमालय – संधि विच्छेद पहचानिए। ( )
A) हिम + आलय
B) हिमा + ओलय
C) हिमे + लय
D) हिमा + लय
उत्तर :
A) हिम + आलय

प्रश्न 26.
प्रशांत .. में उपसर्ग पहचानिए। ( )
A) त
B) प्र
C) शांत
D) प्रशा
उत्तर :
B) प्र

प्रश्न 27.
प्रदूषण – में उपसर्ग पहचानिए। ( )
A) ण
B) प्रदू
C) प्र
D) प्रद
उत्तर :
C) प्र

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 28.
यह काम यहाँ नहीं होगा कहाँ होगा ? निम्नलिखित में से उचित शब्द को पहचानकर रिक्तस्थान की पूर्ति कीजिए। ( )
A) के
B) कि
C) यदि
D) तो
उत्तर :
D) तो

प्रश्न 29.
मजबूत नेतृत्व की ज़रूरत है। रचना की दृष्टि से वाक्य पहचानिए। ( )
A) मिश्रित
B) सरल
C) संयुक्त
D) शिथिल
उत्तर :
B) सरल

प्रश्न 30.
लडकी पाठ पढ़ती है। इस वाक्य का लिंग बदलने से ( )
A) लडका पाठ पढ़ता है।
B) लडके पाठ पढते हैं।
C) लडकियाँ पाठ पढ़ती हैं।
D) कोई बदलाव नहीं।
उत्तर :
A) लडका पाठ पढ़ता है।

प्रश्न 31.
पक्षी आसमान में उडता है। इस वाक्य का काल पहचानिए। ( )
A) भूत
B) भविष्यत
C) वर्तमान
D) संदिग्ध भविष्यत
उत्तर :
C) वर्तमान

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 32.
आप हमारी आवाज़ सुने। इस वाक्य में सर्वनाम शब्द पहचानिए। ( )
A) आप
B) आवाज़
C) सुने
D) ये सब
उत्तर :
A) आप

प्रश्न 33.
पक्षी आसमान में उडता है। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द पहचानिए। ( )
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण
उत्तर :
C) क्रिया

प्रश्न 34.
इस बातचीत में बच्छों और युवकों की आवाज भी शामिल की जाय। इस वाक्य में मुहावरेवाला शब्द पहचानिए। ( )
A) आवाज
B) जाय
C) शामिल करना
D) भी, की
उत्तर :
C) शामिल करना

प्रश्न 35.
पर्यावरण – संधि विच्छेद पहचानिए। ( )
A) परि + आवरण
B) पर्या + आवरण
C) परियो + वरण
D) पराय + वरण
उत्तर :
A) परि + आवरण

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 36.
मछली पानी में तैरती है। रेखांकित शब्द का बहुवचन रूप पहचानिए। ( )
A) मछली
B) मछलियाँ
C) मछलें
D) मछलों
उत्तर :
B) मछलियाँ

प्रश्न 37.
चीता तेज़ी से दौडता है। इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द पहचानिए। ( )
A) चीता
B) दोडना
C) तेजी
D) है
उत्तर :
C) तेजी

प्रश्न 38.
ईश्वर ने हमें वरदान के रूप में सोचने के लिए बुद्धि दी। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। ( )
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
A) संज्ञा

प्रश्न 39.
जन्म भूमि … समास पहचानिए। ( )
A) द्विगु
B) तत्पुरुष
C) द्वंद्व
D) कर्मधारय
उत्तर :
B) तत्पुरुष

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 40.
सुरक्षा में उपसर्ग पहचानिए। ( )
A) क्षा
B) सुर
C) सु
D) रक्षा
उत्तर :
C) सु

प्रश्न 41.
अब हमारे हाथ में केवल वर्तमान और भविष्य है। यह वाक्य किस काल में है? ( )
A) वर्तमान
B) भविष्यत
C) भूत
D) संदिग्ध भूत
उत्तर :
A) वर्तमान

