AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

These AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ will help students prepare well for the exams.

AP Board 7th Class Hindi 2nd Lesson Important Questions and Answers होशियार कौआ

व्याकरण कार्य

सूचना के अनुसार उत्तर लिखिए।

1. रेखांकित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए।

1. हर जगह सफलता मिलती है।
उत्तर:
कामयाबी/विजय

2. हम प्रेरणा देनेवाली कहानी पढ़ेंगे।
उत्तर:
कथा

3. जंगल में लोमडी घूम रही थी।
उत्तर:
वन

4. कौआ पेड पर बैठा।
उत्तर:
वृक्ष/तरु

5. लोमडी के मुँह में पानी भर आया।
उत्तर:
जल/नीर

2. रेखांकित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।

1. तुम बहुत अच्छा गाते हो।
उत्तर:
बुरा

2. कौआ बडा होशियार है।
उत्तर:
अकलमंद

3. विवेक से काम करना चाहिए।
उत्तर:
अविवेक

4. यह एक पुरानी कहानी है।
उत्तर:
नयी

5. आप का गाना बहुत मधुर है।
उत्तर:
कडुवा

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

3. रेखांकित शब्दों के अर्थ अपनी मात्रुभाषा में लिखिए।

1. हमें हर जगह सफ़लता मिलती है।
उत्तर:
చోటు/ప్రదేశము

2. लोमडी खाने की खोज में घूम रही थी।
उत्तर:
వెదకు

3. कौआ रोटी को अपने पैरों के नीचे रख कर बोला।
उत्तर:
కాళ్ళు

4. सुनो गौर से जंगल वालो।
उत्तर:
అడవి

5. कौआ होशियार था।
उत्तर:
తెలివి గల

4. नीचे दिये गये शब्दों को वाक्यों में प्रयोग कीजिए।

1. मधुर : कोयल की आवाज मधुर है।
2. जंगल : जंगल में कई जानवर रहते हैं।
3. पुरानी : यह एक पुरानी टोपी है।
4. होशियारः राम होशियार लडका है।
5. नाचना : मोर नाचता है।

5. अंकों को अक्षरों में लिखिए।

1) 19 = उन्नीस
2) 16 = सोलह
3) 12 = बारह
4) 14 = चौदह
5) 18 = अठारह
6) 15 = पंद्रह

6. अशुद्ध वर्तनीवाले कोष्ठक में ‘×’ लगाइए।

1. अ) अच्चा ( ) आ) लोमडी ( ) इ) जंगल ( ) ई) सफल ( )
उत्तर:
अ) ×

2. अ) पैर ( ) आ) नीछे ( ) इ) होशियार ( ) ई) खोज ( )
उत्तर:
आ) ×

3. अ) नाच ( ) आ) भैय्या ( ) इ) गूम ( ) ई) बोल ( )
उत्तर:
इ) ×

4. अ) दिमाग ( ) आ) बहुत ( ) इ) नाच ( ) ई) मथुर ( )
उत्तर:
ई) ×

5. अ) रोठी ( ) आ) पुरानी ( ) इ) जंगल ( ) ई) कौआ ( )
उत्तर:
अ) ×

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

7. अंकों में लिखिए।

1. सत्रह = 17
2. बारह = 12
3. ग्यारह = 11
4. पंद्रह = 15
5. चौदह = 14
6. उन्नीस = 19
7. बीस = 20
8. तेरह – 13
9. अठारह = 18
10. सोलह = 16

