TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

These TS 7th Class Hindi Bits with Answers 11th Lesson साहसी सुनीता will help students to enhance their time management skills.

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

उचित उत्तर के सूचित करनेवाले अक्षर कोष्ठक में भरिए।
रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।

प्रश्न 1.
हालात को काँप उठा ।
A) सिहरन
B) टूटना
C) सूझना
D) उड़ाना
उत्तर :
A) सिहरन

प्रश्न 2.
मुझ़े एक उपाय सूझा।
A) घास
B) रेलमार्ग
C) टूटना
D) उपाय आना
उत्तर :
D) उपाय आना

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 3.
मैं ने प्रशंसा की
A) चुनरी
B) तरीफ़
C) गडबड
D) गति
उत्तर :
B) तरीफ़

प्रश्न 4.
उसे पुरस्कार दिया गया।
A) ज़रूर
B) दूर
C) भेंट
D) गति
उत्तर :
C) भेंट

प्रश्न 5.
उसने चुनरी लहराया भेंट
A) उड़ाना
B) निकलना
C) सिहरना
D) उपाय सूझा
उत्तर :
A) उड़ाना

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 6.
ये देखकर प्राण निकल गये।
A) प्राण
B) रवाना होना
C) उपाय आना
D) तेज़ गति
उत्तर :
B) रवाना होना

रेखांकित शब्द का विलोम शब्द लिखिए।

प्रश्न 7.
वहाँ से रेलगाडी निकलनेवाली थी।
A) जहाँ
B) यहाँ
C) तहाँ
D) ऊपर
उत्तर :
B) यहाँ

प्रश्न 8.
सुनीता और उसकी माँ पटरी के पास रुक गयीं।
A) चलना
B) आना
C) जाना
D) बढ़ना
उत्तर :
D) बढ़ना

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 9.
रेल्वेस्टेशन वहाँ से दूर था।
A) दूरी
B) पासा
C) पास
D) नज़र
उत्तर :
C) पास

प्रश्न 10.
सुनीता ने रेलगाड़ी को आते देखा।
A) आना
B) जाना
C) रोना
D) खेलना
उत्तर :
B) जाना

प्रश्न 11.
उसे एक उपाय सूझा।
A) अनेक
B) नेक
C) बहुत
D) कम
उत्तर :
A) अनेक

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 12.
सही वर्तनीवाले पहचानिए।
A) रेलगडी
B) रेलागाड़ी
C) रेलगड़ि
D) रेलगाड़ी
उत्तर :
D) रेलगाड़ी

प्रश्न 13.
सही वर्तनीवाले पहचानिए।
A) दूर्घटना
B) दुर्घटाना
C) दुर्घाटना
D) दुर्घटना
उत्तर :
D) दुर्घटना

प्रश्न 14.
सही वर्तनीवाले पहचानिए।
A) प्रशंश
B) प्राशंशा
C) प्रशंसा
D) प्रशंस
उत्तर :
C) प्रशंसा

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 15.
सही वर्तनीवाले पहचानिए।
A) पुरस्कार
B) पूरस्कर
C) पुरेस्कार
D) पुरस्कर
उत्तर :
A) पुरस्कार

रेखांकित शब्द के वचन बदलने पर पहचानिए।

प्रश्न 16.
स्टेशन से रेलगाडी निकलती है।
A) रेलगाडियाँ
B) रेलगाडीएँ
C) रेलगाडियों
D) कोई नहीं
उत्तर :
A) रेलगाडियाँ

प्रश्न 17.
दोनों की नजर पटरी पर पडी।
A) नज़रे
B) नज़रें
C) नजरयाँ
D) नजरिएँ
उत्तर :
B) नज़रें

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 18.
होनेवाली घटना सोचकर बे भयभीत हुर्यीं।
A) घटने
B) घटनाएँ
C) घटनायाँ
D) घटनें
उत्तर :
B) घटनाएँ

प्रश्न 19.
सडक तो एक दम साफ़ है।
A) सड़के
B) सड़कियाँ
C) सडकएँ
D) सड़कें
उत्तर :
D) सड़कें

प्रश्न 20.
चालक ने गाड़ी रोकने का संकेत देखा।
A) संकेतों
B) संकेतें
C) संकेत
D) संकेतयाँ
उत्तर :
C) संकेत

रेखांकित शब्द के लिंग बदलने पहचानिए।

प्रश्न 21.
माँ खाना पकाती है।
A) बाप
B) पिता
C) माता
D) बहन
उत्तर :
A) बाप

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 22.
बेटी अच्छी है।
A) बेटियाँ
B) बेटा
C) पुत्र
D) पुत्री
उत्तर :
B) बेटा

प्रश्न 23.
लड़की घास ले जा रही है।
A) लड़कियाँ
B) लड़के
C) लड़का
D) पुत्री
उत्तर :
C) लड़का

