TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

These TS 7th Class Hindi Bits with Answers 1st Lesson मन करता है will help students to enhance their time management skills.

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

निम्न लिखित प्रश्नों के उत्तर से चुनकर कोष्ठक में लिखिए।
रिक्तस्थान पूर्ति कीजिए।

प्रश्न 1.
तारों पर अकड़ दिखाता है।
A) सूरज
B) चाँद
C) चिड़िया
D) तितली
उत्तर :
B) चाँद

प्रश्न 2.
कोयल गीत सुनाती है।
A) कडुए
B) खट्टे
C) मीठे
D) कसैले
उत्तर :
C) मीठे

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 3.
दूर-दूर तक उड़ती है।
A) पतंग
B) कोयल
C) तोता
D) तितली
उत्तर :
D) तितली

प्रश्न 4.
आसमान में दौड़ लगाता है।
A) सूरज
B) चाँद
C) चिड़िया
D) तितली
उत्तर :
A) सूरज

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 5.
आसमान में तारे हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) आसमान
B) आकाश
C) सूरज
D) चाँद
उत्तर :
B) आकाश

प्रश्न 6.
चाँद सब तारों पर अकड़ दिखातां है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) रोब जमाना
B) शोर मचाना
C) गलतियाँ निकालना
D) आरोप लगाना
उत्तर :
A) रोब जमाना

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 7.
बच्चे शोर मचाते हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) शेर हो जाना
B) दीवार बनना
C) हल्ला करना
D) भावुक होना
उत्तर :
C) हल्ला करना

प्रश्न 8.
चिड़िया अपनी मधुर बोली से सब को आकर्षित करती है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) साँप
B) एक कीड़ा
C) जानवर
D) एक पक्षी
उत्तर :
D) एक पक्षी

प्रश्न 9.
चंदा आसमान में चमकते हैं। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) चंद्रमा
B) शशी
C) चाँदनी
D) रोशनी
उत्तर :
A) चंद्रमा

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 10.
सुरज़ दिन में प्रकाश देता है। रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।
A) चाँद
B) सूर्य
C) तारे
D) अंबर
उत्तर :
B) सूर्य

रेखांकित शब्दों के पर्याय पहचानिए।

प्रश्न 11.
आसमान में सूरज दौड़ लगाता है।
A) चाँद
B) नक्षत्र
C) सूर्य
D) पक्षी
उत्तर :
C) सूर्य

प्रश्न 12.
चंदा रात में दिखता है।
A) सूरज
B) आकाश
C) पक्षी
D) चाँद
उत्तर :
D) चाँद

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 13.
आसमान में तारे चमक रहे हैं।
A) आकाश
B) सूर्य
C) चाँद
D) नक्षत्र
उत्तर :
A) आकाश

रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए।

प्रश्न 14.
लोग सदा आसमान में उड़ना पसंद करते हैं, लेकिन ज़मीन पर चलना नहीं चाहते।
A) चलना
B) पसंद
C) जमीन
D) सदा
उत्तर :
C) जमीन

प्रश्न 15.
दिन में सूरज चमकता है, तो रात में चाँद।
A) चाँद
B) रात
C) सूरज
D) चमकना
उत्तर :
B) रात

प्रश्न 16.
धीरज कहीं दूर जाकर पढ़ने की अपेक्षा पास रहकर पढ़ना चाहता है।
A) धीरज
B) पढ़ना
C) पास
D) अपेक्षा
उत्तर :
C) पास

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 17.
लोकेश को मीठे आम पसंद है, लेकिन सरिता को खट्टे।
A) पसंद
B) आम
C) सरिता
D) खट्टे
उत्तर :
D) खट्टे

रेखांकित शब्द का बचन बदलने पर पहचानिए।

प्रश्न 18.
आसमान में तारे चमक रहे हैं।
A) तारें
B) तार
C) तारा
D) ताराएँ
उत्तर :
C) तारा

प्रश्न 19.
पेड़ पर चिडिया बैठी हुई है।
A) चिड़ियाँ
B) चिड़ियों
C) चिड़िये
D) चिड़ियों
उत्तर :
A) चिड़ियाँ

प्रश्न 20.
तितली सुंदर है।
A) तितलें
B) तितलीयाँ
C) तितलियों
D) तितलियाँ
उत्तर :
D) तितलियाँ

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 21.
गगन में पतंग उड़ती है।
A) पतंगें
B) पतंगएँ
C) पतंगें
D) पतंगे
उत्तर :
A) पतंगें

रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिह्न से कीजिए।

प्रश्न 22.
आसमान.. तारे।
A) पर
B) के ऊपर
C) में
D) से
उत्तर :
C) में

प्रश्न 23.
चाँद तारों अकड़ दिखाता है।
A) में
B) के ऊपर
C) पर
D) से
उत्तर :
C) पर

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

संज्ञा शब्द पहचानिए।

प्रश्न 24.
सूरज प्रकाश देता है।
A) सूरज
B) प्रकाश
C) देता
D) है
उत्तर :
A) सूरज

प्रश्न 25.
चिड़िया शोर मचाती है।
A) है
B) मचाती
C) शोर
D) चिड़िया
उत्तर :
D) चिड़िया

प्रश्न 26.
चंदा बनकर सब तारों पर अकड़ दिखाने का मन करता है।
A) चंदा
B) तारे
C) अकड दिखाना
D) चंदा, तारे
उत्तर :
D) चंदा, तारे

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 27.
तितली बनकर दूर दूर तक उड़ने का मन करता है।
A) दूर
B) उड़ने
C) तितली
D) मन करता है।
उत्तर :
C) तितली

