AP Inter 2nd Year Hindi Study Material Non-Detailed Chapter 2 सर्प-दंश

Andhra Pradesh BIEAP AP Inter 2nd Year Hindi Study Material Non-Detailed 2nd Lesson सर्प-दंश Textbook Questions and Answers, Summary.

AP Inter 2nd Year Hindi Study Material Non-Detailed 2nd Lesson सर्प-दंश

दीर्घ प्रश्न – దీర్ఘ సమాధాన ప్రశ్నలు

प्रश्न.
1. ‘सर्प दंश एकांकी का सारांश लिखिए ।
2. ‘सर्प दंश एकांकी के उद्देश्य पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर:
रीता नामक बाईस साल की एक लडकी सुबह के नौ बजे को पूजा के लिए फूल तोडते समय, बगीचे मे उसे साँप काटता है | घास के ज्यादा आने के कारण रीता साँप को ठीक से देख नही पाती है । लेकिन अपने पैर को ध्यान पूर्वक जब देखती है तो उसे दो गोल – गोल बारीक निशान दिखाई देते है जिनमें खून भी छलक आया था । वह तुरंत अस्पताल पहुँचती है । वहाँ क्यू में खडे रहने की नौबत आ पडती है । सर्प – दंश एक गंभीर समस्या है लेकिन रीता को क्यु में खड़े होने के लिए मजबूर करते है । परचा बनाते समय कर्मचारी शर्मा तथा हरीलाल रीता को सताते है । हीरालाल, रीता से कहता है – लाइन में खडे – खडे मरने का आईर नही है, यहाँ से परचा बनवाकर वाई में पहुँच जाओ, जब जी चाहा जियो था जी चाहा मरो।

इतने में एक नीली साडी वाली औरत सबसे आगे जाकर परचा बनवा लेती है । रीता के पूछने पर हीरालाल जवाब देता है कि वह डाक्टर की रिश्तेदार है और इसलिए उसको क्यू में खडे होने की जरूरत नही है । रीता खडी नही हो पाती है । इसलिए हीरालाल के स्टूल पर बैठ जाती है । परचा । बनवाने की जब उसकी बारी आती है तब उसको शर्मा से पडता है । शर्मा रीता से पूछने लगता है कि किस जाति का सांप ने उसको काटा ? रीता जब कहने लगती है कि उसने सांप को ध्यान से नही देखा, शर्मा चिढकर कहने लगता है कि मैं आपकी भलाई के लिए पूछ रहा हूँ हर जाति के सांप के काटे का । प्रति विष अलग होता है । नाग के काटने पर के काटे का इलाज होता है तो मरीज उल्टे इलाज से मरजाता है तो जिम्मेदारी किसकी बनेगी। रीता से पुनः विचार कर परचे पर सर्प दंश लिखकर भेज देता है।

AP Inter 2nd Year Hindi Study Material Non-Detailed Chapter 2 सर्प-दंश

रीता जब डां. बहादुर से मिलने जाती है – तब उनके दरवाजे पर कर्मचारी रीता को रोकता है । रीता उसके हाथ में दस रुपये थमा देती है, रीता को तब कर्मचारी अंदर भेजता है। डॉ. बहादुर भी रीता से पूछने लगता है कि सांप किस जाति का या वह विषैल साँप या कि साधारण ? उसका रूप, धारियाँ रंग कैसा नही था ? ऊँबकर रीता डाक्टर से कहने लगती है कि उसने ध्यान नही दिया था कई सवाल जवाब के बाद बहादुर उसे एमर्जेन्सी में जाकर दवा के साथ पट्टी लगवाने की सलाह देता है।

इतने में कर्मचारी से पता चलता है कि एमर्जेन्सी में एक पूर बसके घायलो के इलाज के लिए लाया है । वह रीता को अब्जर्वेशन के लिए अस्पताल में भर्ती होने का सलाह देता है । रीता भर्ती होने के लिए सोचती रहती हैं कि इतने में हीरालाल उसके सामने आता है । रीता के यह कहने पर कि उसके माता पिता बाहर गये, तब हीरालाल यह कहकर रीता को शांत करता है कि वह स्वयं रीता के घर जाकर अगले दिन सुबह उसके माता – पिताजी को रीता का समाचार दे आयेगा । तब रीता उसके हाथ में दस रुपये रख देती है । हीरालाल खुश होकर रीता का खयाल रखने लगता है ।

