TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

These TS 9th Class Hindi Bits with Answers 11th Lesson सुनीता विलियम्स will help students to enhance their time management skills.

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 1.
सुनहरा अवसर – समास पहचानिए।
A) कर्मधारय
B) तत्पुरुष
C) द्विगु
D) द्वंद्ध
उत्तर :
A) कर्मधारय

प्रश्न 2.
विद्यालय – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) विद् + आलय
B) विद्यो + लय
C) विद्या + आलय
D) ये सब
उत्तर :
C) विद्या + आलय

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 3.
नेवी – शब्द र्रोत की दृष्टि से इस शब्द को पहचानिए।
A) विदेशी
B) देशज
C) तत्सम
D) तद्भव
उत्तर :
A) विदेशी

प्रश्न 4.
इच्छा – शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) चाह्
B) चिंता
C) आलोचना
D) उपन्यास
उत्तर :
A) चाह्

प्रश्न 5.
इससे में निराश नहीं हुई ……. मुझे और प्रेरणा मिली। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए।
A) इसलिए
B) बल्कि
C) और
D) यदि
उत्तर :
B) बल्कि

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 6.
सारी दुनिया भारत की ओर देखती है। रचना की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए।
A) शिथिल
B) संक्लिष्ट
C) मिश्रित
D) सरल
उत्तर :
D) सरल

प्रश्न 7.
मैं अंतरिक्ष यात्रा के लिए तैयार हँँ रेखांकित शब्द का वचन बदलने से …..
A) हम
B) तुम
C) में
D) तू
उत्तर :
A) हम

प्रश्न 8.
बॉस्टन विश्व विद्यालय में उनकी भाई पढ़ते हैं। इस वाक्य में क्रिया शब्द को पहचानिए।
A) बॉस्टन
B) विद्यालय
C) भाई
D) पढ़ना
उत्तर :
D) पढ़ना

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 9.
पढाई – शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) दंड
B) सजा
C) विद्या
D) नीति
उत्तर :
C) विद्या

प्रश्न 10.
मुलाकात शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) मिलन
B) हट
C) तोड
D) छोड
उत्तर :
A) मिलन

प्रश्न 11.
मेरे भाई ने नेवी में भर्ती हुए। इस वाक्य का वाच्य पहचानिए।
A) कर्म
B) कर्तृ
C) भाव
D) ये सब
उत्तर :
B) कर्तृ

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 12.
वे सुनीता से पूछते हैं। रेखांकिस शब्द क्या है?
A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण
उत्तर :
C) क्रिया

प्रश्न 13.
भद्धा और लगन से मेहनंत करनी चाहिए। अर्थ की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए।
A) इच्छार्थक
B) संकेतार्थक
C) विधानार्थक
D) संदेहार्थक
उत्तर :
A) इच्छार्थक

प्रश्न 14.
वह अच्छा लडका है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) संझा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
B) सर्वनाम

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 15.
यह तो वड़िया प्रश्न है। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द पहचानिए।
A) विशेषण
B) संझ्ञा
C) कारक
D) क्रिया
उत्तर :
A) विशेषण

प्रश्न 16.
मैं ने ऐसा रहने के लिए ठान ली। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
A) कहावत
B) कारक
C) मुहावरे
D) क्रिया विशेषण
उत्तर :
C) मुहावरे

प्रश्न 17.
पेशा – शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) आदत
B) व्यवसाय
C) मेहनत
D) परिश्रम
उत्तर :
B) व्यवसाय

प्रश्न 18.
शोध – शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) अनुसंधान
B) मेहनत
C) परिश्रम
D) नौकरी
उत्तर :
A) अनुसंधान

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 19.
आज़ आप एक सफ़ल अंतरिक्ष यात्री है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द पहचानिए।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
B) सर्वनाम

प्रश्न 20.
शहर – इस शब्द का विलोम पहचानिए।
A) नगर
B) गाँव
C) पट्टण
D) गँवारा
उत्तर :
B) गाँव