8. सही कारक चिह्नों से खाली जगह भरिए।

1. लोमड़ी खाने …….. खोज में घूम रही थी।
उत्तर:
की

2. लोमडी …….. मुँह में पानी भर आया।
उत्तर:
के

3. लोमडी ने कौए ……… कहा।
उत्तर:
से

4. कौआ रोटी ……… निगल गया।
उत्तर:
को

5. बुद्धि …….. विकास होता है।
उत्तर:
का

9. सही क्रिया शब्दों से ख़ाली जगहें भरिए।

1. मेरी भूख ……… कैसे? (मिटेगी/मरेगी)
उत्तर:
मिटेगी

2. पहले रोटी खा ……. हूँ। (लेता/होता)
उत्तर:
लेता

3. मैं गाते हुए नाच …….. । (दिखाऊँगा/सिखाऊँगा)
उत्तर:
दिखाऊँआ

4. लोमडी खाने की खोज में घूम ….. थी। (लगी/रही)
उत्तर:
रही

5. मैं ने भी ……. है। (जाना/सीखा)
उत्तर:
सीखा

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

10. रेखांकित शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजिए।

1. लोमडी के मुंह में पानी बर आया।
उत्तर:
भर

2. वह खाने की खोज में गूम रही थी।
उत्तर:
घूम

3. आपका गाना बहुत मदुर था।
उत्तर:
मधुर

4. अपना जन्म दन्य मानना चाहती हूँ।
उत्तर:
धन्य

5. अरे रुखो
उत्तर:
रुको

11. निम्न लिखित वाक्यों में से सर्वनाम शब्द पहचानकर लिखिए।

1. मैं गाना सुनना चाहती हूँ।
उत्तर:
मैं

2. रोटी को अपने पैरों के नीचे रख दिया।
उत्तर:
अपने

3. तुम मेरा गाना सुनना चाहते हो?
उत्तर:
तुम

4. यह कौआ तो बहुत होशियार लगता है।
उत्तर:
यह

5. वह कहानी सुनता है।
उत्तर:
वह

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

12. उचित शब्दों से खाली जगह भरिए।

1. हे भगवान ! यह कौआ तो बहुत …. है। (मूर्ख/होशियार)
उत्तर:
होशियार

2. …… में लोमडी, खाने की खोज में घूम रही थी। (घर/जंगल)
उत्तर:
लोमडी

3. लोमडी के मुँह में ….. भर आया। (दूध/पानी)
उत्तर:
पानी

4. ये तुम भी …….। (जानो/गाओ)
उत्तर:
जानो

5. अपना ….. धन्य मानना चाहती हूँ। (जन्म/गाना)
उत्तर:
जन्म

पठित- गद्यांश

निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए।

I. लोमड़ी ने कौए से कहा – “कौआ भैय्या ! कौआ भैय्या ! सुना है कि तुम बहुत अच्छा गाते हो। मैं एक बार तुम्हारा गाना सुनना चाहती हूँ।”
प्रश्न :
1. यह गद्यांश किस पाठ से दिया गया है?
उत्तर:
यह गद्यांश “होशियार कौआ” नामक पाठ से दिया गया है।

2. लोमडी ने किस से कहा?
उत्तर:
लोमडी ने कौए से कहा।

3. लोमडी किसका गाना सुनना चाहती है?
उत्तर:
लोमडी कौऐ का गाना सुनना चाहती है।

4. बहुत अच्छा गाना कौन गाता है?
उत्तर:
कौआ बहुत अच्छा गाना गाता है।

5. लोमडी ने कौए को कैसे संबोधन किया?
उत्तर:
लोमडी ने कौए को ‘भैय्या’ कहकर संबोधन किया।

II. लोमड़ी ने गाना सुनकर कहा – “अच्छा मित्र ! आपका गाना बहुत मधुर था। ऐसा गाना मैं ने अभी तक नहीं सुना। मैं आपका नाचना भी देखना चाहती हूँ। तुम अच्छा नाच लेते हो।”
प्रश्न :
1. लोमडी ने किसका गाना सुना?
उत्तर:
लोमडी ने कौए का गाना सुना।

2. किसका गाना बहुत मधुर था?
उत्तर:
कौए का गाना बहुत मधुर था।

3. ऐसा गाना किसने अभी तक नहीं सुना?
उत्तर:
ऐसा गाना लोमडी ने अभी तक नहीं सुना।

4. लोमडी किसका नाच देखना चाहती है?
उत्तर:
लोमडी कौए का नाच देखना चाहती है।

5. लोमडी ने कौए से क्या संबोधन किया?
उत्तर:
लोमडी ने कौए से ‘मित्र’ का संबोधन किया।