रीता को दवाई लेने का समय होता है । वह सिस्टर से पानी माँगती है । सिस्टर चिढ़ – चिढ़कर बोलने लगती है कि घर से पानी आने तक थोडा इंतजार कर लीजिए ? इतने में हीरालाल सिस्टर के सामने आता है । हीरालाल से रीटा का जब समाचार मिलता है तब सिस्टर उससे कहने लगती ‘ है कि बेड नं तेरह रीता की मैं भी ख्याल रखूगी ।

भोर होता है और रीता अस्पताल के बाहर निकलती है। हीरालाल जब सामने आता है तो उससे रीता कहती है कि मेरी जान बची है, अगर कोई सांप काटे का मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आता है …. तब हीरालाल उसे बोलने से रोकता है और कहता है कि उसे सीधे डाक्टर के पास भेजूंगा, लाइन में लगने केलिए हरगिज नही कहँगा । धीरे-धीरे परदा गिरता है और एकांकी समाप्त हो जाती है।

विशेषताएँ : एक सरकारी अस्पताल की कार्य – प्रणाली एवं उसके कर्मचारियों तथा डाक्टरों की मानशिकता को व्यंग्यात्मक ढंग इस एकांकी में प्रस्तुत किया गया ।

लघु उत्तर प्रश्न – లఘు సమాధాన ప్రశ్నలు

प्रश्न 1.
शर्मा के अनुसार डॉक्टर साहब क्या जानना चाहेंगे ।
उत्तर:
शर्मा के अनुसार डाक्टर साहब यह जानना चाहेंगे कि – मरीजो की भलाई के लिए सारी खास – खास बातें परचे में लिख देना चाहते है जिससे डाक्टर साहब एक नजर डालते ही सारा केस समझ जायें और तुरंत इलाज हो जाय ।

AP Inter 2nd Year Hindi Study Material Non-Detailed Chapter 2 सर्प-दंश

प्रश्न 2.
रीता को फूल तोड़ते समय क्या हुआ ?
उत्तर:
रीता बगीचे में पूजा के लिए फूल तोड रही थी । कोने मे घास बहुत ऊँची – ऊँची थी । रीता के पैर पर से साँप लहराता हुआ गुजरा और सर्र से झाडियों में गायब में गाया हो गया । कुछ ही देर में पैर में झुनझुनी – सी होने लगी । रोशनी में ध्यान से देखा तो बारीक गोल – गोल निशान बने दिखायी दिये । उनमें से हलका सा खून भी छलक आया था।

प्रश्न 3.
डॉ. बहादूर के अनुसार सही निदान और सही इलाज के लिए क्या जानना जरूरी है ?
उत्तर:
डॉ. बहादुर के अनुसार सही निदान और सही इलाज के लिए जानना जरूरी है कि एक तो वह सांप था या नहीं, दूसरा अगर सांप था तो जहरीला था या नही, तीसरे अगर जहरीला था तो किस जाति का सांप था ।

लेखक परिचय – రచయిత పరిచయం

प्रस्तुत एकांकी सर्प’- दंश की लेखिका शांति मेहरोत्रा है । शांति मेहरोत्रा जी ने जनसाधारण से भोगी- झेली यथार्थ स्थितियाँ और घटनाएँ इस एकांकी में प्रस्तुत की है।

सर्प दंश शब्द अपने आप में एक गंभीर समस्या नजर आती है। जिसके लिए त्वरित इलाज की जरूरत पड़ती है लेखिका ने इस सर्प दंश समस्या को व्यंगात्मक ढंग से प्रस्तुत किया है ।

सारांश – సారాంశం

रीता नामक बाईस साल की एक लडकी सुबह के नौ बजे को पूजा के लिए फूल तोडते समय, बगीचे मे उसे साँप काटता हैं । घास के ज्यादा उगने के कारण रीता साँप को ठीक से देख नही पाती है । लेकिन अपने पैर को ध्यान पूर्वक जब देखती है तो उसे दो गोल – गोल बारीक निशान दिखाई देते है जिनमें खून भी छलक आया था । वह तुरंत अस्पताल पहुँचती है । वहाँ क्यू में खडे रहने की नौबत आ पडती है । सर्प – दंश एक गंभीर समस्या है लेकिन रीता को क्यु में खड़े होने के लिए मजबूर करते है । परचा बनाते समय कर्मचारी शर्मा तथा हीरालाल रीता को सताते है।