प्रश्न 21.
पालन – पोषण समास पहचानिए।
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) कर्मधारय
D) बहुव्रीहि समास
उत्तर :
B) द्वंद्व

प्रश्न 22.
बाल – शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) शाम
B) थम
C) दाम
D) रोम
उत्तर :
D) रोम

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 23.
मैं निराश नहीं हुई बल्क मुझे …. प्रेरणा मिली । रिक्तस्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए।( )
A) इसलिए
B) और
C) बल्कि
D) यों
उत्तर :
B) और

प्रश्न 24.
यात्री शब्द का वचन बदलने से –
A) यात्री
B) यात्रि
C) यात्रियाँ
D) यात्रियों
उत्तर :
C) यात्रियाँ

प्रश्न 25.
महिलाएँ भी पुरुष से किसी भी तरह कम नहीं। रेखांकित शब्द का वचन पहचानिए।
A) एक
B) बहु
C) सम
D) ये सब
उत्तर :
B) बहु

प्रश्न 26.
मैं सौभाग्यशाली अपने को हूँ मानती। इस वाक्य का सीधा क्रम पहचानिए।
A) में अपने को सौभाग्यशाली मानती हूँ।
B) में मानती हूँ सौभाग्यशाली अपने को
C) मैं सौभाग्यशाली हूँ मानती अपने को।
D) ये सब
उत्तर :
A) में अपने को सौभाग्यशाली मानती हूँ।

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 27.
वह प्रतिभाशाली बच्चा है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) कारक
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) सर्वनाम
उत्तर :
B) विशेषण

प्रश्न 28.
मैं पढ़ाई में श्रेष्ठ नहीं थी। काल पहचानिए।
A) भूत
B) वर्तमान
C) भविष्य
D) संभाव्य भविष्य
उत्तर :
A) भूत

प्रश्न 29.
पढ़ाई – शब्द का शब्द भेद क्या है?
A) संज्ञा
B) क्रिया
C) विशेषण
D) सर्वनाम
उत्तर :
A) संज्ञा

प्रश्न 30.
बुलावा – में प्रत्यय पहचानिए।
A) आ
B) बा
C) लावा
D) बु
उत्तर :
A) आ

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 31.
मैं ने इस क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त … । रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिह्न से कीजिए।
A) के
B) को
C) से
D) की
उत्तर :
D) की

प्रश्न 32.
पुरस्कार – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) पु + स्कार
B) पुर + स्कार
C) पुर: + कार
D) पुरो + कार
उत्तर :
D) पुरो + कार

प्रश्न 33.
शिष्टाचार – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) शिष्ट + आचार
B) शीष्ठ + उचार
C) शि + आचार
D) शि + ष्टाचार
उत्तर :
A) शिष्ट + आचार

प्रश्न 34.
अम्न – जल समास पहचानिए।
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
B) द्वंद्व

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 35.
तुम भविष्य में क्या बनना चाहते हो ? अर्थ की दृष्टि से वाक्य पहचानिए।
A) विधानार्थक
B) संदेहार्थक
C) प्रश्नार्थक
D) संकेतार्थक
उत्तर :
C) प्रश्नार्थक

प्रश्न 36.
हम सब भारतीय कहलाते हैं। रेखांकित शब्द का प्रत्यय क्या है?
A) भा
B) भार
C) तीय
D) ईय
उत्तर :
D) ईय

प्रश्न 37.
भारत प्रतिभावानों का देश है। रचना की दृष्टि से यह कैसा वाक्य है?
A) सरल
B) मिश्रित
C) शिथिल
D) ये सब
उत्तर :
A) सरल

प्रश्न 38.
प्रतिभावान – में प्रत्यय पहचानिए।
A) प्र
B) प्रति
C) वान
D) न
उत्तर :
C) वान

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 39.
लडकियाँ भी विशेष प्रतिभा रखती है। रेखांकित शब्द का लिंग बदलने से
A) लडकें
B) लडकी
C) लडका
D) लडकों
उत्तर :
A) लडकें