संज्ञा शब्द पहचानकर लिखिए।

प्रश्न 24.
सुनीता धीरे से घर जा रही थी।
A) सुनीता
B) धीरे से
C) घर
D) जा रही थी
उत्तर :
A) सुनीता

प्रश्न 25.
रास्ते में रेल की पटरी थी।
A) रास्ते
B) में
C) रेल की पटरी
D) थी
उत्तर :
D) थी

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 26.
उसकी नज़र तो तेज़ है।
A) उसकी
B) नज़र
C) तो
D) तेज़ है
उत्तर :
C) तो

प्रश्न 27.
वहाँ से रेल्वे स्टेशन दूर है।
A) रेल्वे स्टेशन
B) से
C) वहाँ
D) दूर
उत्तर :
A) रेल्वे स्टेशन

प्रश्न 28.
उसने रेलगाड़ी को आते देखा।
A) उसने
B) रेलगाड़ी
C) आते
D) देखा
उत्तर :
B) रेलगाड़ी

प्रश्न 29.
तभी उसे एक उपाय सूझा।
A) तभी
B) उसे
C) एक
D) उपाय
उत्तर :
D) उपाय

शब्द भेद पहचानिए।

प्रश्न 30.
सुनीता घास ले जा रही है।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
D) क्रिया

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 31.
पटरी दूट गयी।
A) क्रिया
B) क्रिया विशेषण
C) विशेषण
D) संज्ञा
उत्तर :
A) क्रिया

प्रश्न 32.
उसे एक उपाय सूझा ।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
B) सर्वनाम

प्रश्न 33.
उसने गाड़ी की चाल धीमी कर दी।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
A) संज्ञा

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 34.
यह लाल बत्ती जलती है ।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर :
C) विशेषण

प्रश्न 35.
चालक – प्रत्यय पहचानिए ।
A) चा
B) क
C) अक
D) लक
उत्तर :
B) क

प्रश्न 36.
2- हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) एक
B) दो
C) तीन
D) पाँच
उत्तर :
B) दो

प्रश्न 37.
5 – हिंदी अक्षरों में पहचानिए ।
A) पाँच
B) छ:
C) सात
D) आठ
उत्तर :
A) पाँच

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 38.
17 – हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) सोलह
B) सत्रह
C) अठारह
D) उन्नीस
उत्तर :
B) सत्रह

प्रश्न 39.
20 – हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) तीस
B) बीस
C) चालीस
D) पचास
उत्तर :
B) बीस

प्रश्न 40.
8 – हिंदी अक्षरों में पहचानिए ।
A) छ:
B) सात
C) आठ
D) नौ
उत्तर :
C) आठ

प्रश्न 41.
सहीक्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) उसे एक उपाय तभी सूझा।
B) तभी उसे एक उपा सूझा।
C) सूझा एक उसे उपाय तभी।
D) एक उपाय तभी उसे सूझा।
उत्तर :
B) तभी उसे एक उपा सूझा।

प्रश्न 42.
सहीक्रमवाता वाक्य पहचानिए।
A) घास लेकर सुनीता जा घर रही थी।
B) सुनीता घर घास लेकर जा रही थी।
C) सुनीता घास लेकर घर जा रही थी।
D) घर जा रही थी सुनीता घास लेकर।
उत्तर :
C) सुनीता घास लेकर घर जा रही थी।

TS 7th Class Hindi Bits 11th Lesson साहसी सुनीता

प्रश्न 43.
सहीक्रमवाला बाक्य पहचानिए।
A) यह पटरी तो टूटी है
B) पटरी तो यह टूटी है।
C) तो टूटी पटरी यह है।
D) यह है तो पटरी टूटी।
उत्तर :
A) यह पटरी तो टूटी है

प्रश्न 44.
सहीक्रमबाला वाक्य पहचानिए।
A) रेलगाडी ने सुनीता को आते देखा।
B) सुनीता ने पटरी को आते देखा।
C) सुनीता ने रेलगाडी को आते देखा।
D) सुनीता ने रेलगाडी को आते देखा।
उत्तर :
D) सुनीता ने रेलगाडी को आते देखा।

प्रश्न 45.
सहीक्रमवाला वाक्य पहचानिए।
A) सुनीता की सूझ-बूझ से हज़ारों जानें बच गर्यीं।
B) सूझ-बूझ की सुनीता से हज़ारों जानें बच गयीं।
C) हज़ारों जानें सुनीता की सूझ-बूझ से बच गर्यीं।
D) बचगयीं हज़ारों से जानें सुनीता की सूझ बूझ।
उत्तर :
A) सुनीता की सूझ-बूझ से हज़ारों जानें बच गर्यीं।

Leave a Comment