शर्मा रीता से पूछने लगता है कि किस जाति का सांप ने उसको काटा ? रीता जब कहने लगती है कि उसने सांप को ध्यान से नही देखा, शर्मा चिढकर कहने लगता है कि मैं आपकी भलाई के लिए पूछ रहा हूँ हर जाति के सांप के काटे का प्रति विष अलग होता है।

AP Inter 2nd Year Hindi Study Material Non-Detailed Chapter 2 सर्प-दंश

रीता जब डां. बहादुर से मिलने जाती है – तब उनके दरवाजे पर कर्मचारी रीता को रोकता है। रीता उसके हाथ में दस रुपये थमा देती है। रीता को तब कर्मचारी अंदर भेजता है । डॉ. बहादुर भी रीता से पूछने लगता है कि सांप किस जाति का था वह विषैल साँप या कि साधारण ? उसका रूप, धारियाँ रंग कैसा था ? ऊँबकर रीता डाक्टर से कहने लगती है कि उसने ध्यान नही दिया था कई सवाल जवाब के बाद बहादुर उसे एमर्जेन्सी में जाकर दवा के साथ पट्टी लगवाने की सलाह देता है।

इतने में कर्मचारी से पता चलता है कि एमर्जेन्सी में एक पूरे बस के घायलो के इलाज के लिए लाया है । वह रीता को अब्जर्वेशन के लिए अस्पताल में भर्ती होने का सलाह देता है। रीता भर्ती होने के लिए सोचती ही रहती हैं कि इतने में हीरालाल उसके सामने आता है । रीता के यह कहने पर कि उसके माता पिता बाहर गये, तब हीरालाल यह कहकर रीता को शांत करता है कि वह स्वयं रीता के घर जाकर अगले दिन सुबह उसके माता – पिताजी को रीता का समाचार दे आयेगा ।

भोर होता है और रीता अस्पताल के बाहर निकलती है। हीरालाल जब सामने आता है तो उससे रीता कहती है कि मेरी जान बची है, अगर कोई सांप काटे का मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आता है …. तब हीरालाल उसे बोलने से रोकता है और कहता है कि उसे सीधे डाक्टर के पास भेजूंगा, लाइन में लगने केलिए हरगिज नही कहूँगा । धीरे – धीरे परदा गिरता है और एकांकी समाप्त हो जाती है।

विशेषताएँ : एक सरकारी अस्पताल की कार्य – प्रणाली एवं उसके कर्मचारियों तथा डाक्टरों की मानसिकता को व्यंग्यात्मक ढंग इस एकांकी में प्रस्तुत किया गया।

తెలుగు సారాంశం

ప్రస్తుతం మనం చదువుతున్న ఎకాంకిక సర్వ్ – దంశ్ రచయిత్రి శాంతి మెహరోత్రగారు పాము కాటు అనేది చాలా తీవ్రమైన సమస్య.. దానికి త్వరిత గతిన వైద్యం అందించాల్సివుంటుంది. కాని ప్రభుత్వ ఆసుపత్రులలో సమస్య తీవ్రత గురించి. పట్టించుకోకుండా, నియమాలను పాటించాలని వేధిస్తూ, రోగుల పట్ల ఏ విధంగా నిర్లక్ష్యంగా ఉంటారో ఇందులో చెప్పడం జరిగింది.

‘రీతా’ అనే 22 సం||రాల’ అమ్మాయి ఓ ఉదయం పూజ కొరకు పూలు : కోయుచుండగా ఒక పాము ఆమెను కాటేసింది. గట్టి ఎక్కువగా ఉండడం చేత రీతా పామును సరిగా చూడలేదు. తన కాలిని జాగ్రత్తగా గమనించినప్పుడు ఆమెకు గుండ్రని సన్నని చిన్న గాయాలు కనపడతాయి. దాని నుండి రక్తం ఉబుకుతుంటుంది. ఆమె వెంటనే ప్రభుత్వ ఆసుపత్రికి చేరుకుంటుంది. రీతా అక్కడ క్యూలో నిలబడే పరిస్థితిలో లేనప్పటికి అక్కడి ఉద్యోగుల కఠిన నియమావళి ప్రకారం క్యూలో నిలబడాల్సి వస్తుంది.

