AP Inter 2nd Year Hindi Grammar अनुवाद

Andhra Pradesh BIEAP AP Inter 2nd Year Hindi Study Material Intermediate 2nd Year Hindi Grammar अनुवाद Questions and Answers.

AP Intermediate 2nd Year Hindi Grammar अनुवाद

वाक्यानुवाद : किसी भी एक भाषा की सामग्री को दूसरी भाषा में रूपांतरित करने की प्रक्रिया को अनुवाद कहते हैं । जिस भाषा से अनुवाद किया जाता है उसे स्रोत भाषा (Source Language) और जिस भाषा में अनुवाद किया जाता है उसे ‘लक्ष्य भाषा’ (Target Language) कहते हैं । अनुवाद के लिए दोनों भाषाओं (स्रोत भाषा और लक्ष्य भाषा) का अच्छा ज्ञान जरूरी है।

आज के युग में अनुवाद का बहुत महत्व है । दुनिया भर के ज्ञान विज्ञान, संस्कृति, सभ्यता, दर्शन, नये-नये खोज तथा आविष्कार, साहित्य और अनेक प्रकार के विषय अनुवाद कार्य के माध्यम से ही प्राप्त हो रहे हैं । अनवाद लोगों को आपस में जोड़ता है। दुनिया भर के ज्ञान – विज्ञान को प्राप्त करने का उत्तम साधन अनुवाद ही है । सांसारिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए अर्थात् दूसरे देश के विषय तथा ज्ञान प्राप्त करने हेतु अनुवाद का कार्य अत्यंत आवश्यक है।

अभ्यास

अंग्रेजी से हिंदी में वाक्यों का अनुवाद :

प्रश्न 1.
My name is Mohan
उत्तर:
मेरा नाम मोहन है।

प्रश्न 2.
What is this ?
उत्तर:
यह क्या है ?

AP Inter 2nd Year Hindi Grammar अनुवाद

प्रश्न 3.
He is going.
उत्तर:
वह जा रहा है ।

प्रश्न 4.
Madhuri, Rani are singing a song.
उत्तर:
माधुरी, रानी गीत गा रही है।

प्रश्न 5.
Rama killed Ravana.
उत्तर:
राम ने रावण को मारा ।

प्रश्न 6.
Hindi is our official and National Language.
उत्तर:
हिंदी हमारी राजभाषा और राष्ट्रभाषा है ।

प्रश्न 7.
Peacock is beautiful bird.
उत्तर:
मोर सुंदर पक्षी है।

प्रश्न 8.
Give respect, Take respect.
उत्तर:
सम्मान दीजिए, सम्मान लीजिए ।

AP Inter 2nd Year Hindi Grammar अनुवाद

प्रश्न 9.
Don’t tell lies.
उत्तर:
झूठ मत बोलो ।

प्रश्न 10.
The pen is on the table.
उत्तर:
कमल मेज पर है।

प्रश्न 11.
Service to man is service to God.
उत्तर:
मानव सेवा ही माधव सेवा है।

प्रश्न 12.
The Sun rises in the East.
उत्तर:
सूरज पूरब में उगता है।

प्रश्न 13.
Ramakanth is a brave boy.
उत्तर:
रमाकांत एक साहसी लड़का है ।

AP Inter 2nd Year Hindi Grammar अनुवाद

प्रश्न 14.
All Indians are our brothers and sisters.
उत्तर:
समस्त भारतीय हमारे भाई – बहन हैं ।

प्रश्न 15.
Beauty is Truth.
उत्तर:
सौंदर्य ही सत्य है।

प्रश्न 16.
What is your Name?
उत्तर:
तुम्हारा / आपका नाम क्या है ?

प्रश्न 17.
Cow gives milk.
उत्तर:
गाय दूध देती है।

प्रश्न 18.
Srikanth ate bread.
उत्तर:
श्रीकांत ने रोटी खाई।

प्रश्न 19.
Amaravati is the Capital of Andhra Pradesh.
उत्तर:
अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है ।

AP Inter 2nd Year Hindi Grammar अनुवाद

प्रश्न 20.
Visakhapatnam is a beautiful city.
उत्तर:
विशाखापट्टणम एक सुंदर नगर है।

प्रश्न 21.
work is worship.
उत्तर:
कर्म ही पूजा है ।

प्रश्न 22.
Rakesh is playing in the play ground.
उत्तर:
राकेश मैदान में खेल रहा है।

प्रश्न 23.
Subhash Chandra Bose is a Freedom Fighter.
उत्तर:
शुभाषचंद्र बोस एक स्वतंत्रता सेनानी है ।

प्रश्न 24.
Respect your teacher.
उत्तर:
अध्यापकों का सम्मान करो।

AP Inter 2nd Year Hindi Grammar अनुवाद

प्रश्न 25.
Joshi is a good administrator.
उत्तर:
जोशी एक अच्छा प्रशासक है।

Leave a Comment