TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

These TS 7th Class Hindi Bits with Answers 8th Lesson हमारे त्यौहार will help students to enhance their time management skills.

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

उत्तर को सूचित करनेवाले अक्षर कोष्ठक में लिखिए।
रेखांकित शब्दों के पर्यायवाची शब्द पहचानिए।

प्रश्न 1.
शारदा और रशीदा सहेलियाँ हैं।
A) शत्रु
B) सखियाँ
C) पहचानते हैं
D) दुश्मन
उत्तर :
B) सखियाँ

प्रश्न 2.
बातचीत करते हुए चलती हैं।
A) वार्तालाप
B) झगड़ा
C) भाषण
D) लड़ाई
उत्तर :
A) वार्तालाप

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

प्रश्न 3.
दशहरा त्यौहार खुशी से मनाते हैं।
A) पावन
B) पवित्र
C) पर्व
D) जातरा
उत्तर :
C) पर्व

प्रश्न 4.
सुबह विसर्जन करते हैं।
A) रखना
B) देना
C) लेना
D) फेंकना
उत्तर :
D) फेंकना

प्रश्न 5.
बतुकम्मा गीत गाते है।
A) गाना
B) खेलना
C) झूलना
D) उढ़ना
उत्तर :
A) गाना

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

रेखांकित शब्दों के बिलोम पहचानिए।

प्रश्न 6.
वे छुट्टिययों के बाद मिलती हैं।
A) के ऊपर
B) के नीचे
C) के पहले
D) के साथ
उत्तर :
C) के पहले

प्रश्न 7.
यहाँ तो कई मंदिर हैं।
A) पर
B) में
C) वहाँ
D) जहाँ
उत्तर :
C) वहाँ

प्रश्न 8.
वह प्रदेश तो सुंदर लगता है।
A) कुरूप
B) बिगडा
C) अंदर
D) बंदर
उत्तर :
A) कुरूप

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

प्रश्न 9.
विशेषकर महिलाएँ उत्सव मनाती हैं।
A) शेष
B) साधारण
C) प्रत्येक
D) असाधारण
उत्तर :
B) साधारण

प्रश्न 10.
राम सुबह ही निकलकर चला गया।
A) रात
B) दिन
C) दोपहर
D) शाम
उत्तर :
D) शाम

रेखांक्तित शब्द का विलोम उसी वाक्य में पहचानिए।

प्रश्न 11.
में ने ठीक बताया, लेकिन उसने गलत बताया ।
A) बताया
B) लेकिन
C) उसने
D) गलत
उत्तर :
D) गलत

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

प्रश्न 12.
अच्छा लड़का बुरे लड़कों की संगत में रहने पर भी कुछ नहीं होगा ।
A) बुरे
B) संगीत
C) रहने पर
D) कुछ नहीं होगा
उत्तर :
A) बुरे

प्रश्न 13.
सही वर्तनी पहचानिए।
A) बतकम्मा
B) बातुकम्मा
C) बतुकम्मा
D) बताकम्मा
उत्तर :
C) बतुकम्मा

प्रश्न 14.
सही वर्तनी पहचानिए।
A) विसार्जन
B) वीसर्जन
C) विसर्जन
D) विसुर्जन
उत्तर :
C) विसर्जन

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

रेखांकित शब्द का लिंग बदल पर पहचानिए।

प्रश्न 15.
मेरा दोस्त कल स्कूल नहीं आया।
A) दुशमन
B) मित्र
C) सहेली
D) दोस्ती
उत्तर :
C) सहेली

प्रश्न 16.
आज शाम को महिलाओं की सभा होगी।
A) पुरुष
B) स्त्रियाँ
C) नारियाँ
D) औरतें
उत्तर :
A) पुरुष

प्रश्न 17.
पिताजी बाज़ार जा रहा हैं।
A) बाप
B) माताजी
C) भैया
D) बहन
उत्तर :
B) माताजी

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

प्रश्न 18.
दशहरे के दिनों में कुँवारी लड़कियाँ गौरी की पूजा करती हैं।
A) लड़कियाँ
B) बच्चियाँ
C) कुँवारा
D) बच्चे
उत्तर :
C) कुँवारा

रेखांकित शब्द का व्चन बदलने पर पहचानिए।

प्रश्न 19.
पाठशाला तो बहुत साफ़ है।
A) पाठशाले
B) पाठशालायाँ
C) पाठशालाएँ
D) पाठशालें
उत्तर :
C) पाठशालाएँ

प्रश्न 20.
गौरी माता की पूजा होती है।
A) पूजे
B) पूजें
C) पूजायाँ
D) पूजाएँ
उत्तर :
D) पूजाएँ

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

प्रश्न 21.
भारत में त्यौहार मनाया जाता है।
A) त्यौहारे
B) त्यौहारों
C) त्यौहार
D) त्यौहाराएँ
उत्तर :
C) त्यौहार

प्रश्न 22.
कुंवारी लडकी बगीचे में जाती है।
A) लड़कियाँ
B) लड़कियें
C) लड़किएँ
D) लड़काएँ
उत्तर :
A) लड़कियाँ

विशेषण पहचानकर लिखिए।

प्रश्न 23.
दशहरा त्यौहार पूरे देश में मनाया जाता है।
A) दशहरा
B) त्यौहार
C) पूरे
D) मनाया जाता है
उत्तर :
C) पूरे