प्रश्न 40.
सब सशिक्षित होकर आगे बढ़ें। रेखंकित शब्द में उपसर्ग को पहचानिए।
A) त
B) सुशि
C) सु
D) इत
उत्तर :
C) सु

प्रश्न 41.
भारत के गाँव – गाँव में प्रतिभाशाली बच्चे हैं। रेखांकित शब्द का शब्दभेद क्या है ?
A) सर्वनाम
B) संझ्ञा
C) विशेषण
D) कारक
उत्तर :
B) संझ्ञा

प्रश्न 42.
देश नाम हमेशा ऊँचा करो। रिक्तस्थान की पूर्ति उचित कारक चिह्न से कीजिए।
A) की
B) के
C) का
D) को
उत्तर :
C) का

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 43.
दुगुना – समास पहचानिए।
A) द्वंद्व
B) द्विगु
C) कर्मधारय
D) तत्पुरुष
उत्तर :
B) द्विगु

प्रश्न 44.
मुझ्गे परीक्षाओं में सफ़लता होने की आशा है। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।
A) विफल
B) असफलता
C) सफल
D) विषमता
उत्तर :
B) असफलता

प्रश्न 45.
कामना – इस शब्द का विलोम पहचानिए।
A) निष्काम
B) लौकिक
C) अलौकिक
D) चाह
उत्तर :
A) निष्काम

प्रश्न 46.
हम सब भारत के ही नागरिक हैं। रेखांकित शब्द में प्रत्यय को पहचानिए।
A) ना
B) इक
C) रिक
D) नाग
उत्तर :
B) इक

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 47.
आज आप एक सफल अंतरिक्ष यात्री है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द का उपसर्ग पहचानिए।
A) स
B) ल
C) सफ
D) फल
उत्तर :
A) स

प्रश्न 48.
प्रतिभावान – शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) प्रगल्भ
B) घमंडी
C) दुष्ट
D) दुर्जन
उत्तर :
A) प्रगल्भ

प्रश्न 49.
भारत प्रतिभावानों का देश है। रेखांकित शब्द का भाषा – भाग पहचानिए।
A) संझा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
A) संझा

प्रश्न 50.
सब सुशिक्षित होकर आगे बढ़ें। इस वाक्य में मुहावरेवाले शन्द को पहचानिए।
A) सब
B) सुशिक्षित
C) आगे बढ़ना
D) होकर
उत्तर :
C) आगे बढ़ना

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 51.
अंतरिक्ष यात्री बनना आसान काम नहीं है। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए।
A) मुश्किल
B) शुलभ
C) हल्का
D) सरल
उत्तर :
A) मुश्किल

प्रश्न 52.
एक अंतरिक्ष यात्री बनने के सफर में यंग का योगदान हमेशा याद रखने लायक है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) यात्रा
B) प्रार्थना
C) हाजिर
D) अनादर
उत्तर :
A) यात्रा

प्रश्न 53.
आप एक सफल अंतरिक्ष यात्री है। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए।
A) विफल
B) सकुशल
C) कुशल
D) सुफल
उत्तर :
A) विफल

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 54.
मेरे पिता डॉक्टर है। उत्पत्ति की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है?
A) स्वदेशी
B) तत्सम
C) तद्भव
D) विदेशी
उत्तर :
D) विदेशी

प्रश्न 55.
स्नातक की पढ़ाई के बाद मैं ने भाई को नेवी में भर्ती होते हृए देखा। इस वाक्य में मुहावरेवाले शब्द को पहचानिए।
A) स्नातक
B) पढ़ाई
C) भाई को
D) भर्ती होना
उत्तर :
D) भर्ती होना

प्रश्न 56.
वहाँ मेरी मुलाकात जॉन यंग से हुई। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) बुलावा
B) हलचल
C) मिलन
D) तप
उत्तर :
C) मिलन

प्रश्न 57.
यह तो बडिया प्रश्न है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) विशेषण
B) क्रिया
C) संज्ञा
D) योज़क
उत्तर :
A) विशेषण