प्रश्न 42.
हमारे पूर्वजों ने हमें स्वच्छ … स्वस्थ ग्रह दिया। रिक्त स्थान की पूर्ति निम्न शक्दों में से कीजिए। ( )
A) कि
B) और
C) बल्कि
D) तो
उत्तर :
B) और

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 43.
धरती के ऊपर प्रकृति है। रेखांकित शब्द शब्द भेद की दृष्टि से क्या है? ( )
A) समुच्चय बोधक
B) कारक
C) संबंध बोधक
D) क्रिया
उत्तर :
C) संबंध बोधक

प्रश्न 44.
प्रकृति जीवन है। निम्न ( )
A) के भीतर
B) के ऊपर
C) की जैसे
D) के नीचे
उत्तर :
A) के भीतर

प्रश्न 45.
हमारा आप से निवेदन है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
A) विनती
B) आज्ञा
C) शिफ़ारिश
D) प्रण
उत्तर :
A) विनती

प्रश्न 46.
करोड रुपये … समास पहचानिए। ( )
A) द्वंद्व
B) द्विगु
C) कर्मधारय
D) तत्पुरुष
उत्तर :
B) द्विगु

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 47.
अमीर लोग करोडों रुपयों को स्विस बैंक में जमाकरते हैं। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। ( )
A) खरीदना
B) खर्च करना
C) काम में लाना
D) पैदा होना
उत्तर :
B) खर्च करना

प्रश्न 48.
हमें अपनी धरती बचानी होगी। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। ( )
A) नाश करनी
B) निर्माम करनी
C) तैयारी करनी
D) प्रतिष्ठा करनी
उत्तर :
A) नाश करनी

प्रश्न 49.
यह काम कौन करेगा? अर्थ की दृष्टि से वाक्य को पहचानिए। ( )
A) निषेधार्थक
B) आज्ञार्थक
C) प्रश्नार्थक
D) विस्मयार्थक
उत्तर :
C) प्रश्नार्थक

प्रश्न 50.
मजबूत इरादे की आवश्यकता है। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए। ( )
A) कमज़ोर
B) द्वंद्व
C) असली
D) पतली
उत्तर :
A) कमज़ोर

प्रश्न 51.
उनका यह डरादा अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
A) अटल
B) जिद
C) निर्णय
D) प्रणय
उत्तर :
C) निर्णय

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 52.
जरूरत शब्द का वचन बदलिए। ( )
A) जरूरत
B) जरूरतें
C) जरूरताएँ
D) जरूरतों
उत्तर :
B) जरूरतें

प्रश्न 53.
मछली पानी में तैरती है। यह वाक्य इस काल में है ( )
A) भूत
B) भविष्यत
C) वर्तमान
D) संदिग्ध भूत
उत्तर :
C) वर्तमान

प्रश्न 54.
पक्षी आसमान में उडता है। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द पहचानिए। ( )
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
C) क्रिया

प्रश्न 55.
चीता तेजी से दौडता है। इस वाक्य में क्रिया विशेंण शब्द को पहचानिए। ( )
A) चीता
B) तेजी से
C) दौडता
D) है
उत्तर :
B) तेजी से

प्रश्न 56.
ईश्वर ने हमें वरदान के रूप में सोचने की बुद्धि दी। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए। ( )
A) अभिशाप
B) कल्याण
C) वर
D) वज़न
उत्तर :
A) अभिशाप

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 57.
नेता शब्द का लिंग बदलने से ( )
A) नेती
B) नेत्री
C) नेतानी
D) नेतिनी
उत्तर :
B) नेत्री

प्रश्न 58.
संयुक्त राष्ट्र संघ पहली बार ऐसा हुआ। निम्न लिखित में से उचित कारक चिह्न को चुनकर रिक्तस्थान की पूर्ति कीजिए। ( )
A) की
B) से
C) को
D) में
उत्तर :
D) में

प्रश्न 59.
तेरह वर्ष – समास पहचानिए। ( )
A) तत्पुरुष
B) द्विगु
C) द्वंद्व
D) कर्मधारय
उत्तर :
B) द्विगु

प्रश्न 60.
अध्यापक ने सभी को सोचने को मजब्र कर दिया। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
A) लायक
B) लाचार
C) लवण
D) लाभ
उत्तर :
B) लाचार