प्रश्न 28.
बालक पतंग उड़ाना चाहता है।
A) उड़ाना
B) बालक, पतंग
C) चाहता है
D) बालिका
उत्तर :
B) बालक, पतंग

विशेषण शब्द पहचानिए।

प्रश्न 29.
कोयल बनकर मीठे-मीठे बोल सुनाऊँ।
A) कोयल
B) बनकर
C) मीठे-मीठे
D) बोल सुनाऊँ
उत्तर :
C) मीठे-मीठे

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 30.
चरखी लेकर पीली-लाल पतंग उड़ाऊँ।
A) चरखी
B) पीली-लाल
C) पतंग
D) उड़ाऊँ
उत्तर :
B) पीली-लाल

रेखांकित शब्द का लिंग बदलने पर पहचानिए।

प्रश्न 31.
बालक खेलता है।
A) बालका
B) बालिक
C) बालकी
D) बालिका
उत्तर :
D) बालिका

प्रश्न 32.
लड़का दौड़ता है।
A) लड़के
B) लड़की
C) लड़कियाँ
D) लड़कीयाँ
उत्तर :
B) लड़की

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

रेखांकित शब्द की वर्तनी शुद्ध कीजिए।

प्रश्न 33.
चिढ़िया बनकर शोर मचाऊँ।
A) चिड़िया
B) छिडिया
C) छिढ़िया
D) चिडियाँ
उत्तर :
A) चिड़िया

व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है? पहचानिए।

प्रश्न 34.
सूरज बनकर आसमान में उड़ने का मन करता है।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
A) संज्ञा

प्रश्न 35.
चाँद तारों पर अकड़ दिखाता है।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
D) क्रिया

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 36.
तितली सुंदर है।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
C) विशेषण

प्रश्न 37.
बालक रंग बिरंगी पतंग उड़ाता है।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
C) विशेषण

प्रश्न 38.
‘3’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) दो
B) तीन
C) पाँच
D) दस
उत्तर :
B) तीन

प्रश्न 39.
‘6’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) छ:
B) चार
C) सोलह
D) छब्वीस
उत्तर :
A) छ:

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 40.
‘9’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) छ:
B) आठ
C) चार
D) नौ
उत्तर :
D) नौ

प्रश्न 41.
’13’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) ग्याहर
B) बारह
C) तेरह
D) चौदह
उत्तर :
C) तेरह

प्रश्न 42.
’17’ को हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) सोलह
B) सत्रह
C) अठारह
D) उन्नीस
उत्तर :
B) सत्रह

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 43.
‘चार’ को अंकों में पहचानिए।
A) 3
B) 2
C) 1
D) 4
उत्तर :
D) 4

प्रश्न 44.
‘सात’ को अंकों में पहचानिए।
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
उत्तर :
B) 7

प्रश्न 45.
‘दस’ को अंकों में पहचानिए।
A) 10
B) 11
C) 12
D) 13
उत्तर :
A) 10

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 46.
‘चौदह’ को अंकों में पहचानिए।
A) 12
B) 13
C) 14
D) 15
उत्तर :
C) 14

प्रश्न 47.
‘अठारह’ को अंकों में पहचानिए।
A) 16
B) 17
C) 18
D) 18
उत्तर :
D) 18

शुद्ध वर्तनी पहचानिए।

प्रश्न 48.
सूरझ दिन में चमकता है।
A) सूरज
B) सुरज
C) सूरझे
D) सुरझ
उत्तर :
A) सूरज

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 49.
आसमाण में तारे चमकते हैं।
A) असमान
B) आसमान
C) असामान
D) आसामान
उत्तर :
B) आसमान

प्रश्न 50.
बच्चे रंग बिरंगी पथंगे उड़ाते हैं।
A) फतंग
B) पथांग
C) पतंगे
D) पतंघे
उत्तर :
C) पतंगे

प्रश्न 51.
सहीक्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) में सूरज आसमान बनकर लगाऊँ दौड़
B) आसमान में सूरज बनकर दौड़ लगाऊँ।
C) दौड़ आसमान में सूरज लगाऊँ बनकर
D) लगाऊँ दौड़ सूरज आसमान में बनकर
उत्तर :
B) आसमान में सूरज बनकर दौड़ लगाऊँ।

प्रश्न 52.
सहीक्रमवाला बाक्य पहचानिए।
A) दिखाऊँ बनकर चंदा पर तारों सब अकड़
B) सब चाँद पर अकड़ बनकर दिखाऊँ तरों
C) चंदा बनकर सब तारों पर अकड़ दिखाऊँ
D) तारों पर सब चंदा बनकर अकड़ दिखाऊँ
उत्तर :
C) चंदा बनकर सब तारों पर अकड़ दिखाऊँ

TS 7th Class Hindi Bits 1st Lesson मन करता है

प्रश्न 53.
सहीक्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) कोयल बनकर मीठे-मीठे बोल सुनाऊँ।
B) सुनाऊँ बोल मीठे-मीठे बनकर कोयल
C) कोयल मीठे-मीठे बोल बनकर सुनाऊँ
D) मीठे-मीठे बोल कोयल सुनाऊँ बनकर
उत्तर :
A) कोयल बनकर मीठे-मीठे बोल सुनाऊँ।

प्रश्न 54.
सहीक्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) जाऊँ तितली दूर-दूर बनकर तक उड़ता
B) तितली बनकर उड़ता तक दूर-दूर जाऊँ
C) दूर-दूर बनकर तितली उड़ता तक जाऊँ
D) तितली बनकर दूर-दूर तक उड़ता जाऊँ
उत्तर :
D) तितली बनकर दूर-दूर तक उड़ता जाऊँ

Leave a Comment