TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

These TS 9th Class Hindi Bits with Answers 10th Lesson अमर वाणी will help students to enhance their time management skills.

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 1.
‘नैतिक’ में प्रत्यय पहचानिए।
A) ने
B) तिक
C) इक
D) क
उत्तर :
C) इक

प्रश्न 2.
‘मूल्य’ शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) कीमत
B) धर्म
C) वसंत
D) सस्ता
उत्तर :
A) कीमत

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 3.
भावना – वचन बदलने से।
A) भावना
B) भावनाएँ
C) भावनें
D) ये सब
उत्तर :
B) भावनाएँ

प्रश्न 4.
विकास – विलोम पहचानिए।
A) उत्रति
B) कलास
C) हास
D) ये सब
उत्तर :
C) हास

प्रश्न 5.
कबीरदास ज्ञानमार्गी शाखा कवि थे। रिक्य स्थान की पूर्ति उचित कारक चिह्न से कीजिए।
A) से
B) में
C) की
D) के
उत्तर :
D) के

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 6.
वृंद सतसई – समास पहचानिए।
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) तत्पुरुष
D) बहुव्रीहि
उत्तर :
C) तत्पुरुष

प्रश्न 7.
दोहा – वचन बदलने से
A) दोहे
B) दोहों
C) दोही
D) दोहियाँ
उत्तर :
A) दोहे

प्रश्न 8.
सुख में सुमिरन कोई नहीं करते हैं। रचना की दृष्टि से इस वाक्य को पहचानिए।
A) शिथिल
B) संयुक्त
C) मिश्रित
D) सरल
उत्तर :
D) सरल

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 9.
सौ घडा – समास पहचानिए।
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) कर्मधारय
D) तत्पुरुष
उत्तर :
A) द्विगु

प्रश्न 10.
‘साधु’ शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) संत
B) पुरुष
C) महान
D) गुरु
उत्तर :
A) संत

प्रश्न 11.
माली – लिंग बदलिए।
A) मालिनी
B) मालिकी
C) माली
D) ये सब
उत्तर :
A) मालिनी

प्रश्न 12.
वे भगवान की पूना करते हैं। रेखांकित शब्द क्या है?
A) संडा
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) विशेषण
उत्तर :
C) सर्वनाम

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 13.
हम भगवान का स्मरण करेंगे। काल पहचानिए।
A) भूत
B) भविष्यत
C) वर्तमान
D) संदिग्ध
उत्तर :
B) भविष्यत

प्रश्न 14.
बुराई – प्रत्यय पहचानिए।
A) ई
B) बु
C) राई
D) बुरा
उत्तर :
A) ई

प्रश्न 15.
“करत – करत अभ्यास ते”, जडमति होत सुजान – इस वाक्य में रेखांकित शद्द को पहचानिए।
A) पुनरुक्ति शब्द
B) कारक
C) संज्ञा
D) क्रिया
उत्तर :
A) पुनरुक्ति शब्द

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 16.
रोपना – अर्थ पहचानिए।
A) बोना
B) बीज
C) बीतना
D) बिल
उत्तर :
A) बोना

प्रश्न 17.
सुजान – उपसर्ग पहचानिए।
A) सु
B) सुजा
C) न
D) जान
उत्तर :
A) सु

प्रश्न 18.
वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध को पहचानिए।
A) अभ्यास
B) नुरुप
C) सुख
D) भूख
उत्तर :
B) नुरुप

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 19.
सभाजन – समास पहचानिए।
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) तत्पुरुष
D) बहुव्रीहि
उत्तर :
C) तत्पुरुष

प्रश्न 20.
‘निसान’ शब्द का सही रुप पहचानिए।
A) निशाण
B) निशान
C) निषान
D) निषाण
उत्तर :
B) निशान

प्रश्न 21.
तुम खाना खाओ। अर्थ की दृष्ट से वाक्य क्या है?
A) विधानार्थक
B) इच्छार्थक
C) आज्ञानार्थक
D) प्रश्नार्थक
उत्तर :
C) आज्ञानार्थक