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 58.
मैं ने जहाज – हेलिकॉप्टर के पायलट के रूप में अपना पेशा आरंभ किया। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए।
A) यदि
B) बल्कि
C) कि
D) और
उत्तर :
D) और

प्रश्न 59.
प्रेरणात्मक – संधि विच्छेद पहचानिए।
A) प्रेरणा + त्मक
B) प्रेरण + आत्मक
C) प्रे + रणात्मक
D) प्रेर + णात्मक
उत्तर :
B) प्रेरण + आत्मक

प्रश्न 60.
अंधा बनना – मुहावरे का अर्थ पहचानिए।
A) हानि पहुँचना
B) धोखा देना
C) कायम करना
D) नाच नचाना
उत्तर :
B) धोखा देना

प्रश्न 61.
श्रद्धा और लगन से महेनत करनी चाहिए। अर्थ की दृष्टि से यह कैसा वाक्य है?
A) विधानार्थक
B) संकेतार्थक
C) इच्छार्थक
D) संदेहार्थक
उत्तर :
C) इच्छार्थक

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 62.
हर बालिका शिक्षित होनी चाहिए। रेखांकित शब्द का लिगं बदलकर लिखने पर ऐसा होगा-( )
A) बालकें
B) बालक
C) बालकों
D) बालिका
उत्तर :
B) बालक

प्रश्न 63.
सुनीता विलियम्स एक आदर्श महिला है। रेखांकित शब्द का लिगं बदलने से –
A) स्त्री
B) औरत
C) पुरुष
D) नारी
उत्तर :
C) पुरुष

प्रश्न 64.
दुनिया में लाखों वैज्ञानिक थे। रेखांकित शब्द का प्रत्यय पहचानिए।
A) वै
B) वैझा
C) क
D) इक
उत्तर :
D) इक

प्रश्न 65.
यह बढ़िया प्रश्न है। रेखांकित शब्द शब्द भेद की दृष्टि से क्या है?
A) भाववाचक संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
B) सर्वनाम

प्रश्न 66.
दनिया में तो कई धर्मों के लोग रहते हैं। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) जग
B) विश्व
C) संसार
D) ये सब
उत्तर :
D) ये सब

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 67.
पाँच वर्ष – समास पहचानिए।
A) द्वंद्व समास
B) द्विगु समास
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
B) द्विगु समास

प्रश्न 68.
चंद्रमा – शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) चाँद
B) तारें
C) सितारें
D) नक्षत्र
उत्तर :
A) चाँद

प्रश्न 69.
यह इतना आसान काम नहीं था। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए।
A) मुश्किल
B) शुलभ
C) हल्का
D) सावधानी
उत्तर :
A) मुश्किल

प्रश्न 70.
अंतरिक्ष यात्री समास पहचानिए।
A) द्वंद्व
B) द्विगु
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
C) तत्पुरुष

प्रश्न 71.
इसके साथ – साथ अंतरिक्ष प्रयोगशाला में कई परीक्षण भी किए गए। इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है ?
A) कारक
B) पुनरुक्ति शब्द
C) क्रिया
D) योजक
उत्तर :
B) पुनरुक्ति शब्द

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 72.
महिला – वचन बदलिए।
A) महिलाएँ
B) महिला
C) महिलें
D) महिलाइयाँ
उत्तर :
A) महिलाएँ

प्रश्न 73.
रिकॉर्ड – शब्द श्रोत की दृष्टि से इस शब्द को पहचानिए।
A) देशज
B) तत्सम
C) तद्भव
D) विदेशी
उत्तर :
D) विदेशी

प्रश्न 74.
मैं पढाई में श्रेष्ट नहीं थी। रेखांकित शब्द का शब्दभेद क्या है?
A) संज्ञा
B) क्रिया
C) विशेषण
D) सर्वनाम
उत्तर :
C) विशेषण