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

प्रश्न 24.
फूलों से सजी बतुकम्मा सुंदर लगती है।
A) सुंदर
B) बतुकम्मा
C) फूलों से सजी
D) लगती है
उत्तर :
A) सुंदर

प्रश्न 25.
गौरी माता की विशेष पूजा की जाती है।
A) गौरी
B) विशेष
C) माता
D) पूजा की जाती है
उत्तर :
B) विशेष

प्रश्न 26.
लोक उत्सवों से देश की शोभा बढती है।
A) लोक
B) उत्सवों
C) देश
D) शोभा बढ़ती है
उत्तर :
A) लोक

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

निम्न लिखित वाक्यों में सर्वनाम शब्द छाँटकर लिखिए।

प्रश्न 27.
हमारे पड़ोस में बतुकम्मा खेलते हैं।
A) हमारे
B) पड़ोस
C) बतुकम्मा
D) खेलते
उत्तर :
A) हमारे

प्रश्न 28.
इस दिन क्या किया जाता है ?
A) दिन
B) इस
C) क्या
D) किया जाता है
उत्तर :
B) इस

प्रश्न 29.
में ठीक हूँ।
A) ठीक
B) हूँ
C) मैं
D) कोई नहीं
उत्तर :
C) मैं

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

प्रश्न 30.
तुमने क्या किया ?
A) किया
B) क्या
C) ने
D) तुम
उत्तर :
D) तुम

प्रश्न 31.
बे गौरी की पूजा करती हैं ।
A) वे
B) गौरी
C) पूजा
D) करती हैं
उत्तर :
A) वे

प्रश्न 32.
सामूहिक – प्रत्यय पहचानिए।
A) सा
B) हिक
C) क
D) इक
उत्तर :
D) इक

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

प्रश्न 33.
विशेषकर – प्रत्यय पहचानिए।
A) वि
B) शेष
C) कर
D) षकर
उत्तर :
C) कर

प्रश्न 34.
3 – हिंदी अक्षरों में लिखिए।
A) तीन
B) चार
C) पाँच
D) छ:
उत्तर :
A) तीन

प्रश्न 35.
7- हिंदी अक्षरों में लिखिए।
A) छ:
B) सात
C) तीन
D) पाँच
उत्तर :
B) सात

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

प्रश्न 36.
12 -हिंदी अक्षरों में लिखिए।
A) ग्यारह
B) तेरह
C) बारह
D) पंद्रह
उत्तर :
C) बारह

प्रश्न 37.
16 -हिंदी अक्षरों में लिखिए।
A) सत्रह
B) सोलह
C) पंद्रह
D) उन्नीस
उत्तर :
B) सोलह

प्रश्न 38.
19 -हिंदी अक्षरों में लिखिए।
A) बीस
B) तीस
C) उनतीस
D) उन्नीस
उत्तर :
D) उन्नीस

रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 39.
सुबह विसर्जन करती है।
A) मेहंदी
B) कुँवारी
C) छोड़ देना
D) बाद में
उत्तर :
C) छोड़ देना

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

प्रश्न 40.
स्त्रियाँ लोकगीत गाती हैं।
A) जानपद
B) गाने
C) नृत्य
D) कृत्य
उत्तर :
A) जानपद

प्रश्न 41.
दशहरा हमारा प्रमुख त्यौहार है।
A) मनाना
B) पर्व
C) देखना
D) करना
उत्तर :
B) पर्व

प्रश्न 42.
स्त्रियाँ बतुकम्मा के चारों ओर घूमती हैं।
A) मनाना
B) बातें करना
C) विसर्जन करना
D) भ्रमण करना
उत्तर :
D) भ्रमण करना

प्रश्न 43.
सहीक्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) हमारे पड़ोस में भी बतुकम्मा खेलते हैं।
B) हमारे बतुकम्मा पड़ोस में भी खेलते हैं।
C) पड़ोस में हमारे बतुकम्मा भी खेलते हैं।
D) खेलते हैं पड़ोस में हमारे बतुकम्मा भी
उत्तर :
A) हमारे पड़ोस में भी बतुकम्मा खेलते हैं।

TS 7th Class Hindi Bits 8th Lesson हमारे त्यौहार

प्रश्न 44.
सहीक्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) दशहरा पूरे देश में मनाया जाता है त्यौहार।
B) पूरे देश में दशहरा त्यौहार मनाया जाता है।
C) त्यौहार मनाया जाता है दशहरा पूरे देश में
D) दशहरा त्यौहार पूरे देश में मनाया जाता है।
उत्तर :
D) दशहरा त्यौहार पूरे देश में मनाया जाता है।

प्रश्न 45.
सहीक्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) लोकउत्सवों और लोक गीतों से भिन्नभिन्न शोभा भारत देश की और बढ़ती है।
B) भिन्न-भिन्न ल्लोक उत्सवों और लोक गीतों से भारत देश की शोभा और बढ़ती है।
C) भारत देश की शोभा भिन्न-भिन्न लोक उत्सवों और लोक गीतों से बढ़ती है।
D) भारत देश की भिन्न-भिन्न शोभा लोक उत्सवों और लोक गीतों से बढ़ती है।
उत्तर :
B) भिन्न-भिन्न ल्लोक उत्सवों और लोक गीतों से भारत देश की शोभा और बढ़ती है।

Leave a Comment