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

III. अच्छा लोमड़ी जी ! एक साथ गाने और नाचने के लिए मुझे शक्ति चाहिए। इसलिए मैं पहले रोटी खा लेता हूँ। बाद में गाते हुए नाच दिखाऊँगा।
प्रश्न :
1. उपर्युक्त वाक्यों को किसने किससे कहा?
उत्तर:
उपर्युक्त वाक्यों को कौए ने लोमडी से कहा।

2. एक साथ नाचने और गाने के लिए क्या चाहिए?
उत्तर:
एक साथ नाचने और गाने के लिए शक्ति चाहिए।

3. पहले रोटी खा लेना कौन चाहते हैं?
उत्तर:
पहले रोटी खाना कौआ चाहता है।

4. खाने के बाद कौन नाचेगा?
उत्तर:
खाने के बाद कौआ नाचेगा।

5. उपर्युक्त गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?
उत्तर:
उपर्युक्त गद्यांश ”होशियार कौआ’ पाठ से दिया गया है।

अपठित – गद्यांश

* निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।

1. महात्मा गाँधी और रवीन्द्रनाथ, ये दोनों ही इस युग के महामानव हैं। भारतवर्ष का यह परम सौभाग्य है कि उसने एक ही समय में इन दो महापुरुषों को जन्म दिया। दोनों ही युगपुरुष के रूप में इस देश में अवतीर्ण हुए और अपनी जीवन – व्यापी साधना. एवं लीलाओं द्वारा अपनी जन्मभूमि को धन्य बनाया।
प्रश्न :
1. इस अनुच्छेद में किनके बारे में बताया गया है?
A) राजाजी
B) गाँधी – रवींद्रनाथ
C) नेहरू
D) विनोबा
उत्तर:
B) गाँधी – रवींद्रनाथ

2. इस युग के महा मानव कौन हैं?
A) नेहरू – नेपोलियन
B) इंदिरा – सिरिमावो
C) गाँधी – रवींद्रनाथ
D) ये सब
उत्तर:
C) गाँधी – रवींद्रनाथ

3. यह परम सौभाग्य किसका है?
A) भारत वर्ष
B) अमेरिका
C) इंग्लैंड
D) चीनी
उत्तर:
A) भारत वर्ष

4. ये दोनों कौन थे?
A) युग पुरुष
B) मित्र
C) शत्रु
D) प्रवर्तक
उत्तर:
A) युग पुरुष

5. इन्होंने जन्म भूमि को धन्य बनाया
A) नेहरू!
B) गाँधी – रवींद्रनाथ
C) नेताजी
D) ये सब
उत्तर:
B) गाँधी – रवींद्रनाथ

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

II. वरदराज एकदम मंदबुद्धि था। उसे कुछ भी याद नहीं रहता था। उसके सहपाठी आगे बढ़ जाते थे। वह एक साल की पढ़ाई में तीन – तीन साल लगाता रहा । सहपाठी उसका मज़ाक उड़ाते थे। कोई उसे बुद्धू कहता तो कोई मूर्खराज। कोई कहता – “जब ब्रह्मा बुद्धि बाँट रहे थे तब यह सोया हुआ था” कुछ वर्ष बीते।
प्रश्न :
1. वरदराज कैसा लडका था?
A) चालाक
B) होशियार
C) मंदबुद्धि
D) तेज़
उत्तर:
C) मंदबुद्धि

2. कौन आगे बढ़ जाते थे?
A) सहपाठी
B) मित्र
C) भाई
D) पिता
उत्तर:
A) सहपाठी

3. एक साल की पढ़ाई तीन – तीन साल लगाने वाला कौन है?
A) वरदराज
B) राज
C) सहपाठी
D) ब्रह्मा
उत्तर:
A) वरदराज

4. सहपाठी किनका मज़ाक उडाते थे?
A) अध्यापक का
B) मूर्खराज का
C) वरदराज का
D) मित्र का
उत्तर:
C) वरदराज का

