Andhra Pradesh BIEAP AP Inter 1st Year Hindi Study Material Intermediate 1st Year Hindi Grammar अंक Questions and Answers.
AP Intermediate 1st Year Hindi Grammar अंक
शब्द के जिस रूप से संख्या का बोध हो, उसे वचन कहते हैं ।
हिन्दी में वचन के दो प्रकार हैं
- एक वचन
- बहुवचन
एक वचन : जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की एक संख्या का बोध कराता है, उसे एकवचन कहते हैं ।
जैसे – बालक, किताब, टोपी आदि ।
उदा – बालक खेलता है।
बहुवचन : जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की एक से अधिक संख्या का बोध कराता है, उसे बहवचन कहते हैं ।
जैसे – किताबें, टोपियाँ आदि ।
बालकडाठा मैदान में खेलते हैं ।
बहुवचन में प्रयुक्त होने वाले शब्द :
प्राण, आँसू, होंठ, बाल, दर्शन, समाचार, हस्ताक्षर, दाम, होश, भाग्य आदि ।
एकवचन में प्रयुक्त होनेवाले शब्द :
चप्पल, जूता, मेज आदि ।
एकवचन से बहुवचन बनाने के कुछ विशेष नियम .
1. ‘आ’ कारांत पुल्लिंग शब्दों के अंत में ‘ए’ लगाने से शब्द बहुवचन बन जाते है।
एकवचन – बहुवचन
1. लड़का – लड़के
2. बच्चा – बच्चे
3. लोटा – लोटे
4. घोड़ा – घोड़े
5. कपड़ा – कपड़े
6. कौआ – कौए ।
2. ‘अ’ कारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में अ को ए करने से –
एकवचन – बहुवचन
1. रात – रातें
2. पुस्तक – पुस्तकें
3. आँख – आँखें
4. झील – झीलें
5. औरत – औरतें ।
3. ‘आ’ कारांत और ‘उ’ कारांत स्त्रीलिंग शब्दों के साथ एँ जोडने से –
एकवचन – बहुवचन
1. लता – लताएँ
2. कथा – कथाएँ
3. गाथा – गाथाएँ
4. रेखा – रेखाएँ
5. योजना – योजनाएँ
6. कविता – कविताएँ
7. वस्तु – वस्तुएँ
8. बहु – बहुएँ
9. सूचना – सूचनाएँ ।
4. जिन स्त्रीलिंग शब्दों के अन्त में ‘या’ हो उसके अन्त में केवल अनुनासिक (*) जोडा जाता है
एकवचन – बहुवचन
1. कुटिया – कुटियाँ
2. चिड़िया – चिड़ियाँ
3. लुटिया – लुटियाँ
4. कुतिया – कुतियाँ
5. बिटिया – बिटियाँ ।
5. कई पुल्लिंग शब्द दोनों बचनों में एक से रहते हैं –
एकवचन – बहुवचन
1. घर – घर
2. मनुष्य – मनुष्य
3. भाई – भाई
4. मामा – मामा
5. दादा – दादा
6. कवि – कवि ।
6. कई शब्दों के अंत में विशेष शब्द जोडकर –
एकवचन – बहुवचन
1. राजा – राजालोग
2. देव – देवगण
3. अध्यापक – अध्यापकगण
4. भक्त – भक्तगण
5. मित्र – मित्रगण
6. सैनिक – सैनिक दल
7. संबोधन में ओ जोड़कर बहवचन बनाया जाता है –
जैसे – मित्रों ! अच्छी तरह सोचाो ।
भाइयों ! तेज दौडो।
8. एक वचन के स्थान बहुवचन का प्रयोग –
आदर प्रकट करने के लिए, बहुवच का प्रयोग होता है ।
जैसे – अध्यापक बोले । पिताजी आये थे ।
अपना बड़प्पन दिखाने के लिए कुछ लोग मैं के स्थान पर ‘हम’ का प्रयोग करते हैं।
देखो, हम जा रहे हैं।
अभ्यास
रेखांकित शब्दों का वचन बदलकर पूरे वाक्य लिखिए
प्रश्न 1.
यह कपिलदेव की टोपी है।
उत्तर:
यह कपिल देव की टोपीयाँ हैं ।
प्रश्न 2.
लड़की गीत गा रही है।
उत्तर:
लड़कियाँ गीत गा रही है ।
प्रश्न 3.
मैं पाठशाला आता हूँ।
उत्तर:
हम पाठशाला जाते है
प्रश्न 4.
धोबी कपड़ा धोता है।
उत्तर:
धोबी कपड़े धोता है।
प्रश्न 5.
छत पर कौजा बैठा है।
उत्तर:
छत पर कौए बैठे है।
प्रश्न 6.
यह सरकार की सूचना है।
उत्तर:
ये सरकार की सूचनाये हैं ।
प्रश्न 7.
भारत की महिला बड़ी सराहनीय है।
उत्तर:
भारत का महिलाएँ बड़ी सराहनीय है ।
प्रश्न 8.
सैनिक देश की रक्षा करता है।
उत्तर:
सैनिकदल देश की रक्षा करते है ।
प्रश्न 9.
मेज पर एक किताब है।
उत्तर:
मेज पर अनेक किताबे है ।