प्रश्न 61.
किसी के पास भी उसके सवालों का जवाब नहीं था। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए जो इस वाक्य में ही है। ( )
A) के पास
B) किसीके
C) जवाब
D) नहीं
उत्तर :
C) जवाब

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 62.
भारत की इस लाडली पर सबको गर्व है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
A) प्यारी
B) प्यारा
C) तलाश
D) मयूर
उत्तर :
A) प्यारी

प्रश्न 63.
हिमालय पिघलता जा रहा है। रेखांकित शब्द का भाषा – भाग पहचानिए। ( )
A) सर्वनाम
B) क्रिया
C) विशेषण
D) संझ्ञा
उत्तर :
D) संझ्ञा

प्रश्न 64.
ध्रवीय भालू मरते जा रहे हैं। रेखांकित शब्द में प्रत्यय पहचानिए। ( )
A) ध्रु
B) ईय
C) वीय
D) य
उत्तर :
B) ईय

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 65.
यह पीने का साफ़ पानी है। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है? ( )
A) क्रिया
B) विशेषण
C) संझा
D) सर्वनाम
उत्तर :
B) विशेषण

प्रश्न 66.
पेड़ – पौधे – समास पहचानिए। ( )
A) पृथ्वी
B) भूमि
C) वसुधा
D) ये सब
उत्तर :
A) पृथ्वी

प्रश्न 67.
आदरणीय – में प्रत्यय पहचानिए। ( )
A) आ
B) य
C) ईय
D) णीय
उत्तर :
C) ईय

प्रश्न 68.
सभाजन – समास पहचानिए। ( )
A) कर्मधारय
B) तत्पुरुष
C) द्विगु
D) द्वंद्व
उत्तर :
B) तत्पुरुष

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 69.
समय आगया है, सब कदम उठाइये। इस वाक्य में मुहावरे वाला शब्द पहचानिए। ( )
A) समय आगया
B) सब
C) आ गया है
D) कदम उठाना
उत्तर :
D) कदम उठाना

प्रश्न 70.
आवाज़-शब्द का अर्थ पहचानिए। ( )
A) पुकार
B) काँति
C) विजय
D) हार
उत्तर :
A) पुकार

प्रश्न 71.
हम आगे बढ़े। इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द को पहचानिए। ( )
A) हम
B) आगे
C) बढ़े
D) ये सब
उत्तर :
B) आगे

प्रश्न 72.
धरती के पास सभी आवश्यकताओं पूर्ति करने श्रमता है। इन तीन रिक्त स्थानों में एक ही कारक चिहन प्रयुक्त होता है। उसे पहचानिए। ( )
A) का
B) के
C) को
D) की
उत्तर :
D) की

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 73.
महात्मा – संधि विच्छेद पहचानिए। ( )
A) म + आत्मा
B) महा + आत्मा
C) मह + आत्मो
D) मम + आत्मा
उत्तर :
B) महा + आत्मा

प्रश्न 74.
हमें अपनी धरती बचानी होगी। काल पहचानिए। ( )
A) भूत
B) भविष्यत
C) वर्तमान
D) संदिग्ध भूत
उत्तर :
B) भविष्यत

प्रश्न 75.
हो भविष्य संरक्षण का। सीधा रूप पहचानिए। ( )
A) भविष्यत का संरक्षण हो।
B) संरक्षण हो भविष्य का
C) भविष्य संरक्षण का हो।
D) हो संरक्षण का भविष्य
उत्तर :
A) भविष्यत का संरक्षण हो।

प्रश्न 76.
हमें अपनी धरती बचानी होगी। इस वाक्य का वर्तमानकालिक रूप पहचानिए। ( )
A) हमें अपनी धरती बचानी थी।
B) हमें अपनी धरती बचानी है।
C) हमें अपनी धरती बचाओ।
D) बचाओ अपनी धरती
उत्तर :
B) हमें अपनी धरती बचानी है।