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 22.
कबीर झ्ञानमार्गी शाखा के प्रमुख कवि थे। अर्थ की दृष्टि से वाक्य पहचानिए।
A) संकेतार्थक
B) प्रश्नार्थक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक
उत्तर :
C) विधानार्थक

प्रश्न 23.
सुमिरन – शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) भगवान
B) भक्ति
C) समरण
D) भूल
उत्तर :
C) समरण

प्रश्न 24.
प्रसिद्ध – शब्द का विलोम पहचानिए।
A) अप्रसिद्ध
B) विख्यात
C) ख्यात
D) प्राचीन
उत्तर :
A) अप्रसिद्ध

प्रश्न 25.
माली घडा लाता है। रेखांकित शब्द का वचन बदलकर फिर से वाक्य लिखने से –
A) माली घडे लाता है।
B) माली घडे लाते हैं।
C) मालियाँ घडे लाती है।
D) माली कुछ नहीं लाता
उत्तर :
B) माली घडे लाते हैं।

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 26.
वे सब धीरे – धीरे चल रहे हैं। इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द पहचानिए।
A) वे सब
B) चल
C) धीरे – धीरे
D) हैं
उत्तर :
C) धीरे – धीरे

प्रश्न 27.
वे उत्तम जन हैं। रेखांकित शब्द, शब्द भेद की दृष्टि से क्या है?
A) क्रिया
B) विशेषण
C) सर्वनाम
D) कारक
उत्तर :
B) विशेषण

प्रश्न 28.
सभाजन – समास पहचानिए।
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
C) तत्पुरुष

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 29.
बुराई – शब्द का विलोम पहचानिए।
A) भलाई
B) आलसी
C) प्यासी
D) डर
उत्तर :
A) भलाई

प्रश्न 30.
पावै – शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) मानना
B) पीना
C) गाना
D) पाना
उत्तर :
D) पाना

प्रश्न 31.
नीति – शब्द का विलोम पहचानिए।
A) अविनीति
B) न्याय
C) अन्याय
D) अधर्म
उत्तर :
A) अविनीति

प्रश्न 32.
बालक मैदान में व्यायाम कर रहे हैं। इस वाक्य में रेखांकित शब्द का लिंग बदलने से
A) बालकें
B) बालक
C) बालकों
D) बालिका
उत्तर :
D) बालिका

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 33.
कबीरदास कविता लिखता है। इस वाक्य में क्रिया शब्द को पहचानिए।
A) कबीरदास
B) कविता
C) दास
D) लिखता है
उत्तर :
D) लिखता है

प्रश्न 34.
भावना शब्द का वचन बदलिए।
A) भावनाएँ
B) भावनें
C) भाव
D) भावनों
उत्तर :
A) भावनाएँ

प्रश्न 35.
धीरे – धीरे सब कुछ होता है। इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द पहचानिए।
A) होना
B) धीरे – धीरे
C) हैं
D) ये सब
उत्तर :
B) धीरे – धीरे

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 36.
संग – शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) शत्रुता
B) मित्रता
C) युद्ध
D) मौन
उत्तर :
B) मित्रता

प्रश्न 37.
दुख में सुमिरन सब करते हैं। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए।
A) कष्ट
B) नरक
C) सुख
D) मुख
उत्तर :
C) सुख

प्रश्न 38.
नृप – शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) देव
B) मानव
C) राजा
D) कवि
उत्तर :
C) राजा

प्रश्न 39.
बुराई – में प्रत्यय पहचानिए।
A) ई
B) आ
C) बुरा
D) बु
उत्तर :
A) ई

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 40.
सुजान – में उपसर्ग पहधानिए।
A) न
B) जा
C) सु
D) जान
उत्तर :
C) सु

प्रश्न 41.
सिल – अर्थ पहचानिए।
A) पत्थर
B) रस्सी
C) घडा
D) जंजीर
उत्तर :
A) पत्थर

प्रश्न 42.
ॠतु – शब्द का वचन बदलने से
A) ऋतु
E) ऋतुें
C) ऋतुओं
D) ॠतुएँ
उत्तर :
D) ॠतुएँ