AP Inter 2nd Year Hindi Study Material Non-Detailed Chapter 2 सर्प-दंश

శర్మ అనే ఆసుపత్రి ఉద్యోగి, అక్కడికి వచ్చిన రోగుల సమస్యను తెలుసుకొని, ఆ ; వివరాలను ఒక కాగితం (OP) మీద వ్రాసిన తర్వాత డాక్టరు దగ్గరకు పంపిస్తాడు. క్యూలో ఉన్న రీతాను కూడా రకరకాల ప్రశ్నలు సంధిస్తాడు. కరిచినది మామూలు సర్పమా ? విషసర్పమా ? సర్పం ఏ జాతికి సంభందించింది ? ఏ రంగులో ఉంది ? అని అడుగుతాడు. తాను అవన్నీ గమనించలేదు అని రీతా సమాధానం చెప్తుంది. చివరికి ఈ చీటి మీద పాము కాటు అని వ్రాసి డాక్టరు దగ్గరకు పంపిస్తాడు.

రీతా డాక్టర్ బహదూర్ గదిలోకి వెళ్ళడానికి, గది బయట ఉన్న ఉద్యోగికి కూడా 10రూ|| లంచం ఇవ్వవలసి వస్తుంది. డాక్టర్ బహదూర్ కూడా శర్మ అడిగిన ప్రశ్నలే. అడుగుతాడు. రీతా అవన్నీ గమనించలేదు. అన్న సమాధానంతో, ఎమర్జెన్సీ వార్డుకు , వెళ్ళి మందు రాసి కట్టు కట్టించుకోమని సలహా ఇస్తాడు.

ఎక్కడో జరిగిన ప్రమాదంలో గాయపడిన క్షతగాత్రులలో ఎమర్జెన్సీ వార్డు నిండిపోయివుంది. అక్కడ పనిచేస్తున్న ఉద్యోగి రీతాను అబ్జర్వేషన్లో ఉండాల్సి వస్తుందని, ఈ రాత్రికి ఆసుపత్రిలో వుండమని సలహా ఇస్తాడు. కాని తన తల్లిదండ్రులు పని మీద బయటకు వెళ్ళారు. మరుసటి రోజు ఉదయం 5గం||లకు ఇంటికి చేసుకుంటారు. ఆ సమయంలో తాను లేకుంటే ఆందోళన చెందుతారని తెలియజేస్తుంది. ఈ సమస్యకు పరిష్కారం ఏమిటి అనే ఆలోచనలతో రీతా ఉండగా, అక్కటే పనిచేసే హీరాలాల్ ముందుకొచ్చి రీతా తల్లిదండ్రులకు సమాచారం చేరవేస్తానని చెప్పడంతో రీతా ఆసుపత్రిలో అబ్జర్వేషన్లో వుండిపోతుంది. ఆసుపత్రిలో పనిచేసే నర్సులు కూడా అడుగడుగునా రోగుల పట్ల నిర్లక్ష్యంగా నిర్ధయంగా ప్రవర్తిస్తుంటారు.

మరుసటి రోజు ఉదయానే రీతా కోపం, భాద నిండిన స్వరంతో ఇంటికి : బయలుదేరుతుండగా, హీరాలాల్ ఎదురుపడతాడు. పాముకాటుకు గురై ఎవరైన ఆసుపత్రికి వస్తే …… అని రీతా చెప్పుచుండగా, వెంటనే హీరాలాల్ అందుకొని క్యూలో నిలబడమని చెప్పకుండా, నేరుగా డాక్టరు దగ్గరకు పంపిస్తా అని చెప్పడంతో ఎకాంకిక ముగుస్తుంది.

लेखक परिचय – రచయిత పరిచయం

प्रस्तुत एकांकी सर्प – दंश की लेखिका शांति मेहरोत्रा है । शांति मेहरोत्रा जी ने जनसाधारण से भोगी- झेली यथार्थ स्थितियाँ और घटनाएँ इस एकांकी में प्रस्तुत की है।

AP Inter 2nd Year Hindi Study Material Non-Detailed Chapter 2 सर्प-दंश

सर्प दंश शब्द अपने आप में एक गंभीर समस्या नजर आती है। जिसके लिए त्वरित इलाज की जरूरत पड़ती है लेखिका ने इस सर्प दंश समस्या को व्यंगात्मक ढंग से प्रस्तुत किया है ।

Leave a Comment