5. सहपाठी वरदराज का क्या कहकर मज़ाक उडाते थे?
A) बुद्धू या मूर्खराज
B) चालाक
C) ब्रह्मा
D) बुद्धू
उत्तर:
A) बुद्धू या मूर्खराज

III. सन् 1912 में अंबेड्कर बी.ए. पास हुए। बरोडा महाराज श्री सयाजीराव गैक्वाड उनकी प्रतिभा से प्रभावित हुए। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने अंबेडकर को अमेरिका भेजा। वहाँ से अंबेडकर ने एम.ए. की उपाधि ली। बाद में पी.हेच.डी. की उपाधि भी। आप भारत लौटकर बरोडा महाराज के सैनिक सचिव पद पर नियुक्त हुए।
प्रश्न :
1. अंबेड्कर बी.ए. कब पास हुए?
A) सन् 1912 में
B) सन् 1921 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1920 में
उत्तर:
A) सन् 1912 में

2. बरोडा महाराज कौन थे?
A) रामाराव
B) श्री सयाजीरा गैक्चाड
C) मालोजी राव
D) बाजीराव
उत्तर:
B) श्री सयाजीरा गैक्चाड

3. अंबेड्कर ने क्या – कया उपाधियाँ ली?
A) एम.ए., पी. हेच.डी
B) एम.ए.,.बी.ए.
C) बी.ए., बी.एस. सी
D) एम. काम
उत्तर:
A) एम.ए., पी. हेच.डी

4. उच्च शिक्षा के लिए अंबेड्कर को अमेरिका किसने भेजा?
A) शिवाजी
B) महाराणा
C) प्रातपरुद्र
D) श्री सयजीराव गैक्वाड
उत्तर:
D) श्री सयजीराव गैक्वाड

5. अंबेड्कर भारत लौटकर किस पद पर नियुक्त हुए?
A) सैनिक सचिव
B) मुख्यमंत्री
C) प्रधानमंत्री
D) मंत्री
उत्तर:
A) सैनिक सचिव

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

IV. हिमालय सबसे ऊँचे और बड़े पर्वत हैं। वे हमारे देश की उत्तरी सीमा पर हैं। ये बहुत सुंदर और हमेशा बर्फ से ढके रहते हैं। ये भारतीयों के लिए पवित्र हैं। वहाँ से ही गंगा, जमुना, ब्रह्मापुत्रा आदि जीव – नदियाँ निकलती हैं। विश्व में सबसे ऊँचा पहाड़ ‘एवरेस्ट’ हिमालय में हैं।
प्रश्न :
1. सबसे ऊँचे और बड़े पर्वत क्या है?
A) विंध्या
B) सात्पुरा
C) हिमालय
D) कांचन
उत्तर:
C) हिमालय

2. भारतीयों के लिए पवित्र क्या है?
A) हिमालय
B) अरुणाचल
C) सात्पुरा
D) विध्या
उत्तर:
A) हिमालय

3. हिमालय पर्वतों से क्या – क्या जीव नदियाँ निकलती हैं?
A) कृष्णा, गंगा
B) गंगा, गोदावरी
C) गंगा, जमुना, ब्रह्मपुत्रा
D) जमुना, गोदावरी
उत्तर:
C) गंगा, जमुना, ब्रह्मपुत्रा

4. विश्व में सबसे ऊँचा पहाड क्या है?
A) K2
B) एवरेस्ट
C) नीलगिरि
D) नल्लमला
उत्तर:
B) एवरेस्ट

5. उपर्युक्त गद्यांश के लिए उचित शीर्षक क्या हो सकता है?
A) गंगा
B) जमुना
C) एवरेस्ट
D) हिमालय
उत्तर:
D) हिमालय

बहुविकल्पीय प्रश्न

निम्न लिखित प्रश्नों के सही उत्तर विकल्पों से चुनकर कोष्ठक में लिखिए।

1. हमें हर जगह सफलता मिलती है। (रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानकर लिखिए।)
A) असफलता
B) फल
C) कामयाबी
D) डरपोक
उत्तर:
C) कामयाबी