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 43.
में भूखा नहीं रह सकता। इसका वाच्य बदलने से –
A) मुझ से भूखा नहीं रहा जा सकता।
B) मैं भूखा नहीं रहा जा सकता
C) में भूखा नहीं रहता।
D) ये सब
उत्तर :
A) मुझ से भूखा नहीं रहा जा सकता।

प्रश्न 44.
करत – करत अभ्यास – जडमति सुजान हो जाता है। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक से पहचानिए।
A) से
B) में
C) के
D) की
उत्तर :
A) से

प्रश्न 45.
फल – वचन बदलने से
A) फलें
B) फलों
C) फलाइयाँ
D) फल
उत्तर :
D) फल

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 46.
घडा – शब्द का वचन बदलने से –
A) घडाइयाँ
B) घडों
C) घडा
D) घडे
उत्तर :
D) घडे

प्रश्न 47.
माली पानी सींचता है । रेखांकित शब्द का लिंग बदलकर लिखिए।
A) मालिकिन
B) मालिनी
C) माला
D) मालीला
उत्तर :
A) मालिकिन

प्रश्न 48.
वृंद नीतिपरक दोहों प्रसिद्ध है। रिक्तस्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए।
A) के
B) को
C) के लिए
D) क्योंकि
उत्तर :
C) के लिए

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 49.
कवि शद्द का लिंग बदलकर लिखिए।
A) कवि
B) कवयित्री
C) कविता
D) कविनी
उत्तर :
B) कवयित्री

प्रश्न 50.
कबीर व वृंद दोहों में अंतर है। रिक्त स्थान की पूर्ति निम्न लिखित कांरक चिह्नों में से चुनकर कीजिए।
A) की
B) से
C) में
D) के
उत्तर :
D) के

प्रश्न 51.
भगवान – समरण हमें सुख में भी करना चाहिए। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहन से कीजिए।
A) की
B) का
C) के
D) को
उत्तर :
B) का

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 52.
सझ्नन शब्द का संधि विच्छेद पहचानिए।
A) सत् + जन
B) सद + जन
C) स +तजन
D) सद + जन
उत्तर :
A) सत् + जन

प्रश्न 53.
वह धीरे – धीरे काम करता है। इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द को पहचानिए।
A) वह
B) करता
C) धीरे – धीरे
D) काम
उत्तर :
C) धीरे – धीरे

प्रश्न 54.
कबीर ईश्वर से कुछ माँगता है। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) साई
B) माली
C) मालिकिन
D) कैदी
उत्तर :
A) साई

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 55.
दुख में समिरन सब करै। रेखांकित शब्द का तत्सम शब्द पहचानिए।
A) स्मरण
B) मरण
C) शरण
D) भरण
उत्तर :
A) स्मरण

प्रश्न 56.
दुख में सुमिरन सब करते हैं। रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए।
A) सुख
B) पीडा
C) क्रीडा
D) ज़्यादा
उत्तर :
A) सुख

प्रश्न 57.
मैं भगवान की पूरा करता हूँ। – इस वाक्य का काल पहचानिए।
A) भूत
B) भविष्यत
C) वर्तमान
D) संदिग्ध भूत
उत्तर :
C) वर्तमान

प्रश्न 58.
मैं भूखा नहीं रहता। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर :
B) सर्वनाम

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 59.
जनवासी में प्रत्यय क्या है?
A) ई
B) ज
C) जन
D) वास
उत्तर :
A) ई

प्रश्न 60.
वह बुरा आदमी है। इस वाक्य में विशेषण शब्द को पहचानिए।
A) वह
B) है
C) आदमी
D) बुरा
उत्तर :
D) बुरा

प्रश्न 61.
करे सुमिरन सब में दुख। इस वाक्य का सीधा रूप पहचानिए।
A) दुख में सुमिरन सब करे।
B) दुख में करे सब सुमिरन
C) सुमिरन करे सब दुख।
D) इनमें से एक भी सही उत्तर नहीं।
उत्तर :
A) दुख में सुमिरन सब करे।