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 77.
चीता तेज़ी से दौडता है। इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द पहचानिए। ( )
A) चीता
B) तेज़ी
C) से
D) दौड
उत्तर :
B) तेज़ी

प्रश्न 78.
मछली पानी में तैरती है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। ( )
A) सर्वनाम
B) संज्ञा
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
B) संज्ञा

प्रश्न 79.
अब समय आ गया है कि हम कुछ कदम उठाये। इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है? ( )
A) कारक
B) पुनरुक्ति शब्द
C) मुहावरे
D) क्रिया विशेषण
उत्तर :
C) मुहावरे

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 80.
मजबूत नेत्रुत्व की जरूरत है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए। ( )
A) संझ्ञा
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) विशेषण
उत्तर :
D) विशेषण

प्रश्न 81.
हर कक्षा की किताबों में पर्यावरण के पाठ अवश्य होने चाहिए। अर्थ की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए। ( )
A) विधानार्थक
B) संकेतार्थक
C) इच्छार्थक
D) आडार्थक
उत्तर :
C) इच्छार्थक

प्रश्न 82.
मेरा उत्तर निश्चित तौर पर नहीं है। इसीलिए …… संयुक्त राष्ट्र संघ है। रिक्त स्थान की पूर्ति निम्न लिखित शब्दों में से उचित शब्द से कीजिए। ( )
A) बल्कि
B) यों
C) तो
D) को
उत्तर :
C) तो

प्रश्न 83.
मैं आशा करती हैँ कि संयुक्त राष्ट्र संघ मानवीय दृष्टिकोण से सोचेगा। रेखांकित शब्द, शब्द भेद की दृष्टिकोण से क्या है? ( )
A) समुच्चय बोधक
B) संज्ञा
C) कारक
D) क्रिया
उत्तर :
A) समुच्चय बोधक

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 84.
आगे बढ़ना – इस मुहावरे का अर्थ पहचानिए। ( )
A) पीछे रह जाना
B) अग्रसर होना
C) बोलना
D) सोचना
उत्तर :
B) अग्रसर होना

प्रश्न 85.
अब समय आगया है कि हम कुछ कदम उठायें। रेखांकित शब्द क्या है? ( )
A) कारक
B) विशेषण
C) मुहावरे
D) कहावत
उत्तर :
C) मुहावरे

प्रश्न 86.
आवाज़ उठाना …….. मुहावरे का अर्थ पहचानिए। ( )
A) नमरकार करना
B) तिरस्कार करना
C) छींकना
D) बोलना
उत्तर :
D) बोलना

प्रश्न 87.
युगरत्ना श्री वारतव ने यों आवाज़ दी। रेखांकित मुहावरे का अर्थ पहचानिए। ( )
A) पुकारना
B) हाथ मिलाना
C) वैर रखना
D) रो पडना
उत्तर :
A) पुकारना

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 88.
पंछी – यह शब्द इसका पर्याय है – ( )
A) माला
B) हाला
C) पक्षी
D) जानवर
उत्तर :
C) पक्षी

प्रश्न 89.
वाह ! कितनी सुंदर प्रकृति है। अर्थ की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए। ( )
A) प्रश्नार्थक
B) विस्मयार्थक
C) आज्ञार्थक
D) विधानार्थक
उत्तर :
B) विस्मयार्थक

प्रश्न 90.
वाह। मुझे अच्छे अंक मिले। रेखांकित शब्द क्या है ? ( )
A) संबंध बोधक
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) विस्मियादि बोधक
उत्तर :
D) विस्मियादि बोधक

प्रश्न 91.
बढ़ोतरी …… संधि विच्छेद पहचानिए। ( )
A) बढ़ + उतरी
B) बढ़ा + ओतरी
C) बढ़े + एतरी
D) बढ़ + आतरी
उत्तर :
A) बढ़ + उतरी

TS 9th Class Hindi Bits 3rd Lesson बदलें अपनी सोच

प्रश्न 92.
पर्यावरण समस्याओं …… पहचान किस दायरे में होती है? रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए। ( )
A) के
B) की
C) से
D) में
उत्तर :
B) की

Leave a Comment