Andhra Pradesh BIEAP AP Inter 1st Year Hindi Study Material Intermediate 1st Year Hindi Grammar कारक Questions and Answers.
AP Intermediate 1st Year Hindi Grammar कारक
वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा, सर्वनाम का वाक्य के अन्य शब्दों (मुख्यतः क्रिया) से संबंध बनानेवाले शब्द रूप को कारक कहते हैं । संज्ञा, सर्वनाम आदि शब्दों के बाद जुडने के कारण इन विभक्तियों को परसर्ग भी कहते हैं।
कारक चिहन (विभक्तियाँ) हैं – ने, को, से, को, के लिए, का, के, की, .. में, पर, हे, हो, रे, अरे, आदि । उदाहरण के लिए – राम ने रावण को मारा ।
यहाँ राम के साथ, रावण के साथ को का प्रयोग हुआ है ये दोनों कारक चिह्न है । हिन्दी में 8 कारक होते हैं – उनके चिह्न (विभक्तियाँ) निम्नलिखित होते हैं –
1. कर्ता कारक : ने
कर्ता का अर्थ है ‘करनेवाला’ संज्ञा के जिस रूप से काम करनेवाले का बोध होता है । उसे कर्ता कारक कहते हैं । भूतकाल में ही ने प्रत्यय का प्रयोग कर्ता के साथ होता है ।
जैसे – मोहन ने सिनेमा देखा।
अर्जुन ने कर्ण को मारा ।
2. कर्म कारक : को
वाक्य में क्रिया का फल कर्म पर पड़ता है तो उसे कर्म कारक कहते हैं ।
जैसे – मौसमी सहानी ने ज्योति को बुलाया ।
3. करण कारक : से
करण का अर्थ है साधन जिससे किसी क्रिया के साधन का बोध हो उसे करण कारक कहते हैं । –
जैसे – सुब्बू ने लकड़ी से चोर को मारा ।
इस वाक्य में लकड़ी साधन है ।
4. संप्रदान कारक : के लिए, को
जिसके लिए कर्ता काम करे उसे संप्रदान कारक कहते हैं ।
जैसे – महेश राजशेखर को रुपया देता है ।
सीता गीता के लिए फल लायी ।
5. अपादान कारक : से
जिससे किसी वस्तु के अलग होने का पता चलता है, उसे अपादान कारक कहते हैं ।
जैसे – पेड से पत्ते गिरते हैं
(अपादान कारक में अलग होने, निकलने, डरने, सीखने, तुलना करने के भावों का भी बोध होता है)
6. संबंध कारक : का, के, की
जिसके द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति या वस्तु के संबंध का बोध हो, उसे संबंध कारक कहते हैं ।
जैसे – मेरी पुस्तकें, गोपाल की पुस्तकें, राजेश का पत्र, कृष्ण के लड़कें आदि
7. अधिकरण कारक : में, पर
जिससे किसी वस्तु के आधार का पर पता चलता है उसे अधिकरण कारक कहते हैं।
जैसे – घर में कौन है।
मेज पर किताब है।
8. संबोधन कारक : हे, हो, रे, अरे
जिस संज्ञा के द्वारा किसी को पुकारा या चेतावनी दिया जाय उसे संबोधन कारक कहते हैं । ध्यान देने की बात है कि सर्वनामों का संबोधन नहीं होता।
जैसे – हे ! वेंकटेश्वर, अरे भाई आदि ।
आठ कारकों के कुछ उदाहरण
अभ्यास
प्रश्न 1.
अध्यापक …………….. पाठ पढाया ।
उत्तर:
अध्यापक ने पाठ पढाया ।
प्रश्न 2.
कृष्ण ने कंस …………….. मारा ।
उत्तर:
कृष्ण ने कंस को मारा ।
प्रश्न 3.
मौनिका पाठशाला …………….. जाती है ।
उत्तर:
मौनिका पाठशाला को जाती है।
प्रश्न 4.
जेब …………….. रूपये हैं।
उत्तर:
जेब में रूपये हैं।
प्रश्न 5.
राम रहीम …………. रोटी लाया ।
उत्तर:
राम रहीम के लिए रोटी लाया ।
प्रश्न 6.
मेज …………….. पुस्तक है ।
उत्तर:
मेज पर पुस्तक है।
प्रश्न 7.
हिन्दी भारत …………….. राजभाषा है ।
उत्तर:
हिन्दी भारत का राजभाषा है ।
प्रश्न 8.
लता कलम …………….. लिखती है ।
उत्तर:
लता कलम से लिखती है।
प्रश्न 9.
धर्मराज भीम …………….. बड़े भाई हैं ।
उत्तर:
धर्मराज भीम का बड़े भाई हैं ।
प्रश्न 10.
घर ………….. चार कमरे है।
उत्तर:
घर में चार कमरे है।