प्रश्न 62.
मैं भूखा नहीं रहता हूँ। काल पहचानिए।
A) भूत
B) भविष्यत
C) वर्तमान
D) तात्कालिक भूत
उत्तर :
C) वर्तमान

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 63.
रोपे बिरवा आक …., आम कहाँ होइ। इस वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिहृन से कीजिए।
A) के
B) को
C) की
D) से
उत्तर :
B) को

प्रश्न 64.
देव – इस शब्द का लिंग बदलने से
A) देव
B) देविनी
C) देवी
D) देविन
उत्तर :
C) देवी

प्रश्न 65.
राम से यहाँ बैठा नहीं जाता। इसका वाच्य पहचानिए।
A) कर्तृ
B) भाव
C) कर्म
D) इसका कोई वाच्य नही
उत्तर :
B) भाव

प्रश्न 66.
त्रिभुवन – समास पहचानिए।
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
A) द्विगु

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 67.
घबराना शब्द से उत्पन्न भाववाचक संज्ञा को पहचानिए।
A) घबराहृ
B) घबर
C) घबरा
D) ये सब
उत्तर :
A) घबराहृ

प्रश्न 68.
निम्न शब्दों में से भाववाचक संज्ञा को पहचानिए।
A) लाल
B) छोटा
C) लिखना
D) गंदगी
उत्तर :
D) गंदगी

प्रश्न 69.
ऋतु शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) मौसम
B) गरम
C) चंदन
D) ऋषभ
उत्तर :
A) मौसम

प्रश्न 70.
मैं वहाँ न जाऊँगा। काल पहचानिए।
A) भूत
B) भविष्यत
C) वर्तमान
D) हेतुहेतु मद्भूत
उत्तर :
B) भविष्यत

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 71.
थकावृ – में प्रत्यय क्या है?
A) थ
B) वट
C) ट
D) थक
उत्तर :
B) वट

प्रश्न 72.
राम से रोटी खायी जाती है। वाच्य पहचानिए।
A) भाव
B) कर्म
C) कर्तृ
D) अकर्म
उत्तर :
B) कर्म

प्रश्न 73.
दक्षिण भारत के लोग चावल खाते है। अर्थ की दृष्टि से वाक्य पहचानिए।
A) विधानार्थक
B) प्रश्नार्थक
C) संकेतार्थक
D) ये सब गलत
उत्तर :
A) विधानार्थक

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 74.
शायद आज पानी बरसे। अर्थ की दृष्टि से वाक्य क्या है?
A) इच्छार्थक
B) प्रश्नार्थक
C) संकेतार्थक
D) संदेहार्थक
उत्तर :
D) संदेहार्थक

प्रश्न 75.
सामाजिक – समास पहचानिए।
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय
उत्तर :
C) तत्पुरुष

प्रश्न 76.
जब वह सकूल देर से आये तब अध्यापक ने डाँटा। रचना की दृष्टि से वाक्य क्या है?
A) सरल
B) मिश्रित
C) संयुक्त
D) शिथिल
उत्तर :
B) मिश्रित

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 77.
देश भक्ति – समास पहचानिए।
A) कर्मधारय
B) तत्पुरुष
C) अव्ययीभाव
D) बहुव्रीहि
उत्तर :
B) तत्पुरुष

प्रश्न 78.
पाठशाला – समास पहचानिए।
A) कर्मधारय
B) अव्ययीभाव
C) द्विगु
D) तत्पुरुष
उत्तर :
D) तत्पुरुष

प्रश्न 79.
भीम – अर्जुन समास पहचानिए।
A) द्विगु
B) द्वंद्व
C) तत्पुरुष
D) बहुव्रीहि
उत्तर :
B) द्वंद्व

TS 9th Class Hindi Bits 10th Lesson अमर वाणी

प्रश्न 80.
विकास शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) फ़िलाव
B) स्वीकार
C) हानि
D) अन्याय
उत्तर :
A) फ़िलाव

Leave a Comment