प्रश्न 75.
मेरी दृष्टि सटीक होने के कारण मुझे पायलट की नौकरी मिल गई । शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है?
A) विशेषण
B) संज्ञा
C) कारक
D) क्रिया
उत्तर :
A) विशेषण

प्रश्न 76.
मेरे पिता डॉक्टर है। शब्द स्रोत के अनुसार रेखांकित शब्द क्या है?
A) तद्भव
B) तत्सम
C) विदेशी
D) देशज
उत्तर :
C) विदेशी

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 77.
हर जीत के पीछे हार की प्रेरणा होती है। अर्थ की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए।
A) विधानार्थक
B) संदेहार्थक
C) संकेतार्थक
D) इच्छार्थक
उत्तर :
A) विधानार्थक

प्रश्न 78.
यहाँ के गाँव – गाँव में भी प्रतिभाशाली बच्चे है। इस वाक्य में पुनरुक्तिवाले शब्द को पहचानिए।
A) यहाँ
B) गाँव – गाँव
C) प्रतिभाशाली
D) बच्चे
उत्तर :
B) गाँव – गाँव

प्रश्न 79.
देश का नाम हमेशा ऊँचा रखें। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) कारक
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) सर्वनाम
उत्तर :
B) विशेषण

प्रश्न 80.
मैं भारत संतान की अंतरिक्ष यात्री हूँ। रेखांकित शब्द क्या है?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
B) सर्वनाम

प्रश्न 81.
इससे वह निराश नहीं हुआ – उसे और प्रेरणा मिली। रिक्तस्थान की पूर्ति कीजिए।
A) इसलिए
B) बल्कि
C) यदि
D) तो
उत्तर :
B) बल्कि

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 82.
श्रद्धा और लगन से मेहनत करनी चाहिए। अर्थ की दृष्टि से वाक्य पहचानिए।
A) संकेतार्थक
B) संकेतार्थक
C) इच्छार्थक
D) विधानार्थक
उत्तर :
C) इच्छार्थक

प्रश्न 83.
राष्ट्रीय शब्द का विलोम पहचानिए।
A) स्वराष्ट्रीय
B) अंतर्राष्ट्रीय
C) देशीय
D) प्रांतीय
उत्तर :
B) अंतर्राष्ट्रीय

प्रश्न 84.
सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में सब से ज़्यादा समय विताने का रिकॉर्ड बनाया है। शब्द भेद की दृष्टि से रेखांकित शब्द पहचानिए।
A) संज्ञा
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) कारक
उत्तर :
A) संज्ञा

प्रश्न 85.
में पढ़ाई ……. श्रेष्ठ नहीं थी। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए।
A) से
B) के
C) में
D) को
उत्तर :
C) में

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 86.
बताइए के बारे में अपनी पढ़ाई । इस वाक्य का सीधा क्रम पहचानिए।
A) अपनी पढ़ाई के बारे में बताइए।
B) बताइए पढ़ाई बारे के अपनी में
C) अपनी बताइए बारे के में पढाई।
D) पढ़ाई बारे में अपनी के बताइए।
उत्तर :
A) अपनी पढ़ाई के बारे में बताइए।

प्रश्न 87.
अशुद्ध वर्तनीवाला शब्द पहचानिए।
A) सनातक
B) कारण
C) इच्छा
D) सीख
उत्तर :
A) सनातक

प्रश्न 88.
स्नातक ……… पढ़ाई के बाद में नेवी में भर्ती होना चाहता हूँ। रिक्तसथान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए।
A) के
B) को
C) से
D) की
उत्तर :
D) की

प्रश्न 89.
मैं पढ़ाई में श्रेष्ठ नहीं थी। यह वाक्य किस काल में है ?
A) वर्तमान
B) भविष्यत
C) भूत
D) संदिग्ध वर्तमान
उत्तर :
C) भूत

TS 9th Class Hindi Bits 11th Lesson सुनीता विलियम्स

प्रश्न 90.
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए।
A) दृष्टि
B) संतोस
C) फडाई
D) आझ
उत्तर :
A) दृष्टि

Leave a Comment