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

2. लोमडी खाने की खोज में घूम रही थी। (रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानकर लिखिए।)
A) तलाश
B) विवश
C) वश
D) यश
उत्तर:
A) तलाश

3. सुना है कि आप बहुत अच्छा गाते हैं। (रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानकर लिखिए।)
A) स्वच्छ
B) खुद
C) बुरा
D) ठीक
उत्तर:
C) बुरा

4. लोमडी घूम रही थी। (रेखांकित शब्द का लिंग बदलिए।)
A) भेड़
B) भेड़िया
C) लोमडा
D) भैंसा
उत्तर:
C) लोमडा

5. कौआ रोटी खाता है। (रेखांकित शब्द का बहुवचन पहचानिए।)
A) रोटियाँ
B) रोटे
C) रोटों
D) रोटिइयाँ
उत्तर:
A) रोटियाँ

6. मैं आपका गाना सुनना चाहती हूँ। (इस वाक्य में सर्वनाम को पहचानिए।)
A) गाना
B) चाहता
C) मैं
D) सुनना
उत्तर:
C) मैं

7. कौआ नाचने लगा। (इस वाक्य में संज्ञा शब्द को पहचानकर लिखिए।)
A) नाचने
B) लगा
C) कौआ
D) कुछ नहीं
उत्तर:
C) कौआ

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

8. तुम अच्छा नाच लेते हो। (भाषा की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है?)
A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) सर्वनाम
उत्तर:
D) सर्वनाम

9. मैंने भी सीखा है – (इस वाक्य में क्रिया शब्द क्या है?)
A) मैं
B) ने
C) भी
D) सीखा है
उत्तर:
D) सीखा है

10. आपका गाना बहुत …….. था। (उचित शब्द से रिक्त स्थान भरिए।)
A) कडुवा
B) मधुर
C) कोमल
D) सरस
उत्तर:
B) मधुर

11. 88 – इसे अक्षरों में पहचानिए।
A) अट्टासी
B) निन्यानवे
C) बावन
D) पचपन
उत्तर:
A) अट्टासी

12. इकतालीस – इसे अंकों में पहचानिए।
A) 12
B) 41
C) 51
D) 61
उत्तर:
B) 41

13. सीधे वाक्य को पहचानिए।
A) निगल गया रोटी को कौआ
B) गया रोटी निगल कौआ को
C) कौआ रोटी को निगल गया।
D) रोटी गया कौआ को निगल
उत्तर:
C) कौआ रोटी को निगल गया।

14. म गाते हुए नाच ………. । (उचित क्रिया शब्द से रिक्त स्थान भरिए।)
A) दिखाऊँगा
B) देखें
C) दिखाया
D) दिखा
उत्तर:
A) दिखाऊँगा

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

15. बेमेल शब्द पहचानकर लिखिए।
A) लोमडी
B) बाघ
C) शेर
D) औरत
उत्तर:
D) औरत

16. निम्न में से बेमेल शब्द को पहचानिए।
A) पानी
B) स्याही
C) दूध
D) मिठाई
उत्तर:
D) मिठाई

17. नाचने …….. लिए मुझे शक्ति चाहिए। (उचित कारक चिह्न पहचानकर लिखिए।)
A) का
B) के
C) को
D) से
उत्तर:
B) के

18. निम्न में से अशुद्ध वर्तनीवाला शब्द पहचानिए।
A) नाच
B) बगवान
C) खोज
D) मधुर
उत्तर:
B) बगवान

19. शुद्ध वर्तनीवाले शब्द को पहचानकर लिखिए।
A) दिमाग
B) घाना
C) खौवा
D) झंगल
उत्तर:
A) दिमाग

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

20. लोमडी जंगल में घूम रही है। इस वाक्य का काल पहचानिए।
A) भूतकाल
B) वर्तमान काल
C) भविष्यत काल
D) द्वापर काल
उत्तर:
B) वर्तमान काल

21. कौआ लोमडी से भी चालाक था। (रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए)
A) कौआ
B) होशियार
C) अज्ञान
D) समरयात्मक
उत्तर:
B) होशियार

