TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

These TS 7th Class Hindi Bits with Answers 6th Lesson छुट्टी will help students to enhance their time management skills.

TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

उत्तर को सूचित करनेवाले अक्षर कोष्ठक में लिखिए।
रेखांकित शब्दों के पर्यायवाची शब्द पहचानिए।

प्रश्न 1.
यह सरकारी उन्नत पाठशाला है।
A) मद्रास
B) विद्यालय
C) कारखाना
D) दूकान
उत्तर :
B) विद्यालय

प्रश्न 2.
मेरी दीदी का विवाह होनेवाला है।
A) बरबादी
B) आबादी
C) शादी
D) नदी
उत्तर :
C) शादी

TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

प्रश्न 3.
हमें छुटृटी देने की कृपा करें।
A) अवकाश
B) अवसान
C) आनंद
D) कष्ट
उत्तर :
A) अवकाश

प्रश्न 4.
आपका आज्ञाकारी छात्र।
A) छत
B) छतरी
C) शिष्ट
D) विद्यार्था
उत्तर :
D) विद्यार्था

रेखांकित शब्दों के विलोम शब्द पहचानिए।

प्रश्न 5.
यह सरकारी उन्नत पाठशाला है।
A) गैरसरकारी
B) असरकारी
C) तरकारी
D) नरकारी
उत्तर :
A) गैरसरकारी

TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

प्रश्न 6.
मेरी दीदी का विवाह शहर में होनेवाला है।
A) मगर
B) महानगर
C) गाँव
D) जनपद
उत्तर :
C) गाँव

प्रश्न 7.
आप का काम ही यहाँ प्रधान है।
A) आप्रधान
B) अप्रधान
C) देना
D) आना
उत्तर :
B) अप्रधान

रेखांकित शब्दों के वच्न बदलकर लिखिए।

प्रश्न 8.
मैं भी जाना चाहती हूँ।
A) मै
B) हम
C) आप
D) वे
उत्तर :
B) हम

प्रश्न 9.
यह सरकारी उत्नत पाठशाला है।
A) पाठशाले
B) पाठशालायाँ
C) पाठशालाएँ
D) पाठशालाओं
उत्तर :
C) पाठशालाएँ

TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

प्रश्न 10.
हमें छुट्टी देने की कृपा करें।
A) हुट्टयाँ
B) छुट्टे
C) छुट्टों
D) छुट्टाओं
उत्तर :
A) हुट्टयाँ

प्रश्न 11.
वहाँ शादी हो रही है।
A) शादियाँ
B) शादों
C) शादाओं
D) शादिएँ
उत्तर :
A) शादियाँ

रेखांकित शब्दों का लिंग बदलने पर पहचानिए।

प्रश्न 12.
मेरी दीदी का विवाह हैदराबाद में है।
A) दादा
B) दादी
C) भाई
D) पिता
उत्तर :
C) भाई

TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

प्रश्न 13.
आपकी आज्ञाकारी छात्रा हूँ।
A) छात्र
B) छात्रों
C) छात्र
D) छत्रा
उत्तर :
A) छात्र

संज्ञा शब्द पहचानकर लिखिए।

प्रश्न 14.
आप हमारे प्रधानाध्यापक-जी हैं।
A) आप
B) हमारे
C) प्रधानाध्यापक
D) हैं
उत्तर :
C) प्रधानाध्यापक

प्रश्न 15.
यह मेरी दीदी है।
A) यह
B) मेरी
C) दीदी
D) है
उत्तर :
C) दीदी

TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

प्रश्न 16.
सब शादी में जा रहे हैं।
A) सब
B) शादी
C) में
D) जा रहे हैं।
उत्तर :
B) शादी

प्रश्न 17.
मुझे छुट्टी देने की कृपा करें।
A) मुझे
B) छुट्टी
C) देने
D) कृपा
उत्तर :
B) छुट्टी

निम्न शब्दों में से प्रत्यय लिखिए।

प्रश्न 18.
सरकारी –
A) स
B) सर
C) कारी
D) ई
उत्तर :
D) ई

TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

प्रश्न 19.
सातवीं –
A) स
B) सात
C) वीं
D) तवीं
उत्तर :
C) वीं

प्रश्न 20.
पाठशाला –
A) पा
B) शाला
C) पाठ
D) आ
उत्तर :
B) शाला

प्रश्न 21.
19 – हिंदी अक्षरों में लिखिए।
A) सत्रह
B) सोलह
C) आठ
D) उन्नीस
उत्तर :
D) उन्नीस

TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

प्रश्न 22.
9- हिंदी अक्षरों में लिखिए।
A) एक
B) दो
C) चार
D) नौ
उत्तर :
D) नौ

प्रश्न 23.
7 – हिंदी अक्षरों में लिखिए।
A) सात
B) साथ
C) सौ
D) आठ
उत्तर :
A) सात

प्रश्न 24.
13 – हिंदी अक्षरों में लिखिए।
A) तरह
B) तेरह
C) चौदह
D) नौ
उत्तर :
B) तेरह

TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

प्रश्न 25.
11- हिंदी अक्षरों में लिखिए।
A) दस
B) ग्यारह
C) बारह
D) तेरह
उत्तर :
B) ग्यारह

अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 26.
मुझे छुटृटी दीजिए।
A) अवकाश
B) दिनांक
C) दीदी
D) विवाह
उत्तर :
A) अवकाश

प्रश्न 27.
मैं सातवीं कक्षा का छात्रा हूँ।
A) विद्यार्थिनी
B) बहन
C) कृपा
D) कक्षा
उत्तर :
A) विद्यार्थिनी

TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

प्रश्न 28.
आपकी कक्षा में कितने छात्र है?
A) गुस्सा
B) प्रतिशोध
C) वर्ग
D) आर्य
उत्तर :
C) वर्ग

प्रश्न 29.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) शादी सब में रहे जा हैं।
B) सब शादी में जा रहे हैं।
C) सब जा रहे हैं शादी में।
D) शादी पर सब जा रहे हैं।
उत्तर :
B) सब शादी में जा रहे हैं।

TS 7th Class Hindi Bits 6th Lesson छुट्टी

प्रश्न 30.
सही क्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) मेरी दीदी का विवाह हैदराबाद में होनेवाला है।
B) हैदराबाद में मेरी दीदी का विवाह होनेवाला है।
C) हैदराबाद में होनेवाला है मेरी दीदी का विवाह
D) मेरी दीदी का विवाह हैदराबाद में होनेवाली है।
उत्तर :
A) मेरी दीदी का विवाह हैदराबाद में होनेवाला है।

Leave a Comment