22. मैं आपका …….. सुनना चाहता हूँ। (उचित शब्द से रिक्त स्थान भरिए।)
A) रोना
B) सोना
C) गाना
D) छीकना
उत्तर:
C) गाना

23. हे भगवान ! यह कौआ तो बडा होशियार है। (इस वाक्य में सर्वनाम शब्द पहचानिए।)
A) भगवान
B) बडा
C) यह
D) कौआ
उत्तर:
C) यह

24. गाने के लिए मुझे शक्ति चाहिए। (रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।)
A) ताकत
B) चाह
C) इच्छा
D) आदत
उत्तर:
A) ताकत

25. कौआ रोटी को अपने पैरों के नीचे रखकर मित्र बोला। (रेखांकित शट का विलोम शब्द पहचानिए।)
A) ऊपर
B) पिछले
C) आगे
D) पीछे
उत्तर:
A) ऊपर

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

26. मेरा गाना सुनना चाहते तो ………. । (उचित क्रिया शब्द से खाली जगह भरिए।)
A) सुनो
B) पढ़ो
C) लिखो
D) कहो
उत्तर:
A) सुनो

27. बाद ……… गाते हुए नाच दिखाऊँगा। (उचित कारक चिह्न से रिक्त स्थान भरिए)
A) से
B) के
C) को
D) में
उत्तर:
D) में

28. उस ……. बुद्धि का विकास हो रहा है। (उचित कारक चिह्न से रिक्त स्थान भरिए)
A) की
B) के
C) का
D) को
उत्तर:
A) की

29. कौआ होशियार था। (इस वाक्य में संज्ञा शब्द को पहचानकर लिखिए।)
A) कौआ
B) होशियार
C) था
D) ये सब
उत्तर:
A) कौआ

30. 98 – अक्षरों में पहचानिए।
A) निन्यानवे
B) अठानवे
C) सत्तानवे
D) तिरानवे
उत्तर:
B) अठानवे

31. उनहत्तर …… इसे अंको में पहचानिए।
A) 89
B) 60
C) 59
D) 69
उत्तर:
D) 69

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

32. राम कल स्कूल नहीं जाएगा। (वाक्य किस काल में है?)
A) वर्तमान
B) भविष्यत
C) भूत
D) द्वापर
उत्तर:
B) भविष्यत

33. सही क्रम वाला वाक्य पहचानिए।
A) रुको मेरे मित्र
B) मित्र मेरे रुको
C) रुको मित्र मेरे
D) मेरे रुको
उत्तर:
A) रुको मेरे मित्र

34. शुद्ध वर्तनीवाला शब्द पहचानिए।
A) लोमडी
B) कवआ
C) घाना
D) दिमाघ
उत्तर:
A) लोमडी

35. अशुद्ध वर्तनीवाला शब्द पहचानिए।
A) कौआ
B) देका
C) लोमडी
D) जंगल
उत्तर:
B) देका

36. सूचना के अनुसार लिखिए।
मित्र – मित्रता, दोस्त ……… )
A) दोस्तानी
B) दोस्ती
C) साथी
D) सहेली
उत्तर:
B) दोस्ती

37. फल, फूल, पेड, पत्थर बेमेल शब्द क्या है?
A) फल
B) फूल
C) पेड
D) पत्थर
उत्तर:
D) पत्थर

38. समय बीतता गया। (काल पहचानिए।)
A) भूत
B) वर्तमान
C) भविष्यत
D) संदिग्ध भूत
उत्तर:
A) भूत

39. यह रोटी का टुकड़ा था। (रेखांकित शब्द का बहुवचन रूप पहचानिए।)
A) टुकडी
B) टुकडे
C) टुकडा
D) टुकडायियाँ
उत्तर:
B) टुकडे

AP 7th Class Hindi Important Questions 2nd Lesson होशियार कौआ

40. रुको मेरे मित्र(रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।)
A) साथी
B) दोस्त
C) शत्रु
D) हार
उत्तर:
C) शत्रु

Leave a Comment